रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 05 मार्च :
गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल द्वारा अंतर कालेज युवा मेले के दौरान यूनिवर्सिटी कॉलेज जैतो के विज्ञान विंग का बीएससी भाग तीन की छात्रा विशाली ने गीत प्रस्तुति में विशेष सम्मान प्राप्त किया। इसी प्रकार, बवनप्रीत कौर बी. ए,.भाग पहला को नैतिक शिक्षा परीक्षा में मेरिट स्थान प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया। गुरप्रीत कौर बी.एस.सी.भाग तीसरा पगड़ी तथा सलोनी बी.एस.सी.भाग-3 कविता प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। इन विद्यार्थियों की आइटम इंचार्ज गुरबिंदर कौर बराड़ और प्रो. गुरजीत कौर और विजेताओं को कॉलेज प्रभारी डॉ. सुभाष चंद्रा, डॉ.परमिंदर सिंह तग्गड़, डॉ.सम्राट खन्ना, भवनदीप कौर उप्पल ने बधाई प्रस्तुत की।