डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 04 मार्च :
उद्यमियों के लिए नए अवसर और ज्ञान का खजाना लेकर 10वां टाईकॉन चंडीगढ़ का आयोजन 6 और 7 मार्च को औद्योगिक क्षेत्र फेज 1 स्थित हयात रीजेंसी में आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन में पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान समेत कई विचारक उपस्थित रहेंगे।
टाईकॉन, चंडीगढ़ के बारे में जानकारी देते हुए, टाई चंडीगढ़ चैप्टर के प्रेसिडेंट और एप्पमर्ट्ज़ के को-फाउंडर सतीश कुमार अरोड़ा ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि दो दिवसीय इस भव्य का आयोजन में हम अपनी समय-सिद्ध धरोहर पर ध्यान केंद्रित करेंगे, जिसमें हम सभी उभरते हुए उद्यमियों को उच्च गुणवत्ता वाली फंडिंग और मेंटरशिप प्रदान करते हैं, एक वैश्विक दृष्टिकोण को बढ़ावा देते हैं और उपस्थित लोगों के बीच सार्थक कनेक्शन बनाने में मदद करते हैं।
अरोड़ा ने आगे कहा कि “थ्राइव, एम्पावर और नर्चर” के मुख्य विषय को ध्यान में रखते हुए, टाईकॉन 2025 एक सकारात्मक मंच प्रदान करेगा, जहां विशेषज्ञ टेक्नोलॉजी, इनोवेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और मौजूदा विशेषज्ञता को साझा करने के तरीकों पर महत्वपूर्ण चर्चा करेंगे, ताकि गरीबी को कम करते हुए, वैश्विक स्तर पर उद्यमिता को बढ़ावा दिया जा सके और सतत विकास को बढ़ावा मिल सके।
अरोड़ा ने यह भी बताया कि टाईकॉन चंडीगढ़ 2025 के दौरान 5 करोड़ रुपये की तत्काल फंडिंग की घोषणा ने अभूतपूर्व प्रतिक्रिया प्राप्त की है। 150 से अधिक आवेदन विभिन्न व्यापार क्षेत्रों से प्राप्त हुए हैं, जिनमें एसएएएस , डायरेक्ट टू कंज्यूमर (डी2सी), इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और एग्रीटेक शामिल हैं। बेंगलुरु, मुंबई, एनसीआर पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ जैसे शहरों के उद्यमियों ने इस फंडिंग अवसर में गहरी रुचि दिखाई है। इस फंडिंग का आयोजन टाई चंडीगढ़ और चंडीगढ़ एंजल्स नेटवर्क (सीएएन) के सहयोग से हो रहा है। इसके अलावा, इस साल टाईकॉन में 26 से अधिक महिला वक्ता शामिल होंगी।
टाई चंडीगढ़ के वाइस प्रेसिडेंट और साइब्रेन सॉफ़्टवेयर सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर पुनीत वर्मा ने कहा कि भारत अपनी युवा प्रतिभाओं और जनसांख्यिकीय लाभांश के कारण अगले दशक में टेक्नोलॉजी क्षेत्र में महत्वपूर्ण वृद्धि के लिए तैयार है।
पुनीत ने आगे कहा कि हमें गर्व है कि हमने भारत की विकास यात्रा में बिज़नेस मॉडलों और नई शुरुआतों में सहयोग और प्रोत्साहन देकर एक सकारात्मक भूमिका निभाई है, और हम इस धरोहर को इस वर्ष और इसके बाद और भी अधिक उत्साही तरीके से आगे बढ़ाएंगे।
पुनीत ने कहा कि पंजाब के गवर्नर गुलाब चंद कटारिया; पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान; उद्योग और वाणिज्य और सूचना प्रौद्योगिकी के अतिरिक्त मुख्य सचिव तेजवीर सिंह, आईएएस; आईपीएल के चेयरमैन अरुण सिंह धूमल; चितकारा यूनिवर्सिटी की प्रो-चांसलर डॉ. मधु चितकारा; एथोस वॉच बुटीक के फाउंडर और चेयरमैन यशोवर्धन साबू; टाई ग्लोबल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज़ के मुराली ; बुक्कापटनम; टीईडीएक्स स्पीकर और मॉन्टेनियर बलजीत कौर, साथ ही नीमन्स के फाउंडर तरन छाबड़ा; फ्लेक्सीक्लाउड इंटरनेट के को-फाउंडर और सीईओ अनुजा बशीर, और माइक्रोसॉफ्ट के सीनियर सॉल्यूशंस स्पेशलिस्ट अनिल अरोड़ा अपने प्रेरक और प्रेरणादायक विचारों और दृष्टिकोण से मंच को प्रेरित करेंगे।
पंजाबी गायक हरभजन मान और प्रसिद्ध पंजाबी टीवी हस्ती सतिंदर सत्ती भी इस कार्यक्रम में दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।