सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 04 मार्च :
राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन का प्रतिनिधि मंडल नगर निगम कमिश्नर आयुष सिन्हा से मिला, जिसमें लंबित पड़ी सफाई कर्मचारी की मांगों को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान निगम आयुक्त ने कर्मचारियों की माँगो का संज्ञान लेते हुए आश्वासन दिया कि बहुत जल्द ही सफाई कर्मचारियों की लंबित मांगों को पूरा किया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि अनुबंधित कर्मचारियों को वर्दी, जूता समय पर देने बारे और कर्मचारी काम समान वेतन का एरियल देने बारे, पक्के कर्मचारियों की एलटीसी का भुगतान करने, पक्के कर्मचारी का एसीपी लगवाने, व्हीट लोन का समय पर भुगतान तथा अन्य विभिन्न मांगों को निगम प्रशासन के समक्ष रखा गया। यूनियन के
प्रधान मनोज कुमार ने प्रशासन और सरकार से यह अपील करते हुए कहा कि सफाई कर्मचारियों की मांगों को आने वाले बजट में पूरा किया जाए ताकि कर्मचारियों को सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। मौके पर प्रधान मनोज कुमार, महासचिव विजय मंडेबर, प्रचार मंत्री राजेश कुमार, संगठन मंत्री कश्मीरी लाल चैयरमैन राजपाल ,कैशियर हरिदास,मुख्य सलाहकार श्याम चंद, जितेंद्र कुमार ऑडिटर, अन्य साथी मौजूद रहे।