Saturday, April 26

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दु तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि विश्व के तमाम सनातनियों व सिख भाईचारे को दीवान टोडरमल की हवेली के लिए कार सेवा व आर्थिक सहयोग देना चाहिए, सनातन के लिए दीवान टोडरमल की हवेली एक धार्मिक स्थल से कम नहीं 

 वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वह विश्व हिन्दु तख्त की तरफ से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पंजाब व हरियाणा के राज्यपालों के माध्यम से ज्ञापन सौंपेंगे कि प्रधानमंत्री भी टोडरमल हवेली में विश्व में बैठे सनातनियों व सिख भाई चारे को फतेहगढ़ साहिब जाकर टोडरमल की हवेली में कार सेवा व आर्थिक मदद करने का आहवान करें ताकि आने वाले समय में हिन्दु सिख भाई चारा और मजबूत हो’’

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अंबाला – 03 मार्च :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दु तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य आज गुरूओं फकीरों की नगरी फतेहगढ़ साहब पहुंचे और वहां उन्होंने दीवान टोडरमल की हवेली पर शीश नवाया और उन्हें सनातन धर्म का स्तंभ और हिन्दु सिख भाईचारे का मसीहा बताया। वीरेश शांडिल्य के साथ पंजाब के तीन बार कैबिनेट मंत्री रहे डॉ. हरबंस लाल, एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र पाल केके, नीरज कुमार नीटू, पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य, एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया पंजाब के प्रभारी मनीष पासी, जयसिंह, संदीप सिंह लवली, गुरदीप सिंह भागलपुर भी मौजूद थे।

 वीरेश शांडिल्य ने कहा कि दीवान टोडरमल ने दसवें गुरू और सनातन धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वंश वारने वाले साहब जादों बाबार जोरावर सिंह और बाबा फतेहसिंह व माता गुजरी के अंतिम संस्कार लिए 78 हजार स्वर्ण मुद्राओं में 36 वर्ग फुट जमीन खरीदी थी और वीरेश शांडिल्य ने कहा कि नवाब खान ने असहिष्णुता की पराकाष्ठा पार करते हुए स्वर्ण मुद्राएं बिछाने की बजाए खड़ी करने की शर्त रखी लेकिन दीवान टोडरमल ने दोनों साहेबजादों व माता गुजरी का संस्कार करने को लेकर सब कुछ बेचकर संस्कार करवाया था। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दु तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि दीवान टोडरमल की गुरू गोबिंद सिंह परिवार के प्रति वफादारी के बदले बाद में नवाब सरहिंद ने दीवान टोडरमल की हवेली तथा तमाम संपत्ति नष्ट करवा दी थी लेकिन दीवान टोडरमल इस बात से विचलित नहीं हुए। वीरेश शांडिल्य ने आज व्यापारी दीवान टोडरमल की हवेली जिसे दीवान टोडरमल विरासती फाऊंडेशन हेरिटेज बना रहा है उस बनने वाली हैरिटेज हवेली का वीरेश शांडिल्य ने दौरा किया और वीरेश शांडिल्य ने विश्व में बैठे हर सनातनी से अपील की है कि दीवान टोडरमल की हवेली की कार सेवा विश्व में बैठे हर सनातनी और विश्व में बैठे हर सिख को आगे आकर करनी चाहिए और विश्व में बैठे हिन्दु सिख भाई चारे को आर्थिक तौर पर भी विरासती फाऊंडेशन को मदद देने के लिए आगे आना चाहिए। 

शांडिल्य ने कहा कि साहिबजादों व माता गुजरी के अंतिम संस्कार के लिए विश्व की सबसे महंगी जमीन खरीदने वाले दीवान टोडरमल की हवेली एक ऐतिहासिक धार्मिक स्थल मानकर सनातनियों को आगे आना चाहिए। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि दीवान टोडरमल ने बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेहसिंह व माता गुजर कौर का मुगलों से न डरते हुए आगे आकर खड़ी स्वर्ण मुद्राएं देकर जमीन लेकर अंतिम संस्कार कर हिन्दु सिख भाईचारे को मजबूत किया। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वह विश्व हिन्दु तख्त की तरफ से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पंजाब व हरियाणा के राज्यपालों के माध्यम से ज्ञापन सौंपेंगे कि प्रधानमंत्री भी टोडरमल हवेली में विश्व में बैठे सनातनियों व सिख भाई चारे को फतेहगढ़ साहिब जाकर टोडरमल की हवेली में कार सेवा व आर्थिक मदद करने का आहवान करें ताकि आने वाले समय में हिन्दु सिख भाई चारा और मजबूत हो। 

वीरेश शांडिल्य ने आहवान किया कि वह दीवान टोडरमल की हवेली जो हैरिटेज का रूप लेगी उसमें कार सेवा भी करेंगे और आर्थिक सहयोग देंगे। हालांकि दीवान टोडरमल विरासती फाऊंडेशन ने अपने स्वयं के खर्च पर टोडरमल की हवेली को हैरिटेज बना रही है लेकिन जिस तरह राम मंदिर में देश के सनातनियों ने व हर जाति के व्यक्ति ने अयोध्या राम मंदिर जाकर कार सेवा भी की और आर्थिक सहयोग भी दिया। ऐसे ही वह भी पूरे भारत में जाकर दीवान टोडरमल की हवेली के लिए कार सेवा करने व यथाशक्ति आर्थिक मदद करने की हिन्दु सिख भाईचारे के साथ साथ मुसलमान ईसाई समाज से भी आहवान करेंगे।