Wednesday, April 30

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 03 मार्च :

रोटरी एंड ब्लड बैंक सोसायटी रिसोर्स सेंटर , चंडीगढ़ द्वारा शिवानन्द मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट को रक्तदान शिविरो के आयोजन और समाज हित में किए जा रहे सराहनीय सेवाओं के लिए लगातार 8वीं बार स्टार शिविर आयोजक सम्मान से सम्मानित किया गया । शिवानन्द चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट रक्तदान शिविरो के आयोजन एवं सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहा है । हमेशा रक्तदान शिविरो का आयोजन करके ट्रस्ट लोकहित के कार्यों में अपना भरपूर योगदान दे रही है । इस दौरान ट्रस्ट के चेयरमैन संजय कुमार चौबे और महासचिव सरोज चौबे ने इस सम्मान का श्रेय सभी रक्तदानियों को दिया । उन्होंने कहा कि हम यह सम्मान अपने सभी देवतुल्य रक्तदाताओं एवं सहयोगी साथियों को समर्पित करते है । इस सम्मान समारोह में पूर्व थलसेनाध्यक्ष जनरल वेद प्रकाश मलिक , पंजाब के पूर्व मुख्यसचिव राजन कश्यप , रोटरी क्लब के प्रेसिडेंट आर.के. साबू समेत तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे । ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय कुमार चौबे एवं महासचिव चौबे ने इस सम्मान के लिए सभी का धन्यवाद ब्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी नागरिकों के सहयोग से ही हमें समाज हित के लिए कार्य करने का हौसला प्राप्त हो रहा है ।