डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 28 फ़रवरी :
ऑल इंडिया सीनियर सिटीजंस कॉन्फेडरेशन के 22वें वार्षिक सम्मेलन में चण्डीगढ़ सीनियर सिटिजन्स एसोसिएशन (सीएससीए) की मासिक पत्रिका गोल्डन इयर्स को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। इसके अलावा सीएससीए की वरिष्ठ सदस्य गीता गोयल को शहरी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ महिला घोषित किया गया। कॉन्फेडरेशन के अध्यक्ष वीके बदाने ने सीएससीए को इन उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया। उदयपुर में आयोजित समारोह में देश भर के 18 राज्यों से आए 2000 से अधिक वरिष्ठ नागरिक सदस्यों ने भाग लिया। सीएससीए की 36 सदस्यीय टीम ने दो सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनकी सभी प्रतिभागियों और आयोजक संस्था ने सराहना की। सीएससीए के अध्यक्ष एससी अग्रवाल ने वर्ष भर के दौरान एसोसिएशन द्वारा की गई सभी गतिविधियों व परियोजनाओं को विस्तार से प्रस्तुत किया।