Wednesday, February 26

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 26 फ़रवरी :

श्री नर्मदेश्वर महादेव शिव मंदिर सारंगपुर चंडीगढ़ के परिसर में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन की ओर से पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन के लिए स्थानीय विद्यार्थियों के साथ मिलकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में अलग अलग सरकारी स्कूलों से चयनित  चालीस बच्चों ने हिस्सा लिया।

   फाउंडेशन के संस्थापक पर्यावरण सेवक प्रभुनाथ शाही ने बताया कि इस कार्यक्रम में शामिल बच्चों ने पेड़,पानी और प्रदूषण को लेकर बहुत शिक्षाप्रद और रोचक प्रस्तुति दिए और सभी ने पर्यावरण दूत बनकर पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया ।शाही ने बताया कि महाशिवरात्रि के दिन विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक,सामाजिक और आध्यात्मिक आयोजन महाकुंभ प्रयागराज का समापन हो रहा है,अतः इस महाकुंभ से पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन का प्रभावी संदेश समस्त विश्व में वसुधैव कुटुंबकम् की भावना से प्रचारित और प्रसारित होना चाहिए।हम सभी को शासन और प्रशासन के साथ मिलकर नदियों को बचाने के लिए सक्रियता से कार्य करना चाहिए ।

            इस अवसर पर अक्षर फाउंडेशन की ओर से बाल कल्याण की दिशा में एक सकारात्मक पहल करते हुए प्यारे बच्चों को पठन पाठन की सामग्री उपहार स्वरूप भेंट की गयी और शिक्षा,संस्कार तथा सेवा भाव के साथ ध्यान योग की चर्चा की गयी ।अक्षर फाउंडेशन की ओर से ऊर्मि चौहान,कविता जी,ईश्वरी चक्रधारी,नेहा और अंजलि की विशेष सहभागिता रही और कार्यक्रम को सफल बनाने में शिप्रा दुबे जी का विशेष सहयोग रहा।उर्मि चौहान जी ने बच्चों को बहुत ही अच्छे ढंग से ध्यान करने की विधि को व्यावहारिकता के साथ समझाए।

                      श्री नर्मदेश्वर महादेव शिव मंदिर के प्रमुख व्यवस्थापक यशपाल तिवारी ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए पर्यावरण सेवक प्रभुनाथ शाही और विहंगम योग साधक अजय दूबे का विशेष धन्यवाद करते हुए महाशिवरात्रि की सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ दिए।