चंडीगढ़ व्यापार मंडल चुनाव : अनिल वोहरा ने प्रधान पद के लिए नामांकन किया दाखिल
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 24 फ़रवरी :
02 मार्च को चंडीगढ़ व्यापार मंडल के होने वाले चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने का आज अंतिम दिन था। जिस्के चलते प्रधान पद के लिए अनिल वोहरा ने आज नामांकन पत्र दाखिल किया। अपने समर्थकों के साथ पहुंचे अनिल वोहरा ने रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया। बलजिंदर गुजराल ने उनके नाम को प्रोपोज़ किया तो कमलजीत सिंह पंछी, राम करन गुप्ता, विनोद जोशी और रमेश दुग्गल ने सेकंड किया। वहीं रविंदर सिंह बिल्ला ने उनके कवरिंग कैंडिडेट के तौर पर नामांकन पत्र भरे।
पेपर स्क्रूटिनी प्रक्रिया आज सोमवार शाम तक होगी और नाम वापिस लेने का कल मंगलवार अंतिम दिन है।
नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए अनिल वोहरा ने कहा कि वो पिछले 32 साल से व्यापार मंडल का हिस्सा रहे है और व्यापारियों की प्रत्येक समस्या और मुद्दों से वाकिफ हैं। उन्होंने अपने व्यापारी भाइयों को आश्वासन दिया कि उनके सहयोग और समर्थन से जीत कर आने के बाद वो उनकी मांगों से संबंधित सभी मुद्दों को प्रशासन के आगे रखेंगे। चाहे वो बूथ के ऊपर एक्स्ट्रा फ्लोर बनाने का मुद्दा हो या फिर मार्केट्स में पार्किंग समस्त हो या फिर कमर्शियल प्रोपर्टी को लीज होल्ड से फ्री होल्ड का मुद्दा। सभी मुद्दों को वो प्राथमिकता के आधार पर हल करवाने का पूरा प्रयास करेंगे।