- चण्डीगढ़ की सामाजिक तथा धार्मिक संस्थाओं ने अमृतसर से अयोध्या के मध्य चलाई गई स्पेशल ट्रेन का किया भव्य स्वागत
- वाल्मीकि तीर्थ की ब्रह्म ज्योति को अयोध्या में श्री रामलला की दिव्य ज्योति में समाहित कर दोनों दिव्य ज्योति के मिलन उपरांत एक ज्योति अमृतसर लाई जायेगी : संजीव घारू
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 22 फ़रवरी :
केंद्र सरकार द्वारा अमृतसर से अयोध्या के बीच शुरु की गई स्पेशल ट्रेन का सप्त सिंधु डॉ भीमराव अम्बेडकर स्टडी सर्किल, चण्डीगढ़, महर्षि वाल्मीकि अनुसंधान परिषद, चण्डीगढ़ एवं त्रिकालदर्शी वाल्मीकि सभा तथा अन्य स्थानीय सामाजिक तथा धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने अम्बाला छावनी में महर्षि वाल्मीकि अनुसंधान परिषद के निदेशक संजीव घारू की अगुवाई में पुष्प वर्षा करके स्वागत किया तथा यात्रा कर रहे संतों एवं यात्रियों को पुष्प मालाएं तथा अंगवस्त्र भेंट किए। घारू ने जानकारी देते हुए बताया कि इस विशेष गाड़ी से भगवान वाल्मीकि वाणी प्रचार महासभा एवं अतंरराष्ट्रीय वाल्मीकि मजहबी सिख धर्मसमाज की ओर से पावन वाल्मीकि तीर्थ अमृतसर से ब्रह्म ज्योति लेकर श्री राम लल्ला मन्दिर अयोध्या तक धर्म जोड़ो यात्रा भी रवाना की गई। यह 4 दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा दो पावन तीर्थस्थानों के संगम का हेतु बन रही है। जहां पंजाब स्थिति अमृतसर में महर्षि वाल्मीकि का आश्रम हैं तो वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश स्थित श्री अयोध्या धाम में श्री रामलला का भव्य मंदिर है। इन दो पावन व ऐतिहासिक शहरों को रेल मार्ग से आपस में जोड़ने का अहम कार्य केंद्र की मोदी सरकार ने किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद किया। संजीव घारू ने जानकारी दी कि इस विशेष रेलगाड़ी में वाल्मीकि तथा मजहबी सिख समाज के 1450 लोग यात्रा कर रहे हैं। यह रेलगाड़ी 22 फरवरी को अयोध्या से रवाना होकर वापिस अमृतसर पहुंचेगी। यात्रा के दौरान वाल्मीकि तीर्थ की ब्रह्म ज्योति को अयोध्या श्री रामलला की दिव्य ज्योति में समाहित कर दोनों दिव्य ज्योति के मिलन उपरांत एक ज्योति अमृतसर लाई जायेगी। इस अवसर पर पार्षद सन्नी, लक्ष्मी देवी, तरूण धारीवाल, रवि चौटालिया, अधिवक्ता नेहा जौली, अधिवक्ता दीपक, गौतम, संजीव, मोहन बाबी, रजत, तेजिन्दर सिंह, शक्ति सिंह आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।