Sunday, February 23

चण्डीगढ़ व्यापार मंडल के चुनाव : जाने-माने समाजसेवी एवं वरिष्ठ व्यापारी नेता संजीव चड्ढा ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 22 फ़रवरी :

आगामी 2 मार्च को होने जा रहे चण्डीगढ़ व्यापार मंडल (सीबीएम) के चुनाव के लिए आज से नामांकन भरने का काम शुरू होते ही शहर के जाने-माने समाजसेवी एवं वरिष्ठ व्यापारी नेता संजीव चड्ढा ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि वे हमेशा से ही व्यापारी हितों की बात उठाते रहे हैं व उनके सुख-दुःख में सदा साथ खड़े  रहें हैं तथा भविष्य में भी इसी प्रकार व्यापारी वर्ग कि सेवा को समर्पित रहेंगे। संजीव चड्ढा इस समय सीबीएम के महासचिव तथा सीबीएम की चण्डीगढ़ नगर निगम की कोऑर्डिनेशन कमेटी के चेयरमैन भी हैं।   

 उल्लेखनीय है कि 2 मार्च रविवार को सुबह 9 से शाम 5 बजे मतदान होगा। इसमें संस्था से जुड़े 373 कारोबारी अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे। चुनाव सेक्टर-21 के कम्युनिटी सेंटर में बैलेट पेपर पर होगा। मतदान के दिन ही देर शाम को चुनाव के नतीजे भी आ जाएंगे। मंडल 80 मार्केट एसोसिएशन और 40 ट्रेड एसोसिएशन का प्रतिनिधित्व करता है। सीबीएम के साथ करीब 50 हजार कारोबारी जुड़े हैं जो लगभग दो लाख लोगों को रोजगार देते हैं।

संस्था के चेयरमैन सतपाल गुप्ता ने चुनाव को सुचारू रूप से करवाने के लिए पांच सदस्यों की एक कमेटी का गठन किया है जिसमें वर्तमान प्रधान चरंजीव सिंह, दिवाकर संहूजा, पुरुषोत्तम महाजन, सुनील गुप्ता और रजत मल्होत्रा को शामिल किया गया है। 24 फरवरी को दोपहर एक बजे तक नॉमिनेशन भरने का समय तय किया गया है व उसी दिन शाम को उम्मीदवारों की स्क्रूटनी होगी। 25 फरवरी को देर शाम 6 बजे तक  तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकेंगे तथा 2 फरवरी को सुबह 9 से सायं 5 बजे तक मतदान होगा।