Saturday, February 22

आई.डी.बी.आई. बैंक ने सी. एस. आर. योजना के तहत  5 स्कूलों को आर.ओ. सिस्टम तथा तीन स्कूलों को किए वाटर कूलर भेंट।

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 21 फ़रवरी :

आई.डी.बी.आई. बैंक ने सी. एस. आर. योजना के तहत होशियारपुर ब्लॉक बन बी के 5 स्कूलों को आर.ओ. सिस्टम तथा तीन स्कूलों को वाटर कूलर भेंट किए। जानकारी देते हुए सरकारी एलीमेंट्री स्कूल बागपुर के अध्यापक चंद्र प्रकाश सिंह सैनी ने बताया कि इस योजना के तहत बैंक ने सरकारी एलीमेंट्री स्कूल बसी जाना, सरकारी एलीमेंट्री स्कूल तखनी, तथा सरकारी एलीमेंट्री स्कूल प्रीत नगर को वाटर कूलर तथा सरकारी एलीमेंट्री स्कूल डेगाना कला, सरकारी एलीमेंट्री स्कूल बागपुर, सरकारी एलीमेंट्री स्कूल मिठेवाल और सरकारी एलीमेंट्री स्कूल मेहंदीपुर को आर. ओ. सिस्टम भेंट किया।  इस मौके पर बैंक की तरफ से ब्रांच प्रमुख होशियारपुर कपिल गोयल, सूरज कुमार ब्रांच प्रमुख आदमपुर तथा मनदीप रिलेशनशिप मैनेजर होशियारपुर के साथ-साथ ब्लाक प्राइमरी शिक्षा अधिकारी चरणजीत और सेंटर  हेड टीचर जसविंदर कौर विशेष तौर पर उपस्थित हुए। इस मौके पर बैंक अधिकारियों ने कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सभी संस्थाओं को अपना प्रयास जरुर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज का दौर शिक्षा का दौर है।  शिक्षा के बिना तरक्की की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि चाहे सरकार स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए बहुत से फंड जारी कर रही है। लेकिन हमको भी अपनी तरफ से बच्चों की बेहतरी के लिए कुछ ना कुछ जरूर करना चाहिए। इस मौके पर सेंट्रल हेल्थ टीचर जसविंदर कौर ने स्कूलों को सहायता देने के लिए बैंक अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। बैंक के होशियारपुर प्रमुख कपिल गोयल ने आश्वासन दिया कि उनका बैंक सी.एस. आर. के तहत स्कूलों की मदद करने के लिए हमेशा आगे आता रहेगा। मौके पर चंद्र प्रकाश, सरिता देवी, हरमीत कौर, नेहा शर्मा, भी उपस्थित थे। फोटो कैप्शन स्कूलों को आर ओ सिस्टम तथा वाटर कूलर भेंट करते बैंक अधिकारी।