Wednesday, February 19

वरिष्ठ व्यापारी नेता संजीव चड्डा द्वारा व्यापारियों पर एन्क्रोचमेंट का जुर्माना बढ़ाने के कड़े विरोध के बाद चण्डीगढ़ नगर निगम का यू-टर्न   

चण्डीगढ़ :

चण्डीगढ़ नगर निगम की आज की बैठक में शहर के दुकानदारों पर एन्क्रोचमेंट का जुर्माना 2000 से बढाकर 5500 करने के लाए जा रहे प्रस्ताव पर वरिष्ठ व्यापारी नेता संजीव चड्डा ने रोष व्यक्त करते हुए इसके विरोध करने का ऐलान किया गया था, जिसके बाद निगम ने ये प्रस्ताव वापिस ले लिया। संजीव चड्डा ने प्रस्ताव वापिस लेने के निर्णय का स्वागत किया है।   

वरिष्ठ व्यापारी नेता संजीव चड्डा ने यहां जारी अपने ब्यान में कहा कि निगम को अपना खजाना बढ़ाने के लिए व्यापारियों पर बोझ बढ़ाने की बजाए अवैध फड़ी लगाने वाले माफिया पर लगाम कसनी चाहिए। उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग अपनी खून पसीने की मेहनत व कमाई से कारोबार करके अनेक प्रकार के टैक्स व किराया भरता है, जबकि अवैध फड़ी वाले टैक्स व किराया देने की बजाए उलटे भारी-भरकम किराया एवं अन्य टैक्स भरने वाले व्यापारियों की दुकानों के सामने अपना अवैध स्टाल लगा कर उनके कारोबार को नुक्सान पहुंचाते है। 

निगम व प्रशासन भी इन अवैध कारोबारियों पर शिंकजा कसने के बजाए लाखों-करोड़ों रुपए टैक्स भरने वाले व्यापारियों के हितों को अनदेखा करता है।