Friday, May 9

आरोही स्कूल की निकिता व हर्षा ने तीरंदाजी मे जीता स्वर्ण पदक गांव में पहुंचने पर हुआ स्वागत

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 17 फ़रवरी :

आरोही मॉडल स्कूल उकलाना की छात्रा निकिता व हर्षा ने पश्चिम बंगाल के धौलपुर में आयोजित राष्ट्रीय तीरंदाजी में पदक जीत कर प्रदेश का नाम ऊंचा करने का काम किया निकिता ने दो स्वर्ण दो रजत पदक हासिल की तो वही हर्षा ने भी स्वर्ण पदक जीत कर हरियाणा प्रदेश का नाम ऊंचा किया। जबकि निकिता ने उत्तरांचल में आयोजित 38 वें राष्ट्रीय खेलों में भी स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का नाम ऊंचा किया गांव में पहुंचने पर ग्राम वासियों ने उनका फूल मालव के साथ स्वागत किया। स्कूल की ओर से शिक्षक टिंकू भी उनका सम्मान देने के लिए पहुंचे। ग्राम वासियों ने खिलाड़ियों के साथ प्रशिक्षक संदीप भाटीवाल का भी फूल वाला पहनकर स्वागत किया। अंकिता व हर्षा दोनों सगी बहनें हैं वही उनके दादा राजेंद्र खटोड ने कहा कि सरकार उनका सहयोग करें तभी वह ओलंपिक के लिए भी पदक ला सकती है उसके लिए रीको स्टाइल तीर की आवश्यकता है जबकि है सामान्य तीर के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। आज तक जितने भी पदक प्राप्त किए हैं अभी तक कोई उनको पुरस्कार नहीं मिला। इस मौके पर रामेश्वर भाटीवाल दीपक राजोरा सुनील कुमार शिक्षक टिंकू सोनू गर्ग सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।