Wednesday, February 12

डायलिसिस के लिए रोटरी क्लब ने सद्भावना हॉस्पिटल को दी दो डायलिसिस मशीन भारत विकास परिषद करेगी देखरेख 

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 12 फ़रवरी :

रोटरी क्लब उकलाना द्वारा  क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी सुविधा आरंभ करवाई गई है। रोटेरियन सुगन गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि रोटरी इंटरनेशनल द्वारा प्राप्त ग्रांट से स्थानीय सद्भावना हस्पताल में दो डायलिसिस मशीनें स्थापित करवाकर डायलिसिस सैंटर‌ शुरू करवाया गया है। इससे क्षेत्र के लोगों को मजबूरी में बड़े शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब उकलाना द्वारा रोटरी इंटरनेशनल की ग्रांट से यह सैंटर स्थापित करवाकर आपसी सहमति पत्र द्वारा स्थानीय भारत विकास परिषद को सौंप दिया गया है, जो कि इसका संचालन और रख-रखाव करेगी। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटे० संदीप चौहान, पीडीजी रोटे० प्रवीण जिंदल, पीडीजी रोटे० गुलबहार सिंह रिटोल आदि उपस्थित रहे। रोटरी क्लब उकलाना के प्रधान महेंद्र सोनी ने इस अवसर पर पूर्व प्रधान बजरंग मोहन सोनी का आभार जताते हुए कहा कि 2021-22 में उनके कार्यकाल में इस ग्रांट की मंजूरी मिलने से लेकर सैंटर स्थापित होने तक कई उतार-चढ़ाव आए पर उनके   प्रयासों से अंततः उकलाना को यह सौगात मिली। इस कार्य में रोटे० सचिव सुगन गोयल तथा प्रोजेक्ट चेयरमैन रोटे० योगेश शर्मा, रोटे० राजबाला सोनी, रोटे० विजेंद्र गर्ग तथा रोटे० विजय गर्ग ने भी उनका भरपूर सहयोग दिया। सद्भावना हस्पताल के संचालक डॉ० प्रगट सिंह गिल ने बताया कि इस डायलिसिस सैंटर को नो प्रॉफिट- नो लॉस के सिद्धांत पर चलाया जाएगा। पूर्णतया असमर्थ मरीजों को यह सुविधा मुफ्त उपलब्ध करवाने पर भी विचार किया जाएगा। कार्यक्रम में पधारे अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर  पीडीजी विजय गुप्ता,पीडीजी राजीव गर्ग,पीडीजी दिनेश गुप्ता,पीडीजी बी एस जग्गी,डीजी इलेक्ट भूपेश मेहता,जोनल कॉर्डिनेटर विकास कड़वासरा, डी आर आर साहिल जिंदल, रोटरी क्लब उकलाना से रोटेरियन प्रमोद गर्ग,सविंदर सिंह,राकेश मंडा,राजेश धलोइया,अजय गोदारा, नवीन‌ बंसल, एडवोकेट सुमित जैन,भीम जैन, डॉ० अशोक कक्कड़,नीटू सोनी,सज्जन सोनी,देवी लाल धामू आदि ने समारोह की शोभा को चार चाँद लगाए।रोट्रेक्ट  क्लब के प्रधान रजत सोनी के साथ उनके सदस्यों ने प्रोग्राम में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के विशेष सहयोगी हिसार से मोहित जैन तथा उकलाना से  प्रवीण जैन भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में

भारत विकास परिषद उकलाना इकाई के अध्यक्ष सीए गौरव गुप्ता भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष जियालाल बंसल, प्रांतीय उपाध्यक्ष रविन्द्र मेहता, प्रांतीय संयोजक महेंद्र दहमनिया,  अन्य सदस्यों सहित उपस्थित रहे।