Friday, February 7

प्रदर्शनी में दिखे इंटीरियर व बिल्डिंग मैटीरियल के नवीनतम उत्पाद

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 07 फ़रवरी :

चार-दिवसीय आर्कएक्स एक्सपो आज सेक्टर 17 के परेड ग्राउंड में धूमधाम से शुरू हो गया। इसमें इंटीरियर, एक्सटीरियर और बिल्डिंग मैटिरियल के नवीनतम उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। एक्सपो 7 फरवरी से 10 फरवरी तक चलेगी I

उद्घाटन के दिन रिबन काटने की रस्म मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती हरप्रीत कौर बबला माननीय महापौर, चंडीगढ़ और विशिष्ट अतिथि श्री तरुणप्रीत सिंह सोंद कैबिनेट मंत्री, पंजाब सरकार द्वारा की गई। एक्सपो के पहले ही दिन चंडीगढ़ के साथ साथ बाहर के लोगों ने भी परदर्शनी में शिरकत की। 

इस प्रदर्शनी के बारे में बताते हुए माइंड्स मीडिया मैनेजमेंट एंड प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर्स इंदर ढींगडाऔर बी एस राणा ने कहा कि प्रदर्शनी में 250 से अधिक स्टालों पर 3000 के करीब नए उत्पाद प्रदर्शित किए गए। उल्लेखनीय है कि इस एक्सपो में देश-विदेश की जानी-मानी कंपनियां भाग ले रही हैं। 

एक्सपो के उद्घाटन मौके माइंड्स मीडिया एंड मैनेजमेंट के डायरेक्टर्स इंदर धींगड़ा, मनजीत सिंह, राकेश सिंह और बी एस राणा ने कहा कि जो लोग अपने सपनों का घर बनाने की तैयारी में हैं और लेटेस्ट ट्रेंड व उत्पादों से वाकिफ होना चाहते हैं, उनके लिए यह प्रदर्शनी बहुत उपयोगी साबित होगी। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी में शहर के प्रमुख उद्यमी और देश भर के जाने माने आर्किटेक्ट भाग ले रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में शोकेस होने वाले उत्पादों व श्रेणियों में डेकोरेटिव लाइटिंग, बाथ, सेनेटरी, टाइल, सेफ्टी, सिक्योरिटी, होम, ऑटोमेशन , किचन, फर्नीचर, डोर, विंडो, एलीवेटर्स, इलेक्ट्रिकल, वायर, केबल, वाटर मैनेजमेंट, रूफिंग, हार्डवेयर, बिल्डिंग मैटीरियल, ग्लास, प्लंबिंग, पाइप, फिटिंग, सोलर सिस्टम, लैंडस्केप, गार्डन, फ्लोरिंग आदि प्रमुख हैं। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी के अंतिम दिन अच्छा प्रदर्शन करने वाली कंपनियों के इनोवेटिव स्टाल्स को पुरस्कृत किया जाएगा।

उद्घाटन समारोह के दौरान उपस्थित लोगों में निदेशक श्री इंदर ढींगरा, श्री मनजीत सिंह, श्री बी.एस. राणा, इंजीनियर रवि जीत सिंह (कैप्टन इन चीफ क्लब एनपीसी ट्राइसिटी), श्री गुरमीत सिंह कुलार (अध्यक्ष एफआईसीओ लुधियाना), एआर सुरिंदर बाघा (प्रधान एआर साकार फाउंडेशन), श्री जगजीत सिंह, (अध्यक्ष क्रेडाई पंजाब), श्री बलजीत सिंह (अध्यक्ष एमआईए मोहाली), श्री जसज्योत सिंह (संस्थापक अध्यक्ष एफएएसए), श्री राकेश सिंह और मनजीत, निदेशक माइंड्स मीडिया एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड), श्री दवेश मौदगिल पूर्व मेयर चंडीगढ़ शामिल थे