Thursday, February 6

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 06 फ़रवरी :

ट्राइसिटी के घर खरीदने की चाह रखने वाले खरीदारों और निवेशकों ने चंडीगढ़ स्थित सीआईआई में आयोजित एक महत्वपूर्ण रियल एस्टेट सेमिनार में भाग लिया, जहां उन्होंने अपने बजट में अपनी पसंद का घर खरीदने के लिए जरूरी इनसाइडर टिप्स सीखे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य घर खरीदने से जुड़ी जानकारी की कमी को दूर करना था, ताकि प्रतिभागियों को बिल्डर का चयन, स्थान विश्लेषण, वित्तीय योजना बनाने और महंगी गलतियों से बचने की व्यावहारिक जानकारी मिल सके।

इस सेमिनार का संचालन संजीव जिंदल, सीईओ, रिवरडेल एयरोविस्टा, लेखक और रियल एस्टेट ग्रोथ स्ट्रैटेजिस्ट ने किया। उन्होंने रियल एस्टेट इंडस्ट्री में मौजूद चुनौतियों पर चर्चा की, जिनमें एथिकल सेलिंग, व्यवस्थित मार्गदर्शन की कमी और पेशेवर ज्ञान-साझाकरण की आवश्यकता शामिल थीं। यह देखते हुए कि घर खरीदारों और रियल एस्टेट प्रोफेशनल्स के लिए कोई मानकीकृत प्रशिक्षण मॉडल उपलब्ध नहीं है, इस सेमिनार ने खरीदारों और उद्योग के हितधारकों को सशक्त बनाने के लिए शिक्षा-आधारित समाधान प्रदान किए।

संजीव जिंदल ने बताया कि एक ऐसे उद्योग में जहां जानकारी अक्सर केवल मार्केटिंग-ड्रिवन नैरेटिव तक सीमित रहती है, हमारा उद्देश्य खरीदारों को वास्तविक और व्यावहारिक जानकारी देना है। जब लोग प्रक्रिया को समझते हैं, तो वे बेहतर निर्णय लेते हैं, वित्तीय जोखिमों से बचते हैं और आत्मविश्वास के साथ निवेश करते हैं।

सेमिनार का समापन प्रश्नोत्तर सत्र के साथ हुआ, जिसमें घर खरीदने की प्रक्रिया में पारदर्शिता और शिक्षा की आवश्यकता को दोहराया गया। आयोजकों ने आश्वासन दिया कि ऐसे नॉलेज-शेयरिंग इनिशिएटिव्स आगे भी जारी रहेंगे, जिससे घर खरीदने वालों को सीखने, सवाल पूछने और सूचित निर्णय लेने का एक मजबूत मंच मिलता रहेगा।