रोहिंग्या, बांग्लादेशी व बाहरी व्यक्तियों की वेरिफिकेशन शुरू, पुलिस कमिश्नर खुद कर रहे अभियान की निगरानी
पहले दो दिन में पुलिस ने 120 लोगों की वेरिफिकेशन पूरी की, किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या फर्जी दस्तावेज की सूचना नहीं
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 06 फ़रवरी :
पुलिस कमिश्नर पंचकूला राकेश कुमार आर्य के दिशा-निर्देशन में शहर की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा अवैध रूप से रह रहे बाहरी व्यक्तियों, विशेषकर बांग्लादेशी एवं रोहिंग्या की पहचान और सत्यापन की प्रक्रिया को तेज किया गया है। इसी क्रम में पुलिस कमिश्नर द्वारा पंचकूला को तीन जोन में विभाजित किया गया है, जिसमें जोन-1 में थाना चंडीमंदिर एवं रायपुर रानी क्षेत्र, जोन-2 में थाना कालका एवं पिंजौर क्षेत्र तथा जोन-3 में थाना सेक्टर 5, 7, 14, 20 एवं एमडीसी क्षेत्र शामिल हैं। प्रत्येक जोन के लिए संबंधित थाना प्रभारी को इंचार्ज नियुक्त किया गया है, जो इस अभियान की निगरानी करेंगे। यह कदम सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है और स्थानीय कानून एवं सुरक्षा प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
इस अभियान के तहत पुलिस ने अब तक पहले दो दिनों में तीनों जोन में 120 लोगों का सत्यापन किया है। पुलिस अधिकारियों द्वारा आवश्यक दस्तावेजों की जांच की गई, जिसमें अब तक कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या फर्जी दस्तावेज प्राप्त नहीं हुए हैं। पुलिस कमिश्नर स्वयं इस अभियान की निगरानी कर रहे हैं और प्रतिदिन रिपोर्ट मांगी जा रही है, जिससे सत्यापन प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके।
इसके अतिरिक्त, पुलिस कमिश्नर ने स्थानीय नागरिकों को भी सतर्क रहने एवं संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया है। आधुनिक तकनीकों का उपयोग करके निगरानी बढ़ाने तथा शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के आदेश भी जारी किए गए हैं। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया है कि इस पूरी प्रक्रिया के दौरान मानवाधिकारों का पूर्ण सम्मान किया जाए, ताकि किसी भी निर्दोष व्यक्ति के अधिकारों का उल्लंघन न हो। पंचकूला पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के प्रति पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है और इस प्रकार के अभियान आगे भी जारी रहेंगे।
पॉक्सो एक्ट मामले में पुलिस ने आरोपी को बिहार से गिरफ्तार किया, 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 06 फ़रवरी :
पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक व पुलिस उपायुक्त अपराध एवं यातायात मुकेश मल्होत्रा के नेतृत्व में जिला पुलिस महिला विरुद्ध होने वाले अपराधों की रोकथाम व महिलाओं की सुरक्षा को लेकर निरंतर रुप से प्रयासरत है।
थाना कालका प्रभारी सब इंस्पेक्टर प्रीतम की अगुवाई में महिला एएसआई सुनिता ने किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी को बिहार से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पीडिता के मां ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह अपने पति व बच्चों के साथ रहती है व मेहनत मजदूरी करके परिवार को पालती है। पीडिता के मां ने बताया कि एक लडका उसकी 14 वर्षीय बेटी को अप्रेल 2024 में अपने साथ ले गया था। जब पीडिता दो महीने बाद वापस आई तो उसने बताया कि वह उसको अपने साथ जयपुर व अन्य स्थानों पर ले गया था जहां आरोपी ने पीडिता के उसकी मर्जी के बिना गलत काम किया था। पुलिस ने पीडिता का मेडिकल कराया जिसमें गलत काम होने की पुष्टी हुई है। पुलिस ने थाना कालका में आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2),65(1),6 POCSO ACT के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी थी।
इस मामलें में थाना कालका में तैनात महिला एएसआई सुनिता ने साइबर सेल पंचकूला की मदद से आरोपी को बिहार से काबू किया है। आरोपी की पहचान अजय पुत्र शिवजी चौधरी वासी वैशाली बिहार उम्र 24 वर्ष के रुप में हुई है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी पीडिता का मामा है। आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
अवैध खनन मामले में 82 लोगों को जांच में किया शामिल, कल पुलिस उपायुक्त कार्यालय में बुलाया
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 06 फ़रवरी :
थाना चंडीमंदिर में दर्ज अवैध खनन के मामले में पुलिस द्वारा जांच को तेज करते हुए 82 लोगों को जांच में शामिल होने के लिए 07 फरवरी 2025 को पुलिस उपायुक्त कार्यालय पंचकूला में बुलाया गया है। जांच अधिकारी अतिरिक्त एसपी मनप्रीत सिंह सूदन की अगुवाई में इन सभी व्यक्तियों से पूछताछ की जाएगी, जिससे उनकी इस मामले में संलिप्तता की जांच की जा सके। इनमें पुलिस विभाग के 20 अधिकारी, 1 एनजीटी अधिकारी, 2 सीआईडी कर्मचारी, 1 इन्फोर्समेंट अधिकारी, 3 माइनिंग गार्ड के अलावा 55 गैर सरकारी व्यक्ति शामिल है । पूछताछ के दौरान जांच अधिकारी आरोपियों की भूमिका, उनकी भागीदारी और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों को एकत्रित करेंगे, जिससे मामले की तह तक पहुंचकर सख्त कार्रवाई की जा सके। गौरतलब है कि इस मामले में अब तक चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, और जांच टीम लगातार इस अवैध गतिविधि से जुड़े अन्य पहलुओं की पड़ताल कर रही है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन जैसी गैरकानूनी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।