हनुमान मंदिर, जवाहर नगर में रक्तदान कैम्प आयोजित
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 14 जनवरी :
श्रीरामभक्त हनुमान मंदिर, गली नम्बर-2 जवाहर नगर में मकर संक्रांति के पावन पर्व एवं हनुमान मंदिर की फ्री डिस्पेंसरी की 30वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आज प्रात: मंदिर प्रांगण में रक्तदान कैम्प का आयोजन किया गया।
मंदिर समिति के प्रधान इन्द्रचंद राठी ने बताया कि भारतीय रैडक्रास सोसायटी के सहयोग से लगाये गए इस रक्तदान कैम्प का शुभारंभ प्रमुख समाजसेवी व उद्योगपति कुलदीप भार्गव ने किया। मंदिर समिति की ओर से समाजसेवी कुलदीप भार्गव का स्वागत किया गया। कुलदीप भार्गव ने रक्तदाताओं से बातचीत की तथा रक्तदान करने पर उनका उत्साह बढ़ाया।
उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान करने से शरीर पर कोई फर्क नहीं पड़ता। एक व्यक्ति द्वारा दान किया गया रक्त किसी अन्य व्यक्ति की जान तक बचा सकता है। उन्होंने मकर संक्रांति के दिन कैंप लगाने पर मंदिर समिति के प्रयासों की सराहना की।
रक्तदान कैंप में 58 लोगों ने रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मंदिर समिति व रेडक्रॉस सोसाइटी की टीम के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।