डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 14 जनवरी :
मक्कर सक्रांति के शुभ अवसर पर सेक्टर 22 चिक्क मार्किट में कड़ी चावल और हलवे का लंगर लगाया गया I
जतिन शर्मा ने सभी को लोहड़ी और मक्कर सक्रांति
की सभी को बधाई दी और बताया की आज हमने लोक सेवा के लिए मक्कार सक्रांति के अवसर पर कड़ी चावल का लंगर लगाया I
इस मोके पर चन्दन चड्डा (समाज सेवक) ने बताया की ये एक नेक काम है समय समय पर हम ऐसे सामाजिक काम करते रहते है I
इस मोके पर जतिन शर्मा के साथ चन्दन चड्डा, टाइगर, रमेश गोयल, संजू , राकेश कनौजिआ, रिप्पी, सोनू और लकी भी मौजूद रहे जिन्होंने सारे प्रोग्राम में अपना योगदान दिया I