Friday, January 10

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  09   जनवरी :

भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) प्रशासन अधीन कार्यरत कर्मचारियों की काफ़ी समय से लंबित मांगों के समय पर समाधान न होने पर बीबीएमबी इम्पलाईज यूनियन ने संघर्ष का रास्ता अपनाते हुए सेक्टर 19 स्थित बोर्ड कार्यालय के सामने क्रमिक भूख हड़ताल शुरू की हुई है जिसके तहत भूख-हड़ताल पर बैठे संगरूर-पटियाला यूनिट के कर्मियों तिजेन्दर पाल सिंह व गोपाल सिंह को कामरेड मोहन लाल वर्मा व कामरेड काबुल सिंह ने जूस पिला कर उठाया व अगले 24 घंटे के लिए जमालपुर यूनिट के कर्मियों कुलविंदर सिंह और नितिन को हार पहनाकर भूख हड़ताल पर द्वारा बैठाया। 
महासचिव कामरेड सुरेश कुमार सैनी ने बताया कि भूख हड़ताल का आज दूसरा दिन है और जब तक कर्मचारियों की मागों का स्थाई हल नहीं होता, तब तक बोर्ड मुख्यालय चडीगढ में भूख हड़ताल जारी रहेगी। इस मौके पर यूनियन के वरिष्ठ उप प्रधान स हरिसिंह व जमालपुर से कामरेड राजेन्द्र कुमार भी मौजूद रहे।