Wednesday, January 8

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  06   जनवरी :

डॉ संजीव कुमार एवं डॉ मनोरमा द्वारा संयुक्त रूप से लिखी गई पुस्तक “हिन्दी लोक साहित्य में रामकथा का लोकार्पण चित्रकूट में ही गुरु पूर्णिमा के अवसर पर परम पूजनीय जगद्गुरु आदरणीय श्री रामभद्राचार्य जी के कर कमलों द्वारा किया गया।

पुस्तक हिंदी लोकगीतों में राम कथा की परंपरा की पड़ताल करती हैं ।पुस्तक में भारत के विभिन्न क्षेत्रों और प्रांतों में प्रचलित राम कथा पर आधारित लोकगीतों का संचयन एवं विवेचन किया गया है।

इस अवसर पर अपने वक्तव्य में डॉक्टर संजीव कुमार ने बताया कि लोक साहित्य के संकलन एवं प्रस्तुति पर विशेष बल दिया जा रहा ह। उनकी संस्था इंडिया नेटबुक्स अब तक ऐसी लगभग दो दर्जन पुस्तकों का प्रकाशन कर चुकी है ।