देश के 9 करोड़ से अधिक व्यापारियों को एक मंच पर लाने के प्रयास के तहत देशभर में होंगे अनेक कार्यक्रम : व्यापारियों के अधिकारों और सम्मान के लिए होगी विशेष पहल
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 06 जनवरी :
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने वर्ष 2025 को व्यापारी स्वाभिमान वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। कैट के राष्ट्रीय सचिव एवं चण्डीगढ़ चैप्टर के अध्यक्ष हरीश गर्ग ने बताया कि आगामी 6-7 जनवरी को दिल्ली में कैट एक राष्ट्रीय व्यापारी सम्मेलन आयोजित कर रहा है जिसमें देश के सभी राज्यों के 150 से अधिक प्रमुख व्यापारी नेता शामिल होंगे और व्यापारी स्वाभिमान वर्ष के सभी कार्यक्रमों को अंतिम रूप देंगे। देश भर के 48 हज़ार से ज़्यादा व्यापारिक संगठन इस बृहद योजना के क्रियान्वयन में जुटेंगे। हरीश गर्ग ने बताया कि चण्डीगढ़ से कैट के महामंत्री भीम सेन, उपाध्यक्ष हरिशंकर मिश्रा और कोषाध्यक्ष श्री रमेश सिंगला भी दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग में हिस्सा लेंगे। हरीश गर्ग एवं भीम सेन ने कहा कि कैट व्यापारियों की रीढ़ की हड्डी के रूप में उनकी भूमिका को सशक्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। देश के 9 करोड़ से अधिक व्यापारियों को एक मंच पर लाने का यह प्रयास व्यापारिक समुदाय को एक नई दिशा देगा।
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री तथा चाँदनी चौक से सांसद प्रवीन खंडेलवाल के मुताबिक यह वर्ष व्यापारियों के अधिकारों, देश के आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक विकास में उनके योगदान, और उनकी समस्याओं को उजागर करने तथा उनके सम्मान को स्थापित करने के उद्देश्य से समर्पित होगा।
उन्होंने बताया की प्रारंभिक रूप से व्यापारी स्वाभिमान वर्ष के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम होंगे जिसमें व्यापारियों की समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, केंद्र और राज्य सरकारों के साथ संवाद कर व्यापारियों के लिए हितकारी नीतियों की मांग की जाएगी, देशभर में व्यापारियों के योगदान को मान्यता देने के लिए विशेष सम्मान समारोह आयोजित किए जाएंगे, प्रमुख व्यापारियों और संगठनों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा, व्यापारिक ज्ञान और आधुनिक तकनीकों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए सेमिनार और कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी, डिजिटल व्यापार, जीएसटी, ई-कॉमर्स और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी, व्यापारियों के अधिकारों की रक्षा के लिए देश के विभिन्न राज्यों में स्वाभिमान मार्च निकाले जाएंगे, व्यापार में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने की मांग की जाएगी, स्थानीय और पारंपरिक व्यापार को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष मेले और प्रदर्शनियां आयोजित की जाएंगी।
कैट के राष्ट्रीय एवं स्थानीय पदाधिकारियों ने सभी व्यापारी संगठनों, एसोसिएशनों और व्यापारियों से इस अभियान का हिस्सा बनने और 2025 को व्यापारी स्वाभिमान वर्ष के रूप में मना कर अपने अधिकारों और सम्मान की रक्षा करने की अपील की है।