Monday, January 6

स्वतंत्रता सेनानियों की उत्तराधिकारी एसोसिएशन ने चंडीगढ़ प्रशासक को बहुत समय से लंबित मांगो का ज्ञापन दिया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  04   जनवरी :

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज चण्डीगढ़ के प्रशासक को सेनानी परिवारों की बहुत समय से लंबित मांगो के लिए एक ज्ञापन दिया। प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई संस्था के अध्यक्ष केके शारदा, उपाधायक्ष संजय भारतीय एवं कोषाध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने की। प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से सेनानी परिवारों की विभिन्न माँग रखी जिनमें चण्डीगढ़ मे स्वतंत्रता सेनानी परिवार के बच्चों को सरकारी नौकरी में 2% आरक्षण दिया जाए, चंडीगढ़ की एडवाइज़री काउंसिल में एवं म्युनिसिपल कारपोरेशन में स्वतंत्रता सेनानी के परिवारों में से किसी योग्य व्यक्ति को नॉमिनेटेड काउंसलर नियुक्त किया जाए, मेडिकल कॉलेजेस में प्रवेश पाने के लिए भी इंजीनियरिंग कॉलेज की तर्ज़ पर सेनानी परिवारों के बच्चों को 2% आरक्षण दिया जाए। प्रशासक ने उत्तराधिकारियों के परिवारों की सभी जायज़ माँगो पर गौर करने का आश्वासन दिया।