सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 03 जनवरी :
यमुनानगर, जल को सुरक्षित रखना और इसका सदुपयोग करना हम सब की जिम्मेदारी है। अपने बच्चों के भविष्य के लिए पैसे बचाना जितना जरूरी है, उससे ज्यादा जरूरी उनके भविष्य के लिए जल बचाना है। उक्त उदगार जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग वासो की जिला सलाहकार रजनी गोयल ने आंगनबाड़ी वर्कर्स के जिला स्तरीय कार्यक्रम में दी।
उन्होंने बताया कि जल संरक्षण पानी को बचाना बड़ा ही आसान है। सिर्फ आपको जीवन में जल के महत्व को समझना है और अपनी आदतों में सुधार लाना है, ताकि जल संरक्षण को बढ़ावा मिले। यह बात हमेशा याद रखें की बूंद बूंद से घड़ा भरता है देश में जल प्रदूषण रूपी समस्या को हल करने के लिए हर व्यक्ति अपना योगदान जरूर दें। पानी की समस्या दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है, खुद को और दूसरों को जागरूक बनाएं और पानी को बचाएं।
इस अवसर पर उन्होंने पानी बचाने के टिप्स भी बताएं। उन्होंने बताया कि नल खुला ना छोड़े। टपकते नल को जरूर ठीक करवाये । कपड़े धोने के बाद बचे पानी को पोछा लगाने में इस्तेमाल किया जा सकता है। बर्तन धोते समय लगातार नल ना चलाएं । ब्रश करते समय नल बंद रखें। लो फ्लो नल का इस्तेमाल करें। मगे से नहाए। शावर का इस्तेमाल कम करें। गाड़ी धोते समय पाइप की बजाय बाल्टी में मग का प्रयोग करें , इससे काफी पानी बचता है। दाढ़ी बनाते समय, ब्रश करते समय, सिक में बर्तन धोते समय, नल तभी खोले जब सचमुच पानी की जरूरत हो। इन तरीकों को अपनाकर हम काफी पानी बचा सकते हैं।