Sunday, January 5
  • ट्राइसिटी की सबसे बड़ी मार्केट सेक्टर-26 में चुनावी घमासान: युवा मोहित सूद बनाम 80 वर्षीय रवि प्रकाश कंसल
  • इस बार प्रेजिडेंट पद के लिए दो ही नॉमिनेशन आये हैं व चुनाव 5 जनवरी को तय हैं

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  02   जनवरी :

सेक्टर-26 की ग्रेन मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन के इस बार के चुनाव खासा चर्चा में हैं। मुकाबला दो पीढ़ियों और विचारधाराओं के बीच है। एक तरफ हैं युवा, शिक्षित और ऊर्जावान मोहित सूद (MA, LLB), और दूसरी ओर हैं 80 वर्षीय रवि प्रकाश कंसल,जो कथित तौर पर विवादों के कारण चर्चित चेहरा है और उनकी उम्र इस चुनाव का अहम पहलू बन गया है।

रवि प्रकाश कंसल अपनी उम्र और स्वास्थ्य समस्याओं के चलते प्रचार में सक्रिय भूमिका नहीं निभा पा रहे हैं। उनकी जगह अधिकतर सार्वजनिक कार्यक्रमों में उनके बेटे की मौजूदगी देखी जा रही है। वहीं, मोहित सूद का जोश, शिक्षा, और व्यापारियों को साथ लेकर चलने की नई सोच उन्हें व्यापारिक समुदाय का पसंदीदा उम्मीदवार बना रही है।

ग्रेन मार्केट के युवा व्यापारी मोहित सूद के नेतृत्व को नई ऊर्जा और विकास की राह मान रहे हैं। व्यापारियों का मानना है कि सूद का विजन और समर्पण मंडी की एकता और खुशहाली को वापस लाने में मददगार साबित होगा।

इस चुनाव में युवाओं का उत्साह और व्यापारिक समुदाय की अपेक्षाएं इसे एक रोमांचक और निर्णायक मुकाबला बना रही हैं।