क्षेत्र की जनता मालिक, अभिमन्यु को जितवाकर खुद लिखेगी अपना भाग्य

  • चुनाव जितवा दो, पिछली कमी ब्याज सहित पूरी कर दूंगा : कैप्टन अभिमन्यु
  • -क्षेत्र की जनता मालिक, अभिमन्यु को जितवाकर खुद लिखेगी अपना भाग्य –
  • -कांग्रेस उम्मीदवार के गांव पेटवाड़ में कैप्टन का जोरदार स्वागत, बदल गई चुनावी हवा-

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, नारनौंद, 23      सितंबर :

वरिष्ठ भाजपा नेता एवं उम्मीदवार कैप्टन अभिमन्यु ने क्षेत्रवासियों को सदैव पूरा मान-सम्मान देने का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि नारनौंद क्षेत्र की जनता मर्यादा में रहने वाली है, न तो वह गुंडागर्दी को पसंद करती है और न ही बहन बेटियों का अपमान सहन करेगी। यहां की जनता खुद मालिक है, जो क्षेत्र के सुनहरे भविष्य को देखकर अपना भाग्य खुद लिखेगी।
कैप्टन अभिमन्यु अपने जनसंपर्क अभियान के तहत पेटवाड़, डाटा, गुराना व मसूदपुर सहित अन्य गांवों में जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। पेटवाड़ पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया और बुजुर्गों ने आशीर्वाद दिया।  भाजपा उम्मीदवार ने कहा कि क्षेत्र में आतंक जैसा माहौल बनाना, काले शीशों की गाड़ियां घुमाना, लोगों को धमकाना, गलत इशारे करना व गलत भाषा का इस्तेमाल करना हमारी संस्कृति नहीं है। चुनाव यहां पहले भी हुए हैं लेकिन उम्मीदवारों ने आज तक किसी व्यक्ति विशेष, जाति या धर्म के खिलाफ टिप्पणी नहीं की, जो अब की गई है। हाल ही में सामने आई टिप्पणी ने केवल एक समाज नहीं बल्कि हर वर्ग में रोष है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इसका जवाब देना पड़ेगा क्योंकि इसके पीछे कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व है। इससे भी अफसोसजनक बात ये है कि कांग्रेस उम्मीदवार को इस टिप्पणी से पछतावा नहीं है और वो सरेआम कह रहा है कि जैसा भी है, मेरा वर्कर है, मैं उसके साथ हूं। इससे निंदनीय बात व घटिया मानसिकता का उदाहरण कोई और नहीं हो सकता।
कैप्टन अभिमन्यु ने यहां अपने मंत्रीत्व काल में करवाए गए विकास कार्यों का ब्यौरा देते हुए आगामी योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यहां की जनता ऐसे व्यक्ति को अपना नुमाइंदा चुने जो मुख्यमंत्री के पास बैठकर क्षेत्र के विकास की योजनाएं व युवाओं के लिए रोजगार ला सके। कांग्रेस सरकार में यहां की युवाओं के साथ नौकरियों में भेदभाव किया गया। उससे क्षेत्र विकास में पिछड़ गया, बाहर के लोगों के चक्कर में अपने भाई- बेटे की नाड़ मत कटवा देना। उन्होंने क्षेत्रवासियों को आश्वासन दिया कि इस बार अपने बेटे, अपने भाई अभिमन्यु को चुनकर विधानसभा में भेजो, पिछली कमी ब्याज सहित पूरी कर दूंगा।
-युवाओं में कैप्टन के प्रति उत्साह-
कैप्टन अभिमन्यु के प्रति क्षेत्र के युवा वर्ग में उत्साह देखा जा रहा है। कारण कि कैप्टन ने क्षेत्र के विकास के साथ-साथ युवा वर्ग को रोजगार दिलाने का वादा किया है। पूर्व में करवाए गए विकास कार्यों की बदौलत क्षेत्र की जनता अच्छी तरह से जानती है कि उनकी कथनी व करनी में कोई अंतर नहीं है। ऐसे में क्षेत्र का युवा वर्ग हर गांव में कैप्टन अभिमन्यु का दिल खोलकर स्वागत कर रहा है।
-कांग्रेस उम्मीदवार के पास नहीं विजन-
कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि चुनाव प्रचार शुरू हुए लगभग 20 दिन हो गए हैं। वे हर गांव में अपनी आगामी योजनाएं बता रहे हैं लेकिन अफसोस की बात है कि कांग्रेस उम्मीदवार ने क्षेत्र के विकास व आगामी योजनाओं पर मुंह नहीं खोला है। कारण स्पष्ट है कि उसके पास कोई योजना है ही नहीं, वो क्या कर सकते हैं, यह क्षेत्र की जनता भली-भांति जा सकती है और काले शीशे वाली गाड़ियों में घूम रहे लोग इसका उदाहरण है।
-महिलाओं को मिलेंगे 2100 रुपये महीना-
कैप्टन अभिमन्यु ने इस दौरान भाजपा के घोषणापत्र को हर वर्ग का हितैषी बताया। इसमें खास बात है कि 8 अक्टूबर को मतगणना के बाद प्रदेश में भाजपा सरकार बनना निश्चित है और नवंबर माह में हर महिला के खाते में 2100-2100 रुपये आना भी निश्चित है। उनकी इस घोषणा पर महिलाओं ने सिर पुचकार कर उन्हें आशीर्वाद दिया।

श्री कृष्ण-रुक्मणी विवाह की जीवंत झांकी का हुआ मंचन 

ज्ञान से श्रेष्ठ प्रेम होता है हम सबको प्रेम से रहना चाहिए: कथा व्यास

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  23 सितंबर:

गौ भक्ति जनकल्याण सेवा समिति, चंडीगढ़ द्वारा सेक्टर 37 स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर धर्मशाला में आयोजित साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा-पितृ मोक्ष महायज्ञ के छठे दिन कथा व्यास सुरेश शास्त्री ने उपस्थित श्रद्धालुओं को  श्री कृष्ण-रुक्मणी विवाह व भगवान की अनेक प्रकार की   दिव्य लीलाओं का श्रवण करवाया।

इस अवसर पर आयोजक द्वारा श्री कृष्ण-रुक्मणी विवाह की जीवंत झांकी का आयोजन कर विवाह उत्सव को मनाया गया। जिसमें सभी उपस्थित श्रद्धालुओं ने पूरे भाव से दर्शन कर भगवान के नाम के जयकारे लगाए। विवाह के दौरान पूरा उत्सव के भांति हो गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने भगवान पर पुष्प वर्षा की जिसके उपरांत संयुक्त रूप से भगवान की आरती की गई । कथा व्यास ने भजनों से सभी भक्तों को मंत्रमुग्ध किया ।

कथा व्यास सुरेश शास्त्री ने भगवान की अनेक प्रकार के दिव्य लीलाओं का श्रवण कराया गया जिसमें गौ सेवा का पाठ एवं वेणु गीत गोपी गीत श्रवण करके सभी ने कथा का आनंद लिया। भगवान श्री कृष्ण के द्वारा उद्धव जी को ज्ञान संदेश देने के लिए मथुरा से गोकुल भेजा गया जिसमें गोपियों ने उद्धव को उल्टा प्रेम का पाठ पढ़ा दिया और उद्धव जी समझ गए कि ज्ञान से श्रेष्ठ प्रेम होता है हम सबको प्रेम से रहना चाहिए।

इस अवसर पर आयोजक ने बताया कि ने  24 सितम्बर को प्रातः 9 बजे हवन कर पूर्णाहुति की जाएगी। इसी दिन कथा का समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे निर्धारित किया गया है।

पितृ पक्ष के उपलक्ष पर श्री श्याम करुणा फाउंडेशन

पितृ पक्ष के उपलक्ष पर श्री श्याम करुणा फाउंडेशन ने आयोजित किया 132 वां अन्न भंडारा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  23      सितंबर :

श्री श्याम करुणा फाउंडेशन ने पितृ पक्ष के पवित्र दिनों के अवसर पर 132 वां अन्न भंडारा इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1 में आयोजित किया। इस नेक पहल का उद्देश्य सभी वर्गों, राहगिरों  और जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क भोजन वितरित करना था, जिससे समाज से पुण्य अर्जित किया जा सके।

फाउंडेशन के संस्थापक अमिताभ रुंगटा ने पितृ पक्ष के पवित्र दिनों में अन्न भंडारा आयोजित करने के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “अन्न भंडारा हमारे पूर्वजों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने और समाज की सेवा करने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करता है।”

अमिताभ रुंगटा ने कहा कि हमारा प्रयास हमेशा समाज की सेवा करना और जरूरतमंदों की मदद करना रहेगा। हम आगे भी इसी प्रकार के आयोजनों के माध्यम से समाज को जोड़ने का कार्य करते रहेंगे।

फाउंडेशन ने इस आयोजन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का ध्यान रखा और उपस्थित लोगों को पौष्टिक भोजन वितरित किया। इस अवसर पर फाउंडेशन के स्वयंसेवक अनुपमा रुंगटा, चैतन्य रुंगटा, प्रगति, सुखपाल सिंह और सुरेश जांगड़ा भी उपस्थित थे, जिन्होंने इस प्रयास को सफ़ल बनाने में अपना योगदान दिया ।

दस लक्षण पर्व आचरण और संयम का पर्व है : श्री 105 विशंक सागर जी महाराज

दस लक्षण पर्व आचरण और संयम का पर्व है, जो हमें आत्मशुद्धि और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है : पूज्य क्षुल्लक श्री 105 विशंक सागर जी महाराज

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  23 सितंबर:

अहिंसा चैरिटेबल सेवा समिति, चण्डीगढ़ के तत्वाधान में हर माह की भांति इस माह भी श्री णमोकार महामंत्र का पाठ परम पूज्य क्षुल्लक श्री 105 विशंक सागर जी महाराज एवं क्षुल्लक श्री 105 क्षेमंकर नंदी जी महाराज के मंगल सानिध्य में श्री दिगम्बर जैन मंदिर, सेक्टर 27, चंडीगढ़ में आयोजित किया गया। इस धार्मिक आयोजन के दौरान पूज्य क्षुल्लक श्री 105 विशंक सागर जी महाराज ने अपने प्रवचनों में कहा कि भारत की संस्कृति बिकाऊ नहीं, टिकाऊ है। उन्होंने जैन धर्म की दस लक्षण पर्व और क्षमावाणी पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि दस लक्षण पर्व आचरण और संयम का पर्व है, जो हमें आत्मशुद्धि और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। वहीं, क्षमावाणी पर्व हमें अपनी गलतियों को स्वीकार करने और क्षमा माँगने का महत्वपूर्ण संदेश देता है, जो मानवता और आपसी प्रेम का प्रतीक है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी बंधुओं ने सह परिवार उपस्थित होकर धर्म लाभ प्राप्त किया। कार्यक्रम का आयोजन यशपाल अग्रवाल द्वारा किया गया। समिति के अध्यक्ष अजय जैन,  उपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन, महासचिव रजनीश जैन, कोषाध्यक्ष सचिन जैन, वरिष्ठ पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद, मोहित जैन,  श्याम लाल जैन, अनिल जैन व गोपाल अत्रि द्वारा विशेष सहयोग रहा। अहिंसा चैरिटेबल सेवा समिति के अध्यक्ष अजय जैन और महासचिव रजनीश जैन ने इस सफल आयोजन के लिए सभी धर्मप्रेमी बंधुओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी इस तरह के धार्मिक आयोजनों को बढ़ावा देने के लिए समिति सदैव तत्पर रहेगी।

लुधियाना में छाया गुरुदास मान की आवाज का जादू, पंजाबी गानों पर झूमे दर्शक

डेमोक्रेटिक फ्रंट, लुधियाना,  23 सितंबर:

 लुधियाना के पखोवाल रोड पर स्थित ओमैक्स रॉयल रेजिडेंसी में मशहूर पंजाबी गायक गुरदास मान ने अपने “इंडिया टूर” के तहत एक यादगार शाम का आयोजन किया।

 इस कार्यक्रम में 2,000 से ज्यादा उत्साही लोग शामिल हुए, जो मान के शानदार प्रदर्शन का आनंद लेने के लिए एकत्र हुए थे।
गुरदास मान ने अपने पुराने हिट गानों के साथ-साथ नए गाने भी गाए, जिससे यह रात सभी उम्र के संगीत प्रेमियों के लिए खास बन गई। उनकी आवाज़ और मंच पर उनका अंदाज लोगों को एक साथ लाने में सफल रहा, जिससे सबने मिलकर संगीत और संस्कृति का जश्न मनाया। ओमैक्स ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर जतिन गोयल ने इस सफल आयोजन पर खुशी जाहिर की।

 उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि हमने गुरदास मान जैसे प्रतिभाशाली कलाकार की मेज़बानी की। उनका संगीत सबको जोड़ता है, जो हमारे मिशन के साथ मेल खाता है। हम ऐसे स्थान बनाना चाहते हैं जहां लोग एक-दूसरे से मिल सकें। हम अपने निवासियों और लुधियाना समुदाय के लिए ऐसे खास अनुभव देने की कोशिश करते रहेंगे।
ओमैक्स रॉयल रेजिडेंसी लुधियाना में सामुदायिक जीवन का एक नया मानक स्थापित कर रहा है। यहाँ बेहतरीन सुविधाएं और ऐसे कार्यक्रम होते हैं जो एकता और सांस्कृतिक जुड़ाव को बढ़ावा देते हैं। इस आयोजन ने स्थानीय समुदाय को एक साथ लाने में अहम भूमिका निभाई है।

श्री श्याम परिवार ट्रस्ट ने करवाया भव्य कीर्तन

श्री श्याम परिवार ट्रस्ट ने करवाया भव्य कीर्तन, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला,  23 सितंबर:

मानव सेवा को समर्पित श्री श्याम परिवार ट्रस्ट मानवता के स्वास्थ्य के उपचार के साथ-साथ धर्म प्रचार प्रसार में भी अग्रणी रहता है, श्री श्याम परिवार ट्रस्ट पंचकूला सेक्टर 14 एस सी ओ 133 की तरफ से बाबा श्री खाटू श्याम जी का भाव संकीर्तन का आयोजन करवाया गया। इस अवसर पर समाज सेवी बाबू बृजलाल,  समाजसेवी कैलाश मित्तल ने ज्योति प्रचंड कर कीर्तन का आगाज किया। भव्य कीर्तन में अंतरराष्ट्रीय प्रसिद्ध एवं लोकप्रिय गायिका सुषमा शर्मा, राष्ट्रीय कवि संगम के उत्तर प्रभारी डॉक्टर सुरेंद्र सिंगला,प्रसिद्ध गायक सौरभ अत्री, प्रदीप योगी, सविता सावी के अलावा अन्य श्याम प्रेमियों ने अपने भजनों से बाबा श्री खाटू श्याम जी के चरणो में हाजरी लगा कर, बाबा जी को रिझाने का परियास किया। ट्रस्ट के सेवादार प्रदीप गर्ग ने बताया कि उनका उद्देश्य है कि समाज में मानव के स्वास्थ्य सेवा के साथ-साथ धार्मिक जागृति का आना भी बहुत आवश्यक है इसी उद्देश्य पूर्ति हेतु श्री श्याम परिवार ट्रस्ट की तरफ से समय समय पर भजन कीर्तन संध्या का आयोजन करवाया जाता रहा है, उन्होंने बताया कि श्री श्याम परिवार ट्रस्ट में 11 रुपए की ओपीडी एवं 11  रुपए में एक दिन की दवाई मरीज को उपलब्ध करवाई जाती है , इसके अलावा यहां पर खून से संबंधित सभी जांच, एक्स-रे, दांतों से संबंधित  रोगों के लिए मुंह के एक्स-रे,  अल्ट्रासाउंड, नवजात बच्चों की वैक्सीनेशन ,बाजार से बहुत कम दरों में किए जाते हैं ताकि कोई पैसों के अभाव में इलाके वंचित न रहे।

कथाकार सौमित्र बैनर्जी ने छात्रों को बताई कहानी कहने की कला

एसडी कॉलेज के रीडर्सक्लब में आयोजित किया ऑथर स्पॉटलाइट सीरीज़ का दूसरा संस्करण

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  23 सितंबर:

सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज के रीडर्स क्लब ने अपने ऑथर स्पॉटलाइट सीरीज़ के दूसरे संस्करण का आयोजन किया जिसमें कथाकार सौमित्र बैनर्जी मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए। इस कार्यक्रम ने छात्रों और शिक्षकों को आकर्षित किया, जिससे विचारों के आदान-प्रदान और कहानी कहने की कला की खोज के लिए एक समृद्ध मंच तैयार हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत बलप्रीत द्वारा दिए गए स्वागत भाषण से हुई जिसमें उन्होंने लेखक सौमित्र बैनर्जी का परिचय देने के साथ उनके प्रभावशाली वैश्विक अनुभव और उनकी कहानी कहने की क्षमता पर प्रकाश डाला। उद्घाटन भाषण में डीन आर्ट्स डॉ. आशुतोष शर्मा ने रीडर्स क्लब की सराहना की और सांस्कृतिक समझ तथा व्यक्तिगत विकास को आकार देने में कहानी कहने की शक्ति पर जोर दिया।

इसके बाद सौमित्र बैनर्जी ने मुख्य भाषण दिया। पेशेवर परामर्श और कॉर्पोरेट नेतृत्व में दो दशकों से अधिक के अनुभव से लाभ उठाते हुए, बैनर्जी ने अपनी अंतर्दृष्टि साझा करते हुए बतया कि “लोगों के कहानीकार” का एक व्यक्तित्व होता है , जो लोगों की कहानियों को सुनता है , समझता है  और लोगों तक पहुँचाता है। उन्होंने विशेष रूप से भारत के उभरते सामाजिक-राजनीतिक और सांस्कृतिक परिदृश्य के संदर्भ में कहानियों की परिवर्तनकारी शक्ति को उजागर किया । बैनर्जी ने भारत में माइग्रेशन के महत्व पर भी प्रकाश डाला तथा देश के विभिन्न क्षेत्रों के तीन परिवारों की कहानियां सुनाईं।। उन्होंने भारत को एक साथ बांधने में माइग्रेशन की भूमिका पर जोर दिया और श्रोताओं को जाति, पंथ और धर्म के विभाजन से ऊपर उठने के लिए प्रोत्साहित किया।

“लिमिनल टाइड्स” नामक किताब पर आधारित गतिविधि में,  बैनर्जी ने छात्रों से कई प्रश्न पूछे, और सबसे व्यावहारिक प्रतिक्रियाओं के लिए सात पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने भारत के विभाजन के बारे में अपनी पुस्तक के कथानक को भी विस्तार से बताया और कोलोनियल पीरियड में गहरी अंतर्दृष्टि प्राप्त करने के लिए प्रमुख कार्यों की सलाह दी। प्रश्नोत्तर सत्र के दौरान, उपस्थित छात्रों व अध्यापकों ने ज्ञानवर्धक ने प्रश्न पूछे, जिससे बैनर्जी जी को अपने कहानी कहने के अनुभवों का विस्तार करने का मौका मिला। भारत के विभिन्न हिस्सों के लोगों के साथ बातचीत के उनके किस्सों ने दर्शकों को भारतीय समाज के बारे में गहरी जानकारी दी। कार्यक्रम का समापन संयोजक डॉ. गुरप्रीत सिंह के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिन्होंने सौमित्र बैनर्जी को उनके समृद्ध योगदान के लिए और इस आयोजन को सफल बनाने वाले सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

हिसार की जनता को अपने-पराए की पहचान करनी चाहिए  : रामनिवास राड़ा

 
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 23      सितंबर :

पिछले 10 सालों से प्रदेश में भाजपा की सरकार है और हिसार के विधायक मंत्री तक रह चुके हैं उसके बाद अब भी वे कह रहे हैं कि हिसार को विकसित शहर बनाउंगा, ये करूंगा, वो करूंगा, तो हिसार की जनता को उनसे यह पूछना चाहिए कि पिछले 10 साल में उन्होंने कोई पहाड़ नहीं तोड़ा तो अब वे ऐसा क्या करेंगे। इसी तरह के दावे पूर्व मेयर भी कर रहे हैं उनसे भी हिसार की जनता को सवाल करना चाहिए कि पावर में रहते हुए तो उन्हें शहर की कोई समस्या नहीं दिखी और अब उन्हें शहर की सारी समस्याएं दिखाई देने लग गई। यह बात कांग्रेस उम्मीदवार रामनिवास राड़ा ने शहर में अपने चुनाव प्रचार के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कही। शहर में अनेक जगहों पर उन्होंने जनसभाओं को संबोधित किया इस दौरान लोगों ने फूल-मालाओं से उनका  स्वागत किया।
रामनिवास राड़ा ने कहा कि हिसार की जनता को अपने-पराए की पहचान करनी चाहिए। उन्हें देखना है कि कौन उनके हर सुख-दुख में उनके साथ खड़ा रहा है और जनसेवा की भावना के साथ कौन आगे भी उनके लिए खड़ा रहेगा। हिसार की जनता भाजपा के 10 साल के शासनकाल को अच्छी तरह से देख चुकी है। अब भी शहर के हालात कस्बों जैसे हैं यहां तक कि गांव के लोग भी शहर में आते हैं तो कहते हैं कि इससे ठीक सडक़ तो हमारे गांव में मिल जाएंगी। भाजपा विधायक ने शहर के ऐसे हालात कर दिए हैं।  लगभग पूरे शहर में सीवरेज ओवर फ्लो की समस्या है लेकिन जनता की कहीं कोई सुनवाई नहीं है। बेसहारा पशुओं के चलते आए दिन हादसे में किसी न किसी की जान चली जाती है लेकिन शासन-प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही।

 बरवाला की जनता की सरकार में होगी सीधी भागीदारी: रणबीर गंगवा

बरवाला विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी रणबीर गंगवा का विजय अभियान जारी

मुनिश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 23      सितंबर :

बरवाला से भाजपा प्रत्याशी रणबीर गंगवा ने कहा कि हल्के में जनसंपर्क अभियान के दौरान आ रहा जनसैलाब भाजपा में लोगो के विश्वास और आकांक्षाओं का प्रतीक है। इसे देखते हुए यह तय है कि बरवाला के हर बूथ पर कमल खिलेगा। रविवार देर रात्रि और सोमवार को दिनभर बरवाला शहर, माईयड, सातरोड़, भगाना और अन्य ग्रामीण इलाकों में जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों के जबरदस्त जोश और उत्साह को देखकर उन्होंने सभी लोगों का आभार जताया और कहा कि आप लोगों से मिले प्यार और आत्मियता से मैं अभिभूत हूं। 

बरवाला की भूमि को प्रणाम करते हुए उन्होंने कहा कि जो प्यार और आशीर्वाद जनता ने दिया है, मैं उस पर पूरी तरह से खरा उतरूंगा। जनसंपर्क अभियान के दौरान सैनी समाज, ओड समाज, राजपूत तथा धानक समाज बरवाला ने भाजपा प्रत्याशी रणबीर गंगवा को पूर्ण रूप से अपना समर्थन देने की घोषणा की। 

अपने संबोधन में भाजपा प्रत्याशी रणबीर गंगवा ने कहा कि कांग्रेस के लोग 10 साल पहले के समय के दौरान की गई जुल्म ज्यादतियों को दोहराने की मंशा के साथ आप लोगों के बीच में आ रहे हैं। आप लोग पूरी तरह से सावधानी बरते और सोच समझकर व अपने विवेक से निर्णय करें। कांग्रेस के नेता प्रदेश में नारकीय माहौल बना देंगे, जैसा उन्होंने 10 साल पहले के अपने कार्यकाल के दौरान किया था। 

सामाजिक समरसता और सद्भावना का जो माहौल भाजपा ने प्रदेश में बनाया है उसे यह लोग फिर से बर्बाद करने की मंशा के साथ आपको भ्रम में डालने आएंगे। इसलिए सबका साथ सबका विकास और हरियाणा एक हरियाणवी एक की सोच के साथ चलने वाली भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में बढ़-चढ़कर मतदान करें।  इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

ट्रेन में 36 पेयजल निषिद्ध ब्रांड की बोतलें बरामद

ट्रेन में 36 पेयजल निषिद्ध ब्रांड की बोतलें बरामद, बिना टिकट यात्रियों से 14,000 रूपए जुर्माना वसूला 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 23      सितंबर :

उत्तर रेलवे के फिरोजपुर रेल मंडल के एक अधिकारी ने सोमवार को कहा कि मंडल रेल प्रबंधक श्री संजय साहू के निर्देशानुसार वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री परमदीप सिंह सैनी ने 22 सितम्बर को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री परमदीप सिंह सैनी द्वारा ट्रेन संख्या 19223/19224 (गांधीनगर कैपिटल-जम्मू तवी एक्सप्रेस) में औचक निरीक्षण किया। जाँच के दौरान उनके साथ वाणिज्य निरीक्षक श्री हरकेश मीणा एवं श्री श्याम गोयल के साथ-साथ टिकट चेकिंग स्टाफ भी मौजूद थे। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने पूरी ट्रेन के वातानुकुलित एवं स्लीपर कोचों की गहन टिकट जाँच की। इसके अलावा उन्होंने स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत ट्रेन संख्या 19223/19224 के साइड पैंट्री कार का विस्तृत निरिक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 36 पानी की बोतलें ऐसी पाई जो आईआरसीटीसी द्वारा निषिद्ध (अनएप्रूव्ड ब्रांड) है, इन पानी की सभी बोतलों को आवश्यक कार्यवाही हेतु जब्त कर लिया गया।

आईआरसीटीसी के नियमों के तहत पैंट्रीकार लाइसेंसी के विरुद्ध आईआरसीटीसी द्वारा विभागीय कार्यवाही हेतु आईआरसीटीसी के अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। एक अनाधिकृत विक्रेता भी पकड़ा गया जिसके विरुद्ध आगामी दंडात्मक कार्रवाई करने हेतु रेलवे अधिनियम की धारा 144 के तहत आरपीएफ को सुपुर्द कर दिया गया। उन्होंने रेलयात्रियों से अपील किया कि वे रेलयात्रा के दौरान अनाधिकृत वेंडरों से कुछ भी नहीं खरीदें। 

मुख्यालय विशेष टिकट चेकिंग अभियान के अंतर्गत उन्होंने टिकट चेकिंग स्टाफ के साथ ट्रेन संख्या 19223/19224 में गहन टिकट जाँच की। बिना टिकट और अनियमित यात्रा करते हुए 11 रेलयात्रियों से लगभग 14 हजार रूपए जुर्माना वसूला गया।