Police Files, Panchkula – 01 January, 2024
एंटी नारकोटिक्स नें गांजा तस्कर को किया काबू, 21 किलो गांजा लिया कब्जा में
- गांजा की कीमत मार्किट में करीब 3.15 लाख रुपये
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 01जनवरी :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर शिवास कविराज के मार्गदर्शन में जिला को नशा मुक्त बनानें हेतु लगातार कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को नशे से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है इसी निरन्तरता में पुलिस द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में युवा पीढी को नशे को छोडकर खेल के प्रेरित किया जा रहा है जिसके तहत लगातार तरह तरह के खेल वालीवाल, फुटबाल, क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है ।
इसी अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त मुकेश मलहोत्रा के मार्गदर्शन में एसीपी क्राइम अरविंद कम्बोज नें आज प्रैस कान्फ्रेंस आयोजित करके जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम नें एक उपलब्ध हासिल की है जो एंटी नारकोटिक्स की टीम नें आज एक वाणिज्यिक मात्रा में ड्रग गांजा सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सतोष कुमार उर्फ पगला बिहारी के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक आज एंटी नारकोटिक्स सेल इन्चार्ज भीम सिंह को गुप्त सूचना मिली की एक व्यक्ति संतोष कुमार उर्फ पगला बिहारी वासी गांव कुडांवाला पंजांब का रहने वाला है और पंचकूला व आसपास के क्षेत्र में भारी मात्रा में गांजा सप्लाई करता है पुलिस नें सूचना प्राप्त करके बरवाला की तरफ गस्त पडताल करनें लगे गये तभी एक सदिग्ध व्यक्ति जो आटो से उतरा जिसनें कंधे पर एक सफेद रंग का थैला लिया हुआ था । जो जानें लगे तभी पुलिस की टीम नें उस व्यक्ति को रोककर पुछताछ की जिसनें अपना नाम पता सतोष कुमार उर्फ पगला बिहारी पुत्र जामुन कुमार वासी गांव गोखली नगर बिशनपुरा थाना बलिया जिला बेगु सराये बिहार हाल किरायेदार गांव कुडावाला थाना डेरा बस्सी जिला मोहाली पंजाब उम्र 40 वर्ष बताई तभी मौका पर एनडीपीएस के नोडल अधिकारी अजय कुमार नें मौका पर पहुंचकर उस व्यक्ति की तलाशी ली गई जिस के पास से एक सफेद रंग का थैला को चेक करनें पर नशीला पदार्थ गांजा पाया गया पुलिस नें गांजा को कब्जा में लेकर वजन किया तो उसका वजन कुल 21 किलो 300 ग्राम गांजा पाया जिसकी कीमत करीब 3 .15 लाख रुपये पाई गई । पुलिस नें आरोपी को मौका से गिरफ्तार किया गया । जिस आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया जायेगा ताकि मामलें की तह तक जाकर अन्य सलिप्त तस्करो को गिरफ्तार किया जा सके ।
रात के समय शराब पीकर वाहन चलानें वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस नें 67 के खिलाफ की कार्रवाई
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 01जनवरी :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला में कानून व्यवस्था को बनाए रखनें के लिए विशेष नाकांबदी की हुई थी इसके अलावा स्पेशल 10 नाके ड्रंक एंड डाईव के तहत लगाये हुए थे । पुलिस नें कल रात चेकिंग करते हुए शराब पीकर वाहन चलानें वालें 67 वाहन चालको पर कार्रवाई की गई ।एएसपी ट्रैफिक मनप्रीत सिह सूदन नें बताया कि ट्रैफिक में शराब पीकर वाहन चलानें सबसे खतरा है क्योकि चालक के साथ दुसरे व्यक्ति तथा वाहन का भी नुक्सान होता है जिस कारण सडक दुर्घटना में एक की गल्ती से दुसरे को भी नुक्सान होता है इसलिए पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलानें वालों पर कार्रवाई की जा रही है । इसके अलावा पुलिस द्वारा हर विकेंण्ड पर स्पेशल ड्रंक एंड ड्राईव के तहत नाके लगाकार चेकिंग की जाती है अगर कोई व्यकित शराब पीकर वाहन चलाता पाया गया तो उस मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीधा चालान किया जा रहा है ।एएसपी मनप्रीत सिंह सूदन नें बताया कि शराब पीकर वाहन चलानें वालें किसी भी व्यक्ति को ट्रैफिक पुलिस द्वारा बख्शा नही जा रहा है इस कार्रवाई जो भी व्यक्ति गल्ती करेंगा तो उसके जुर्माना भुगतना पडेगा क्योकि आपकी इस लापरवाही से दुसरो को भी नुक्सान पहुंचता है इसके साथ साथ कभी कभी को सडक दुर्घटना का शिकार हो जाते है जिससे लोगो की जान भी चली जाती है एएसपी ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन नें बताया ड्र्क एंड ड्राईव की उल्लघना करनें वालों किसी भी सूरत में बख्शा नही जायेगा । इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस नें कल दिनांक 31.12.2023 को ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालें बिना हेल्मेट, बिना सीट बेल्ट, अवैध पार्किग, गल्त रास्तो का प्रयोग करनें वालें 344 वाहन चालको के चालान काटे गये ।