जालंधर पुलिस ने 57 पुलिसकर्मियों को प्रशंसा पत्र प्रदान किए 

  • सीपी ने ड्यूटी प्रभावशाली ढंग से निभाने के लिए 57 पुलिसकर्मियों को प्रशंसा पत्र प्रदान किए 
  • जवानों को याद दिलाया कि वे पंजाब पुलिस की समृद्ध विरासत के ध्वजवाहक हैं 

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर, 17 जनवरी

पुलिस द्वारा प्रदान की गई सराहनीय सेवाओं को मान्यता देने के उद्देश्य से एक पहल के तहत, जालंधर पुलिस आयुक्त स्वप्न शर्मा ने बुधवार को विभिन्न पुलिस स्टेशनों में अपने कर्तव्यों को प्रभावी ढंग से निभाने वाले 57 पुलिस कर्मियों को प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। 

और जानकारी देते हुए, पुलिस आयुक्त ने कहा कि इन पुलिस कर्मियों को जनता की सेवा के लिए अपना कर्तव्य पूरी लगन से निभाने के लिए सम्मानित किया गया है।  उन्होंने कहा कि कुल 57 पुलिस कर्मियों को उनकी असाधारण मेहनत और काम के प्रति समर्पण के लिए प्रमाण पत्र दिए गए। स्वपन शर्मा ने कहा कि इन अधिकारियों को लुटेरों, चोरों, झपटमारों और अन्य असामाजिक तत्वों को पकड़ने के उनके असाधारण प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया है। 

पुलिस आयुक्त ने कहा कि कमिश्नरेट पुलिस ने उत्पाद शुल्क अधिनियम और एनडीपीएस अधिनियम के तहत संपत्ति की वसूली के साथ-साथ मामलों को निपटाने और फरार अपराधियों को गिरफ्तार करने में इन पुलिसकर्मियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को मान्यता दी है।  उन्होंने क्षेत्र में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए उनके अथक प्रयासों के लिए पुलिस कर्मियों की भी सराहना की और कहा कि कुल 29 प्रशस्ति प्रमाणपत्र (सीसी-2) और 28 प्रशस्ति प्रमाणपत्र (सीसी-3) प्रदान किए गए।  स्वपन शर्मा ने आशा व्यक्त की कि ये प्रमाणपत्र दूसरे मुलाज़िमों को भी भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। 

पुलिस आयुक्त ने पुलिस कर्मियों को याद दिलाया कि वे पंजाब पुलिस की समृद्ध विरासत के ध्वजवाहक हैं और हर चुनौती का डटकर मुकाबला करते हैं।  उन्होंने पुलिसकर्मियों से ईमानदारी और दक्षता के साथ लोगों की सेवा करने की पंजाब पुलिस की महान परंपरा को कायम रखने का आह्वान किया अद्वितीय और अटूट प्रतिबद्धता और समर्पण के माध्यम से लोगों की सेवा में एक नया कीर्तिमान स्थापित करने के लिए जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की प्रतिबद्धता दोहराई।

समाज भलाई सेवा संगठन तथा एंटी क्राईम एंटी करप्शन सोसाईटी का 113 वां राशन वितरण समारोह

113 वां राशन वितरण समारोह सेवा दल समाज भलाई सेवा संगठन तथा एंटी क्राईम एंटी करप्शन सोसाईटी की तरफ से

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर, 17 जनवरी

सेवा दल समाज भलाई सेवा संगठन तथा एंटी क्राईम एंटी करप्शन सोसाईटी की तरफ से 113 वां राशन वितरण समारोह गुरु नानक मार्किट लम्मा पिंड चौक जालन्धर समिति के कार्यलय में आयोजित किया गया यहाँ 35 जरूरतमंद महिलाओं को राशन दिया गया मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे समिति के एडवाईजर मोहन लाल  अरोड़ा ने कहा कि जो काम सरकारों को करने चाहिए वो ऐसी समाज सेवी संस्थाएं कर रही है उन्होंने बताया कि समिति केवल जरूरतमंद महिलाओं को राशन ही नही, समय समय जरूरतमंद गरीब लड़कियो की शादी के लिए जरूरी सामान भी उपलब्ध करवाती है समिति के प्रधान सुरिन्दर सिंह कैरों ने मुख्य अतिथि का सिरोपा डाल स्वागत किया कैरों साहिब ने सबका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप जैसे दानवीर सज्जनो के सहयोग से ही समिति यह सब कार्य करने में सफल हो पा रही है उन्होंने दशम पिता गुरु गोबिंद सिंह महाराज जी के प्रकाश पर्व की भी सभी को बधाई दी इस मौके पर यश पाल सफरी, ललित लवली, दलजीत सिंह, राज रानी, सरबजीत कौर, लखविन्द्र सिंह, कुलवंत सिंह, डा. प्रवीण, जोगिन्दर पाल शर्मा, प्रवीण कौर, भावना, हिमांशु, राज कुमार सेठी तथा अन्य सदस्य मौजूद थे

शहर के मंदिरों में जिला संघचालक ने श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा का दिया निमंत्रण 

22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का दिया निमंत्रण

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 17  जनवरी

श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा अभियान के तहत राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला संघचालक रमेश धारीवाल व जिला कार्यवाह राकेश कुमार ने शहर के विभिन्न मंदिरों में भगवान श्रीराम जी के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण दिया। मंदिरों में आयोध्या से आए पूजित अक्षत (पीले चावल), पत्रक व श्रीराम जी के चित्र भेंट किया। कार्यक्रम की शुरूआत पुराना कोर्ट रोड स्थित संत शिरोमणि रविदास मंदिर से हुई। इसके उपरांत पुलिस चौकी के नजदीक श्री शनि देव मंदिर, श्री इमली वाला मंदिर, गांधी मार्ग स्थित श्री शिव दुर्गा मंदिर में निमंत्रण दिया। इस दौरान सभी मंदिरों के पूजारियों, प्रबंधन समिति प्रमुख ने कार्यक्रम में बढचढ कर भाग लेने का आश्वासन दिया।

रमेश धारीवाल ने कहा कि हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है कि करीब 500 वर्षों के संघर्ष के बाद अयोध्या में श्रीराम लला मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश ही नहीं, अपितू विदेशों से भी प्रमुख हस्तियां शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंच रही है। इस दिन सभी मंदिरों, गली -मोहल्लों व बस्तियों में भी श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा के लिए कार्यक्रम किए जाएंगे। लोगों से आह्वान किया जा रहा है कि वे इस दिन को दीपावली की तरह मनाएं। घर में रंगोली बताए और लडियांे से सजाए। शाम के समय दीपदान करें। 22 जनवरी तक मंदिरों व घरों में भजन कीर्तन का आयोजन करें।

राकेश कुमार ने कहा कि हर वर्ग के लोग अभियान से जुड रहे है। मंदिरों में, सार्वजनिक स्थानों, कालोनियों के पार्कों में बडे आयोजन करने की तैयारियां चल रही है। लोगों में जन जागरण पैदा करने के लिए सुबह के समय प्रभात फेरियां निकाली जा रही है। 22 जनवरी ाके विभिन्न जगहों पर आयोध्या में आयोजित भव्य कार्यक्रम लाइव देखा जाएगा। इस दौरान विवेक मित्तल,प्रवेश सिंघाल,  रजनी प्रकाश,  राजेंद्र कुमार, जितेंद्र मक्कड व चंद्र प्रकाश खन्ना मौजूद रहे।

श्रीमती बंतो कटारिया ने आज “गुरु गोबिंद सिंह” की जयंती की लख-लख बधाई दी 

भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती बंतो कटारिया ने आज 17 जनवरी को “गुरु गोबिंद सिंह” की जयंती की लख-लख बधाई दी 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 17  जनवरी

हरियाणा भाजपा उपाध्यक्ष बंतो कटारिया ने बताया कि इस दिन सिख समुदाय के लोग अपने 10 वें गुरु गुरु गोबिंद सिंह जी के जन्मदिन को बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाते हैं। इस पर्व को हर वर्ष प्रकाश पर्व के रूप मनाया जाता है। अपने गुरु के प्रति सच्ची श्रद्धा अर्पित करने और उनके जीवन के दर्शन के लिए जयंती से पहले ही जगह-जगह फेरियां निकाली जाती हैं। गुरुद्वारों को विशेष रूप से सजाया जाता है। दिनभर लंगर लगाया जाता है। बंतो कटारिया ने कहा गुरु गोबिंद सिंह जी ने ही खालसा पंथ की स्थापना की थी। यह घटना सिख समुदाय के इतिहास के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण घटना मानी गई है। 10वें गुरु गुरु गोबिंद सिंह एक बहादुर योद्धा और आध्यात्मिक महापुरुष थे।  गुरु गोबिंद सिंह जयंती के मौक पर भजन, कीर्तन, अरदास और लंगर का आयोजन किया जाता है। इस दिन जगह-जगह पर गुरु के बलिदान और उनके जीवन से जुड़े कई तरह कार्यक्रम दिखाए जाते हैं।

गुरु गोबिंद सिंह जी ने ही खालसा वाणी, ‘वाहे गुरु की खालसा, वाहेगुरु की फतह’ दिया था। खालसा पंथ की स्थापना के पीछे धर्म की रक्षा करना और मुगलों के अत्याचारों से मुक्ति दिलाना था। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया ने बताया कि गुरु गोबिंद सिंह जी मुगलों और उनके सहयोगियों से कई बार लड़े. उन्होंने जीवन जीने के पांच सिद्धांत दिए थे. जिन्हें पांच ककार के नाम से जाना जाता है. पांच ककार का मतलब ‘क’ शब्द से शुरू होने वाली उन 5 चीजों से है, जिन्हें हर खालसा सिख को धारण करना अनिवार्य है. ये पांच चीजें हैं केश, कड़ा, कृपाण, कंघा और कच्छा।इस दौरान भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, सन्नी राजपूत, जसबीर सिंह साथ रहे।

हरजिंदर पाल सिंह की आत्मकथा ’सेमी-लकीएस्ट’ का हुआ विमोचन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 17जनवरी

समाज की बेहतरी के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता और मनोरम राहों से भरा एक प्रभावशाली जीवन जीने के लिए प्रसिद्ध, पंजाब विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र हरजिंदर पाल सिंह ने आज यहां ’सेमी-लकीएस्ट’ शीर्षक से अपनी आत्मकथा की पुस्तक का विमोचन किया। यह पुस्तक एक मार्मिक कथा है जो अमेरिका में एक तकनीकी दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट में काम करने से लेकर वहां गैर-लाभकारी संगठनों में शामिल होने तक सिंह की असाधारण यात्रा के विभिन्न अध्यायों का विवरण देती है, जिनमें से वह अभी भी एक हिस्सा हैं।

इस आत्मकथा को लिखने के अपने अनुभव पर प्रकाश डालते हुए, हरजिंदर कहते हैं, ’सेमी-लकीएस्ट’ की यात्रा शुरू करना एक गहरा अनुभव रहा है, जिससे मुझे उन उतार-चढ़ावों पर विचार करने का मौका मिला जो हमारे जीवन को आकार देते हैं। यह सिर्फ मेरी कहानी नहीं है बल्कि प्रतिकूल परिस्थितियों मंे रहकर विजय प्राप्त करना, पारिवारिक बंधन और उद्देश्य की खोज की कहानी है।

वह आगे बताते हैं “इन पन्नों में, मैं अपनी यात्रा को इस उम्मीद के साथ साझा करता हूं कि यह दूसरों के साथ मेल खाती है, उन्हें विपरीत परिस्थितियों में ताकत खोजने और उन क्षणों का आनंद लेने के लिए प्रोत्साहित करती है जो जीवन को वास्तव में असाधारण बनाते हैं।”

इस उल्लेखनीय आत्मकथा के योगदानकर्ता डॉ. गुरप्रीत के मोघे, मनिंदर कौर, घरेलू हेल्पर शेरी, और कई परिवार और दोस्त जैसे गणमान्य व्यक्ति शामिल हैं जिन्होंने हरजिंदर के जीवन को वास्तव में सार्थक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

’सेमी-लकीएस्ट’ पाठकों को अमृतसर में उनके जन्म के बाद हरजिंदर की विनम्र शुरुआत की एक झलक प्रदान करता है। इसके बाद कहानी उनके जीवन के अनुभवों, पारिवारिक मेडल्स और प्रशंसाओं से लेकर स्कूली शिक्षा और क्लिंटन फाउंडेशन के हिस्से के रूप में उनकी परोपकारी पहलों को प्रदर्शित करने के लिए सामने आती है। विशेष रूप से, पुस्तक बिल क्लिंटन के एक प्रशंसा पत्र और बराक और मिशेल ओबामा के एक आभार पत्र पर प्रकाश डालती है, जो पाठकों को स्मृति लेन में एक पुरानी यात्रा पर ले जाती है।

हरजिंदर पाल सिंह ने महत्वपूर्ण मुद्दों को संबोधित करने के लिए लगातार अपनी आवाज का इस्तेमाल किया है, जिसमें 1971 के पाकिस्तान युद्ध की गंभीरता से लेकर 9/11 ट्विन टॉवर हमलों की बरसी पर संवेदना व्यक्त करना शामिल है। उनकी चिंताएं हवा की गुणवत्ता, कोविड -19 महामारी और एलओसी पर भारतीय सैनिकों की हत्या के संबंध में मानवाधिकारों के उल्लंघन को संबोधित करते हुए एक पाकिस्तानी जनरल को लिखे एक मार्मिक पत्र जैसे विषयों तक भी फैली हुई हैं।

हरजिंदर पुष्टि करते हैं,’जिम्मेदारी से जीने का एक कारण है, इसमें कुछ भी खर्च नहीं होता है’।
इसके अलावा, सेमी-लकीएस्ट हरजिंदर की पेशेवर यात्रा पर प्रकाश डालता है, जिसमें माइक्रोसॉफ्ट के साथ उनका कार्यकाल भी शामिल है। आत्मकथा में उनके परिवार को श्रद्धांजलि दी गई है, जिसमें उनके दादा बुट्टा सिंह का विशेष उल्लेख है, जिन्होंने सेना में सेवा की थी और प्रथम विश्व युद्ध (1939-45) के दौरान बर्मा में अंग्रेजों के लिए लड़ाई लड़ी थी। उनकी मां, अमर संधावालिया और उनकी पत्नी जसबीर ने हरजिंदर के जीवन को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस जोड़ी की तीन बेटियां हैं – प्रीति, जेनी और नैना।

सेमी-लकीएस्ट एक सम्मोहक कहानी है जो हरजिंदर पाल सिंह के घटनापूर्ण जीवन के सार को समाहित करती है, जिससे यह उन लोगों के लिए अवश्य पढ़ी जानी चाहिए जो एक अच्छे जीवन के बारे में प्रेरणा और अंतर्दृष्टि रखते हैं।

लेखक के बारे मेंः
हरजिंदर पाल सिंह बहुभाषी लेखक हैं और सेमी-लकीएस्ट पुस्तक भारत और अमेरिका में उनकी अंतर्दृष्टि है। वे अमृतसर में जन्मे और पांच साल शिमला में बिताए। उन्होंने यहां डीएवी कॉलेज और बाद में पंजाब यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की। चंडीगढ़ में चालीस साल बिताने के बाद अमेरिका चले जाने से पहले उनकी पहली नौकरी एक बैंक और फिर स्वराज माजदा में थी। वह माइक्रोसॉफ्ट में शामिल हो गए और बाद में सिएटल के सिख सेंटर, बोथेल सिटी में कोर ह्यूमैनिटी की सेवा, केनमोर सिटी में इंटरफेथ केबीआईजी के सदस्य और लिनवुड सिटी में सिटी पुलिस और धार्मिक संगठनों जैसे गैर-लाभकारी संगठनों में शामिल हो गए। हरजिंदर अमेरिका में घृणा अपराध के खिलाफ मिलकर लड़ रहे हिंदू और सिख अल्पसंख्यक समुदायों के समर्थन में भी आए थे। उन्होंने फेडरल इंवेस्टिगेशन और हेट क्राइम पर एक कानून बनाने का अनुरोध किया था।

वह गवर्नर हाउस और व्हाइट हाउस के साथ-साथ सैन फ्रांसिस्को में भारतीय दूतावास के बीच एक सेतु थे। उन्होंने एक हिंदी पुस्तक ’नारी नहीं बेचारी’ भी लिखी है जो प्रकाशन की प्रतीक्षा में है।

सप्तऋषि प्रकाशन, चंडीगढ़ द्वारा प्रकाशित, सेमी-लक्कीस्ट ऑनलाइन के साथ-साथ चुनिंदा ऑफलाइन बुकस्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध है ।

21 जनवरी  को मोहाली में मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली, 17 जनवरी

10वें पातशाह श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व के पावन मौके पर आईवीवाई ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स 21 जनवरी रविवार को मोहाली सहित पंजाब में अपने सभी 5 अस्पतालों में फ्री मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन कर रहा है।

हेल्थ कैंप सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक ग्रुप के मोहाली, खन्ना, नवांशहर, होशियारपुर और अमृतसर के अस्पतालों में आयोजित किए जाएंगे।

हेल्थ कैंप के दौरान 16 हेल्थ स्पेशलिटी पर फ्री कंसल्टेशन के साथ साथ ईसीजी, ब्लड शुगर और बोन डेंसिटी के टेस्ट भी फ्री किए जाएंगे। आहार संबंधी कंसल्टेशन, ईसीएचओ स्क्रीनिंग और फिजियोथेरेपी कंसल्टेशन भी निःशुल्क प्रदान किये जायेंगे।एंजियोग्राफी की बुकिंग पर 2000 रुपये  का स्पेशल डिस्काउंट और सभी लेबोरेटरी  और रेडियोलॉजी सेवाओं पर 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी। मरीजों को सलाह दी जाती है कि वे स्कैन एंजियोग्राफी सीडी और एमआरआई सहित अपने पिछले मेडिकल रिकॉर्ड हेल्थ कैंप में अपने साथ ले कर ले आएं।

युवा उद्यमी अनु और दीप  ने  ट्राइसिटी में विश्व प्रसिद्ध कोरियाई ब्यूटी ट्रीटमेंट्स  को  प्रस्तुत किया

  • अनुदीप सैलून ने मनाई अपनी पहली वर्षगांठ 
  • सौंदर्य उद्योग की पेशेवर अनु कहती हैं, ”हम एसिड अटैक पीड़ितों की आईब्रो और होंठ को निःशुल्क बेहतर बनाएंगे।”

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 17 जनवरी

ट्राइसिटी में सैलून सर्विसेस को एक नए स्तर पर ले जाते हुए, अनु और दीप, दो युवा उद्यमी, पहली बार ट्राइसिटी में शीर्ष कोरियाई स्किन और हेयर उपचार लेकर आए हैं। चंडीगढ़ के सेक्टर 44सी में अनुदीप (एडी) सैलून की पहली वर्षगांठ समारोह में दोनों द्वारा अद्वितीय कोरियाई ब्यूटी ट्रीटमेंट्स की उपलब्धता के विवरण की घोषणा की गई। अंकित बैयानपुरिया, यूट्यूबर, सरनजीत कौर, पंजाबी अभिनेत्री, इशिता सिंह, डिजिटल क्रिएटर और अन्य जैसे कई दिग्गजों ने इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई, जिसका प्रबंधन आर्ट ऑफ डांस एंटरटेनमेंट के डायरेक्टर और एमटीवी फेम कलाकार और कोरियोग्राफर दीपेश सेखरी ने किया। कार्यक्रम के एंकर आकाशदीप नंदा थे।

एडी सैलून की को-फाउंडर व डायनामिक वुमन एंटरप्रेन्योर अनु ने कहा, “यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है कि भले ही हम एक साधारण पृष्ठभूमि से आते हैं लेकिन हम सौंदर्य की दुनिया में अपनी छाप छोड़ने में सक्षम हुए हैं। हम कोरियाई ब्यूटी ट्रीटमेंट्स  देश में   लाने में अग्रणी रहें हैं ।’

यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि कोरियाई ट्रीटमेंट्स स्किन को पुनर्जीवित करने और इसे स्वस्थ और चमकदार बनाने के लिए प्राकृतिक सौंदर्य उत्पादों का उपयोग करते हैं। इसके अलावा इस प्रकार का उपचार लंबे समय तक सुंदरता को बढ़ाता है।

दीप, एक अनुभवी सैलून पेशेवर, जो उद्यम में अपनी समृद्ध जानकारी लेकर आए हैं और को-फाउंडर भी हैं, ने कहा: “एडी सैलून  में   सेवाएं विशिष्ट रूप से बहुत सारे आंतरिक शोध से डिजाइन की गई हैं  ।  हम आरामदायक माहौल में माइक्रो ब्लेडिंग, लिप ब्लशिंग, हेयर रीग्रोथ ट्रीटमेंट, हेयर एक्सटेंशन मेकअप आदि जैसी अनूठी सेवाएं भी प्रदान कर रहे हैं।”

अनु ने आगे कहा, “हमने अपनी वर्षगांठ के जश्न के साथ एक सामाजिक पहल की भी घोषणा की है। हम एसिड अटैक पीड़ितों की आइब्रो और होठों को निःशुल्क बनाकर उनकी मदद करेंगे।”
दीप ने आगे कहा, “हमारे पास कुशल और जानकार स्टाइलिस्टों की एक टीम है, जो शीर्ष  प्राकृतिक उत्पादों का उपयोग करते हैं।”

स्वामी डॉ अमृता दीदी को मिला राम मंदिर के उद्घाटन का न्योता,कार्यक्रम में होंगे शामिल

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 17 जनवरी

बजरंग दल जिला अध्यक्ष प्रदीप नवानी ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में सर्व समाज, मंदिर कमेटियों, सामाजिक संस्थाएं,राम भक्तों एवं सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा निमंत्रण के लिए संपर्क अभियान बहुत तीव्र गति से चल रहा है ,पंचकूला जिले के सभी नगरों, गांव में राम भक्त टोलियाँ पूजित अक्षत देकर जहां 22 जनवरी दिपावली मनाने निमंत्रण दे रही है वहीं राम जी का चित्र भी दिए जा रहा है, इसके चलते पंचकूला जिले में लगभग 2 लाख से ऊपर परिवारों को पूजित अक्षत, श्री राम मंदिर चित्र सौंपे जा चुके हैं,

22 जनवरी को होने वाले श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं, वहीं इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में साधु-संतों को विशेष निमंत्रण पत्र भी भेजे जा रहे हैं,इसी कड़ी में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा संपर्क अभियान के पंचकूला जिला के संयोजक व विहिप के विभाग मंत्री शैलेश शर्मा, जिला अध्यक्ष श्रीनिवास दीक्षित,बजरंग दल जिला संयोजक प्रदीप नवानी द्वारा ब्रह्मर्षि आश्रम विराट नगर पिंजौर में स्वामी डॉ अमृता दीदी जी को निमंत्रण पत्र सौंपा। विहिप विभाग मंत्री शैलेश शर्मा ने कहा कि संत समाज में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर काफी उत्साह व खुशी है, संतों की कड़ी तपस्या और त्याग से आज यह सौभाग्य हासिल हुआ है,इस समारोह में देश की कई परंपराओं के करीब चार हजार संतों को आमंत्रित किया जा रहा है।

श्री राम प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर चंडीगढ़ ट्रेडर्स एसोसिएशन एकत्र हुइ

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 17 जनवरी

श्री कमलजीत सिंह पंछी की अध्यक्षता में चंडीगढ़ ट्रेडर्स एसोसिएशन सेक्टर-17 (पंजीकृत) के सदस्य 22 जनवरी 2024 को श्री राम प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर एक स्वागत बैनर के साथ मार्केट आनंद कॉम्प्लेक्स सेक्टर -17 ए चंडीगढ़ के प्रवेश बिंदु पर एकत्र हुए। इस अवसर पर श्री चरणजीव सिंह, अध्यक्ष चंडीगढ़ व्यापार मंडल, अनिल वोहरा संरक्षक और हरजीत सिंह उपाध्यक्ष सीबीएम भी उपस्थित थे।

श्री पंछी ने सुझाव दिया कि शहर के व्यापारियों को अपने-अपने बाजारों के प्रवेश बिंदु पर इसी तरह के साइनबोर्ड के साथ आगे आना चाहिए। आइए 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्री राम के मंदिर के उद्घाटन को भारत में एक अविस्मरणीय दिन बनाएं और इस ऐतिहासिक दिन को पूरे चंडीगढ़ में धूमधाम से दिवाली के रूप में मनाएं।

उपस्थित प्रमुख सदस्य थे: श्री. एलसी अरोड़ा, मनदीप सिंह, नरिंदर जैन, रमन महाजन, गुरुमीत सिंह, नरेश बंसल, नवदीप शर्मा, राकेश जैन, विकास बत्ता, रवि कुमार, राकेश शर्मा हरीश कुमार, सुरेश जैन और अन्य।

rashifal

राशिफल, 17 जनवरी 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 17 जनवरी 2024

aries
मेष/Aries

17 जनवरी 2024

आज के दिन ऐसी चीज़ों पर काम करने की ज़रूरत है, जो आपकी सेहत में सुधार ला सकती हैं। आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है। अगर आपने किसी शख्स को पैसा उधार दिया था तो आज आपको वो पैसा वापस मिलने की उम्मीद है। दूसरों की कमियाँ ढूंढने का ग़ैर-ज़रूरी काम रिश्तेदारों की आलोचना का रुख़ आपकी ओर मोड़ सकता है। आपको समझना चाहिए कि यह केवल समय की बर्बादी है और इससे कुछ हासिल नहीं होता है। बेहतर रहेगा कि आप अपनी यह आदत बदल दें। आसमान ज़्यादा उजला नज़र आएगा, फूलों में ज़्यादा रंग दिखेंगे और आपके आस-पास सब कुछ चमक उठेगा – क्योंकि आप इश्क़ का सुरूर महसूस कर रहे हैं! आपका जीवनसाथी सहयोगी और मददगार रहेगा। इस राशि के छात्र छात्राओं को आज के दिन पढ़ाई में मन लगाने में दिक्कतें आ सकती हैं। आज आप अपना कीमती समय दोस्तों के चक्कर में बर्बाद कर सकते हैं। आँखें दिल की बातें बयान कर देती हैं। यह दिन अपने जीवनसाथी के साथ इसी भाषा में बात करने के लिए है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

17 जनवरी 2024

शारीरिक बीमारी के सही होनी की काफ़ी संभावनाएँ हैं और इसके चलते आप शीघ्र ही खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं। इस राशि के कारोबारियों को आज अपने घर के उन सदस्यों से दूर रहना चाहिए जो आपसे पैसा मांगते हैं और फिर लौटाते नहीं हैं। अपनी जीवन में एक संगीत पैदा करें, समर्पण का मूल्य समझें और हृदय में प्रेम व कृतज्ञता के फूल खिलने दें। आप अनुभव करेंगे कि आपका जीवन अधिक अर्थपूर्ण हो रहा है। आज आप अपने जीवन की परेशानियों को अपने संगी से साझा करना चाहेंगे लेकिन वो अपनी परेशानियों के बारें में बता के आपको और ज्यादा परेशान कर देंगे। जो लोग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें दिमाग़ शांत रखने की ज़रूरत है। परीक्षा की घबराहट को हावी न होने दें। आपका प्रयास सकारात्मक परिणाम ज़रूर देगा। आज पूरे दिन आप खाली रह सकते हैं और टीवी पर कई फिल्में और प्रोग्राम देख सकते हैं। जीवनसाथी के साथ एक आरामदायक दिन बीतेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

17 जनवरी 2024

मिथुन/Gemini

दूसरों के साथ ख़ुशी बांटने से सेहत और खिलेगी। बिना विचार किये आपको किसी को भी अपना पैसा नहीं देना चाहिए नहीं तो आपको आने वाले वक्त में बड़ी परेशानी है सकती है। जिन्हें भावनात्मक संबल की ज़रूरत है, वे पाएंगे कि बड़े मदद के लिए आगे आ रहे हैं। आपका प्रिय आज रोमांटिक मूड में होगा। नई चीज़ों को सीखने की आपकी ललक क़ाबिल-ए-तारीफ़ है। आपके घर वाले आज आपसे कई परेशानियां शेयर करेंगे लेकिन आप अपनी ही धुन में मस्त रहेंगे और खाली समय में कुछ ऐसा करेंगे जो करना आपको पसंद है। यह दिन शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक रहेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

17 जनवरी 2024

ख़याली पुलाव पकाने में वक़्त ज़ाया न करें। सार्थक कामों में लगाने के लिए अपनी ऊर्जा बचाकर रखें। आज के दिन आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है लेकिन इसके साथ ही आपको दान-पुण्य भी करना चाहिए क्योंकि इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। किसी दूर के रिश्तेदार से अचानक मिली ख़बर आपका दिन बना सकती है। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपका प्रिय आपको तोहफ़े/उपहार दे सकता है। आज आपकी दृढ़ता और लगन सफलता हासिल करेंगे, क्योंकि आप लक्ष्य भेदने में क़ामयाब रहेंगे। हालाँकि सफलता के नशे को सिर पर न चढ़ने दें और ईमानदारी से कड़ी मेहनत जारी रखें। घर के छोटे सदस्यों को साथ लेकर आज आप किसी पार्क या शॉपिंग मॉल में जा सकते हैं। आप और आपका जीवनसाथी मिलकर वैवाहिक जीवन की बेहतरीन यादें रचेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

17 जनवरी 2024

ज़िंदगी का भरपूर लुत्फ़ उठाने के लिए अपनी महत्वाकांक्षाओं को क़ाबू में रखें। योग का सहारा लें, जो आध्यात्मिक, मानसिक और शारीरिक तौर पर स्वस्थ रखकर दिल और दिमाग़ को बेहतर बनाता है। संदिग्ध आर्थिक लेन-देन में फँसने से सावधान रहें। बढ़िया दिन है जब आप सबके ध्यान को अपनी तरफ़ खींचेंगे- आपके सामने चुनने के लिए कई चीज़ें होंगी और आपके सामने समस्या यह होगी कि किसे पहले चुना जाए। इकतरफ़ा प्यार आपके लिए काफ़ी ख़तरनाक साबित होगा। अगर आप व्यवसाय में किसी नये भागीदार को जोड़ने पर विचार कर रहे हैं, तो यह ज़रूरी होगा कि उससे कोई भी वादा करने से पहले आप सभी तथ्य अच्छी तरह जाँच लें। वक्त के साथ चलना आपके लिए अच्छा है लेकिन साथ ही आपको यह समझना भी जरुरी है कि जब कभी आपके पास खाली समय हो अपने करीबियों के साथ वक्त बिताएं। रिश्तेदारों को लेकर जीवनसाथी के साथ नोंकझोंक हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

17 जनवरी 2024

अनचाहे ख़यालों को दिमाग़ पर कब्ज़ा न करने दें। शांत और तनाव-रहित रहने की कोशिश करें, इससे आपकी मानसिक दृढ़ता बढ़ेगी। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं। अपने प्रिय के साथ सैर-सपाटे पर जाते समय ज़िंदगी को पूरी शिद्दत से जिएँ। आज अनुभवी लोगों से जुड़कर जानने की कोशिश करें कि उनका क्या कहना है। आज के दिन अधिकांश समय ख़रीदारी और दूसरी गतिविधियाँ में जाएगा। आपको महसूस होगा कि आपका जीवनसाथी इससे बेहतर पहले कभी नहीं हुआ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

17 जनवरी 2024

मौज-मस्ती की यात्राएं और सामाजिक मेलजोल आपको ख़ुश रखेंगे और सुकून देंगे। इस राशि के बड़े कारोबारियों को आज के दिन बहुत सोच समझकर पैसा निवेश करने की जरुरत है। आज आपका ऊर्जा से भरपूर, ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा व्यवहार आपके आस-पास के लोगों को ख़ुश कर देगा। उदास न हों, कभी-कभी विफल होना कोई ख़राब बात नहीं है। वह तो ज़िंदगी की ख़ूबसूरती है। अगर आप थोड़ी देर अनुभवी लोगों की संगत में गुज़ारेंगे, तो आपको काफ़ी ज्ञान मिलेगा। आप जिस प्रतियोगिता में भी क़दम रखेंगे, आपका प्रतिस्पर्धी स्वभाव आपको जीत दिलाने में सहयोग देगा। रोज़मर्रा की ज़रूरतें पूरी न होने से आपके वैवाहिक जीवन में तनाव संभव है। खाना, साफ़-सफ़ाई या कोई और घरेलू चीज़ इसका कारण हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

17 जनवरी 2024

ज़िंदगी का भरपूर लुत्फ़ उठाने के लिए अपनी महत्वाकांक्षाओं को क़ाबू में रखें। योग का सहारा लें, जो आध्यात्मिक, मानसिक और शारीरिक तौर पर स्वस्थ रखकर दिल और दिमाग़ को बेहतर बनाता है। आज किसी विपरीत लिंगी की मदद से आपको करोबार या नौकरी में आर्थिक लाभ होने की संभावना है। रिश्तेदारों के यहाँ छोटी यात्रा आपके भागदौड़ भरे दिन में आराम और सुकून देने वाली साबित होगी। आपके महसूस करेंगे कि फ़िज़ाओं में प्यार घुला हुआ है। नज़रें उठाकर तो देखिए, आपको सब-कुछ प्रेम के रंग में रंगा दिखाई देगा। कार्यक्षेत्र में आप ख़ुद को ख़ास महसूस करेंगे। इस राशि वाले जातकों को आज खाली वक्त में आध्यात्मिक पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। ऐसा करके आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। आपका वैवाहिक जीवन इससे अधिक रंगों से भरा कभी नहीं रहा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

17 जनवरी 2024

आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई सलाह मिल सकती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है। परिवार के लोगों के बीच पैसे को लेकर आज कहासुनी हो सकती है। पैसों के मामलों में आपको परिवार के सभी लोगों को स्पष्ट होने की सलाह देनी चाहिए। अनपेक्षित रोमांटिक आकर्षण की संभावना है। अपने बॉस/वरिष्ठों को घर पर बुलाने के लिए अच्छा दिन नहीं है। घर के कामों को पूरा करने के बाद इस राशि की गृहणियां आज के दिन फुर्सत में टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देख सकती हैं। जो यह समझते हैं कि शादी सिर्फ़ सेक्स के लिए होती है, वे ग़लत हैं। क्योंकि आज आपको सच्चे प्यार का एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

17 जनवरी 2024

अपनी सेहत को ध्यान में रखकर चीखने-चिल्लाने से बचें। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घर में उल्लास का माहौल आपके तनावों को कम कर देगा। आप भी इसमें पूरी सहभागिता करें और महज़ मूक दर्शक न बने रहें। रोमांस का मौसम है। लेकिन अपने जज़्बात क़ाबू में रखें, नहीं तो रिश्ते में खटास पैदा हो सकती है। मशहूर लोगों से मेलजोल आपको नई योजनाएँ और आइडिया सुझाएगा। वक्त के साथ चलना आपके लिए अच्छा है लेकिन साथ ही आपको यह समझना भी जरुरी है कि जब कभी आपके पास खाली समय हो अपने करीबियों के साथ वक्त बिताएं। आपकी बीती ज़िन्दगी का कोई राज़ आपके जीवनसाथी को उदास कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

17 जनवरी 2024

दिन फ़ायदेमन्द साबित होगा और आप किसी पुरानी बीमारी में काफ़ी आराम महसूस करेंगे। घर की छोटी-छोटी चीजों पर आज आपका बहुत धन खराब हो सकता है जिसकी वजह से आप मानसिक तनाव में आ सकते हैं। पारिवारिक सदस्य या जीवन-साथी तनाव की वजह बन सकते हैं। किसी तीसरे इंसान का दखल आपके और आपके प्रिय के बीच गतिरोध पैदा करेगा। काम और घर पर दबाव आपको थोड़ा ग़ुस्सैल बना सकता है। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं। ख़र्चों को लेकर जीवनसाथी से तनातनी संभव है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

16 जनवरी 2024

अच्छी सेहत के चलते आप किसी खेल-कूद की प्रतिस्पर्धा में भाग ले सकते हैं। कोई बेहतरीन नया विचार आपको आर्थिक तौर पर फ़ायदा दिलायेगा। आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा। आज वे कपड़े न पहनें जो आपके प्रिय को पसंद न हों, नहीं तो मुमकिन है कि वो आहत महसूस करे। नए ग्राहकों से बात करने के लिए बेहतरीन दिन है। इस राशि वाले जातकों को आज खाली वक्त में आध्यात्मिक पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। ऐसा करके आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। रिश्तेदारों के चलते जीवनसाथी से वाद-विवाद हो सकता है, लेकि आख़िर में सब ठिक हो जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327