पोर्टल को बंद करने की बात कहने वाले विपक्ष के नेताओं की राजनीति खत्म कर देगी जनता: मनोहर लाल

आम आदमी पार्टी के उपाध्यक्ष व रादौर से दो बार विधायक रह चुके बंताराम वाल्मीकि, शाहबाद नगरपालिका चेयरमैन गुलशन क्वात्रा, कांग्रेस बैकवर्ड सैल हरियाणा के पूर्व चेयरमैन एवं पूर्व युवा कांग्रेस महासचिव व पूर्व कांग्रेस प्रदेश सचिव बहादुर राणा, यूथ कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष एवं इनसो के पूर्व राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश सचिव हरियाणा युवा कांग्रेस एक्जीक्यूटिव मेंबर जाट शिक्षण संस्थान हिसार के हर्ष बामल सहित सैकड़ों लोग भाजपा में शामिल हुए। 

  • दो बार के विधायक रह चुके बंताराम सहित कांग्रेस, आप व जेजेपी के 100 से अधिक नेताओं ने थामा भाजपा का दामन 
  • मुख्यमंत्री मनोहर लाल और प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी ने पटका पहनाकर नए सदस्यों का किया स्वागत
  • पोर्टल को बंद करने की बात कहने वाले विपक्ष के नेताओं की राजनीति खत्म कर देगी जनता: मुख्यमंत्री मनोहर लाल
  • भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी में आने वाले सभी नेताओं को दिया जाएगा पूरा मान-सम्मान: नायब सैनी

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 19 जनवरी

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा से जुड़ने के लिए विपक्षी पार्टियों के नेताओं में होड़ सी लग गई है। शुक्रवार को पंचकूला में रादौर से दो बार विधायक रह चुके, आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बंताराम बाल्मिीकी सहित कांग्रेस, इनेलो, जजपा से जुड़े 100 से अधिक नेताओं ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल और प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी की उपस्थिति में भाजपा का दामन थाम लिया। पार्टी कार्यालय पंचकमल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल और प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी ने इन सभी को भाजपा का पटका पहनाकर पार्टी में ज्वाइन करवाया। मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष ने सभी नए सदस्यों का स्वागत किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पार्टी की रीति-नीति के बारे में बोलते हुए कहा कि भाजपा पहले देश, फिर पार्टी और फिर कार्यकर्ता के सिद्धांत पर चलने वाली पार्टी है और उन्हें उम्मीद है कि भाजपा ज्वाइन करने वाले सभी कार्यकर्ता इस सिद्धांत पर चलते हुए देश और पार्टी की सेवा करेंगे। मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा पोर्टल को बंद करने की बात कहने वालों को जनता खत्म कर देगी। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने भी भाजपा ज्वाइन करने वाले सभी नेताओं को पूरा मान-सम्मान देने की बात कही। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, संगठनमंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा व तीनों महामंत्री मोहन लाल बड़ौली, डा. अर्चना गुप्ता, सुरेंद्र पुनिया, विधायक सुभाष सुधा, जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, पूर्व विधायक लतिका शर्मा आदि उपस्थित रहे। 

अन्य पार्टियों को छोड़कर भाजपा में विश्वास जताने वाले नेताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि भाजपा में स्वार्थ से उपर उठकर काम करने वाले लोग हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी के लिए देश पहले है। भाजपा में समाज हित में काम करने की व्यवस्था बनाई जाती है। विरोधी पार्टी की तरफ इशारा करते हुए सीएम ने कहा कि कुछ पार्टियों में स्वार्थी लोग होते हैं, जिनकी सोच मैं, मेरा परिवार तक ही सीमित रहती है, इसलिए उन लोगों को देश और प्रदेश के विकास से कोई मतलब नहीं होता। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश ने एकदम करवट बदली है। मोदी के नेतृत्व में देश के अंदर काफी परिवर्तन आए हैं। देश का इंफ्रास्ट्रचर मजबूत हुआ है। भारत विश्व में एक बड़ी ताकत के रूप में उभरा है। देश की दशा और दिशा बदली है। उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा था जब भारत अनेक मामलों में काफी पीछे था, लेकिन अब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पांचवीं सबसे बड़ी आर्थिक व्यवस्था वाला देश बन गया है। दुनिया जो सोच नहीं सकती थी वे अविश्वनीय कार्य मोदी के नेतृत्व मे हुए हैं। अब तो पाकिस्तान के नागरिक भी भारत की प्रशंसा करते हैं और मोदी जैसा प्रधानमंत्री चाहते हैं। 

मनोहर लाल ने कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व का कमाल है कि जो देश कभी मोदी को वीजा देने से इंकार करता था, वही अमेरिका अब मुसीबत आने पर प्रधानमंत्री मोदी से सलाह लेता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अपने लिए कोई काम नहीं कर रहे हैं, बल्कि मोदी देश के लिए काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने गरीबों की चिंता की है। हर गरीब के घर में रसोई गैस सिलेंडर, हर घर नल से जल, आयुष्मान कार्ड दिए हैं। प्रधानमंत्री मोदी की सोच है कि कोई भी गरीब परिवार सुविधाओं से वंचित नहीं रहना चाहिए। सीएम ने कहा कि हरियाणा सरकार ने भी जनता की सुविधा के लिए कई नए प्रयोग किए हैं। तकनीकी के जरिए ऑनलाइन सर्विस देकर लोगों के घरों तक सुविधाएं पहुंचाई हैं।

विपक्ष पर तंज कसते हुए सीएम ने कहा कि विपक्ष के नेता भाजपा सरकार को पोर्टल की सरकार बोलते हैं। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की ओर इशारा करते हुए सीएम ने कहा कि विपक्ष के नेता बोलते हैं हम पोर्टल बंद कर देंगे। सीएम ने चुटकी लेते हुए कहा कि भगवान उनको सद्बुद्धि दें, वे पोर्टल बंद करने के लिए ऐसा ही बोलते रहें, पोर्टल का लाभ उठाने वाली जनता पोर्टल को बंद करने की बात करने वाले विपक्ष के नेताओं को राजनीतिक रूप से पूरी तरह से खत्म कर देगी।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी ने नए सदस्यों का भाजपा में स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा विचारों की पार्टी है और जिनको भाजपा की विचारधारा पसंद आ रही है वे पार्टी में शामिल हो रहे हैं। उन्होंनें कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है और कार्यकर्ताओं के दम पर ही लगातार चुनाव जीतती आ रही है। 

नायब सैनी ने कहा कि मोदी-मनोहर सरकार ने जनकल्याण के कार्यों की बड़ी लकीर खींच दी है जिससे कांग्रेस तिलमिलाई हुई है। कांग्रेस झूठ बोलकर जनता को बरगलाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस के भ्रष्टाचार को देख चुकी है। देश और प्रदेश के लोग यह भी जान चुके हैं कि कांग्रेस सिर्फ वोटों के लिए गरीबों, युवाओं, किसानों का इस्तेमाल करती है। जबकि मोदी-मनोहर सरकार ने 10 सालों में हर वर्ग के लोगों के हित में योजनाएं बनाकर उनको खुशहाल किया है। प्रदेश अध्यक्ष ने सभी नए सदस्यों को अपने-अपने कार्यक्षेत्र में मजबूती से कार्य करने का आग्रह किया। 

इन नेताओं ने जताया भाजपा में विश्वास

आम आदमी पार्टी के उपाध्यक्ष व रादौर से दो बार विधायक रह चुके बंताराम वाल्मीकि, शाहबाद नगरपालिका चेयरमैन गुलशन क्वात्रा, कांग्रेस बैकवर्ड सैल हरियाणा के पूर्व चेयरमैन एवं पूर्व युवा कांग्रेस महासचिव व पूर्व कांग्रेस प्रदेश सचिव बहादुर राणा, यूथ कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष एवं इनसो के पूर्व राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश सचिव हरियाणा युवा कांग्रेस एक्जीक्यूटिव मेंबर जाट शिक्षण संस्थान हिसार के हर्ष बामल, आईपीएल क्रिकेटर मंजू सुमित नरवाल, हिसार से पार्षद विकास सेलवाल, जेजेपी में हलका प्रधान रह चुके अमित ग्रोवर, कांग्रेस इंडस्ट्रीज सैल जिला पंचकूला के प्रधान अमित गर्ग, जिला परिषद मेंबर रोमा देवी, नाथूराणा, पैक्स सदस्य अशोक गुर्जर, अमनदीप सिंह सरपंच सरकपुर, सरपंच राम कुमार राणा समानवा, सरपंच बलजीत सैनी टिब्बीमाजरा, सरपंच बंत सिंह चौधरी समलेहड़ी, सरपंच संदीप राणा ककराली, सरपंच अजय कुमार वाल्मिकी ठरवा, सरपंच राजकुमार गुर्जर मंडलाय, सरपंच अनिल राणा गोलपुरा, सरपंच हेमलता भूड़, सरपंच अमित नरवाल चिराव, सरपंच यशवीर आर्य दादूपुर, सरपंच राकेश कुमार हेमदा, सरपंच उमेद सिंह गोल्ली, सरपंच दलीप सिंह रिसालवा, सरपंच राजेश कुमार काबुलपुर खेड़ा, सरपंच गौरव राणा खेड़ी मूनक, सरपंच सुरेंद्र सिंह राहड़ा, सरपंच सतीश नरवाल जुंडला, सरपंच अजय चौधरी भांम्भरहेडी, सरपंच रवि बेनिवाल दुपेदी, सरपंच शीशपाल सिरसी, सरपंच चंद्रभान शाहपुर, सरपंच करण राणा बल राजपूतान, सरपंच दीपक सिंह पाढ़ा, सरपंच सतीश कुमार बस्सी, सरपंच संजय शर्मा बिराचपुर, सरपंच सुनील कुमार बुधनपुर आबाद, सरपंच शैलेंद्र कुटाना, सरपंच मोनू मान मामनपुरा, सरपंच सुखविन्द्र जबहाला, सरपंच संजीव कुमार अंचला, सरपंच संजू उपलाना, ब्लॉक समिति मेंबर प्रवीन मान, अजय कुमार, बिजेंद्र प्रजापत, संदीप सिंधर, टिंकू राणा, महाबीर देसवाल, सुनील ढहनिया, संजय खटक, इनेलो से जनरल सेकेटरी प्रवीन राणा, नंबरदार धर्मपाल राणा, पूर्व सरपंच रामफल सिंह, कृष्ण, पंच राजकुमार, रोहित, कुलदीप राणा, जिला परिषद सदस्य सुरेंद्र सिंह, देवरत शर्मा, बिजेंद्र मान, धर्मबीर राणा, विक्रम राणा, राहुल राणा, जांगड़ा के प्रधान कुंवरभान, कांग्रेस डिस्ट्रिक कॉडिनेटर संतोख शर्मा, पूर्व पंच सुरेंद्र शर्मा, पूर्व ब्लॉक सदस्य अक्षय, प्रदीप सांगवान, पूर्व पंच नरेश मान, सचिन मान, ट्रांसपोर्ट प्रधान मोहित शर्मा, कांग्रेस हलका सचिव विनोद शर्मा, पूर्व सरपंच नरेश मान, इनेलो से गुलाब, ब्लॉक प्रधान कृष्ण, हलका प्रधान प्रवीन राणा, पूव्र सरपंच हवा सिंह, सुलतान सिंह, सरपंच ताराचंद, सरपंच कर्मजीत सिंह, सरपंच सुभाष चंद, पंच राहुल कुमार, सरपंच राजीव कुमार, गजे सिंह गिल, अलबेल सिंह, पूर्व जिला परिषद चेयरमैन कैथल चौ. बचन सिंह, चौधरी शमशेर सिंह, दीवान, अजय तंवर, पूर्ण कश्यप, पार्षद नीरज, पार्षद आरती गुप्ता, पार्षद राजेश उप्पल, जयनाथ पांडे, शुभम गौरी, पुलकित अग्रवाल, रमेश, चंद्र विरमानी, शिवम क्वात्रा, अक्षदीप जुनेजा, ओम प्रकाश बबेजा, धर्मपाल जाखड़, जगदीश क्वात्रा, गुरमीत सिंह, सतपाल दहिया, पीएल अरोड़ा, आरडी भाटिया, करनेल सिंह, जगदीश लाड़ी, खरैती लाल पाहवा, संजय बतरा, और नवीना गाबा सहित सैकड़ों लोग भाजपा में शामिल हुए। 

भाजपा ज्वाइन करने वाले पूर्व विधायक बंता बाल्मिीकी समेत सभी सदस्यों ने कहा कि बीजेपी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के शासन एवं प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह की कार्यशैली से प्रभावित होकर उन्होंने भाजपा ज्वाइन की है और वे निष्ठा के साथ पार्टी को और मजबूत करने का काम करेंगे।

विश्व हिन्दू तख्त के महिला विंग ने आधी रात को वितरित की जरूरतमंदों को रजाइयां 

  • विश्व हिन्दू तख्त के महिला विंग ने आधी रात को ठिठुरती ठंड में पंकज शांडिल्य के नेतृत्व में वितरित की जरूरतमंदों को रजाइयां 
  • विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य की पत्नी श्रीमती पंकज ने कहा कि वह भाग्य वाले लोग होते हैं जो किसी का सहारा बनते हैं  

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 19 जनवरी :

विश्व हिन्दू तख्त के महिला विंग ने श्रीमति पंकज शांडिल्य, रीना शर्मा व नीलम शर्मा के नेतृत्व में आधी रात को ठिठुरती ठंड में जरूरतमंद लोगों को रजाइयां उड़ाकर उनको ठंड से बचाया। विश्व हिन्दू तख्त की टीम लगातार जरूरतमंदों को कई दिनों से रजाइयां वितरित कर रही है और बीती रात विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य की धर्मपत्नी श्रीमति पंकज शांडिल्य के नेतृत्व में अंबाला शहर, छावनी के रेल्वे स्टेशनों व बस स्टैंड सहित फ्लाईओवर के नीचे बिना कंबल रजाई के ठंड में ठिठुर रहे लोगों को रजाइयां दी। श्रीमति पंकज शांडिल्य ने बताया कि उनके पति वीरेश शांडिल्य लगातार कई वर्षांे से गरीबों के उत्थान के लिए उनके हितों व हकों के लिए लड़ते हैं और जरूरतमंदों को हर संभव सहयोग करते हैं। आज विश्व हिन्दू तख्त की महिला विंग ने तकरीबन वीरवार रात 12 बजे ठंड में ठिठुर रहे लोगों को रजाइयां दी और यह अभियान सर्दी तक चलता रहेगा। इस मौके पर पारस शर्मा, दविंदर विरदी, कमल गुलाटी, करण शर्मा, साहिल कक्कड़, दीपक नटराज, एडवोकेट वासु रंजन, शिव रंजन भी मौजूद थे। विश्व हिन्दू तख्त की महिला सदस्य श्रीमति पंकज ने कहा कि भाग्य वाले लोग होते हैं जो किसी का सहारा बनते हैं। श्रीमति पंकज ने आह्वान किया कि समाज में हर सक्षम व्यक्ति को लोगों को ठंड से बचाना चाहिए।

हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनना तय : हुड्डा

  • कांग्रेस के कार्यक्रमों को मिल रहा जबरदस्त समर्थन, हरियाणा में पार्टी की सरकार बनना तय : हुड्डा
  • खाली पड़े 2 लाख पदों पर योग्यतानुसार पक्की भर्तियां करेगी कांग्रेस सरकार : हुड्डा
  • गहरी जड़ी जमा चुके भर्ती माफिया और पेपर लीक गैंग को किया जाएगा खत्म : हुड्डा
  • कच्ची नौकरी की ठेकेदार से विदेश भेजने वाली एजेंट बनी बीजेपी-जेजेपी सरकार : हुड्डा
  • हरियाणा में रोजगार देने में नाकाम, इसलिए युवाओं को मजदूरी के लिए इजराइल भेज रही सरकार : हुड्डा
  • भगवान राम सभी की आस्था के प्रतीक, राजनीतिक टीका-टिप्पणी से बचें लोग, आस्था का करें सम्मान : हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 19 जनवरी

पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि कांग्रेस लगातार जन आक्रोश रैलियों, ‘घर-घर कांग्रेस अभियान’ व कार्यकर्ता सम्मेलनों के जरिए जनसंपर्क में जुटी हुई है। कांग्रेस के कार्यक्रमों को जनता का शानदार समर्थन मिल रहा है। इससे स्पष्ट है कि प्रदेश में आने वाली सरकार कांग्रेस की बनने जा रही है। हुड्डा चंडीगढ़ स्थित आवास पर पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

इस मौके पर आने वाले बजट के संबंध में उन्होंने कहा कि बीजेपी-जेजेपी पूरी तरह विफल है। इसलिए कांग्रेस व जनता को बजट से कोई उम्मीद नहीं है। प्रदेश पर कर्ज बढ़ाने के अलावा यह सरकार कुछ भी नहीं करने वाली। राम मंदिर पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए हुड्डा ने कहा कि भगवान राम सभी की आस्था के प्रतीक हैं। भगवान राम के प्रति उनकी आस्था अटूट है। इस मुद्दे पर सभी को राजनीतिक टीका-टिप्पणी से बचना चाहिए और तमाम भारतवासियों की आस्था का सम्मान करना चाहिए।

बेरोजगारी के मुद्दे पर बोलते हुए हुड्डा ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी सरकार कच्ची नौकरी देने वाली ठेकेदार से अब विदेश भेजने वाली एजेंट बन गई है। क्योंकि पहले इस सरकार ने पक्की नौकरियों को खत्म करने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम बनाया। इसके कम वेतन में पढ़े-लिखे युवाओं का शोषण किया गया। हैरानी की बात यह है कि सरकारी संस्था होने के बावजूद एचकेआरएन कमीशन लेकर काम कर रही है। इतना ही नहीं युवाओं के वेतन से टीडीएस और जीएसटी तक काटा जा रहा है। ऐसा करके सरकार बहुत कम वेतन में काम करने वाले युवाओं के घावों पर नमक छिड़कने का काम कर रही है।

हुड्डा ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी ने अब घोषित तौर पर मान लिया है कि वह हरियाणा के युवाओं को हरियाणा में नौकरी देने में सक्षम नहीं है। यही वजह है कि प्रदेश की युवाओं को युद्ध क्षेत्र इजराइल में मजदूरी करने के लिए भेजा जा रहा है। हरियाणा बेरोजगारी में नंबर वन है, अब यह साबित करने के लिए किसी प्राइवेट या सरकारी संस्था के आंकड़ों की जरूरत नहीं है। सरकार की नीतियां खुद इस बात की तस्दीक कर रही हैं।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बेरोजगारी से त्रस्त युवा समेत हर वर्ग के मौजूदा सरकार को बदलकर फिर से हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनाना चाहता है। प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर बेरोजगारी को जड़ से खत्म करने के दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे। खाली पड़े 2 लाख पदों पर योग्यतानुसार पक्की भर्तियां की जाएंगी। प्रदेश में गहरी जड़े जमा चुके भर्ती माफिया और पेपर लीक गैंग को जड़ से खत्म किया जाएगा। युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने और नौकरियों को बेचने वाले लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

स्कूली बच्चों को पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ

  • चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस मना रहा है 35वां सड़क सुरक्षा माह
  • ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित किया ट्रैफिक अवेयरनेस कार्यक्रम

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 19 जनवरी

स्कूली बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए 35वें सड़क सुरक्षा माह के तहत चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस के डी एस पी जसविंदर सिंह के नेतृत्व में ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के सहयोग से डॉन बोस्को स्कूल सेक्टर 24 के विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई।

 डी एस पी जसविंदर सिंह ने कहा कि सड़क दुर्घटना रोकने में स्कूली बच्चों की भूमिका अहम है। उन्होंने बच्चों से जिम्मेदार बनने और समाज में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने का भी आह्वान किया।उन्होंने कहा कि यातायात के नियमों का सभी को पालन करना चाहिए। उन्होंने दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने, ट्रिपल राइडिग न करने, निर्धारित गति में वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया।

 ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के चैयरमैन रविंदर सिंह बिल्ला ने बच्चों को बताया कि बिना लाइसेंस के गाड़ी न चलाए और न ही चलाने दें। बाइक चलाते समय हमेशा हेलमेट व कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें। नशे में किसी को वाहन न चलाने दें। घर में जाकर अपने अभिभावक और पड़ोसियों को भी अपने माध्यम से सुरक्षा के प्रति जागरूक करें। उन्होंने बच्चों को जागरूकता अभियान, यातायात नियम व सड़क दुर्घटना के बारे में समझाया। यातायात के नियमों की पालन करके लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों पर लगाम लगाई जा सकती है। सभी को मिलकर सड़क सुरक्षा के प्रति सजग होना चाहिए। सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक होने का मतलब है कि आप अपनी जीवन की सुरक्षा के प्रति सजग है।

शहर की आध्यात्मिक यात्रा ने आधुनिक कनेक्टिविटी के साथ उड़ान भरी : अनुराग ठाकुर 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 19 जनवरी

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि अयोध्या के केंद्र में ,जहां इतिहास सहज रूप से आध्यात्मिकता के साथ जुड़ा हुआ है,एक महान परिवर्तन चल रहा है,जो राम मंदिर के पवित्र आधार से कहीं आगे तक फैला हुआ है। जिस तरह भव्य मंदिर आकार ले रहा है,भारत सरकार ने दूरदर्शी कदम उठाते हुए, अयोध्या की कनेक्टिविटी में व्यापक बदलाव की योजना बनाई है, जिससे प्राचीन शहर को पहुंच के एक नए युग में प्रवेश कराया जा सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में नई अमृत भारत ट्रेनों और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई।इस क्रमिक विकास में सबसे आगे है अयोध्या का हाल ही में उद्घाटन किया गया और नये सिरे से तैयार रेलवे स्टेशन, जिसका नाम अब बदलकर अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन कर दिया गया है। 240 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित, यह कनेक्टिविटी को आधुनिक बनाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। अचंभित कर देने वाली तीन मंजिला लिफ्ट, एस्केलेटर, फूड प्लाजा और पूजा की जरूरतों को पूरा करने वाली दुकानें, आधुनिक सुविधा के साथ आध्यात्मिकता का मिश्रण हैं। उपयोगी और व्‍यावहारिक होने के अलावा, यह क्लॉकरूम, चाइल्ड केयर रूम और वेटिंग हॉल जैसी सुविधाओं के साथ समावेशिता को प्राथमिकता देता है, गर्व से ‘सभी के लिए सुलभ’ और ‘आईजीबीसी प्रमाणित ग्रीन स्टेशन बिल्डिंग’ का लेबल देता है। इस कायाकल्‍प का महत्व तब पता चला जब प्रधानमंत्री ने स्वयं अपनी उपस्थिति से अयोध्या की शोभा बढ़ाई और एक अभूतपूर्व विकास-अमृत भारत एक्सप्रेस, जो देश में सुपरफास्ट यात्री ट्रेनों की एक नई श्रेणी है, को हरी झंडी दिखाई। इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल वंदे भारत एक्सप्रेस का भी उद्घाटन किया।दिसम्‍बर 2023 में महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन के साथ अयोध्या का परिवर्तन रेलवे से भी आगे बढ़ गया है। 1450 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित, चरण 1 में 6500 वर्गमीटर में फैले एक अत्याधुनिक टर्मिनल की शुरुआत की गई है, जो सालाना 10 लाख यात्रियों की सेवा के लिए तैयार है। यह टर्मिनल, नवनिर्मित श्री राम मंदिर को प्रतिबिंबित करता है, इसके अग्रभाग पर मंदिर-प्रेरित वास्तुकला है, जबकि इसके अंदरूनी हिस्से में स्थानीय कला और भित्ति चित्र शहर की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाते हैं। दूसरे चरण में, हवाई अड्डे का लक्ष्य सालाना 60 लाख यात्रियों को सेवा प्रदान करना है, बेहतर कनेक्टिविटी को बढ़ावा देना है जो पर्यटन को प्रोत्साहित करने, व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देने और क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए तैयार है।प्रधानमंत्री ने अयोध्या में महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया।अयोध्या का परिवर्तन केवल परिवहन बुनियादी ढांचे तक सीमित नहीं है और इसका विस्तार अयोध्या के समग्र विकास तक है। प्रधानमंत्री की हालिया यात्रा में चार नई पुनर्विकसित, चौड़ी और सुंदर सड़कों – रामपथ, भक्तिपथ, धर्मपथ और श्री राम जन्मभूमि पथ का उद्घाटन हुआ, जिससे तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की पहुंच बढ़ गई।अयोध्या के बुनियादी ढांचे का पुनर्विकास और पर्यटन क्षेत्र में निवेश शहर के परिवर्तन के लिए एक समग्र दृष्टिकोण प्रदर्शित करता है। कनेक्टिविटी में सुधार, आगंतुक अनुभव को बढ़ाने और अपनी सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करके, अयोध्या तीर्थयात्रा, पर्यटन और आर्थिक समृद्धि का एक संपन्न केन्‍द्र बनने की ओर अग्रसर है।

जान जोखिम में डाल सफर करने पर मजबूर छात्र

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली, 19  जनवरी

छछरौली से गांवों के रूटों पर बसों की संख्या की कमी के चलते छात्र जान जोखिम में डालकर सफर करने पर मजबूर हैं। छछरौली बस स्टैंड पर पहले भी छात्रा की बस से गिरकर मौत हो चुकी है।

छछरौली से गांवों के रूटों पर जाने वाली बसों की संख्या की कमी के चलते छात्र कड़ाके की ठंड में बस की खिड़कियों पर लटक कर सफर करने पर मजबूर हैं।छात्रों का कहना है कि की कई घंटे बस स्टैंड पर खड़े होने के बाद भी बस नहीं आती। जिसके कारण मजबूरी वस बस की खिड़कियों पर लटक कर सफर करना पड़ता है। छात्र राहुल, मोहित, अंकुश, रमन ने बताया कि छछरौली के शिक्षण संस्थानों में आसपास के लगभग तीन दर्जन गांव से सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने के लिए छछरौली आते हैं। उन्होंने बताया कि सुबह के समय तो जैसे कैसे सभी छात्र-छात्राएं स्कूल कॉलेज पहुंची जाते हैं पर सबसे बड़ी समस्या छुट्टी के समय होती है। छुट्टी के समय गांव के रूटों पर बसों की संख्या ना के बराबर हैं। जो एक दो बस गांव की तरफ जाती है वह पहले से ही भरी हुई आती है। फिर मजबूरी वस छात्र-छात्राओं को बस की खिड़कियों पर लटक कर जान जोखिम में डाल सफर करना पड़ रहा है। छात्र विवेक ने बताया कि तीन साल पहले छछरौली के कोट गांव निवासी छात्रा बस की खिड़की पर लटक रही थी। जिसका पांव फिसलने से वह बस के टायर के नीचे आ गई थी और उसकी मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राएं मजबूरी में ठंड के मौसम में बस की खिड़कियों पर लटक कर सफर कर रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि दोपहर के समय रूटों पर बसों की संख्या बढ़ाई जाए। ताकि छात्र-छात्राओं व अन्य सवारियों की जान खतरे में ना पड़े।

पुत्र प्राप्ति के लिए रविवार को करें पुत्रदा एकादशी व्रत : पं जोशी

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 19 जनवरी

पुत्रदा एकादशी का व्रत रविवार 21 जनवरी को होगा। प्रत्येक माह दो एकादशी व्रत आते हैं और इस तरह साल में कुल 24 एकादशी तिथियां आती हैं ।सभी एकादशी अपने-आप में बहुत ही खास होती है। और महत्वपूर्ण होती है। लेकिन पौष माह की (पुत्रदा) (एकादशी) सबसे महत्वपूर्ण मानी गई है। खासतौर से उन लोगों के लिए जो कि लंबे समय से संतान प्राप्ति की कामना कर रहे हैं। ऐसे में यदि दंपति या दोनों में से कोई भी एक विधि-विधान के साथ पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत रखता है, तो भगवान विष्णु उसकी हर मनोकामना पूरी करते हैं।ये जानकारी सनातन धर्म प्रचारक प्रसिद्ध विद्वान ब्रह्मऋषि पं.पूरन चंद्र जोशी ने पुत्रदा एकादशी के उपलक्ष्य में रोशनी डालते हुए दी। 

उन्होंने बताया कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस व्रत को रखने से घर में जल्द ही बच्चे की किलकारी गूंजने लगती है। इसके अलावा संतान की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए भी पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत बहुत ही खास माना गया है। इस व्रत में दिन भर फलाहार किया जाता है और अगले दिन सूर्य व तुलसी को जल अर्पित करने के बाद ही व्रत का पारण होता है। पौष माह के शुक्ल पक्ष में आने वाली एकादशी तिथि का व्रत उस दंपति के लिए बेहद महत्व रखता है जो कि संतान प्राप्ति की कामना करते हैं। जो भी जातक भक्तिभाव और विधि-विधान के साथ पुत्रदा एकादशी का व्रत रखते हैं उनकी मनोकामना जरूर पूरी होती है।

पं.जोशी के अनुसार पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 20 जनवरी को संध्याकाल 07 बजकर 26 मिनट से होगी और इसके अगले दिन यानी 21 जनवरी को संध्याकाल में 07 बजकर 26 मिनट पर तिथि का समापन होगा। इस बार 21 जनवरी को पौष पुत्रदा एकादशी मनाई जाएगी। विष्णु पूजन का समय – प्रातः 08 बजकर 34 मिनट से दोपहर 12 बजकर 32 मिनट तक पौष पुत्रदा एकादशी व्रत पारण का समय- 22 जनवरी प्रातः 07 बजकर 14 मिनट से प्रातः 09 बजकर 21 मिनट पर होगा। पौष पुत्रदा एकादशी तिथि पर ब्रह्म मुहूर्त में उठकर सबसे पहले स्नान कर भगवान विष्णु को प्रणाम करें।संभव हो तो गंगा स्नान करें और प्रभु का ध्यान करें फिर आचमन कर व्रत का संकल्प लें। इस दिन पील रंग के वस्त्र पहनें. पीले रंग के कपड़े पहनने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं। सबसे पहले सूर्य देव को जल का अर्घ्य दें और उसके बाद पंचोपचार कर विधि-विधान से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करें। विष्णु जी को पीला रंग अति प्रिय है इसलिए उन्हें पीले रंग के फूल, फल और मिठाई अर्पित करें। पूजा के समय विष्णु चालीसा का पाठ करें और अंत में आरती कर सुख-समृद्धि, पुत्र प्राप्ति और धन वृद्धि का कामना करें। दिन भर उपवास रखें और शाम में आरती कर फलाहार करें।एकादशी तिथि पर जागरण करने का विधान भी है इसलिए शाम में जागरण अवश्य करें। इस दिन व्रत रखने से भगवान विष्णु की विशेष कृपा बनी रहती है और मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है। यह व्रत संतान प्राप्ति की कामना के लिए बहुत ही प्रभावशाली माना जाता है। इस दिन जरूरतमंदों को अपने सामर्थ्य अनुसार दान जरूर करें। ऐसा करने से श्री हरि का आशीर्वाद आप पर सदैव बना रहेगा। इस एकादशी का व्रत करने से नि:संतानों को संतान सुख की प्राप्ति होती है। साथ ही इस व्रत से संतान की तरक्की और अच्छे स्वास्थ्य को भी सुनिश्चित किया जा सकता है।पुत्रदा एकादशी के दिन किसी का अपमान नहीं करना चाहिए। इस दिन तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए। इसके अलावा व्रती को सुबह की पूजा करने के बाद दिन में सोना नहीं चाहिए। एकादशी के दिन तुलसी में जल न दें। क्योंकि तुलसी माता एकादशी का निर्जला व्रत रखती हैं।इसलिए एकादशी तिथि के दिन तुलसी में जल नहीं देना चाहिए। इसके अलावा पुत्रदा एकादशी के दिन बाल और नाखून नहीं काटने चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति को दोष लगता है। पुत्रदा एकादशी के दिन किसी पशु-पक्षी को परेशान न करें। इस दिन किसी के प्रति बुरा न सोचें। एकादशी (ग्यारस) के दिन व्रतधारी व्यक्ति को गाजर, शलजम, गोभी, पालक, इत्यादि का सेवन नहीं करना चाहिए। केला,आम,अंगूर,बादाम,पिस्ता इत्यादि अमृत फलों का सेवन करें।एक साल में दो बार पुत्रदा एकादशी व्रत किया जाता है। पहला व्रत (पौष माह) की शुक्ल पक्ष की एकादशी को किया जाता है,तो वहीं दूसरा व्रत (सावन माह) के शुक्ल पक्ष की एकादशी को किया जाता है। इस व्रत को करने से व्यक्ति के कई तरह के अद्भुत लाभ मिल सकते हैं।भगवान श्रीकृष्ण ने धर्मराज युधिष्ठिर को बताया था कि पौष महीने की पुत्रदा एकादशी व्रत करने से संतान सुख की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही इस व्रत को करने से साथ ही दांपत्य जीवन भी खुशहाल बना रहता है।

पं. जोशी अनुसार विष्णु जी की कृपा से व्यक्ति को सुख-समृद्धि की प्राप्ति हो सकती है। यह भी माना जाता है कि पौष पुत्रदा एकादशी व्रत करने वाले साधक के लिए मोक्ष के द्वार खुल जाते हैं। विष्णु जी को समर्पित एकादशी व्रत रखने से व्यक्ति के पापों का भी नाश होता है।

चंडीगढ़ प्रेस क्लब मेंआयोजित कैंसर जागरूकता सत्र में 50 से अधिक महिला पत्रकारों ने भाग लिया

चंडीगढ़ प्रेस क्लब में फोर्टिस मोहाली द्वारा आयोजित कैंसर जागरूकता सत्र में 50 से अधिक महिला पत्रकारों ने भाग लिया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 19जनवरी

फोर्टिस हॉस्पिटल, मोहाली ने चंडीगढ़ प्रेस क्लब, सेक्टर 27 के सहयोग से आज क्लब परिसर में 50 से अधिक महिला सदस्यों के लिए स्तन कैंसर और सर्वाइकल कैंसर जागरूकता पर एक विशेष सत्र आयोजित किया। यह सत्र जनवरी में सर्वाइकल कैंसर जागरूकता माह और आगामी 4 फरवरी 2024 को विश्व कैंसर दिवस के मद्देनजर आयोजित किया गया था।

कार्यशाला का संचालन डॉ. नवल बंसल, कंसल्टेंट एंडोक्राइन और ब्रैस्ट सर्जन, फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली और डॉ. श्वेता तहलान, कंसल्टेंट गायनिक ऑन्कोलॉजिस्ट और रोबोटिक सर्जन फोर्टिस हॉस्पिटल, मोहाली द्वारा किया गया। प्रतिभागियों को निःशुल्क हेल्थ चेक-अप वाउचर भी दिए गए।

डॉ. नवल बंसल, ब्रैस्ट एवं एंडोक्राइन कैंसर सर्जन, फोर्टिस अस्पताल, मोहाली ने सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा, “स्तन कैंसर महिलाओं को प्रभावित करने वाला सबसे आम प्रकार का कैंसर है और दुनिया भर में कई लोगों की जान ले लेता है। शीघ्र पता लगाना और सर्वोत्तम उपचार इलाज की कुंजी है। ब्रैस्ट कैंसर देखभाल का उपचार समय के साथ विकसित और अधिक सटीक हो गया है। ब्रैस्ट कैंसर के रोगियों का ऑपरेशन करते समय “लेस्स इज मोर” यह नया दृष्टिकोण है। पहले यह सोचा जाता था कि पूर्ण ब्रैस्ट हटाने से ब्रैस्ट बचाने वाली सर्जरी की तुलना में अतिरिक्त उत्तरजीविता लाभ मिलता है, लेकिन आज के युग में यह सच नहीं है; सटीक और पर्सनलाइज्ड सर्जरी अब स्टैडर्ड ट्रीटमेंट विकल्प हैं।”

डॉ. नवल ने पुनर्निर्माण और सेंटिनल लिम्फ नोड बायोप्सी के साथ ब्रैस्ट सुरक्षा की सबसे एडवांस सर्जिकल तकनीकों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने हाल ही में फोर्टिस मोहाली में 21 वर्षीय ब्रैस्ट कैंसर रोगी का इलाज किया था।

डॉ. श्वेता तहलान, कंसल्टेंट गायनिक ऑन्कोलॉजिस्ट और रोबोटिक सर्जन फोर्टिस हॉस्पिटल, मोहाली ने अपने संबोधन में कहा, “स्त्री रोग संबंधी कैंसर में गर्भाशय, सर्विक्स, ओवरीज, वल्वा और वर्जीना के कैंसर शामिल हैं। समाज में कैंसर के बारे में जागरूकता पैदा करने से इन कैंसरों का शीघ्र पता लगाने में मदद मिल सकती है, जिससे बेहतर उपचार और बेहतर जीवन रक्षा में मदद मिलती है। लक्षणों में असामान्य योनि से रक्तस्राव (पोस्टकोटल, पोस्टमेनोपॉज़ल, इंटरमेंस्ट्रुअल), अनियमित मासिक धर्म, दुर्गंधयुक्त या खून से सना हुआ योनि स्राव, पैल्विक दर्द, मूत्र या आंत्र लक्षण, पेट में फैलाव या पेट में तरल पदार्थ, पेट में गांठ, वजन में कमी या भूख लगना, गुप्तांगों में गांठ या अल्सर होना शामिल है।“

डॉ. तहलान ने आगे कहा, “स्क्रीनिंग टेस्ट (पैप स्मीयर, एचपीवी टेस्ट) सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम और शीघ्र पता लगाने में मदद करते हैं और 25 वर्ष से अधिक उम्र की सभी महिलाओं के लिए इसकी सिफारिश की जाती है और इसे नियमित अंतराल पर किया जाना चाहिए। एचपीवी टीकाकरण सर्वाइकल कैंसर से बचाता है।” कैंसर और इसे 9 से 14 वर्ष की आयु की किशोरियों को देने की सिफारिश की जाती है, लेकिन 26 वर्ष तक की युवा महिलाओं को भी दी जा सकती है। एचपीवी टीका सुरक्षित और प्रभावी है। महिलाओं जागरूक रहना, नियमित जांच करवाना और अपने लक्षणों के बारे में खुलकर संवाद करना आवश्यक है। याद रखें, जल्दी पता लगने से जान बचाई जा सकती है।

Police Files Jalandhar – 19 January, 2024

कमिश्नरेट पुलिस ने फर्जी सर्टिफिकेट बनाने वाले राघव चड्ढा और उसके साथी को किया गिरफ्तार

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर, 19  जनवरी

पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने फर्जी सीबीएसई और ओपन स्कूल सर्टिफिकेट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। प्रैस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देती संदीप शर्मा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शहर में एक गिरोह सक्रिय है जो फर्जी सीबीएसई और ओपन स्कूल प्रमाणपत्र बनाने में शामिल है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोनों व्यक्तियों की पहचान अनुराग डाबर पुत्र राम प्रकाश निवासी बी-46 न्यू विनय नगर जालंधर और राघव चड्ढा पुत्र नरेश चंद्र निवासी फतेहपुरी टांडा रोड के रूप में हुई है आरोपियों के खिलाफ पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर 8 में धारा 465,467,468,471,420 आईपीसी, 66डी आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। आप को बता दें कि यह गिरोह बहुत ही शातिर तरीके से काम करता था और बड़े पैमाने पर फर्जी सर्टिफिकेट बनाने का काम करता था। स्वपन शर्मा ने बताया कि पुलिस ने तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से एक प्रिंटर सहित एक कंप्यूटर सेट और करीब 600 फर्जी प्रमाणपत्र बरामद किये। इस गिरोह के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि अनुराग डाबर, जो एक निजी स्कूल का प्रिंसिपल है, छात्रों से डेटा इकट्ठा करता था और इसे दूसरे आरोपी राघव को भेजता था। संदीपे शर्मा ने कहा कि राघव कंप्यूटर का उपयोग कर डेटा से फर्जी प्रमाणपत्र तैयार करता था और उसे महंगे दामों पर बेचता था। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि यह गिरोह इन प्रमाणपत्रों को 20,000 रुपये से लेकर 25,000 रुपये तक की कीमत पर बेचता था। उन्होंने कहा कि मामले की आगे की जांच जारी है और अधिक जानकारी बाद में साझा की जाएगी।

कमिश्नरेट पुलिस ने हत्याकांड की सुलझाई गुत्थी

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर, 19जनवरी

पुलिस आयुक्त स्वपन शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार करके हत्या के मामले को सुलझा लिया है जिसने मामूली विवाद के बाद एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी। जानकारी देते हुए संदीप शर्मा ने बताया कि मृतक चंचल कुमार पुत्र बागेश्वर राय मूल निवासी ग्राम गोपालपुर मोहल्ला अवदेश टोला, वार्ड नंबर 14, चक फिजोला जिला मधेपुरा, बिहार का रहने वाला था, जिसकी कुछ दिन पहले सिर में चोट लगने से मौत हो गयी थी। उन्होंने बताया कि जांच करने पर पुलिस को पता चला कि चंचल कुमार और बालेश्वर राय पुत्र बिमल राय निवासी ग्राम गोपालपुर मोहल्ला अवदेश टोला, वार्ड नंबर 14, चक फिजोला जिला मधेपुरा, बिहार जालंधर के कोट कलां में किराए पर रह रहे थे। स्वपन शर्मा ने बताया कि 5 जनवरी 2024 की रात दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। डीसीपीे शर्मा ने कहा कि बालेश्वर राय द्वारा चंचल कुमार को गाली देने के बाद विवाद बढ़ गया और उनके बीच मारपीट होने लगी। उन्होंने बताया कि झगड़े के दौरान बालेश्वर राय ने चंचल राय के सिर पर लकड़ी से वार कर जानलेवा हमला कर दिया। स्वपन शर्मा ने बताया कि चंचल को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पकड़े गए आरोपी पर आईपीसी की धारा 302 के तहत एफआईआर 06 दिनांक 18-01-2024 पुलिस स्टेशन कैंट जालंधर में दर्ज की गई थी।उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

rashifal

राशिफल, 19 जनवरी 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 19 जनवरी 2024

aries
मेष/Aries

19 जनवरी 2024

सेहत पर ग़ौर करने की ज़रूरत है। व्यापार को मजबूती देने के लिए आज आप कोई अहम कदम उठा सकते हैं जिसके लिए आपका कोई करीबी आपकी आर्थिक मदद कर सकता है। जिसके साथ आप रहते हैं, उससे वाद-विवाद करने से बचें। यदि कोई समस्या है, तो उसे शान्ति से बातचीत करके सुलझाएँ। प्रेम निःसीम होता है, सभी सीमाओं के परे; आपने ये बातें पहले भी सुनी होंगी। लेकिन आज वह दिन है जब आप अगर चाहें तो यह ख़ुद महसूस कर सकते हैं। सहकर्मियों और कनिष्ठों के चलते चिंता और तनाव के क्षणों का सामना करना पड़ सकता है। आपको अपने घर के छोटे सदस्यों के साथ वक्त बिताना सीखना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप घर में सद्भाभ बना पाने में कामयाब नहीं हो पाएंगे. जीवनसाथी की मासूमियत आपके दिन को ख़ास बना सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

19 जनवरी 2024

आज आपका आत्मविश्वास और ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा। करीबी रिश्तेदारों के घर जाना आज आपकी आर्थिक स्थिति को बिगाड़ सकता है। आपका लापरवाह रवैया आपके माता-पिता को दुःखी कर सकता है। कोई भी नयी परियोजना शुरू करने से पहले उनकी राय भी जान लें। आज आपको प्यार का जवाब प्यार और रोमांस से मिलेगा। आज आपका मन ऑफिस के काम में नहीं लगेगा। आज आपके मन में कोई दुविधा होगी जो आपको एकाग्र नहीं होने देगी। आज आप ख़ुद को लोगों के ध्यान के केंद्र में पाएंगे, जब कोई आपके सहयोग की वजह से पुरस्कृत होगा या सराहा जाएगा। जीवनसाथी के साथ आज की शाम वाक़ई कुछ ख़ास होने वाली है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

19 जनवरी 2024

मिथुन/Gemini

आपमें से कुछ लोगों को आज महत्वपूर्ण फ़ैसला लेने के लिए बाध्य होना पड़ सकता है, जिससे आप तनावग्रस्त और चिंतित हो सकते हैं। निश्चित तौर पर वित्तीय स्थिति में सुधार आएगा- लेकिन साथ ही ख़र्चों में भी इज़ाफ़ा होगी। अनचाहे मेहमानों से शाम को आपका घर भरा रह सकता है। आज आप जीवन में सच्चे प्रेम की कमी का अनुभव करेंगे। ज़्यादा चिंता न करें, हर चीज़ समय के साथ बदलती है और इसलिए आपकी रोमांटिक ज़िंदगी में भी बदलाव आएगा। नौकरी बदलना मददागार साबित होगा। आप अपनी वर्तमान नौकरी को छोड़कर किसी नए क्षेत्र जैसे कि मार्केटिंग वग़ैरह में जा सकते हैं, जो आपके लिए बढ़िया रहेगा। जीवन की आपाधापी के बीच आज आप अपने बच्चों के लिए वक्त निकालेंगे। उनके साथ वक्त गुजार के आपको महसूस हो सकता है कि आपने जीवन के कई जरुरी पल गवां दिए हैं। आपके वैवाहिक जीवन से सारा मज़ा खो सा गया मालूम होता है। अपने जीवनसाथी से बात करें और कुछ मस्तीभरी योजना बनाएँ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

19 जनवरी 2024

क्षणिक आवेग में बहकर कोई निर्णय न करें। यह आपके बच्चों के हितों को हानि पहुँचा सकता है। पैसे कमाने के नए मौक़े मुनाफ़ा देंगे। किसी नज़दीकी रिश्तेदार या मित्र की तरफ़ से मिली अच्छी ख़बर के साथ दिन की शुरुआत होगी। किसी तीसरे इंसान का दखल आपके और आपके प्रिय के बीच गतिरोध पैदा करेगा। महिला सहकर्मी बहुत मददगार रहेंगी और अटके कामों को भली-भांति पूरा करने में सहयोग देंगी। अगर आप किसी विवाद में उलझ जाएँ तो तल्ख़ टिप्पणी करने से बचिए। अगर आपके जीवनसाथी का मन खिन्न है और चाहते हैं की दिन अच्छा गुज़रे, तो चुप्पी साधे रहें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

19 जनवरी 2024

आपका प्रबल आत्मविश्वास और आज के दिन का आसान कामकाज मिलकर आपको आराम के लिए काफ़ी वक़्त देंगे। अगर आपको लगता है कि आपके पास पर्याप्त धन नहीं है तो आज घर के किसी बड़े से धन संचित करने की सलाह लें। आज के दिन बिना कुछ ख़ास किए आप आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में क़ामयाब रहेंगे। अपने प्रिय की ईमानदारी पर शक न करें। पैसे बनाने के उन नए विचारों का उपयोग करें, जो आज आपके ज़ेहन में आएँ। आज जीवनसाथी के साथ समय बिताने के लिए आपके पास पर्याप्त समय होगा। आपके प्रेम को देखकर आज आपका प्रेमी गदगद हो जाएगा। आपका जीवनसाथी आज ऊर्जा और प्रेम से भरपूर है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

19 जनवरी 2024

काम के बीच-बीच में थोड़ा आराम करें और देर रात तक काम न करें। किसी करीबी दोस्त की मदद से आज कुछ करोबारियों को अच्छा-खासा धन लाभ होने की संभावना है। यह धन आपकी कई परेशानियों को दूर कर सकता है। आपको अपनी भावनाओं को नियन्त्रित करने में कठिनाई होगी, लेकिन आस-पास के लोगों से झगड़ा न करें नहीं तो आप अकेले रह जाएंगे। रुमानी यादें आज आपके ऊपर छायी रहेंगी। व्यावसायिक साझीदार सहयोग करेंगे और आप साथ मिलकर टलते आ रहे कामों को पूरा कर सकते हैं। आज आप सब कामों को छोड़कर उन कामों को करना पसंद करेंगे जिन्हें आप बचपन के दिनों में करना पसंद करते थे। यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ ख़ास देखने को मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

19 जनवरी 2024

मुश्किल परिस्थितियों का सामना करते वक़्त आपको हिम्मत और मज़बूती दिखाने की ज़रूरत है। सकारात्मक रवैये के माध्यम से आप आसानी से इन बाधाओं को पार कर सकते हैं। आज निवेश के जो नए अवसर आपकी ओर आएँ, उनपर विचार करें। लेकिन धन तभी लगाएँ जब आप उन योजनाओं का भली-भांति अध्ययन कर लें। घर पर मेहमानों का आना दिन को बढ़िया और ख़ुशगवार बना देगा। बाहरी चीज़ों का अब कोई ख़ास मायने आपके लिए नहीं बचा है, क्योंकि आप ख़ुद को हमेशा प्यार की ख़ुमारी में महसूस करते हैं। अगर आप अनुभवी लोगों की राय लेंगे और अपने काम में नई सोच इस्तेमाल करेंगे, तो लाभ मिलेगा। अपने शरीर को दुरुस्त करने के लिए आज भी आप कई बार सोचेंगे लेकिन बाकी दिनों की तरह भी आज यह प्लान धरा का धरा रह जाएगा। विवादों की एक लम्बी कड़ी आपके रिश्तों को कमजोर कर सकती है अत: इसे हल्के में लेना ठीक नहीं होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

19 जनवरी 2024

आपके पास अपनी सेहत और रूप-रंग को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। दीर्घावधि निवेश से बचिए और अपने दोस्तों के साथ बाहर जाकर कुछ ख़ुशी के पल बिताएँ। अगर आप अपने साथी के नज़रिए को नज़रअंदाज़ करेंगे, तो वह अपना आपा खो सकता/सकती है। आप रोमांटिक ख़यालों और सपनों की दुनिया में खोए रहेंगे। नयी साझीदारी आज के दिन फलदायी रहेगी। इस राशि के जातक आज खाली वक्त में रचनात्मक काम करने का प्लान तो बनाएंगे लेकिन उनका यह प्लान पूरा नहीं हो पाएगा। आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए आज काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

19 जनवरी 2024

आपका ग़ुस्सा राई का पहाड़ बना सकता है, जो आपके परिवार को नाराज़ कर सकता है। वे लोग ख़ुशक़िस्मत हैं जो अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रख सकते हैं। इससे पहले कि आपका ग़ुस्सा आपको ख़त्म करे, आप उसे ख़त्म कर दें। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। अपने व्यक्तिगत जीवन से थोड़ा समय निकालकर दान-पुण्य के कामों में कुछ समय लगाएँ। इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी, लेकिन इसके लिए अपनी निजी ज़िंदगी को दरकिनार न करें। आपको दोनों पर ही बराबर ध्यान देने की ज़रूरत है। सावधान रहें, क्योंकि प्यार में पड़ना आज के दिन आपके लिए दूसरी कठिनाइयाँ खड़ी कर सकता है। आज का दिन बढ़िया प्रदर्शन और ख़ास कामों के लिए है। आपने बीते दिनों कार्यक्षेत्र में कई काम अधूरे छोड़े हैं जिसका भुगतान आज आपको करना पड़ सकता है। आज आपका खाली वक्त भी ऑफिस के काम को पूरा करने में ही लगेगा। जन्मदिन भूलने जैसी किसी छोटी-सी बात को लेकर जीवनसाथी से तक़रार मुमकिन है। लेकिन अन्ततः सब ठीक हो जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

19 जनवरी 2024

किसी भी तरह के द्वन्द्व या विरोध से बचें, क्योंकि आपकी सेहत पर इसका बुरा असर होगा। व्यापार में आज अच्छा खास मुनाफा होने की संभावना है। आज के दिन आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयां दे सकते हैं। प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियाँ अच्छा मौक़ा साबित होंगी। प्रेम के दृष्टिकोण से आपके लिए यह दिन विशेष रहने वाला है। आपको ऐसी परियोजनाओं पर काम करना चाहिए, जो आगे चलकर मुनाफ़ा दें। आज आप सारे रिश्तों और रिश्तेदारों से दूर होकर अपना दिन किसी ऐसी जगह पर बिताना पसंद करेंगे जहां जाकर आपको शांति प्राप्त होती है। यह आपके पूरे वैवाहिक जीवन के सबसे ज़्यादा स्नेहपूर्ण दिनों में से एक हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

19 जनवरी 2024

अगर आपकी योजना बाहर घूमने-फिरने की है तो आपका वक़्त हँसी-ख़ुशी और सुकून भरा रहेगा। आप ऐसे स्रोत से धन अर्जित कर सकते हैं, जिसके बारे में आपने पहले सोचा तक न हो। पारिवारिक उत्तरदायित्व में वृद्धि होगी, जो आपको मानसिक तनाव दे सकती है। आप आज प्रेमपूर्ण मनोभाव में होंगे, इसलिए अपने प्रिय के साथ कुछ अच्छा समय बिताने की योजना बनाएँ। दफ़्तर में जिसके साथ आपकी सबसे कम बनती है, उससे अच्छी बातचीत हो सकती है। अगर आप अपनी चीज़ों का ध्यान नहीं रखेंगे, तो उनके खोने या चोरी होने की संभावना है। आज के दिन आप वैवाहिक जीवन का असली स्वाद चख सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

19 जनवरी 2024

आज आप ऊर्जा से लबरेज़ होंगे- आप जो भी करेंगे उसे आप उससे आधे वक़्त में ही कर देंगे, जितना वक़्त आप अक्सर लेते हैं। बिना बताये आज कोई देनदार आपके अकाउंट में पैसे डाल सकता है जिसके बारे में जानकर आपको अचंभा भी होगा और खुशी भी। आपका मज़ाकिया स्वभाव आपके चारों ओर के वातावरण को ख़ुशनुमा बना देगा। अपने प्रिय की ईमानदारी पर शक न करें। आपके अंदर नेतृत्व का गुण और लोगों की ज़रूरतों को समझने की संवेदनशीलता है। अगर आप ख़ुद को अभिव्यक्त करने पर ज़ोर देंगे, तो सफलता आपके क़दम चूमेगी। साफ़गोई से अपने मन की बात कहने में घबराएँ नहीं। आपको महसूस होगा कि आपका जीवनसाथी इससे बेहतर पहले कभी नहीं हुआ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327