Prestigious Life-Time Achievement Award for Prof. Bhoop

Chandigarh January 31, 2024

PRESTIGIOUS LIFE-TIME ACHIEVEMENT AWARD FOR PROF. BHOOP

Professor Bhupinder Singh Bhoop has recently been chosen by Punjab Academy of Sciences (PAS)for conferment of the prestigious “Lifetime Achievement Award of the Academy” for “immense” contribution in the field of Sciences, especially extensive pioneering research work in Pharmaceutical Sciences on novel and nano structured drug delivery systems using Quality by Design (QbD) paradigms. In a communique received from PAS yesterday, the said award will be conferred upon Dr Bhoop at the inaugural function of 27th Punjab Science Congress to be held on 7th February 2024 at Desh Bhagat University, Mandi Gobindgarh (Punjab).He will be the first-ever pharma scientist to be bestowed with this coveted Award by the Academy,since its inception in 1996.

Globally renowned for his research work on QbD-enabled development of drug nanoc arrier systems, Professor Bhoop has to his credit over430 publications including 16 books, 8 patents (3 granted) and tech. transfers of three nanotech-based drug delivery products to Pharma industry. A widely travelled scientist, he has delivered over 375 invited talks and onsite workshops in India and overseas, thus training thousands industrial scientists from leading pharma industrial hoouses. He has duly trained over a thousand industrial scientists under his guidance through various onsite industrial training seminars, workshops and scientific forums. He has guided over 110 researchers, including 34 Ph.D.’s and 11 post-doctorates, and has earned research grants of over 7.30 crores from the governmental and corporate sectors. Based on his quantum and quality of the published work, he has adorned among Top 2% of Scientists of the World (by Stanford University, USA), in 2020, 2021, 2022 and 2023, on the basis of career-long performance as well as last one year’s performance.

His work has decorated Prof Bhoop with numerous awards & accolades like, Leading Educators of World (UK) 2007, Pharma Buzz Personality Award 2008, Shiksha Rattan Puruskar 2008, Innovative Scientist Award 2012 (CIIPP), QbD& Product Performance Award 2012 & 2013 (Amer. Assoc. Pharm. Scientists, USA), QbD Excellence Award 2013 (CPhI-Asia), Outstanding Scientist Award 2014 (SelectBio, UK), Pharma QbD Outstanding Performance Award 2014 (Stat-Ease, USA), BharathiVidyapeeth APTI Pharmacy Teacher Award 2014, Prof Baichwal Oration Award 2015 (ICT, Mumbai), Scientist Par-Excellence Award 2015 (Minitab, UK), Eudragit Award 2015 (Germany), Prof Rai Oration Award 2015 (GNDU, Asr), HT Performer of 2015, Innovative Healthcare Researcher Award 2016 (WWA‎), Name in Science Award (EBA, Oxford, UK) 2016, Prof DVS Jain Best Scientist Award 2018, Global QbD Excellence Award 2019 (Shengie, China), Elsevier Best Research Paper Awards 2020 & 2021, Pharma Lok Excellence Award 2021, Scientific Innovation Award 2023 (CIIPP), Science Distinction Award 2023 (CHASCON), Chitkara University Excellence Award 2023, and many more. He has been on the Expert Panels of UGC, NBA, NAAC, AICTE, PCI, DST-SERB, DBT, UPSC, PPSC, Commonwealth Secretariat, and scores of prestigious universities in India and abroad…

At Panjab University, he has been Chairman – University Institute of Pharm. Sciences (UIPS, 2014-17), Fellow & Member – University Senate & Syndicate (2012-16), Dean – Faculty of Pharm. Sciences (2012-14), and Dean Alumni Relations (2007-11). He has also been the Coordinator of UGC Centre of Advanced Studies (CAS) in Pharm. Sciences (2011-18), and Founder-Coordinator of National UGC Centre for Excellence in Nano Biomedical Applications (2011-2020).  Besides being a Hony. Visiting Professor at UIPS, PU, he is currently serving as an Emeritus Professor at Chitkara University too.

Founded in 1996,Punjab Academy of Sciences (PAS) has been serving on strengthening and collating the activities of various scientists working in universities, colleges and other institutions in India esp.in North India. It is a registered body under Society Act with around2000 Life Members today. The Punjab Science Congress is held every year, where large numbers of scientists meet and present their research papers in different disciplines of science. Under the constitution of the Academy, Honorary Fellows are elected and Life Time Achievement Award presented to the scientists among the region,who have made immense contribution to the development of research in various scientific fields and those who have worked for promotion of scientific temper in the society. Since 2002, the Academy is holding “Children Science Congress” for the students of 10+2 classes too. The academy is also bringing out an annual journal of scientific research, viz. “Journal of Punjab Academy of Sciences”.

भाजपा सरकार द्वारा हर वर्ग को ध्यान में रखकर पेश किया जा रहा है बजट : नीतिन कपूर

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 31  जनवरी

भाजपा जिला उपाध्यक्ष नितिन कपूर ने बजट पर बात करते हुए बताया कि सरकार हर साल प्रत्येक वर्ग को ध्यान में रखते हुए सरकार बहुत ही शानदार बजट दे रही है। शिक्षा,स्वास्थ्य,रक्षा,सड़क,सोलर एनर्जी,से लेकर प्रत्येक वर्ग आज सरकार की ओर से संतुष्ट नजर आ रहा है। गरीब का उत्थान करने के लिए सरकार वचनबद्ध है। कपूर ने कहा कि आने वाला बजट लोगों को नई उम्मीद नई ऊर्जा प्रदान और देश की आर्थिक प्रगति को नई गति प्रदान करेगा। ऐसा सरकार पर पूर्ण विश्वास है। नितिन कपूर ने बताया कि भाजपा सरकार का उद्देश्य समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक हर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना है। 2014 से लेकर वर्तमान समय तक मे सरकार की ओर से देश के हर वर्ग का सर्वांगीण विकास किया जा रहा है। इसी प्रकार बजट की दृष्टि से हर बार भाजपा सरकार द्वारा आर्थिक रूप नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं ताकि देश की आर्थिक स्थिति और अधिक मजबूत हो सके।

ज्ञानवापी में हिंदू पक्ष को मिला तहखाने में पूजा का अधिकार

जिला प्रशासन को 7 दिन के अंदर यहां पूजा पाठ की व्यवस्था करने का आदेश दिया है। दिसंबर 1993 में राज्य की मुलायम सिंह यादव सरकार के मौखिक आदेश पर तहखाने में पूजा पाठ पर रोक लगाते हुए तहखाने को सील कर दिया गया. बाद में इसकी बेरिकेटिंग भी कर दी गई। व्यास जी यानी सोमनाथ व्यास ने अपने 2 साथियों रामरंग शर्मा और हरिहर पांडेय के साथ मिलकर ज्ञानवापी परिसर में रकबा संख्या 9130, 1931 और 1932 के अधिकारी संबंधी याचिका डाली। ज्ञानवापी परिसर में दो तहखाने हैं। इसी के ऊपर ज्ञानवापी मस्जिद बनी है।

माता श्रृंगार गौरी मंदिर और मुलायम सिंह यादव (फोटो साभार
  • सितंबर 1991 में केंद्र सरकार ने पूजा स्थल कानून बना दिया। ये कानून कहता है कि 15 अगस्त 1947 से पहले अस्तित्व में आए किसी भी धर्म के पूजा स्थल को किसी दूसरे धर्म के पूजा स्थल में नहीं बदला जा सकता। अगर कोई ऐसा करने की कोशिश करता है तो उसे एक से तीन साल तक की जेल और जुर्माना हो सकता है। 
  • अयोध्या का मामला उस वक्त कोर्ट में था इसलिए उसे इस कानून से अलग रखा गया था। लेकिन ज्ञानवापी मामले में इसी कानून का हवाला देकर मस्जिद कमेटी ने याचिका को हाईकोर्ट में चुनौती दी। 1993 में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने स्टे लगाकर यथास्थिति कायम रखने का आदेश दिया था।
  • 24 जनवरी 2024 को जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने बुधवार को फैसला सुनाया। जिला जज ने वादी पक्ष को सर्वें रिपोर्ट दिए जाने का आदेश दिया।
  • 25 जनवरी 2024 को रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी गई। रिपोर्ट के मुताबिक, ज्ञानवापी में मंदिर का स्ट्रक्चर मिला है। इस पर हिंदू पक्ष ने खुशी जताई। 
  • 31 जनवरी 2024 को वाराणसी जिला अदालत ने हिंदू पक्ष को व्यास तहखाने में पूजा करने की इजाजत दे दी।

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 31 जनवरी :

वाराणसी कोर्ट के जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश ने हिन्‍दू पक्ष को ज्ञानवापी के व्यास जी के तहखाने में नियमित पूजा पाठ की इजाजत दे दी है। इसके साथ ज्ञानवापी के तहखाने में 30 साल बाद हिंदुओं को पूजा का अधिकार मिल गया है। जिला जज के फैसले के बाद हिन्दू पक्ष में खुशी का माहौल है। कचहरी परिसर में हिन्दू पक्ष के वादियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया, तो वहीं कोर्ट के इस फैसले के बाद लोगों ने भी इसे हिंदुओं की बड़ी जीत बताते हुए कहा कि अभी तो पूजा का अधिकार मिला है, पूरा ज्ञानवापी भी हमें चाहिए।

अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती ने कहा कि यह फैसला हिन्दू समाज की बड़ी जीत है। ये हमारी विजय का पहला चरण है। बता दें कि व्यास परिवार को निर्वाणी अखाड़े ने ही वहां पूजा पाठ के लिए ताम्र पत्र दिया था।

जिला प्रशासन को आदेश दिया गया है कि बैरिकेडिंग लगाया जाए और और एक सप्ताह के भीतर पूजा-पाठ की व्यवस्था की जाए। ये तहखाना ढाँचे के नीचे है। मुस्लिम पक्ष इसे मस्जिद बताता है। अब यहाँ नियमित पूजा-अर्चना के लिए मार्ग प्रशस्त हो गया है। हिन्दू पक्ष ने इसे बड़ी जीत करार दिया है। बता दें कि नवंबर 1993 तक पूजा होती थी। मुलायम सिंह यादव की सरकार ने पूजा-पाठ पर रोक लगा दी थी। शैलेन्द्र कुमार पाठक ने इस संबंध में याचिका दाखिल की थी, जिस पर अब फैसला आया है।

वहीं मुस्लिम पक्ष इस मामले में ‘वर्शिप एक्ट’ का हवाला देते हुए कह रहा था कि पूजा-पाठ की अनुमति यहाँ नहीं दी जा सकती है। लेकिन, कोर्ट ने हिन्दू पक्ष की याचिका स्वीकार कर ली। 17 जनवरी को ही ‘व्यास तहखाने’ को जिला प्रशासन ने अपने नियंत्रण में ले लिया था। ASI ने यहाँ सर्वे किया था, साथ ही साफ़-सफाई भी की गई थी। इसे ‘व्यास तहखाना’ कहा जाता है, क्योंकि सोमनाथ व्यास नामक पुजारी और उनका परिवार यहाँ 1993 तक पूजा-अर्चना करता आ रहा था।

हिन्दू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा कि जिला प्रशासन व्यवस्था करेगा, वहाँ पूजा-पाठ शुरू हो जाएगी। इस फैसले के बाद ‘हर-हर महादेव’ के नारे भी लगे। उन्होंने इस घटना की तुलना 1986 के उस आदेश से की, जब केएम पांडेय ने यहाँ का ताला खुलवाया था। उन्होंने कहा कि वजूखाने का सर्वे अगला लक्ष्य है, जिस पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद लोगों में उम्मीद जगी है कि काशी विश्वनाथ में भी उन्हें जीत मिलेगी।

राशिफल, 31 जनवरी 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 31 जनवरी 2024

aries
मेष/Aries

31 जनवरी 2024

सेहत के नज़रिए से यह वक़्त थोड़ा ठीक नहीं है, इसलिए जो आप खाएँ उसके प्रति सावधान रहें। ख़र्चों में इज़ाफ़ा होगा, लेकिन साथ ही आमदनी में हुई बढ़ोत्तरी इसको संतुलित कर देगी। परिवार की स्थिति आज वैसी नहीं रहेगी जैसा आप सोचते हैं। आज घर में किसी बात को लेकर कलह होने की संभावना है ऐसी स्थिति में खुद पर काबू रखें। रोमांस के लिहाज़ से रोमांचक दिन है। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और जितना हो सके, इसे उतना रुमानी बनाने की कोशिश करें। लंबित परियोजनाएँ पूरी होने की दिशा में बढ़ेंगी। आज अपने लिए वक्त निकालकर अपने जीवनसाथी के साथ आप कहीं घूमने जा सकते हैं। हालांकि इस दौरान आप दोनों के बीच थोड़ी बहुत कहासुनी हो सकती है। आज आपका वैवाहिक जीवन हँसी-ख़ुशी, प्यार और उल्लास का केन्द्र बन सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

31 जनवरी 2024

आपकी व्यक्तिगत समस्याएँ मानसिक शांति को भंग कर सकती हैं। मानसिक दबाव से बचने के लिए कुछ रोचक और अच्छा पढ़ें। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न लें- ख़ासतौर पर अहम आर्थिक सौदों में मोलभाव करते वक़्त। मुमकिन है कि आप अपने घर में या उसके आस-पास आज कुछ बड़े बदलाव करें। सावधान रहें, क्योंकि कोई आपकी छवि धूमिल करने की कोशिश कर सकता है। कामकाज के मामले में आज आपकी आवाज़ पूरी तरह सुनी जाएगी। आपकी संप्रेषण अर्थात कम्यूनिकेशन की क्षमता प्रभावशाली साबित होगी। जीवनसाथी का बर्ताव आपके पेशेवर रिश्तों पर ग़लत असर डाल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

31 जनवरी 2024

मिथुन/Gemini

घर और दफ़्तर में कुछ दबाव आपको ग़ुस्सैल बना सकता है। मनोरंजन और सौन्दर्य में इज़ाफ़े पर ज़रुरत से ज़्यादा वक़्त न ख़र्च करें। घर के माहौल की वजह से आप उदास हो सकते हैं। आप साथ में कहीं घूमने-फिरने जाकर अपने प्रेम-जीवन में नयी ऊर्जा का संचार कर सकते हैं। व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। व्यवसाय के लिए अचानक की गयी कोई यात्रा सकारात्मक परिणाम देगी। आज खाली वक्त का सही उपयोग करने के लिए आप अपने पुराने मित्रों से मिलने का प्लान बना सकते हैं। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बेहतरीन पल गुज़ार सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

31 जनवरी 2024

अपने जीवन-साथी के साथ पारिवारिक समस्याओं को साझा करें। एक-दूसरे को फिर से भली-भांति जानने के लिए थोड़ा और वक़्त एक-दूसरे के साथ बिताएँ और ख़ुद की स्नेही जोड़े की छवि को मज़बूत करें। आपके बच्चे भी घर में ख़ुशी और सुकून के माहौल को महसूस कर सकेंगे। इससे आपको एक-दूसरे के साथ व्यवहार में ज़्यादा खुलापन और आज़ादी मिलेगी। घर की जरुरतों को देखते हुए आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कोई कीमती सामान खरीद सकते हैं जिससे आर्थिक हालात थोड़े तंग हो सकते हैं। किसी पारिवारिक भेद का खुलना आपको चकित कर सकता है। प्रेम निःसीम होता है, सभी सीमाओं के परे; आपने ये बातें पहले भी सुनी होंगी। लेकिन आज वह दिन है जब आप अगर चाहें तो यह ख़ुद महसूस कर सकते हैं। अपने चारों ओर होने वाली गतिविधियों का ध्यान रखें, क्योंकि आपके काम का श्रेय कोई दूसरा ले सकता है। शाम के वक्त आज आप किसी करीबी के घर वक्त बिताने जा सकते हैं लेकिन इस दौरान आपको उनकी कोई बात बुरी लग सकती है और आप तय समय से पहले वापस लौट सकते हैं। जीवनसाथी के साथ यह एक बढ़िया दिन गुज़रने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

31 जनवरी 2024

पिता आपको जायदाद से बेदख़ल कर सकते हैं। लेकिन निराश न हों। ध्यान रखें कि संपन्नता दिमाग़ को ज़ंग लगा देती है और कठिनाई उसे पैना करती है। रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा देंगे। बच्चों से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए थोड़ा समय अलग से निकालें। आपके जीवन-साथी के पारिवारिक सदस्यों की वजह से आपका दिन थोड़ा परेशानीभरा हो सकता है। प्रतिस्पर्धा के चलते काम-काज की अधिकता थकावट भरी हो सकती है। आज आपको महत्वपूर्ण मामलों पर ध्यान लगाने की ज़रूरत है। जीवनसाथी के ख़राब व्यवहार का नकारात्मक असर आपके ऊपर पड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

31 जनवरी 2024

लाभ लेने के लिए बड़ों को अपनी अतिरिक्त ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करना चाहिए। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। जीवनसाथी आपका ख़याल रखेगा। थोड़े बहुत टकराव के बावजूद भी आज आपका प्रेम जीवन अच्छा रहेगा और आप अपने संगी को खुश रखने में कामयाब होंगे। संतोषजनक परिणाम पाने के लिए काम को योजनाबद्ध तरीक़े से करें, दफ़्तर की परेशानियों को हल करने में आपको मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। बेवजह की उलझनों से दूर होकर आज आप किसी मंदिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थल पर अपना खाली समय बिता सकते हैं। जीवन की सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में आपको अपने जीवनसाथी से पूरा सहयोग मिलेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

31 जनवरी 2024

स्वास्थ्य के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन है। आपकी ख़ुशमिज़ाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी। व्यापारियों को आज व्यापार में घाटा हो सकता है और अपने व्यापार को बेहतर बनाने के लिए आपको पैसा खर्च करना पड़ सकता है। पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का लुत्फ़ लें। अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएँ तो उन्हें नज़रअंदाज़ करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें। अगर आप खुले दिल से अपनी बात रखें, तो आपकी मोहब्बत आज आपके सामने प्यार के फ़रिश्ते के रूप में आएगी। सहकर्मियों के साथ काम करते वक़्त युक्ति और चतुरता की ज़रूरत होगी। भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से ख़ास तोहफ़ा मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

31 जनवरी 2024

अपनी शारीरिक चुस्ती-फुर्ती को बनाए रखने के लिए आप आज का दिन खेलने में व्यतीत कर सकते हैं। अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। जीवनसाथी के साथ ख़रीदारी मज़ेदार रहेगी। इससे आप दोनों के बीच की समझ में भी इज़ाफ़ा होगा। किसी की प्यार में क़ामयाबी मिलने की कल्पना को सच कराने में मदद करें। आज कार्यक्षेत्र में अचानक आपके काम की छानबीन हो सकती है। ऐसे में अगर आपने कोई गलती की होगी तो आपको इसका भुगतान करना पड़ सकता है। इस राशि के कारोबारी आज अपने कारोबार को नई दिशा देने के बारे में विचार कर सकते हैं। इस राशि के जातक आज लोगों से मिलने से ज्यादा अकेले में वक्त बिताना पसंद करेंगे। आज आपका खाली समय घर की सफाई में बीत सकता है। आप महसूस करेंगे कि शादीशुदा ज़िन्दगी आपके लिए वाक़ई ख़ुशनसीबी लेकर आई है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

31 जनवरी 2024

आपका ईर्ष्यालु स्वभाव आपको उदास और दुःखी बना सकता है। आप यह चोट ख़ुद को पहुँचा रहे हैं, इसलिए जितनी जल्दी हो सके इसे छोड़ दें। दूसरों के सुख-दुःख बांटने की आदत विकसित करें। आर्थिक तंगी से बचने के लिए अपने तयशुदा बजट से दूर न जाएँ। घरेलू कामकाज आपको ज़्यादातर वक़्त व्यस्त रखेंगे। प्रेम का आह्लाद महसूस करने के लिए आप किसी नए व्यक्ति से मिल सकते हैं। सहकर्मियों और वरिष्ठों से मिला सहयोग आपके उत्साह में इज़ाफ़ा करेगा। घर के छोटे सदस्यों को साथ लेकर आज आप किसी पार्क या शॉपिंग मॉल में जा सकते हैं। आज आपको और आपके जीवनसाथी को प्यार-मुहब्बत के लिए पर्याप्त समय मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

31 जनवरी 2024

धैर्य बनाए रखें, क्योंकि आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता ज़रूर दिलाएंगे। लम्बे अरसे को मद्देनज़र रखते हुए निवेश करें। आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा। आज का दिन प्रेम के रंगों में डूबा रहेगा लेकिन रात के वक्त किसी पुरानी बात को लेकर आप झगड़ सकते हैं। आपकी अन्दरूरनी ताक़त कार्यक्षेत्र में दिन को बेहतर बनाने में मददगार साबित होगी। अगर आप जल्दबाज़ी में निष्कर्ष निकालेंगे और ग़ैर-ज़रूरी काम करेंगे, तो आज का दिन काफ़ी निराशाजनक हो सकता है। जीवनसाथी के साथ हँसते-खिलखिलाते, हर पल के मज़े लेते हुए आप महसूस करेंगे कि आप किशोरावस्था में लौट गए हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

31 जनवरी 2024

गर्भवती महिलाओं के लिए अतिरिक्त सावधान रहने का दिन है। रात के समय आप आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है क्योंकि आपके द्वारा दिया गया धन आज आपको वापस मिल सकता है। किसी भी चीज़ को अंतिम रूप देने से पहले अपने परिवार की राय लीजिए। महज़ आपका अपना फ़ैसला कुछ दिक़्क़त खड़ी कर सकता है। बेहतर परिणाम पाने के लिए परिवार में तालमेल पैदा करें। आज आप अपने दोस्त की महक उसकी अनुपस्थिति में महसूस करेंगे। काम में धीमी प्रगति हल्का-सा मानसिक तनाव दे सकती है। इस राशि के छात्र-छात्राएं आज अपने कीमती समय का दुरुपयोग कर सकते हैं। आप मोबाइल या टीवी पर आवश्यकता से अधिक समय जाया कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन में सब कुछ अच्छा महसूस होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

31 जनवरी 2024

बेकार का तनाव और चिंताएँ ज़िंदगी का रस निचोड़कर आपको पूरी तरह चूस सकती हैं। भलाई इसी में है कि इन आदतों को छोड़ दें, नहीं तो इनसे केवल आपकी परेशानियों में बढ़ोतरी ही होगी। आज के दिन आपको शराब जैसे मादक तरल का सेवन नहीं करना चाहिए, नशे की हालत में आप कोई कीमती सामान खो सकते हैं। अपने मेहमानों से ख़राब बर्ताव न करें। आपका ऐसा व्यवहार न केवल आपके परिवार को दुःखी कर सकता है, बल्कि संबंधों में दूरी भी पैदा कर सकता है। आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा- क्योंकि आपका प्रिय आपने लिए बहुत सारी ख़ुशी की वजह साबित होगा। मुश्किल मामलों से बचने के लिए आपको अपने संपर्क उपयोग करने की ज़रूरत है। आज के दिन आपके कुछ दोस्त आपके घर में आ सकते हैं और उनके साथ आप समय बिता सकते हैं हालांकि इस दौरान शराब, सिगरेट जैसे पदार्थों का सेवन करना आपके लिए अच्छा नहीं रहेगा। आज आप एक बार फिर समय में पीछे जाकर शादी के शुरुआती दिनों के प्यार और रुमानियत को महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संप

पंचांग, 31 जनवरी 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, पंचांग, 31 जनवरी 2024 जनवरी 2024

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः माघ, 

पक्षः कृष्ण, 

तिथिः चतुर्थी पंचमी प्रातः 11.37 तक है, 

वारः बुधवार।

नोटः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः हस्त रात्रि काल 01.08 तक है, 

योगः सुकृत प्रातः काल 11.41 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः मकर, चन्द्र राशिः कन्या, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.14, सूर्यास्तः 05.55 बजे।

शहीद निशांत शर्मा के माता ममता व पिता जोगेंद्र को किया वीरेश शांडिल्य ने सम्मानित 

 एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिख सहारनपुर के शहीद निशांत शर्मा के माता पिता को कारगिल की तरह पेट्रोल पंप या गैस एजेंसी देने की मांग की

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 30 जनवरी :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने आज जम्मू कश्मीर में 6 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार वीरगति को प्राप्त सहारनपुर के शहीद निशांत शर्मा की माता ममता शर्मा व पिता जोगिंदर शर्मा को दोशाला देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि शहीद के माता पिता भी राष्ट्र के माता पिता कहलाते हैं। वीरेश शांडिल्य ने शहीद निशांत की प्रतिमा के समक्ष उसके माता पिता को सम्मानित किया व उनके पांव छूकर आशीर्वाद लिया। 25 साल से पाकिस्तान आतंकवाद, खालिस्तानी आतंकवाद सहित बब्बर खालसा व जरनैल सिंह भिंडरावाला टाइगर फोर्स के खिलाफ मुहिम छेड़ने वाले वीरेश शांडिल्य ने कहा कि दुख की बात है कि उत्तरप्रदेश में देश भक्तों की सरकार है एक संत सिपाही की सरकार है उसके बावजूद भी शहीद की प्रतिमा एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया की मांग के दो साल बाद लगी। जबकि योगी राज में उत्तर प्रदेश में संत सिपाही से लेकर जवान व किसान का सम्मान हो रहा है। दो साल शहीद की प्रतिमा लेट क्यों हुई। इसकी जांच के आदेश योगी सरकार दें। वहीं वीरेश शांडिल्य ने आज देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मांग की है कि जिस प्रदेश से रक्षा मंत्री आते हैं उस प्रदेश के लाल निशांत शर्मा ने 6 पाकिस्तानी आतंकवादियों को मौत के घाट उतार वीरगति को प्राप्त किया। और शहीद के घर की माली हालत ठीक नहीं है इसलिए देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शहीद जवान निशांत शर्मा के माता पिता को कारगिल की तरह सहारनपुर या किसी अन्य जिला में पेट्रोल पंप या गैस की एजेंसी अलॉट कर शहीद का सम्मान करें। शहीद का कोई जाति धर्म नहीं होता। वीरेश शांडिल्य ने रक्षामंत्री से इस विषय पर मिलने का भी समय मांगा है। आज जारी प्रेस ब्यान में वीरेश शांडिल्य ने कहा कि ‘ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी, जो शहीद हुए हैं उनकी जरा याद करो कुर्बानी’।

bhupinder-singh-hooda

बीजेपी-जेजेपी राज में खौफ के साये में जी रही जनता, बेखौफ घूम रहे हैं अपराधी : हुड्डा

  • कांग्रेस ने जिससे दिलाया था छुटकारा, बीजेपी-जेजेपी ने हरियाणा को बनाया अपराध की राजधानी- हुड्डा
  • गोहाना जैसी वारदातों से स्पष्ट, कानून व्यवस्था का पिट चुका है दिवाला- हुड्डा
  • असुरक्षित माहौल के चलते निवेशकों ने फेरा मुंह, बेरोजगारी, नशे व अपराध के चंगुल में फंसे युवा- हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 30 जनवरी

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि बीजेपी-जेजेपी गठबंधन ने हरियाणा को फिर से वहीं अपराध की राजधानी स्थापित कर दिया है, जिसे कांग्रेस सरकार ने खत्म किया था। आज प्रदेश की जनता खौफ के साये में जी रही है और अपराधी बेखौफ वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। हुड्डा गोहाना में मातुराम जलेबी वाले की दुकान पर हुई अंधाधुंध फायरिंग और उनसे दो करोड रुपए की फिरौती मांगने की वारदात पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।

उन्होंने कहा कि इस वारदात के विरोध में सड़कों पर उतरी गोहाना की जनता ने गठबंधन सरकार को आईना दिखाया है। प्रदेश में सरकार व कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नजर नहीं आती। सत्ता में बैठे लोग सिर्फ घोटालों को अंजाम देकर जनता को लूटने में लगे। उन्हें नागरिकों की सुरक्षा से कोई वास्ता नहीं है। खुद केंद्र सरकार का सामाजिक प्रगति सूचकांक बताता है कि बीजेपी-जेजेपी के राज में हरियाणा देश का सबसे असुरक्षित राज्य बन गया है।

एनसीआरबी की रिपोर्ट बताती है कि फिरौती, चोरी, लूट डकैती, हत्या जैसी वारदातें हरियाणा की दिनचर्या का हिस्सा बन गई हैं। प्रदेश में रोज 3 हत्याएं, 5 रेप जैसी वारदातें होती हैं। दिन-दिहाड़े वारदातों के मामले में हरियाणा ने यूपी-बिहार को भी पीछे छोड़ दिया है। महाराष्ट्र के बाद ऐसी वारदातों में दूसरा नंबर हरियाणा का आता है। सिर्फ एक साल के भीतर महिलाओं के विरूद्ध अपराध के 16,743 मामले यानी रोज़ 46 मामले सामने आए हैं। एक साल में बलात्कार के 1,787 केस यानी रोज़ 5 बेटियों की अस्मत लूटने के मामले सामने आए।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि 2014 से पहले हरियाणा को देश के सबसे सुरक्षित राज्यों में गिना जाता था। कांग्रेस कार्यकाल के दौरान प्रदेश से तमाम गैंगस्टरों का सफाया हो गया था। अपराधियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई हुई। सारे अपराधियों ने हरियाणा छोड़ दिया था। सुरक्षित माहौल होने के चलते प्रदेश में निवेश का माहौल माना और देश में सर्वाधिक निवेश हरियाणा में आया। इसके चलते रोजगार सृजन हुआ और प्रदेश के युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में लाखों नौकरियां मिलीं।

आज इसके विपरीत हालात हैं। कानून व्यवस्था का दिवाला पिटने के चलते प्रदेश से निवेशकों ने मुंह मोड़ लिया है। इसके चलते नए रोजगार पैदा नहीं हो पा रहे और प्रदेश के युवा बेरोजगारी के थपेड़े झेल रहे हैं। हरियाणा बेरोजगारी में नंबर वन बन गया है। बेरोजगारी से हताश युवा नशे व अपराध के चंगुल में फंसते जा रहे हैं। बीजेपी-जेजेपी सरकार ने हरियाणा को बेरोजगारी, नशे और अपराध के भयावह कुचक्र में फंसा दिया है। कांग्रेस सरकार बनने पर इस कुचक्र को तोड़कर हरियाणा को अपराध, नशे व बेरोजगारी से मुक्ति दिलाई जाएगी।

Police Files, Jalandhar

Police Files, Jalandhar – 30 January, 2024

कमिश्नरेट पुलिस ने एक और नशा तस्कर को 200 ग्राम हेरोइन और हथियारों के साथ किया गिरफ्तार

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर, 30 जनवरी

कमिश्नरेट पुलिस ने एक ड्रग तस्कर को 200 ग्राम हेरोइन, एक 32 बोर पिस्तौल और चार कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए एसीपी परमजीत सिंह ने कहा कि कमिश्नरेट पुलिस को शहर में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के बारे में सूचना मिली थी।  इसके बाद उन्होंने बताया कि सीआईए स्टाफ के प्रभारी ने टीम के साथ जालंधर के संत नगर में रेलवे क्रॉसिंग के पास जाल बिछाया था।  स्वपन शर्मा ने बताया कि टीम ने लाडोवाली रोड की ओर से एक हुंडई वेन्यू कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर पी बी 08-एफ ई-4237आते हुए देखी।पुलिस कमिश्नर ने बताया कि सीआईए स्टाफ की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कार को रोका और गाड़ी की गहनता से जांच की।  उन्होंने बताया कि पुलिस पार्टी ने चेकिंग के दौरान चालक के पास से 32 बोर पिस्तौल और चार कारतूस के साथ 200 ग्राम हेरोइन बरामद की।  स्वपन शर्मा ने बताया कि पुलिस ने तुरंत ड्राइवर कुणाल उर्फ ​​विशु पुत्र सुरिंदर कुमार निवासी 14, गोल्डन कॉलोनी, दीप नगर जालंधर को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस कमिश्नर ने बताया कि नई बारादरी थाने में एफआईआर नंबर 15 दिनांक 28-01-2024 धारा 21 एनडीपीएस एक्ट, 25 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि ड्रग तस्कर की आपराधिक के खिलाफ पुलिस स्टेशन कैंट जालंधर में एफआईआर नंबर 13 दिनांक 06-02-2020 आईपीसी की धारा 323,324,451,427,148,149,307 के तहत केस दर्ज किया गया है। स्वपन शर्मा ने कहा कि मामले की आगे की जांच की जा रही है और बाकी के विवरण बाद में साझा किये जाएंगे।

नॉर्थ हल्का के इस थाना के अंतर्गत मिली एक व्यक्ति की अद जली लाश

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर, 30 जनवरी

बस्ती बाबा खेल इलाके के साथ लगते नाखा वाला बाग में उस समय सनसनी फल की जब वहां पर एक व्यक्ति की अद जली लाश देखी गई। इसके बाद इसकी सूचना तुरंत ही पुलिस को दी गई। जानकारी देते हुए थाना बस्ती बाबा खेल के प्रभारी ने कहा कि यह हद थाना डिवीजन नंबर 1 की हद में आता है। इसके बाद थाना डिवीजन नंबर 1 की पुलिस को इसके बारे में सूचना दी गई और मौके पर पुलिस ने पहुंचे जांच शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार आज करीब 12 बजे राहगीर वहां से गुजर रहा था। कि तभी उक्त राहगीर ने वहां पर एक अद जली लाश देखी। इसके बाद पूरे इलाके में जहां सनसनी फैल गई वही लोग दहशत में आ गए। इसके बाद तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचे जांच शुरू कर दी है।शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगार रही है कि जिससे इस वारदात का पता लगाया जा सके।

रामचरितमानस, मानव कल्याण का आधार: देवेश मौदगिल

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 30 जनवरी

आज युवा संकल्प फाउंडेशन द्वारा गुरुद्वारा श्री नानकसर के  मुखिया बाबा गुरुदेव सिंह जी को  गुरुद्वारा साहिब में श्री रामचरितमानस भेंट की।  

इस अवसर पर चंडीगढ़ के पूर्व महापौर और युवा संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष देवेश मौदगिल ने कहा कि श्री राम का आदर्श चरित्र को जो कि मर्यादा और न्याय के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है किसी एक धर्म तक सीमित नहीं है।
मौदगिल ने कहा के श्री राम के संदेश और सिद्धांतो को सीमित नहीं किया जा सकता श्री राम का मर्यादित चरित्र सम्पूर्ण मानवता का धार्मिक आधार है। श्री राम के चरित्र से हर व्यक्ति को चाहे वह किसी भी धर्म का हो उसे न्याय और मर्यादा की प्रेरणा देता है।  

गुरुद्वारा श्री नानकसर सेक्टर 28 चंडीगढ़ के  मुखिया बाबा गुरुदेव सिंह ने युवा संकल्प फाउंडेशन के इस पहल की सराहना की और इसे आज समाज के दौर मे समाज को जोड़ने के लिए एक उत्तम अभियान कहा।
इस अवसर पर सर्व श्री बलदेव गोयल,  जसजोत सिंह अलमस्त, मोहन सिंह और कर्ण वासुदेव उपस्थित रहे

उपमंडल प्रशासन ने मानवता की सेवा निभाने हेतु संदीप लूंबा को किया सम्मानित

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 30 जनवरी

फरीदकोट जिले के जाने-माने समाज सेवक संदीप लूंबा जैतो को उपमंडल प्रशासन जैतो द्वारा लगातार आठवीं बार सम्मानित किया गया।वह अपने साथी सज्जनों के साथ दिन-रात हर प्रकार की सेवा करते हैं । जब कोई उनका सम्मान करता है तो उन्हें  बहुत  गौरवान्वित महसूस होता है। सम्मान का यह चिन्ह व्यक्ति को  समाज के लिए और अधिक सेवाएँ करने के लिए प्रेरित करता है। समाज सेवक संदीप ने तह दिल से प्रशासन के  मैजिस्ट्रेट मैडम, जज साहब जैतो, तहसीलदार जैतो और डी.एस.पी.  सुखदीप सिंह ,डॉ.लक्ष्मण  भगतूआना चेयरमैन मार्केट कमेटी जैतो और थाना प्रभारी गुरमेहर सिंह, अपने जैतो सहारा क्लब एन.जी.ओ.एवं पूरी टीम की तरफ से धन्यवाद किया। सोनू लूंबा जिन सेवाओं के लिए यह पुरस्कार मिला है उनमें विशेष रूप से घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाना, जरूरतमंदों को रक्त सेवाएं प्रदान करना आदि शामिल है। इसके अलावा सोनू लूंबा सिर्फ जरूरतमंद बच्चों को कपड़े और भोजन, किताबें, कॉपी, बैग, जूते, मोज़े उपलब्ध कराना, बीमार रोगियों और गर्भवती महिलाओं को दवाएँ प्रदान करने रहते हैं। वहीं,जख्मी गायों की सेवा करने में भी उनका योगदान निभा रहे हैं।संदीप को यह आठवीं बार सरकार द्वारा सम्मानित किया गया है । इस बीच मानवता को समर्पित समाज सेवी संदीप लूंबा ने युवाओं से अपील की कि वे सभी प्रकार की सेवाओं के लिए समय निकालकर आगे आएं। मानवता की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है।