आआपा (आम आदमी पार्टी) के सीनियर नेता प्रेम गर्ग ने कहा कि नॉमिनेटेड पार्षदों को मेयर चुनाव में वोट देने का कोई अधिकार नहीं है फिर भी भाजपा के ये नवरत्न मेयर चुनाव में हिस्सा लेने सदन में आये, और सारी चुनाव प्रक्रिया को हथियाने की अनुचित कोशिश की। चाहिए तो इनको ये था के चुपचाप चुनाव प्रक्रिया देखते। क्योंकि सदन में ये किसी राजनीतिक पार्टी को रिप्रेजेंट नहीं कर सकते। पर वीडियो मैं साफ़ दिखाई दे रहा है कि गिनती के दौरान किस तरह यह नॉमिनेटेड पार्षद, जब अनिल मसीह फ्रॉड कर रहा था, कैसे ये लोग कैमरे हटवाने के लिए प्रयास कर रहे हैं।
जानबूझकर शोर करके आआपा और कांग्रेस के पार्षदों का ध्यान अनिल मसीह की तरफ़ से हटा रहे हैं। ये पुख़्ता सबूत है, भाजपा और नॉमिनेटेड पार्षदों के इस फ्रॉड में सम्मलित होने का। इससे ज़्यादा और क्या प्रमाण होगा?
पुलिस इस सबका कब संज्ञान लेगी??
प्रेम गर्ग का कहना है कि इन सबके कॉल डिटेल्स और वाट्सएप चैट खंगालने से सब सच सामने आ जाएगा ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/02/Prem-Garg-.jpg600600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-02-08 14:41:252024-02-08 14:42:13नॉमिनेट पार्षदों की कॉल डिटेल व व्हाट्सएप चैट खंगालने पर भाजपा का पूरा प्लान हो जाएगा बेनकाब : प्रेम गर्ग
एडीसीपी सिटी 1 गुरप्रताप सिंह सहोता ने की नॉर्थ हल्का में लगाए गए रात्रि नाकेबंदी की चेकिंग
संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर, 08 फरवरी
महानगर में जिला पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से पुलिस की विभिन्न टीमें सर्च अभियान चला रही वही इसी के साथ ही थानों के अलग अलग चौराहों में रात्रि स्पैशल नाके लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। जानकारी देते हुए गुरप्रताप सिंह सहोता एडीसीपी सिटी 1 ने बताया कि पुलिस ने चेकिंग व नाकाबंदी मुहिंम शुरू की है। इसका मकसद गुण्डातत्वों, गैर कानूनी काम करने वाले पर नजर रखना है जिसके तहत थाना क्षेत्र में नाके लगाकर वाहनों व संदिग्ध पुरूषों की चेकिंग की जा रही है। इसी के साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने के लिए हिरासत में लेगी और यातायात के नियमों की उल्लंघना करने वाले वाहनों के चालान काटे जाएंगे। जिसके लिए लोगों को भी अपना पूर्ण सहयोग देने की जरूरत है। अगर किसी व्यक्ति से कोई संदिग्ध वस्तु या कोई नशीली वस्तु बरामद होती है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और किसी भी शरारती तत्व को बख्शा नहीं जाएगा। इस मौके पर उनके साथ एसीपी नॉर्थ दमन वीर सिंह, एसीपी सेंट्रल निर्मल सिंह व थाना प्रभारी तीन रमेश कुमार व महिला कर्मचारी, पुलिस मुलजिम भी मजूद रहे
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20240208-WA0277.jpg5761280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-02-08 14:34:522024-02-08 14:35:35Police Files, Jalandhar – 08 February, 2024
मास्टर तारा सिंह (जन्म 24 जून 1885, रावलपिंडी, पंजाब में – मौत 22 नवंबर 1967, चंडीगढ़ में) शुरूआती तथा मध्य 20वीं सदी के एक प्रमुख सिक्ख राजनीतिक और धार्मिक नेता थे। उन्होंने अंग्रेज़ सरकार के दौरान सिक्ख धर्म को बृहत् हिन्दू धर्म से पृथक् करने में योग दिया। सरकार को प्रसन्न करने के लिए सेना में अधिकाधिक सिक्खों को भर्ती होने के लिए प्रेरित किया। उनके कारण ही सिक्खों को भी मुसलमानों की भाँति इंडिया ऐक्ट 1919 में पृथक् सांप्रदायिक प्रतिनिधित्व प्रदान किया गया। (वीकीपीडीया)
मास्टर तारा सिंह आवाज ना उठाते तो पाकिस्तान की सीमा अटारी नहीं, बल्कि गुड़गांव होती
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 08 फरवरी
पंजाब से राज्यसभा सांसद विक्रमजीत सिंह साहनी ने संसद के बजट सत्र में सरकार से यह मांग की कि पंजाब को भारत के साथ एकीकृत करने में उनके महान योगदान के लिए मास्टर तारा सिंह को भी भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए। साहनी ने कहा कि यह मास्टर तारा सिंह ही थे जिन्होंने जिन्ना के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया और निर्णय लिया कि पंजाब और सिख भारत के साथ रहना चाहते हैं। साहनी ने कहा कि यदि यह निर्णय नहीं लिया गया होता तो पाकिस्तान की सीमा अटारी नहीं बल्कि गुड़गांव होती। साहनी ने यह भी बताया कि विभाजन के दौरान सिखों को किस प्रकार कष्ट सहना पड़ा, जहां एक और 5 लाख से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवाई वहीं लाखों पंजाबियों का विस्थापन हुआ और साथ ही उन्होंने अपनी उपजाऊ भूमि और पवित्र तीर्थस्थल गुरु नानक देव जी का जन्मस्थान भी पाकिस्तान में छोड़ दिया। साहनी ने दोहराया कि सिख सबसे अधिक देशभक्त भारतीय हैं और उन्होंने मातृभूमि के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया है और अब भी दे रहे हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20240208-WA0034.jpg8971600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-02-08 14:29:012024-02-08 14:29:20सांसद विक्रम साहनी ने मास्टर तारा सिंह के लिए की भारत रत्न की मांग
टैगोर थिएटर में सुरीला सफर: ये जिंदगी उसी की है …का आयोजन, स्वर कोकिला लता मंगेशकर को दी श्रद्धांजलि
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 08 फरवरी
‘आसमां के नीचे, हम आज अपने पीछे, प्यार का जहां बसा के चले…’ राजल टोक और पूनम डोगरा के इस गीत पर तालियों की गड़गड़ाहट ने तो कमाल किया ही, साथ ही दर्शकों ने भी साथ-साथ गुनगुनाकर माहौल को एक अलग ही संगीतमय सुरमई शाम का रंग दे डाला। मौका था टैगोर थिएटर में मंगलवार को बसंत गिरिजा श्री सोसायटी की ओर से आयोजित ‘सुरीला सफर: ये जिंदगी उसी की है…’ कार्यक्रम का। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चन्द गुप्ता मुख्य अतिथि और हरियाणा पुलिस आवास निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. आर.सी. मिश्रा (भा.पु.से.) विशिष्ट अतिथि थे। यह संस्था ट्राई सिटी के लगभग 50 गैर पेशेवर गायकों को मंच उपलब्ध करवा रही है।
इस कार्यक्रम में 30 से भी अधिक गायकों ने अपनी सुरीली आवाज में गीत पेश किए। कार्यक्रम के माध्यम से स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अपिर्त की गई। सोसायटी की अध्यक्ष रंजू प्रसाद ने बताया कि संगीत से उनका जुनून की हद तक लगाव है और इसी नाते इस सोसायटी ने जन्म लिया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कई कई दिन की रिहर्सल की गई ताकि दर्शकों को मनोरंजन के साथ संगीत की पहचान भी करवा सकें। दर्शकों का रिएक्शन और तालियों की गूंज ने हमें यह उम्मीद दी है कि हम अपनी कोशिश में सफल रहे हैं। हर कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए हम इसी तरह की प्रसव पीड़ा से गुजरते हैं और फिर संगीत के माध्यम से दर्शकों के खिले चेहरे देख सृजन का अहसास होता है तो मन आत्मा तृप्त हो जाते है।
कार्यक्रम मे बॉलीवुड के गीतों को कलाकारों ने प्रस्तुत कर समां बांध दिया। कार्यक्रम की शुरुआत रंजू प्रसाद और एसएस प्रसाद ने ए मालिक तेरे बंदे हम…गीत से की। इस के बाद उन्होंने ‘ये जिंदगी उसी की है…’ गा कर ऐसा समां बांधा कि गीत खत्म होने के बाद भी काफी समय तक हाल में तालियां बजने का सिलसिला जारी रहा। ‘दिल की गिरह खोल दो…’ गीत की प्रस्तुति के दौरान तो दर्शक पूरी तरह संगीत के साथ आत्मसात हो चुके थे।
अभिजीत और वाणी ने ‘देखो मैनें देखा है यह एक सपना, फूलों के शहर में हो घर अपना..’ गाया, तो दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। छोटी सी उमर में है…’गीत गाकर आरिशा और अनन्या ने खूब वाहवाही लूटी। जसप्रीत और कैलाश अटवाल ने ‘रंग रंग के फूल खिले हैं…’ गाकर सबका मन मोह लिया। बीडी शर्मा और पुष्पा सक्सेना ने ‘शब्बा खैर…’ गीत पेश कर दर्शकों को खूब आनंदित किया। डा अनेजा और डा रजी अनेजा ने ‘ये कहां आ गए हम…’ गीत पेश कर खूब तालियां बटोरीं। रौशन लाल के गाए गीत ‘तेरी आंखों के सिवा…’ ने भी दर्शकों को उठकर तालियां बजाने को मजबूर कर दिया। सागर सोनी और काव्या ने ‘अरे रे अरे यह क्या हुआ…’ गीत से पूरे माहौल को संगीत से सराबोर कर दिया। तरसेम राज सुचेता ने ‘दीवाने हैं दीवानों को “ और विरची कौशिक व श्री दीपा ने ‘आजा शाम होने आई…’ गाकर दर्शकों को उस समय का रोमांच और रोमांस की अनुभूति करवा दी।
आइएएस पति-पत्नी का कलात्मक उपक्रम है यह संस्था
बसंत गिरिजा श्री सोसायटी (पंजीकृत) की स्थापना वर्ष 2007 में भारतीय डाक सेवा अधिकारी (1988 बैच) रंजू प्रसाद और उनके आईएएस (सेवा निवृत्त), पूर्व-अपर मुख्य सचिव (गृह) पति एसएस प्रसाद , द्वारा वर्ष 2007 में की गई थी। बुजुर्गों और समाज की सेवा के लिए एक छोटे से प्रयास के रूप में बनाई गई यह सोसाइटी स्वास्थ्य, शैक्षिक और संगीत कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में शारीरिक, सामाजिक, आर्थिक रूप से कमजोर वर्गो विशेष रूप से बेटियों और महिलाओं के कल्याण के प्रति समर्पित है।
हर साल इस सोसाइटी द्वारा विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ आयोजित करवाई जाती हैं। सोसाइटी की अध्यक्ष रंजू प्रसाद एक बहुमुखी प्रतिभा संपन्न व्यक्तित्व रखती है। इन्होंने लोकप्रिय भोजपुरी और हिंदी गायकों के बीच एक उपयुक्त स्थान बनाया है। इन्होंने अनेक म्यूजिक एलबम जारी किए है जोकि बांसुरी श्याम की छठी माई के छठवा और पहली नजर में प्यार हो गईल, भोजपुरी में माता के भजन, छठी माई के भजन और ‘शिव भजन, सोहर, बधाई, खिलौना आदि लोक गीत जोकि यूट्यूब पर उपलब्ध है। 2020 में उन्हें महनार महोत्सव, जिला वैशाली (बिहार) में प्रदर्शन करने का सौभाग्य मिला। अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव कुरुक्षेत्र (हरियाणा) में भजन संध्या का मंचन, मनसा देवी, पंचकूला में नवरात्रों के दौरान कई बार और फरीदाबाद में अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड शिल्प मेला में प्रदर्शन किया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20240208-WA0004.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-02-08 14:15:442024-02-08 14:16:04आसमां के नीचे, हम आज अपने पीछे, प्यार का जहां बसा के चले…
पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर-46 के कानूनी साहित्यिक सेल ने नैतिकता : शिक्षा और न्याय का प्रतिबिंब पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया।
पंजाब यूनिवर्सिटी, चण्डीगढ़ के संकाय डॉ. भरत का स्वागत कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. आभा सुदर्शन ने किया। डॉ. सुदर्शन ने नैतिकता के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि यह शिक्षा के क्षेत्र से कैसे सह-संबंधित है। डॉ. भरत ने अपनी बात में नैतिकता के विभिन्न दृष्टिकोणों और शिक्षा और सामाजिक न्याय के बीच संभावित संबंधों के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि इससे हमें यह समझाने की प्रेरणा मिलती है कि शिक्षक और बच्चे या युवा व्यक्ति के बीच संबंध क्यों महत्वपूर्ण है और केवल ज्ञान के संदर्भ में शिक्षा की अवधारणा के लिए यह अपर्याप्त क्यों है। सत्र का समापन स्वस्थ चर्चा के साथ हुआ। इस अवसर पर डीन डॉ. राजेश कुमार भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन प्रवीण चौबे, संयोजक, कानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ और उनकी टीम द्वारा किया गया था।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20240207-WA0107-rotated.jpg7201280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-02-08 14:12:352024-02-08 14:12:53नैतिकता : शिक्षा और न्याय का प्रतिबिंब पर एक विशेष व्याख्यान आयोजित
भरत काकड़िया ट्रेड सेल,क्रांति जैन एम.एस.सी सेल,तरविंद्र सोई एन.जी.ओ सेल के कन्विनर बने
संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर, 08 फरवरी
भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष सुशील शर्मा ने सीनियर लीडरशिप और जिला प्रभारी संजीव खन्ना से विचार विमर्श करके महत्वपूर्ण नियुक्तियां करते हुए प्रसिद्ध बिजली व्यापारी भरत काकडिया को जिला व्यापार एवं ट्रेड सैल का कन्वीनर,बॉम्बे बॉक्स फैक्ट्री के मालिक प्रसिद्ध व्यापारी युवा नेता क्रांति जैन को लघु तथा कुटीर उद्योग सैल का कन्वीनर और श्री सत्य साईं सेवा संस्थान पंजाब के ट्रस्टी तरविंद्र सोई को एन.जी.ओ सैल का कन्वीनर नियुक्त किया गया है।इसके साथ साथ भारतीय जनता युवा मोर्चा जालंधर शहरी के पूर्व जिला महामंत्री विकास कैन्थ को मंडल 14 का प्रभारी और वेस्ट विधानसभा से राणा नैयर एवं मंडल 9 के महामंत्री महिन्द्र कुमार को जिला भाजपा कार्यकारनी सदस्य नियुक्त किया है। सुशील शर्मा ने इन सभी नियुक्तियों पर हार्दिक मुबारकबाद दी है और सभी से कहा कि हमें केंद्र सरकार की नीतियों को घर-घर लेकर जाना है और इसके लिए आज से ही अपने-अपने वार्डों में एकजुट होकर पार्टी के लिए वचनबद्धता से कार्य करना है और आगामी निगम चुनावों में पार्टी की बीजेपी पताका लहराने में पूरा जोर लगाना है।इस अवसर पर भरत काकडिया,क्रांति जैन,तरविंद्र सोई,विकास कैन्थ और राणा नैयर ने भाजपा हाईकमान का धन्यवाद करते हुए जिला प्रधान सुशील शर्मा को विश्वास दिलाया कि उन पर विश्वास करके जो पार्टी ने उनको जिम्मेवारी दी है वो पूरी ईमानदारी से इस जिम्मेवारी को निभायेंगे।सभी ने कहा कि पार्टी को पूरे शहर में मजबूत करने के लिये कार्य करेंगे और मोदी सरकार की हर योजना को हर घर,हर संस्था,हर व्यापारी,हर वर्ग तक पहुचाने का कार्य करेंगे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG_20240208_182716-scaled.jpg8392560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-02-08 14:09:182024-02-08 14:09:32जिला भाजपा ने सैलो के कन्वीनर और मंडल प्रभारी की घोषणा
कालका जांच रिपोर्ट में उजागर धांधली से नगर परिषद प्रशासन सवालों के घेरे में : रंजीत उप्पल
कुलदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 08 फरवरी
बीते कुछ महीने पहले नगर परिषद मैं बीते वर्ष हुए खर्चे को लेकर नगर परिषद के पार्षद ने सवाल उठाए थे
,जिसके बाद इसकी जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाकर जांच करवाई गई जिसकी रिपोर्ट गत दिवस नगर परिषद अध्यक्ष कृष्ण लाम्बा ने सार्वजनिक की है
, इससे नगर परिषद की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं।यह बात आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष रंजीत उप्पल ने कहा कि नगर परिषद के चेयरमैन ने बिना किसी दबाव के यह रिपोर्ट सार्वजनिक कर सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि वो मांग करेंगे जो भी इस मामले आरोपी है उनके नाम भी सार्वजनिक करे ताकि जनता भी जान सके कि उनके द्वारा शहर के विकास के लिए टैक्स के रूप में जो पैसा दिया जा रहा है उसका गलत इस्तेमाल कौन लोग कर रहे हैं। जांच में जो भी आरोपी है उनके खिलाफ कार्रवाई हो और पैसा रिकवर करके उसे शहर के विकास पर लगाया जाए।
पिंजौर-कालका मेन रोड की भी जांच हो
करीब 15 करोड़ से ज्यादा की लागत से बनी पिंजौर-कालका मेन रोड बनने के दौरान ही टूटने लगी थी अब तो हालात ज्यादा खराब है सड़क के, करोड़ो की लागत से बनी सड़क इतनी जल्दी टुटने से विभाग के प्रति कई सवाल खड़े हुए थे। यहा भी जनता का पैसा लगा हुआ है। जनता के इस पैसे की भी यहा बर्बादी हुई है सरकार को भी इसकी जांच करवानी चाहिए और दोषी लोगो के खिलाफ कार्यवाई करनी चाहिए।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20240207-WA0010.jpg457564Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-02-08 14:05:232024-02-08 14:06:18नगर परिषद अध्यक्ष की भूमिका सराहनीय : रंजीत उप्पल
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज माननीय अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री वेद प्रकाश सिरोही के अदालत नें हत्या के प्रयास के मामलें में आरोपी नंद कुमार यादव उम्र 28 साल पुत्र विद्यानंद वासी गांव वृन्दावन तहसील मुरलीगंज जिला मदेपुरा बिहार, बिहार हाल किरायेदार सारंगपुर कालौनी कालका जिला पंचकूला को 7 साल की सजा 15000/- जुर्माना सहित सजा सुनाई गई ।जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता राजीव कुमार यादव गांव वृन्दावन तहसील मुरलीगंज जिला मदेपुरा बिहार हाल चण्डीगढ नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह पत्थर लगानें का काम करता है वह दिनांक 17.07.2021 को सांरगपुर कालौनी नन्दन कुमार यादव के पास मिलनें के लिए गया । उसके साथ अमित भी वही बैठा था कुछ समय बाद नन्दन कुमार यादव एक शराब कि बोतल लेकर आया कहा के चलो बैठकर शराब पीते है तो शिकायतकर्ता नें उसे शराब पीनें से मना कर दिया इस बात को लेकर वह शिकायतकर्ता/ पीडित के साथ गाली गलौच करनें लग गया तभी नन्दन कुमार यादव घर के अन्दर गया और देशी कट्टा निकालकर पीडित व्यक्ति को जान से मारनें की नीयत से उस पर फायर कर दिया गोली लगनें के बाद वह घायल हो गया और उसे इलाज के सरकारी हस्पताल कालका में भर्ती करवाया गया जहा से व्यक्ति का इलाज के लिए पीजीआई 32 चण्डीगढ में रैफर कर दिया गया । जिसके उपरांत पुलिस नें तुरन्त कार्रवाई करते हुए आरोपी नन्दन कुमार यादव के खिलाफ भा.द.स. की धारा 307 अवैध हथियार से वार करनें पर 25-54-59 अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की आगामी कार्रवाई पीएसआई अजय कुमार डिटेक्टिव स्टाफ के द्वारा कार्रवाई करते हुए मामले में आरोपी के पास अवैध हथियार था जिस हथियार के कब्जा में लेकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । जिस मामलें में जिला अटार्नी न्यायालय पंचकूला श्री नरेश गर्ग के द्वारा समय पर पैरवी व गवाई करवाई गई । जिस मामलें में आज माननीय अदालत नें हत्या का प्रयास करनें पर आरोपी को 7 साल 15000/- रुपये की सजा सुनाई गई ।
जुआ खेलने वालों पर कसा शिंकजा, 14 जुआरी अलग अलग स्थान से गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला मे अपराधो की रोकथाम व अवैध असामाजिक गतिविधियो पर सख्त कार्रवाई हेतु निर्देश दिए हुए है जिन निर्देशो के तहत कल दिनांक 07.02.2024 को पुलिस की अलग अलग टीमो नें अलग अलग स्थानों से 14 जुआरियो को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये जुआरियो की पहचान रोहित पुत्र राकेश कुमार वासी सैणी मौहल्ला पिन्जोर, नफीस पुत्र मौहम्द हानिस वासी सैणी मौहल्ला पिन्जोर पंचकूला, इंशात पुत्र देवेन्द्र शर्मा वासी कुराडी मौहल्ली कालका पंचकूला, अशोक पुत्र मगंल सिंह वासी बस्ती अपर मौहल्ली कालका, ब्रिजमोहन पुत्र सतपाल वासी अपर मौहल्ला कालका, कार्तिक पुत्र मदन लाल वासी देवीदास रोड कालका पंचकूला, अनिल पुत्र दर्शन लाल वासी अपर मोहल्ला कालका, मनीष पुत्र राज कुमार वासी अपर मोहल्ला कालका,मोहम्द गुलजार पुत्र मो. नवी अपर मोहल्ला कालका, गोविन्द पुत्र रामेश्वर दयाल वासी खेडा सीता राम कालका, अजय पुत्र कृष्णा कुमार वासली गांव जबरान जिला रोहतक, उपरोक्त 11 आरोपियो को कालका पुलिस की टीम नें गिरफ्तार किया जिनके पास से अवैध जुआ राशि 15980/- रुपये बरामद करके आरोपियो के खिलाफ थाना कालका मे जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । इसके अलावा पुलिस चौकी सेक्टर 16 की टीम नें दो आऱोपी इरफान पुत्र अब्दूल स्तार वासी राजीव कालौनी तथा वरुण पुत्र भुरे राम वासी इन्द्रिरा कालौनी सेक्टर 17 को अवैध जुआ खेलनें हुए गिरफ्तार करके आरोपियो के खिलाफ थाना सेक्टर 14 में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आऱोपियो के पास से अवैध जुआ राशि 3770/- बरामद की गई ।इसके अलावा थाना पिन्जोर के टीम नें छापामारी करते हुए एक आरोपी दीपक पुत्र प्रवेश कुमार वासी भेरो की सैर कालका को गिरफ्तार करके आऱोपी के खिलाफ थाना पिन्जोर में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी के पास से अवैध जुआ राशि 1760/- रुपये बरामद करके गिरफ्तार किया गया ।पुलिस की कार्रवाई में कल दिनांक 07.02.2023 छापामारी करते हुए 14 जुआरियो को अवैध 21510/- रुपये की जुआ राशि बरामद की गई ।
एंटी नारकोटिक्स सेल नें 2 लाख रुपये कीमत की 41.25 ग्राम हेरोइन सहित 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला में अवैध नशा तस्करी करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु निर्देश जारी किए हुए है । जिन निर्देशो के तहत एंटी नारकोटिक्स सेल इन्चार्ज इन्सपेक्टर अजीत कुमार के नेतृत्व में एंटी नारकोटिक्स की टीम नें 41.25 ग्राम हेरोइन सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान नवदीप उप्पल पुत्र नरेश उप्पल वासी सेक्टर 05 मन्सा देवी पंचकूला के रुप में हुई ।
इन्सपेक्टर अजीत सिंह नें बताया कि एंटी नारकोटिक्स के पास स्नीफर डाग आ गये है जिनकी मदद से सदिग्ध नशा तस्करो की घरो पर छापामारी की जा रही है जिनकी मदद से नशा तस्करी करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी । जिस कार्रवाई में कल दिनांक 07.02.2024 एंटी नारकोटिक की टीम नें मन्सा देवी सेक्टर 05 क्षेत्र से एक आरोपी नवदीप उप्पल उर्फ दुदु पुत्र नरेश उप्पल वासी मन्सा देवी को अवैध 41.25 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया गया ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक मन्सा देवी के रेड लाईट के पास एक व्यक्ति गाडी लेकर खडा था जिस सदेंह होनें पर पुलिस की टीम नें पहुंचकर व्यक्ति को काबू करके तलाशी लेनें हेतु एनडीपीएस नोडल अधिकारी श्री अरुण कुमार को बुलाकर तलाशी ली गई । जो तलाशी लेने पर व्यक्ति के पास से 41.25 ग्राम हेरोइन बरामद की गई । एटीं नारकोटिक्स सेल की टीम नें थाना मन्सा देवी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया । आरोपी को आज पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । जिस आऱोपी से गहनता से पुछताछ की जायेगी । ताकि आरोपी से अन्य नशा तस्करी में सलिप्त नशा तस्करो को गिरफ्तार किया जा सके । इन्सपेक्टर अजीत सिंह एंटी नारकोटिक्स सेल इन्चार्ज नें बताया कि आरोपी के पास जो अवैध हेरोइन 41.25 आरोपी के पास से मिली है उस कीमत करीब 2 लाख रुपये है ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/11/Panchkula-Police-a.jpg507675Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-02-08 13:53:272024-02-08 13:57:54Police Files, Panchkula – 08 February, 2023
वन विभाग द्वारा सरकारी नर्सरियों में तैयार किए गए पोपूलर के पेड़ पचास प्रतिशत भी नहीं बिके हैं। किसानों ने रेट ज्यादा होने के कारण प्राइवेट नर्सरी से खरीदकर खेतों में पौधारोपण किया।
ज्ञात हो वन विभाग हर साल सरकारी नर्सरियों में लाखों पौधे पोपूलर के तैयार करता था। जिनको सरकारी रेट पर किसानों को उपलब्ध कराया जाता था। विभाग ने यह स्कीम लगभग पांच साल पहले शुरू की थी। उस समय विभाग ने पोपूलर के पेड़ों का सरकारी रेट दस रुपये निर्धारित किया था। उस समय प्राइवेट नर्सरियो में पोपूलर के पेड़ का रेट तीस रुपये था। किसानों ने उस समय लाइनों में लग सरकारी नर्सरियों से पेड़ खरीदें थे। उसके बाद अगले वर्ष विभाग ने पेड़ का रेट 12 रूपये प्रति पेड़ कर दिया। फिर अगले साल 15 ओर इस बार रेट 17 को रेट कर दिया। इस बार प्राइवेट नर्सरियो में रेट बराबर हो गया था। इसलिए किसानों ने अपने आसपास से ही पेड़ खरीद लिए। वन विभाग की जिले की सभी नर्सरियों में लगभग चार लाख पोपूलर के पेड़ तैयार थे। जिनमें सिर्फ पचास प्रतिशत पेड़ ही बिक सके। छछरौली रेंज आफिसर दिनेश पुनिया ने बताया कि छछरौली रेंज की छछरौली व कोट नर्सरी में 95 हजार पेड़ तैयार किए थे। जिनमें से पचास प्रतिशत ही पेड़ बिक सके हैं। किसान जयपाल कर्मबीर सद्दाम संदीप ने बताया कि वन विभाग को कम रेट पर किसानों को पेड़ उपलब्ध कराने चाहिए। पौधारोपण को बढ़ावा देने के लिए विभाग करोड़ों रुपये खर्च करता है ओर इधर किसानों को लूटने में लगा हुआ है। विभाग ने दस रुपये का जो रेट निर्धारित किया था वह ठीक था। हर वर्ष पोपूलर के पेड़ मे बढ़ोतरी कर वन विभाग किसानों को लूटने में लगा है। किसानों की मांग है कि अगले वर्ष कंट्रोल रेट पर पेड़ उपलब्ध कराए जाएं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/02/20231223_145306-scaled.jpg11802560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-02-08 13:01:172024-02-08 13:01:27रेट ज्यादा होने के कारण वन विभाग की नर्सरियों में पोपूलर के पेड़ नहीं बिके
राजकीय महाविधालय छछरौली हिसार में 5 और 6 फरवरी 2024 को आयोजित की गई राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में ओवरऑल चैंपियन का खिताब जीतकर यमुनानगर जिले का नाम रोशन किया | इस उपलब्धि पर राजकीय महाविद्यालय छछरौली में 8 फरवरी 2024 को महाविद्यालय के प्राचार्य देवेंद्र सिंह लांबा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया | प्राचार्य ने प्रेस वार्तालाप के दौरान बताया कि विज्ञान प्रदर्शनी में हरियाणा के 10 जोन से 49 महाविद्यालयों के 139 विधार्थियों ने 69 माडॅल के साथ भाग लिया था | प्रदर्शनी में महाविद्यालय की टीमों ने चार मॉडल प्रस्तुत किए | इनमें फिजिक्स विभाग की ओर से पलक एवं बालमुकुंद ने न्यू इरा फिजिक्स मॉडल को प्रस्तुत कर राज्य में दूसरा स्थान तथा जूलॉजी विभाग की ओर से नम्रता और नरगिस ने सेलिक डिजीज इनविजिबल थ्रेट को प्रस्तुत कर तीसरा स्थान प्राप्त किया | इसके साथ-साथ कंप्यूटर साइंस विभाग में से दिलीप ने आई पावर वर्चुअल असिस्टेंट मॉडल प्रस्तुत कर उत्कृष्ट प्रेजेंटर का अवार्ड हासिल कर एक नया इतिहास रच दिया | उन्होंने कहा कि ऐसी विज्ञान प्रर्दशनियों या मेलों के आयोजन के पीछे मुख्य कारण छात्रों को एक मंच प्रदान करना है जहां वे विभिन्न परियोजनाओं/माॅडलों के माध्यम से विभिन्न वैज्ञानिक सिद्धांतों/ विधियों को लागू कर सकें | यह छात्रों के बीच टीम वर्क और सहयोग की क्षमता बनाने में भी मदद करता है | उन्होंने कहा कि महाविद्यालय लगातार हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है | चाहे वह अकादमी का क्षेत्र हो, खेल का क्षेत्र हो या फिर अनुसंधान हो, महाविद्यालय रोज नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है | आज राजकीय महाविद्यालय छछरौली राज्य के प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक है | उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि समस्त महाविद्यालय परिवार की मेहनत का परिणाम है | उन्होंने विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेने वाले विद्यार्थियों और टीचर इंचार्ज प्रोफेसर विनोद शर्मा, प्रोफेसर सुजाता शर्मा, प्रोफेसर संदीप, प्रोफेसर कोमल को बधाई दी व उनकी सराहना करते हुए आगे भी महाविद्यालय को आगे ले जाने के लिए प्रोत्साहित किया | महाविद्यालय में विज्ञान विभागों की उपलब्धियां से पूरे महाविद्यालय में हर्ष का माहौल है | इस अवसर पर डॉ इंदु बाला ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी | इस अवसर पर प्रो. लखविंदर सिंह, डॉ प्रियंका, प्रोफेसर संदीपी, डॉक्टर भावना एवं अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे |
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/02/20240208_143542.jpg15041875Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-02-08 12:58:182024-02-08 12:58:40राजकीय महाविद्यालय छछरौली राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में बना ओवर आल विजेता
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.