खालसा कॉलेज के विद्यार्थियों ने बंसत पंचमी के साथ मनाया मातृ-पिता संतान पूजन दिवस


डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 14 फरवरी

फेस 3ए स्थित खालसा कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस स्टडीज में कॉलेज की प्रिंसीपल डाॅ हरीश कुमारी के नेतृत्व में एक ओर जहां बसंत पंचमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया। वहीं दूसरी ओर काॅलेज के छात्रों ने वेलंटाईन डे के स्थान पर मातृ-पिता संतान पूजन दिवस भी मनाया।

काॅलेज परिसर में आयोजित इस अवसर पर विद्यार्थियों तथा कॉलेज के सभी स्टाफ सदस्यों ने पीले व सुंदर वस्त्र पहनकर कॉलेज में आए और इस पर्व को उत्साहपूर्वक ढंग से मनाया तथा एक दूसरे को बधाई दी।

कॉलेज प्रबंध ने इस अवसर पर विद्यार्थियों के बीच विभिन्न मनोरंजक प्रतियोगिताएं भी करवाई, जिसका सभी विद्यार्थियों ने खूब लुत्फ  उठाया। कॉलेज परिसर में एक और जहां विद्यार्थियों ने रंग बिरंगी पंतगबाजी जैसी रोचक प्रतियोगिता में हिस्सा लिया वहीं दूसरी और विद्यार्थियों के बीच टर्बन टाईंग प्रतियोगिता भी करवाई गई जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इतना ही नही विद्यार्थियों द्वारा इस दिन को खास व यादगार बनाने के लिए स्टेज पर डांस किया जिसे सभी ने खूब सराहा। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने बसंत पंचमी पर आधारित लोकगीतों को भी गया। इस अवसर पर काॅलेज के एनएसएस विंग द्वारा बेकार पड़ी वस्तुओं से उपयोगी समान बनाया जिसकी काॅलेज की प्रिंसीपल ने प्रशंसा की। इस अवसर पर स्लोगल राइटिंग में भी विद्यार्थियों बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

वहीं दूसरी ओर काॅलेज परिसर में वेलेंटाइन डे न बनाकर मातृ-पिता संतान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपने अपने अभिभावकों को मंच पर फूलों का हार पहनाकर सम्मानित किया और माता पिता के सम्मान में कविताएं सुनाई जिसे सुनकर सभी उपस्थितगण भाव-विभोर हो गए।  इतना ही नही, अभिभावकों ने भी अपने बच्चों से प्यार का इज़हार कविता सुनाकर किया।

कॉलेज की प्रिंसीपल डॉ हरीश कुमारी ने बंसत पंचमी के एतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला और इस पर्व को हर्षोल्लास का पर्व की संज्ञा दी। उन्होंने माता पिता का सम्मान करने की बात पर अपने विचार रखे।

कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता विद्यार्थियों को ममेंटोस देकर सम्मानित किया गया।

दसमेश ग्लोबल स्कूल बरगाड़ी में वसंत पंचमी महोत्सव मनाया गया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 14 फरवरी

क्षेत्र के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान दसमेश ग्लोबल स्कूल बरगाड़ी में वसंत पंचमी और शिक्षा व संगीत की देवी मां जन्मोत्सव बड़ी श्रद्धा से मनाया गया । जिस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अजय शर्मा, समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने सरस्वती माता की पूजा-अर्चना कर वसंत पंचमी के कार्यक्रम की शुरुआत की। बच्चों ने वसंत पंचमी से संबंधित कविताएं सुनाईं। इस समय बच्चे वसंत ऋतु की पोशाकों में बहुत मनमोहक लग रहे थे। बच्चों के अभिभावकों द्वारा पीले रंग का भोजन बनाकर भेजा गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य श्री अजय शर्मा जी ने बच्चों के साथ वसंत पंचमी के ऐतिहासिक महत्व और त्यौहार हार के बारे में जानकारी साझा की और शिक्षा और संगीत की देवी माँ सरस्वती के जीवन पर भी प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य ने अच्छे कार्यक्रम के लिए बच्चों व शिक्षकों को बधाई दी।

कैप्शन – दशमेश ग्लोबल स्कूल इकाई बरगाडी में आयोजित बसंत पंचमी महोत्सव का दृश्य। (पराशर )

 अनोखा प्रेम :  पेड़ -पौधे  बन गए वैलेंटाइन 

वैलेंटाइन डे पर 2000 पौधों का लगाया लंगर , कहा जीवन के खास मौकों पर जरूर लगाएं पेड़ – के एस किंग

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 14 फरवरी

वैलेंटाइन के मायने सबके लिए अलग-अलग होते हैं। कोई अपनों में प्यार तलाशते हैं, तो कई अलग-अलग वस्तु और प्रकृति में। शहर के के एस किंग का  वैलेंटाइन पेड़ पौधे  हैं। किसी ने पेड़, तो किसी ने किताबों को अपना वैलेंटाइन माना है। उन्होंने अपने साथियों सहित वैलेंटाइन डे पर 2000 पौधों का लंगर लगाया व सभी को प्रेरित किया की जीवन के खास मौके , चाहे जन्मदिन ही , सालगिरह ही या फिर  वैलेंटाइन डे, एक पौधा जरूर लगाए और उसे पौधे को अपने बच्चों की तरह संरक्षण करें , ताकि पर्यावरण का संतुलन बना रहे। किंग ने बताया कि आज उनकी बेटी का जन्मदिन भी है , इसलिए यह मौका उनके लिये विशेष महत्व रखता है ।

धूमधाम से  मनाई बसंत पंचमी

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 14 फरवरी

बी.के.एम. विश्वास स्कूल में आज सरस्वती वंदना के साथ बसंत पंचमी मनाई गई। सरस्वती माता की पूजा के उपरांत सभी छात्र-छात्राओं को प्रसाद वितरण किया गया।

किंडरगार्टन के नन्हे- मुन्ने बच्चे पीले  परिधानो में स्कूल आए । सभी बच्चों ने  पतंग उड़ाने का भी आनंद लिया।
इस तरह की गतिविधियों से बच्चों को संस्कृति से जुड़े रहने की महत्ता का पता चलता है।

राशिफल, 14 फरवरी 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 14 फरवरी 2024

aries
मेष/Aries

14 फरवरी :

ठूँस-ठूँस कर खाने और ज़्यादा कैलोरी की चीज़ें खाने से बचिए। जो लोग टैक्स चोरी करते हैं आज वो बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। इसलिए आपको यही सलाह दी जाती है कि टैक्स की चोरी न करें। आपको ऐसी परियोजनाएँ शुरू करनी चाहिए, जो पूरे परिवार के लिए समृद्धिलाएँ। आपको उदार और स्नेह से भरे प्यार का तोहफ़ा मिल सकता है। जो लोग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें दिमाग़ शांत रखने की ज़रूरत है। परीक्षा की घबराहट को हावी न होने दें। आपका प्रयास सकारात्मक परिणाम ज़रूर देगा। बातचीत में कुशलता आज आपका मज़बूत पक्ष साबित होगी। आपका जीवनसाथी आपको इतना बेहतरीन पहले कभी महसूस नहीं हुआ। आपको उनसे कोई बढ़िया सरप्राइज़ मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

14 : फरवरी

घर पर तनाव का माहौल आपको नाराज़ कर सकता है। इसे दबाना आपकी शारीरिक समस्याओं में इज़ाफ़ा कर सकता है। शारीरिक गतिविधियों को बढ़ाकर इससे निजात पाएँ। ख़राब हालात से दूर रहना ही बेहतर है। आप जीवन में पैसे की अहमियत को नहीं समझते लेकिन आज आपको पैसे की अहमियत समझ में आ सकती है क्योंकि आज आपको पैसे की बहुत आवश्यकता होगी लेकिन आपके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। अपने जीवन-साथी के साथ अपनी गोपनीय जानकारी बांटने से पहले सोच लें। अगर मुमकिन हो तो इससे बचें, क्योंकि इन बातों के बाहर फैलने का ख़तरा है। अगर आप अपने प्रिय को पर्याप्त समय न दें, तो वह नाराज़ हो सकता/सकती है। कार्यक्षेत्र में आपके सामने नई चुनौतियाँ आएंगी- ख़ास तौर पर अगर आप कूटनीतिक तरीक़े से चीज़ों को नहीं इस्तेमाल करेंगे तो। मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा। आपको और आपके जीवनसाथी को वैवाहिक जीवन में कुछ निजता की ज़रूरत हे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

14 : फरवरी

मिथुन/Gemini

अगर आप पर्याप्त आराम नहीं कर रहें है तो आप बहुत ज़्यादा थकान महसूस करेंगे और आपको अतिरिक्त आराम की ज़रूरत होगी। धन से जुड़ा कोई मसला आज हल हो सकता है और आपको धन लाभ हो सकता है। कुछ लोगों के लिए- परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा। आपके प्रिय की ख़राब तबियत के चलते रोमांस को दरकिनार होना पड़ सकता है। आप अपने मातहतों से नाख़ुश हो सकते हैं, क्योंकि वे उम्मीद के मुताबिक़ काम नहीं कर रहे हैं। आज के समय में अपने लिए वक्त निकाल पाना बहुत मुश्किल है। लेकिन आज ऐसा दिन है जब आपके पास अपने लिए भरपूर समय होगा। किसी पड़ोसी, दोस्त या रिश्तेदार की वजह से वैवाहिक जीवन में अनबन मुमकिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

14 : फरवरी

अपना धैर्य न खोएँ, ख़ास तौर पर मुश्किल हालात में। अगर आप लोन लेने वाले थे और काफी दिनों से इस काम में लगे थे तो आज के दिन आपको लोन मिल सकता है। बढ़िया दिन है जब आप सबके ध्यान को अपनी तरफ़ खींचेंगे- आपके सामने चुनने के लिए कई चीज़ें होंगी और आपके सामने समस्या यह होगी कि किसे पहले चुना जाए। निजी मसले नियन्त्रण में रहेंगे। आप क़ामयाबी ज़रूर हासिल करेंगे – बस एक-एक करके महत्वपूर्ण क़दम उठाने की ज़रूरत है। इस राशि के लोग बड़े ही दिलचस्प होते हैं। ये कभी लोगों के बीच रहकर खुश रहते हैं तो कभी अकेले में हालांकि अकेले वक्त गुजारना इतना आसान नहीं है फिर भी आज दिन में कुछ समय आप अपने लिए जरुर निकाल पाएंगे। आज के दिन कुछ भी करने के लिए अपने साथी पर दबाव न डाले, अन्यथा आपके दिलों में दूरियां आ सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

14 : फरवरी

आपको जल्द-से-जल्द अपने जज़्बात को क़ाबू में करने और डर से आज़ादी पाने की ज़रूरत है, क्योंकि ये आपकी सेहत पर ख़राब असर डाल सकते हैं और अच्छी सेहत का मज़ा लेने से आपको वंचित कर सकते हैं। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियाँ अच्छा मौक़ा साबित होंगी। आज आपको महसूस होगा कि आपका महबूब आपसे कितना प्यार करता है। जो लोग अब तक बेरोजगार हैं उन्हें अच्छी जॉब पाने के लिए आज और अधिक मेहनत करने की जरुरत है। मेहनत करके ही आप सही परिणाम पा पाएंगे। खाली वक्त में आप कोई फिल्म देख सकते हैं यह फिल्म आपको पसंद नहीं आएगी और आपको लगेगा कि आपने अपना कीमती वक्त जाया कर दिया। मतभेदों की एक लम्बी श्रृंखला के पनपने के कारण आपको सामंजस्य बिठाने कें मुश्किल आएगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

14 : फरवरी

आज आप ऊर्जा से लबरेज़ होंगे- आप जो भी करेंगे उसे आप उससे आधे वक़्त में ही कर देंगे, जितना वक़्त आप अक्सर लेते हैं। अगर सफर कर रहे हैं तो अपने कीमती सामान का विशेष ध्यान रखें अगर आप ऐसा नहीं करते तो सामान के चोरी होने की संभावना है। ज़रूरत के वक़्त आपको दोस्तों का सहयोग मिलेगा। आपके प्यार के रिश्ते में एक जादूई एहसास छा रहा है, इसकी ख़ूबसूरती महसूस करें। काम को मनोरंजन के साथ न मिलाएँ। आपको अपने घर के छोटे सदस्यों के साथ वक्त बिताना सीखना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप घर में सद्भाभ बना पाने में कामयाब नहीं हो पाएंगे. यह आपके पूरे वैवाहिक जीवन के सबसे ज़्यादा स्नेहपूर्ण दिनों में से एक हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

14 : फरवरी

आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। आपकी मनोकामनाएं दुआओं के ज़रिए पूरी होंगी और सौभाग्य आपकी तरफ़ आएगा- और साथ ही पिछले दिन की मेहनत भी रंग लाएगी। आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में इज़ाफ़ा करेगा। आप साथ में कहीं घूमने-फिरने जाकर अपने प्रेम-जीवन में नयी ऊर्जा का संचार कर सकते हैं। अपना रवैया ईमानदार और स्पष्टवादी रखें। लोग आपकी दृढ़ता और क्षमताओं को सराहेंगे। यात्रा और भ्रमण वग़ैरह न सिर्फ़ आनन्ददायक सिद्ध होंगे, बल्कि काफ़ी शिक्षाप्रद भी रहेंगे। वैवाहिक जीवन को अधिक सुखमय बनाने के आपके प्रयास उम्मीद से ज़्यादा रंग लाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

14 : फरवरी

अच्छी सेहत के लिए दूर तक पैदल घूमें। जो व्यापारी अपने कारोबार के सिलसिले में घर से बाहर जा रहे हैं वो अपने धन को आज बहुत संभालकर रखें। धन चोरी होने की संभावना है। वैवाहिक बंधन में बंधने के लिए अच्छा समय है। अपने साथी के साथ बाहर जाते वक़्त ठीक तरह से व्यवहार करें। ऐसे लोगों से साथ जुड़ें जो स्थापित हैं और भविष्य के रुझानों को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं। वक्त पर चलने के साथ-साथ अपनों को वक्त देना भी आवश्यक है। यह बात आज आप समझेंगे लेकिन इसके बावजूद भी आप अपने घरवालों को पर्याप्त समय नहीं दे पाएंगे। अगर आप जीवनसाथी के अलावा किसी और को अपने ऊपर असर डालने का मौक़ा दे रहे हैं, तो जीवनसाथी की ओर से आपको नकारात्मक प्रतिक्रिया मिलना संभव है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

14 : फरवरी

मानसिक दबाव के बावजूद आपकी सेहत अच्छी रहेगी। घर में किसी फंक्शन के होने की वजह से आज आपको बहुत धन खर्च करना पड़ेगा जिसके कारण आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। जीवनसाथी के साथ अपने रिश्तों में तनाव दूर करने के लिए अच्छा दिन है। रिश्ते की इस नाज़ुक डोर से जुड़े दोनों ही लोगों को इसके लिए समर्पित होना चाहिए और एक-दूसरे के लिए दिल में यक़ीन और प्यार होना चाहिए। हालात ठीक करने की ज़िम्मेदारी अपने कंधों पर लें और सकारात्मक तौर पर पहल करें। संभव है आज आप अपने प्रिय को टॉफ़ी और कॉकलेट वग़ैरह दें। काम के बाद आपके सहकर्मी आपको किसी छोटे घरेलू उत्सव पर आमंत्रित कर सकते हैं। घर के कामों को पूरा करने के बाद इस राशि की गृहणियां आज के दिन फुर्सत में टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देख सकती हैं। यह समय जीवन में आपको वैवाहिक जीवन का भरपूर आनन्द देगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

14 : फरवरी

दोस्तों का रुख़ सहयोगी रहेगा और वे आपको ख़ुश रखेंगे। ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करने और चालाकी-भरी आर्थिक योजनाओं से बचें। एक नज़दीकी रिश्तेदार ख़ुद के लिए आपका ज़्यादा ध्यान चाहेगा, हालाँकि वह काफ़ी मददगार और ख़याल रखने वाला होगा। प्रेम-संबंध में ग़ुलाम की तरह व्यवहार न करें। इस राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में आवश्यकता से अधिक बोलने से बचना चाहिए नहीं तो आपकी छवि पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। इस राशि के कारोबारियों को किसी पुराने निवेश की वजह से आज घाटा होने की संभावना है। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं। ठीक कम्यूनिकेशन न होने के चलते परेशानी खड़ी हो सकती है, लेकिन मिल-बैठकर बात करने से चीज़ें सुजझाई जा सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

14 : फरवरी

आपका उदार स्वभाव आज आपके लिए कई ख़ुशनुमा पल लेकर आएगा। जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके ज़रिए आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे। कोशिश करें की कोई आपकी बातों या काम से आहत न हो और पारिवारिक ज़रूरतों को समझें। सम्हल कर दोस्तों से बात करें, क्योंकि आज के दिन दोस्ती में दरार पड़ने की आशंका है। दूसरों को ऐसा काम करने के लिए बाध्य न करें, जो आप स्वयं न करना चाहें। कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है। ज़्यादा ख़र्चे की वजह से जीवनसाथी से खट-पट हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

14 : फरवरी

अपनी नकारात्मक भावनाओं और वृत्तियों पर लगाम लगाकर रखें। आपकी रुढ़िवादी सोच/ पुराने ख़याल आपकी प्रगति में रोड़ा बन सकते हैं, उसकी दिशा बदल सकते हैं और आपकी राह में आगे कई बाधाएँ खड़ी कर सकते हैं। आज बिना किसी की मदद के ही आप धन कमा पाने में सक्षम होंगे। बच्चे आपको घरेलू काम-काज निबटाने में मदद करेंगे। प्रेम भगवान की पूजा की ही तरह पवित्र है। यह आपको सच्चे अर्थों में धर्म व आध्यात्मिकता की ओर भी ले जा सकता है। ख़ुद को अभिव्यक्त करने के लिए अच्छा समय है- और ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कीजिए, जो रचनात्मक हों। आप जिस प्रतियोगिता में भी क़दम रखेंगे, आपका प्रतिस्पर्धी स्वभाव आपको जीत दिलाने में सहयोग देगा। आप दुनिया में ख़ुद को सबसे रईस महसूस करेंगे, क्योंकि आपके जीवनसाथी का व्यवहार आपको ऐसा महसूस कराएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 14 फरवरी 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 14 फरवरी 2024

नोटः आज प्रातः 10.43 से पंचक समाप्त है। आज वसंत पंचमी एवं लक्ष्मी/सरस्वती पूजन पर्व है। आज भगवती वागेश्वरी जयंती है।

वसंत पञ्चमी या श्रीपंचमी एक हिन्दू त्यौहार है। इस दिन विद्या की देवी सरस्वती की पूजा की जाती है। यह पूजा पूर्वी भारत, पश्चिमोत्तर बांग्लादेश, नेपाल और कई राष्ट्रों में बड़े उल्लास से मनायी जाती है। इस दिन पीले वस्त्र धारण करते हैं।

सरस्वती को साहित्य, संगीत, कला की देवी माना जाता है। उसमें विचारणा, भावना एवं संवेदना का त्रिविध समन्वय है। वीणा संगीत की, पुस्तक विचारणा की और [[हंस] वाहन कला की अभिव्यक्ति है। लोक चर्चा में सरस्वती को शिक्षा की देवी माना गया है। शिक्षा संस्थाओं में वसंत पंचमी को सरस्वती का जन्म दिन समारोह पूर्वक मनाया जाता है। पशु को मनुष्य बनाने का – अंधे को नेत्र मिलने का श्रेय शिक्षा को दिया जाता है। मनन से मनुष्य बनता है। मनन बुद्धि का विषय है। भौतिक प्रगति का श्रेय बुद्धि-वर्चस् को दिया जाना और उसे सरस्वती का अनुग्रह माना जाना उचित भी है। इस उपलब्धि के बिना मनुष्य को नर-वानरों की तरह वनमानुष जैसा जीवन बिताना पड़ता है। शिक्षा की गरिमा-बौद्धिक विकास की आवश्यकता जन-जन को समझाने के लिए सरस्वती अर्चना की परम्परा है। इसे प्रकारान्तर से गायत्री महाशक्ति के अंतगर्त बुद्धि पक्ष की आराधना कहना चाहिए।

वीर बालक हकीकत राय का जन्म 1728 में सियालकोट में लाला बागमल पुरी के यहाँ हुआ था। इनकी माता का नाम कोरा था। लाला बागमल सियालकोट के तब के प्रसिद्ध सम्पन्न हिंदु व्यापारी थे। वीर हकीकत राय उनकी एकमात्र सन्तान थी। उस समय देश में बाल विवाह प्रथा प्रचलित थी, क्योकि हिन्दुओ को भय रहता था कि कहीं मुसलमान उनकी बेटियो को उठा कर न ले जाये। जैसे आज भी पाकिस्तान और बांग्लादेश से समाचार आते रहते है। इसी कारण से वीर हकीकत राय का विवाह बटाला के निवासी कृषण सिंह की बेटी लक्ष्मी देवी से बारह वर्ष की आयु में कर दिया गया था।

विक्रमी संवत्ः 2080, शक संवत्ः 1945, मासः माघ, पक्षः शुक्ल, तिथिः पंचमी दोपहर कालः 12.10 तक है, वारः बुधवार। 

नोटः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः रेवती प्रातः काल 10.43 तक है, योगः शुभ सांयः काल 07.59 तक, करणः बालव, 

सूर्य राशिः कुम्भ, चन्द्र राशिः मीन,   

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक,

सूर्योदयः 07.05, सूर्यास्तः 06.06 बजे।

लड़कियां अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखें : अलका गर्ग

  • लड़कियां अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखें व अपनी प्रतिभा व हौसलें का प्रर्दशन करते हुए अपने घर,गांव, जिला,प्रदेश,देश का नाम रोशन करे : अलका गर्ग

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 13  फरवरी

समाजसेवी अलका गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उन्होंने राजकीय उच्च विद्यालय मांडखेड़ी में रोल मॉडल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करते हुए विधालय में पढ़ रही लड़कियों का हौंसला बढ़ाते हुए बताया कि बालिकाओं के उज्जवल भविष्य के लिए सरकार द्वारा अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। इनमें सुकन्या समृद्धि योजना बड़ी ही महत्वाकांक्षी योजना है जो एक तरह से लड़कियों का भविष्य उज्जवल बनाने का काम करती है। यह योजना सरकारी डाकघरों से जुड़ी हुई है। यह योजना लडक़ी की पढ़ाई से लेकर विवाह तक सहायक बनती है।  बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को गति देने के लिए सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत मात्र 250 रुपए में खाता खोला जाता है। समाजसेवी अलका गर्ग ने विधालय की छात्राओं को बताया कि लड़कियों को अपने जीवन काल लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ाना चाहिए, लड़कियों को अपने लक्ष्य के सामने आ रही समस्याओं का डट कर मुकाबला करना चाहिए, सरकार ने लड़कियों को लेकर बहुत कड़े कानून बनाए हैं,हर जिला में महिला पुलिस थाने खोले गए हैं, राजकीय उच्च विद्यालय मांडखेड़ी के मुख्याध्यापक कृष्ण सैनी ने कहा की लड़कियों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने और आत्मनिर्भर बनने को कहा व लड़कियों के उज्जवल भविष्य की कामना की, मुख्य अतिथि अलका गर्ग ने लड़कियों को स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत कर उनका हौंसला बढ़ाया व कहा कि लड़कियों को सकारात्मक सोच रखकर अपनी पढ़ाई लिखाई पर ध्यान दें

इस दौरान मुख्याध्यापक कृष्ण सैनी,गांव की प्रतिभाशाली लड़कियां नेहा व शालू,सरपंच रोशनी देवी,ए एन एम वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर,अनिल कुमार सहित विधालय के सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

लोकसभा चुनाव में कामराजा को उतार सकती है भाजपा

भाजपा और आरएसएस से मिल रहा कामराजा को स्पोर्ट

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, डबवाली, 13 फरवरी

निकट भविष्य में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा में टिकट को लेकर रस्साकशी का दौर शुरू हो चुका है। सिरसा संसदीय सीट से भाजपा की टिकट के चाहवानों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। चूंकि सिरसा संसदीय सीट आरक्षित श्रेणी से है, इसलिए अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों की नजर सिरसा सीट पर है।

वर्ष 2019 के चुनाव में भाजपा की टिकट पर श्रीमती सुनीता दुग्गल ने चमत्कारिक परिणाम दिखाए और पहली बार भाजपा ने सिरसा लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की थी। तीन लाख वोटों के अंतर से उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को पराजित किया था।

श्रीमती दुग्गल उच्च शिक्षित है और आइआरएस सेवा से सेवानिवृत्त है। धार्मिक प्रवृत्ति की विदुषी है। उन्होंने सिरसा में रेल सेवाओं के लिए वो कार्य कर दिखाया, जिसके दशकों तक सिरसा को केवल सपने दिखाए गए। मई-2024 में मोदी सरकार का दूसरा कार्यकाल समाप्त होने वाला है। इससे पहले लोकसभा के चुनाव तय है। भाजपा की ओर से लगातार तीसरी बार मोदी सरकार सुनिश्चित करने की रणनीति पर कार्य किया जा रहा है। जानकार बताते हैं कि इस रणनीति के तहत कई वर्तमान सासंदों को विधानसभा चुनाव में उतारा जाता है। भाजपा कई प्रदेशों में इस रणनीति के तहत कार्य कर चुकी है।

बताया जाता है कि निकट भविष्य में होने वाले लोकसभा चुनाव में श्रीमती सुनीता दुग्गल को दोबारा मैदान में उतारने की बजाए सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी वी. कामराजा को चुनाव में उतारा जा सकता है। वी. कामराजा जिस प्रकार पूरे सिरसा संसदीय क्षेत्र में पिछले कई माह से सक्रिय है और उन्होंने सिरसा के हुडा में किराए पर कोठी लेकर अपना ठिकाना बनाया है, उसे इसी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।

बताया तो यह भी जाता है कि भाजपा और आरएसएस वी. कामराज के लिए लाबिंग कर रहें है। नए चेहरे के साथ भाजपा लोकसभा चुनाव में उतरना चाहती है ताकि सिरसा सीट पर धमाकेदार जीत दर्ज की जा सकें। माना यह भी जा रहा है कि सांसद श्रीमती दुग्गल को विधानसभा चुनाव में उतारकर उन्हें कोई अधिक महत्वपूर्ण जिम्मेवारी सौंपी जा सकती है। चूंकि हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल भी अक्टूबर 2024 में पूरा होने जा रहा है। सिरसा

से वी. कामराजा की उम्मीदवारी को

लेकर सिरसावासी बेहद उत्साहित है। वी. कामराजा वर्ष 1991-

92 के दौरान सिरसा में बतौर पुलिस अधीक्षक कार्यरत रहें। वह दौर पंजाब में आतंकवादा का दौरा था, जिसका खौफ सिरसा में भी बना रहता था। तब वी. कामराज ने जाबांजी से आतंकवाद को सिरसा में पनपने नहीं दिया। उस दौर में उन्होंने लोगों के जो कार्य किए, उसे 33 साल बीत जाने पर भी सिरसावासी आजतक नहीं भूलें। सिरसा में आज भी उनके काम की मिसाल दी जाती है। यह सिरसा के इतिहास में दर्ज है कि एक सरकारी अधिकारी के तबादले के विरोध में सिरसा बंद हुआ था। सरकार से उनका तबादला रद्द करने की मांग की गई थी।

2023 में 12वीं पास करने वालों को भी मिले पुलिस में भर्ती का मौका : दिव्यांशु बुद्धिराजा 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 13 फरवरी

 हरियाणा युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने एक बार फिर युवाओं के हितों की अनदेखी करने के लिए हरियाणा सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। कल हरियाणा सरकार की ओर से 6000 पुलिस कांस्टेबल की भर्ती करने का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसमें शर्त है की केवल सीईटी क्वालिफाइड छात्र ही आवेदन कर सकते हैं। जबकि आखरी सीईटी का एग्जाम नवंबर 2022 में आयोजित किया गया था। युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने यहां मीडिया को जारी एक प्रेस नोट में कहा है कि जिन छात्रों ने 2023 में 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है और जो पिछला सीईटी एग्जाम नहीं दे पाए हैं उनको भी इस भर्ती में आवेदन का मौका मिलना चाहिए और सरकार को इसके लिए कोई अलग से प्रोविजन बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो भर्तियां पहले से ही इतनी देर से निकली हैं जिसकी वजह से वो छात्र जिन्होंने 2023 में 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है उनके हाथ से ये मौका निकल जायेगा। 

विकास और पंचायत विभाग में SDE की भर्ती में 40% चयनित उम्मीदवार हरियाणा से बाहर के : दीपेन्द्र हुड्डा

  • खट्टर सरकार बताए दूसरे प्रदेशों से कौन पर्ची भेज रहा है जिनपर हरियाणा की बड़ी नौकरियां अन्य प्रदेशों के लोगों को दी जा रही है – दीपेन्द्र हुड्डा
  • HPSC और HSSC भर्ती घोटाले करने और दूसरे प्रदेशों के लोगों को हरियाणा की नौकरी देने का अड्डा बन गये हैं – दीपेन्द्र हुड्डा
  • खट्टर सरकार जब यहाँ की नौकरियां दूसरे प्रदेशों के लोगों को दे रही तो फिर वोट भी हरियाणा से बाहर जाकर मांगना चाहिए – दीपेन्द्र हुड्डा
  • हरियाणा वालों को तो अन्य प्रदेशों में मौका नहीं मिलता लेकिन हरियाणा की भर्तियों में बड़ी तादाद में दूसरे प्रदेशों के लोगों का चयन हो रहा– दीपेन्द्र हुड्डा

·        विकास और पंचायत विभाग में SDE (सिविल) की भर्ती में 40% चयनित उम्मीदवार हरियाणा से बाहर के – दीपेन्द्र हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली, 13 फरवरी

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने हरियाणा की नौकरियों में ज्यादातर चयन अन्य प्रदेशों के अभ्यर्थियों का होने पर चिंता जताते हुए कहा कि HPSC और HSSC भर्ती घोटाले करने और दूसरे प्रदेशों के लोगों को हरियाणा की नौकरी देने का अड्डा बन गये हैं। उन्होंने कहा कि खर्ची पर्ची का राग अलापने वाली खट्टर सरकार बताए दूसरे प्रदेशों से कौन पर्ची भेज रहा है जिनपर खट्टर सरकार हरियाणा की बड़ी नौकरियां अन्य प्रदेशों के लोगों को बाँट रही है। उन्होंने कहा कि एक तरफ BJP-JJP सरकार हरियाणवी युवाओं को ठेके पर कमीशन लेकर युद्ध क्षेत्र इज़राइल में झोंक रही है और दूसरी तरफ यहाँ की बड़ी-बड़ी नौकरियां ज्यादातर दूसरे प्रदेशों के लोगों को दे रही है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि खट्टर सरकार वोट तो हरियाणा वालों से मांगती है और नौकरी हरियाणा के बाहर वालों को देती है। जब हरियाणा की नौकरियां दूसरे प्रदेशों के लोगों को देना है तो फिर वोट भी दूसरे प्रदेशों में जाकर मांगना चाहिए।

उन्होंने बताया कि HPSC ने विकास और पंचायत विभाग में SDE (सिविल) की भर्ती में सामान्य वर्ग के 48 पदों में से अन्य प्रदेशों के 19 अभ्यर्थियों का चयन किया है। यानी लगभग 40% चयनित उम्मीदवार हरियाणा से बाहर दूसरे प्रदेशों के हैं। इससे पहले दिसंबर 2023 में सरकार ने 7 BDPO भर्ती किए, जिनमें से 4 गैर-हरियाणवी थे यानी आधे से ज्यादा हरियाणा के बाहर के थे। फरवरी 2021 में हुई SDO इलेक्ट्रिकल की भर्ती में 90 पदों के लिए 99 लोगों को सिलेक्ट किया गया जिसमें 77 बाहर के थे और 22 हरियाणा के थे। ये वहीं भर्ती थी जिसे 2019 चुनावों से पहले कैंसिल किया गया था। क्योंकि पहले इस भर्ती में 80 में से 78 बाहर के अभ्यार्थियों को सिलेक्ट किया गया। इसी तरह लेक्चरर ग्रुप-B (टेक्निकल एजुकेशन) की भर्ती में सामान्य श्रेणी के 157 में से 103 अभ्यार्थी हरियाणा से बाहर के सेलेक्ट हुए थे। यानि हरियाणा की राजपत्रित लेवल की पोस्ट पर हरियाणा से बाहर के 65% से ज़्यादा अभ्यर्थियों का चयन हुआ। साल 2019 में असिस्टेंट प्रोफेसर पॉलिटिकल साईंस की भर्ती में 18 में से 11 उम्मीदवार बाहरी थे और सिर्फ 7 हरियाणवी थे। कृषि विभाग के लिए HPSC ने 600 ADO पदों के लिए भर्ती निकाली थी। लेकिन सिर्फ 57 कैंडिडेट्स को पास करके इंटरव्यू के लिए बुलाया गया और उनमें से भी 50 का ही चयन किया गया। हैरानी की बात है कि भर्ती में जनरल केटेगरी के 23 पदों में से 16 पदों पर हरियाणा से बाहर के उम्मीदवारों का चयन किया गया।

उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा अकेला ऐसा प्रांत है, जहाँ स्टाफ नर्स व वेटेरिनरी की पोस्ट के लिए हरियाणा नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल व हरियाणा वेटेरिनरी रजिस्ट्रेशन काउंसिल का पंजीकरण अनिवार्य नहीं, जबकि दूसरे प्रदेशों में प्रांतीय काउंसिल का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। इसके कारण बाहर के युवा हरियाणा में नर्सिंग व वेटेरिनरी में भर्ती हो रहे हैं और हरियाणा के युवाओं को न हरियाणा में जगह मिलती और न अन्य प्रदेशों में। इसी तरह कुछ महीने पहले उत्तर प्रदेश के डाकखाना में GDS पद पर चयनित हरियाणा के 3 युवाओं को इसलिए नियुक्ति नहीं दी गई, क्योंकि वो यूपी के नहीं थे।

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा का नौजवान रिकार्ड बेरोजगारी के कारण डिप्रेशन और नशे की गिरफ्त में चला गया या अपना सब कुछ बेचकर, कर्ज लेकर विदेशों में नौकरी खोजने को मजबूर है। हरियाणा वालों को तो अन्य प्रदेशों में मौका नहीं मिलता लेकिन हरियाणा की भर्तियों में बड़ी तादाद में दूसरे प्रदेशों के लोगों का चयन हो रहा है। इस काम को करने के लिए बीजेपी-जेजेपी सरकार ने HPSC में चेयरमैन भी झारखंड से लाकर बैठा दिया। दीपेन्द्र हुड्डा ने सवाल किया कि क्या हरियाणा की लगभग 3 करोड़ आबादी में सरकार को इस महत्वपूर्ण पद के लिए कोई योग्य व्यक्ति नहीं मिला?

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी सरकार हरियाणवी युवाओं को नौकरियों से पूरी तरह वंचित करना चाहती है। इसीलिए जानबूझकर सरकारी भर्तियों के लिए ऐसे नियम बनाए जा रहे हैं, ताकि अन्य राज्यों के लोगों को सीधा लाभ मिल सके। HPSC ने सहायक पर्यावरण अभियंता भर्ती के सिलेबस से हरियाणा जीके को पूरी तरह खत्म कर दिया। एचएसएससी और एचपीएससी की भर्तियों लगातार गैर-हरियाणवियों को तरजीह देने वाली नीति अपनाई जा रही है। एसडीओ, बीडीपीओ, लेक्चरर से लेकर सहायक पर्यावरण अभियंता तक हर भर्ती में हरियाणवियों के साथ साजिश हो रही है। बीजेपी-जेजेपी ने प्राइवेट नौकरियों में 75% हरियाणावी युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था, वो तो मिला नही उलटे ये सरकार अब हरियाणा की नौकरियों में 75% बाहरी लोगों को भर्ती करने की नीति पर आगे बढ़ रही है। जो स्पष्ट दिखाई दे रहा है।