Sunday, December 15
  • 100 मील दौड़ी पंचकूला की स्वाति मित्तल
  • तोड़ा अपना ही 100 किलोमीटर का रिकार्ड 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 16 मार्च    :

ताऊ देवीलाल स्टेडियम पंचकूला में आयोजित 24 घंटे स्टेडियम रन में 100 मील यानी 161 किलोमीटर की दौड़ लगाकर पंचकूला की स्वाति मित्तल ने पिछले वर्ष इसी दौड़ में अपना 100 किलोमीटर का रिकॉर्ड तोड़ डाला है, शनिवार शाम 4:00 बजे शुरू हुई प्रतियोगिता में रविवार शाम 4:00 बजे तक स्वाति  ने 100 मील यानी 161 किलोमीटर की दौड़ लगाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है । स्वाति मित्तल 40 वर्षीय ग्रहणी है व दो लड़कियों की मां है । गौरतलब है कि टफ़्फ़मैन द्वारा आयोजित इस दौड़ में ट्राई सिटी में 100 मील की दौड़ लगाने वाली वह एकमात्र प्रत्याशी रही व 24 घंटे स्टेडियम रन में महिला श्रेणी में विजेता रही । इस बारे में जब उनसे बात की गई तो उनका कहना था कि फिटनेस का संदेश अपनी बच्चियों सहित पूरे विश्व की महिलाओं को देने के लिए उन्होंने यह दौड़ लगायी और शुरुआत में उन्होंने कोई टारगेट ना सेट करते हुए सिर्फ और सिर्फ दौड़ते रहने की कोशिश की और कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती॥