एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य की दलीलों के बाद हाईकोर्ट ने पॉस्को एक्ट में 20 साल की सजा को किया निलंबित 

अंबाला के बलदेव नगर थाना में 16 मई 2020 को शशि के खिलाफ हुआ था पोस्को एक्ट में मामला दर्ज, जस्टिस अरूण पल्ली एवं विक्रम अग्रवाल की खंडपीठ ने दिया वासु रंजन शांडिल्य की दलीलों पर ऐतिहासिक फैसला, अंबाला फास्ट ट्रैक कोर्ट से हुई थी 20 साल की सजा 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 28 फरवरी    :

पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट के एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य की अपील पर हाई कोर्ट ने सुनवाई करते हुए अंबाला के शशी नाम के व्यक्ति की पोस्को एक्ट सहित अन्य धाराओं में 20 साल की सजा को निलंबित कर दिया। हाई कोर्ट में जस्टिस अरूण पल्ली एवं विक्रम अग्रवाल की खंडपीठ के समक्ष एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य ने अपना पक्ष रखते हुए अदालत के समक्ष पुख्ता दलीले रखी और कहा कि ट्रायल कोर्ट ने आरोपी को बेगुनाही साबित करने का भी मौका नहीं दिया गया और 20 साल की सजा सुना दी। एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य से जस्टिस अरूण पल्ली एवं विक्रम अग्रवाल की खंडपीठ ने कई सवाल किए जिस पर याचिका कर्ता शशी के वकील वासु रंजन शांडिल्य ने कानूनी दलीले पेश कर अदालत में इस बात को साबित किया कि ट्रायल कोर्ट ने पोस्को एक्ट सहित अन्य धाराओं में गलत सजा दी है। हाईकोर्ट ने एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य व उनके साथ पेश हुए एडवोकेट सागर शर्मा की दलीलों के बाद पोस्को एक्ट सहित अन्य धाराओं में दोषी शशी की 20 साल की सजा को निलंबित करते हुए दोषी को राहत दी। एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य ने 17 जनवरी 2023 के अंबाला की फर्स्ट ट्रैक कोर्ट के आदेश के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील दायर की थी जिसपर हाई कोर्ट विद्वान खंडपीठ ने यह ऐतिहासिक फैसला लिया। 16 मई 2020 को अंबाला निवासी शशी के खिलाफ बलदेव नगर पुलिस ने नाबालिग को बहला फुसला कर ले जाने और विवाह करवाने के बाद शारीरिक संबंध स्थापित करने के आरोप में एफआईआर दर्ज हुई थी और पीड़ित ने 164 के ब्यानों में कहा था कि आरोपी उसे बहला फुसला कर ले गया और विवाह रचाया और 15 दिन तक उसका यौन शोषण किया और धमकियां देता रहा जिसपर पुलिस ने 506 की भी एफआईआर में जोड़ी गई थी। और ट्रायल कोर्ट ने 18 जनवरी 2023 को फोरेंसिक रिपोर्ट को आधार बनाते हुए 20 साल की सजा और 10 हजार रूपए जुर्माना लगाया था। 

वहीं आरोपी की तरफ से एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य ने कहा कि सुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता और पीड़िता दोनों ने आरोपों से इंकार किया और पीड़िता ने कोर्ट में कहा कि पुलिस ने उसे डरा धमा कर ब्यान लिए हैं और उसके बावजूद भी फास्ट ट्रैक कोर्ट ने 20 साल की सजा सुना दी। एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य व एडवोकेट सागर शर्मा को सुनने के बाद कहा कि अपील कर्ता लगभग दो साल सलाखों के पीछे रह चुका है। सजा के खिलाफ अपील के विचाराधीन रहते सजा सस्पेंड करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। अब इस मामले में 4 मार्च 2024 को पुन: सुनवाई होगी। एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य ने पत्रकारों को बताया कि हमने हाई कोर्ट के समक्ष अपील में अपने आप को निर्दोष बताया और कहा कि ट्रायल कोर्ट ने आरोपी को बेगुनाही साबित करने का मौका ही नहीं दिया और ना ही सबूत के तौर पर पेश किए गए दस्तावेजों व फोरेंसिक रिपोर्ट की ध्यानपूर्वक समीक्षा की गई। जिसके बाद हाईकोर्ट ने 20 साल की सजा को निलंबित करने के आदेश दिए। शांडिल्य ने कहा कि वह हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं।

बसपा की सविधान बचाओ सत्ता प्राप्ति संकल्प रथ यात्रा 7 मार्च को पहुंचेगी यमुनानगर : विशाल गुर्जर

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली – 28 फरवरी    :

लोकसभा अंबाला के जिला यमुनानगर में 7 मार्च 2024 दिन वीरवार को दोपहर 2 बजे मान्यवर कांशीराम के सम्मान में संविधान बचाओ सत्ता प्राप्ति संकल्प यात्रा पहुंचेगी। यात्रा का 7मार्च को जगाधरी ठहराव होगा एवं अगले दिन 8 मार्च को फिर यात्रा शुरू होगी।

 जिला प्रभारी विशाल गुर्जर ने बताया कि इस यात्रा में मुख्य रूप से नेशनल कॉर्डिनेटर बसपा आकाश आनंद होंगे और रणधीर बेनीवाल केंद्रीय प्रभारी हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ एवं कुलदीप बाल्यान केंद्रीय प्रभारी हरियाणा,और राजबीर सोरखी प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा शामिल होंगे। गुर्जर ने कहा कि जिला यमुनानगर की प्रत्येक विधानसभा से यह यात्रा गुजरेगी। यह यात्रा जिला अंबाला के बाद यमुनानगर में प्रवेश करेगी।यह यात्रा 7 मार्च को पहाड़ीपुर नाक्का,बस स्टैंड सदोरा, मछरोली,कपाल मोचन बिलासपुर, गनौली,छछरौली, पंजेटो, मानकपुर,बुडिया चौक जगाधरी मे रात्रि रुकेगी।अगले दिन 8 मार्च को फिर यात्रा सुबह 9 बजे अग्रसेन चौक से शुरू होगी और पहले कमानी चौक,निर्मल हॉस्पिटल, हरनोली, तोपरा,लक्खासिंह खेड़ी,बस स्टैंड रादौर पहुंचेगी।यमुनानगर में यात्रा यहां से निकलेगी इन सभी जगह सभी बहुजन समाज पार्टी के तमाम कार्यकर्ता जोश के साथ अपने नैशनल कॉर्डिनेटर आकाश आनंद और अपने केंद्रीय प्रभारी एवं प्रदेश लीडरशिप का जोर दार स्वागत करेंगे।मान्य आकाश आनंद जी के विचारों को सुनने और देखने को लेकर युवाओं में काफी जोश है। इन सभी कार्यक्रमों में पार्टी के पदाधिकारी,कार्यकर्ता,एवं क्षेत्र वासियों से बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।

राशिफल, 28 फरवरी 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 28 फरवरी 2024

aries
मेष/Aries

28 फरवरी :

आज आपके पास अपनी सेहत और लुक्स से जुड़ी चीज़ों को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। कुल मिलाकर फ़ायदेमंद दिन है। लेकिन आप समझते थे जिसपर आप आँखें बंद करके यक़ीन कर सकते हैं, वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है। आज प्यार की मदहोशी में हक़ीक़त और फ़साना मिलकर एक होते मालूम होंगे। इसे महसूस करें। कार्यक्षेत्र में लोगों का नेतृत्व करें, क्योंकि आपकी निष्ठा आगे बढ़ने में मददगार सिद्ध होगी। मौज-मस्ती के लिए घूमना संतोषजनक रहेगा। आज के दिन आपका वैवाहिक जीवन एक ख़ूबसूरत बदलाव से गुज़रेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

28 : फरवरी

आपमें आज चुस्ती-फुर्ती देखी जा सकती है। आपका स्वास्थ्य आज पूरी तरह से आपका साथ देगा। अपनेे लिए पैसा बचाने का आपका ख्याल आज पूरा हो सकता है। आज आप उचित बचत कर पाने में सक्षम होंगे। किसी धार्मिक स्थान पर जाएँ या किसी संत से मिलें, इससे आपके मन को शांति और सुकून मिलेगा। प्रेम के दृष्टिकोण से आपके लिए यह दिन विशेष रहने वाला है। आपकी क़ामयाबी में महिलाएँ अहम किरदार अदा करेंगी, चाहे आप किसी भी क्षेत्र में क्यों न हों। आज आपके पास लोगों से मिलने-जुलने का और अपने शौक़ पूरे करने का पर्याप्त खाली वक़्त है। रिश्ते ऊपर स्वर्ग में बनते हैं और आपका जीवनसाथी आज यह साबित कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

28 : फरवरी

मिथुन/Gemini

अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल किसी मुश्किल में फँसे इंसान की मदद करने के लिए करें। याद रखें – यह शरीर तो एक-न-एक दिन मिट्टी में मिलने वाला है, अगर यह किसी के काम न आ सके तो इसका क्या फ़ायदा? आज के दिन भूलकर भी किसी को पैसे उधार न दें और यदि देना जरुरी हो तो देने वाले से लिखित में लें कि वो पैसा वापस कब करेगा। काम-काज में ज़रूरत से ज़्यादा तनाव के चलते परिवार की ज़रूरतों और इच्छाओं को दरकिनार न करें। आज रोमांस आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा। काम को मनोरंजन के साथ न मिलाएँ। बेवजह की उलझनों से दूर होकर आज आप किसी मंदिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थल पर अपना खाली समय बिता सकते हैं। आपका जीवनसाथी हाल में हुई खटपट को भुलाकर अपने अच्छे स्वभाव का परिचय देगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

28 : फरवरी

ख़ुद को उत्साही बनाए रखने के लिए अपनी कल्पनाओं में कोई ख़ूबसूरत और शानदार तस्वीर बनाएँ। आपका कोई दोस्त आपसे आज बड़ी रकम उधार मांग सकता है, अगर आप उनको यह रकम देते हैं तो आप आर्थिक तंगी में आ सकते हैं। जब आप समूह में हों तो ध्यान रखें कि आप क्या कह रहे हैं, बिना ज़्यादा समझे-बूझे अचानक कहे गए शब्दों के चलते आप कड़ी आलोचना के शिकार हो सकते हैं। एक लम्बा दौर जो काफ़ी समय से आपको दबोचे हुए था, ख़त्म हो चुका है- क्योंकि जल्दी ही आपको आपका जीवन-साथी मिलने वाला है। सहकर्मियों और कनिष्ठों के चलते चिंता और तनाव के क्षणों का सामना करना पड़ सकता है। सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

28 : फरवरी

विश्वास कीजिए कि ख़ुद पर यक़ीन ही बहादुरी की असली परख है, क्योंकि इसी के बल पर आप लम्बे वक़्त से चली आ रही बीमारी से निजात पा सकते हैं। आपको कमीशन, लाभांश या रोयल्टी के ज़रिए फ़ायदा होगा। बच्चों की उनसे जुड़े मामलों में मदद करना आवश्यक है। सिर्फ़ स्पष्ट समझ के माध्यम से आप अपनी पत्नी/पति को भावनात्मक सहारा दे सकते हैं। संयम और साहस का दामन थामे रखें। ख़ास तौर पर तब जब दूसरे आपका विरोध करें, जिसकी कामकाज के दौरान संभावना है। ऐसे बदलाव लाएँ जो आपके रूप-रंग में निखार ला सके और संभावित साथियों को आपकी ओर आकर्षित करे। बाहरी लोगों का हस्तक्षेप आपके वैवाहिक जीवन में परेशानी उत्पन्न कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

28 : फरवरी

आपकी उम्मीद एक महक से भरे हुए ख़ूबसूरत फूल की तरह खिलेगी। अगर आपने अपने घर के किसी सदस्य से उधार लिया था तो उसे आज लौटा दें नहीं तो वो आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर सकता है। अपनी नई परियोजनाओं के लिए अपने माता-पिता को विश्वास में लेने का सही समय है। प्यार के मामले में आज आप ग़लत समझे जा सकते हैं। अपनी पेशेवर क्षमताओं को बढ़ाकर आप करिअर में नए दरवाज़े खोल सकते हैं। अपने क्षेत्रे में आपको अपार सफलता मिलने की संभावना भी है। अपनी सभी क्षमताओं को निखारकर औरों से बेहतर बनने की कोशिश करें। भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे। अगर आप अपने जीवनसाथी की छोटी-छोटी बातों को नज़रअन्दाज़ करेंगे, तो उन्हें बुरा लग सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

28 : फरवरी

आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। बिना बताये आज कोई देनदार आपके अकाउंट में पैसे डाल सकता है जिसके बारे में जानकर आपको अचंभा भी होगा और खुशी भी। कुल मिलाकर फ़ायदेमंद दिन है। लेकिन आप समझते थे जिसपर आप आँखें बंद करके यक़ीन कर सकते हैं, वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है। ज़रा संभल कर, क्योंकि आपका प्रिय रूमानी तौर पर आपको मक्खन लगा सकता है – मैं तुम्हारे बग़ैर इस दुनिया में नहीं रह सकता/सकती। आज आपके पास अपनी धनार्जन की क्षमता को बढ़ाने के लिए ताक़त और समझ दोनों ही होंगे। आपका कम्यूनिकेशन और काम करने की क्षमता असरदार सिद्ध होंगे। जीवनसाथी के साथ थोड़ा हँसी-मज़ाक़, थोड़ी छेड़-छाड़ आपको किशोरावस्था के दिनों की याद दिला देंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

28 : फरवरी

पेचीदा हालात में फँसने पर घबराएँ नहीं। जैसे खाने में थोड़ा-सा तीखापन उसे और भी लज़ीज़ बना देता है, उसी तरह ऐसी परिस्थितियाँ आपको ख़ुशियों की सही क़ीमत बताती हैं। अपना मूड बदलने के लिए किसी सामाजिक आयोजन में शिरकत करें। जीवन की गाड़ी को अच्छे से चलाना चाहते हैं तो आज आपको पैसे की आवाजाही पर विशेष ध्यान देना होगा। कोई दोस्त अपनी निजी समस्याओं के समाधान के लिए आपसे मश्वरा मांग सकता है। जो अपने प्रिय के साथ छुट्टियाँ बिता रहे हैं, ये उनकी ज़िन्दगी के सबसे यादगार लम्हों में से होंगे। आप अपने मातहतों से नाख़ुश हो सकते हैं, क्योंकि वे उम्मीद के मुताबिक़ काम नहीं कर रहे हैं। इस राशि के उम्रदराज जातक आज के दिन अपने पूराने मित्रों से खाली समय में मिलने जा सकते हैं। यह दिन शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक रहेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

28 : फरवरी

किसी दोस्त की ज्योतिषीय सलाह आपकी सेहत के लिए काफ़ी उपयोगी रहेगी। अगर आप अपनी रचनात्मक प्रतिभा को सही तरीक़े से इस्तेमाल करें तो वह काफ़ी फ़ायदेमंद साबित होगी। परिवार के सदस्यों की मदद करने के लिए अपने खाली समय का सदुपयोग करें। एक बार आप अपने हमक़दम को हासिल कर लें, तो ज़िन्दगी में किसी और की ज़रूरत नहीं होती। इस बात को आज आप गहराई से महसूस करेंगे। अगर आपका साथी अपना वादा न निभाए तो बुरा महसूस न करें- आपको बैठकर बातचीत के ज़रिए मामला सुलझाने की ज़रूरत है। खाली वक्त्त में कोई पुस्तक पढ़ सकते हैं। हालांकि आपके घर के बाकी सदस्य आपकी एकाग्रता को भंग कर सकते हैं। आज के दिन आपका वैवाहिक जीवन एक विशिष्ट दौर से गुज़रेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

28 : फरवरी

कोई आपका मूड ख़राब कर सकता है, लेकिन ऐसी चीज़ों को ख़ुद को क़ाबू न करने दें। व्यर्थ की चिंताएँ और परेशानियाँ आपके शरीर पर नकारात्मक असर डाल सकती हैं और त्वचा से जु‌ड़ी समस्याएँ पैदा कर सकती हैं। इस राशि के कुछ लोगों को आज जमीन से जुड़े किसी मुद्दे को लेकर धन खर्च करना पड़ सकता है। पढ़ाई की क़ीमत पर घर से ज़्यादा देर तक बाहर रहना आपको माता-पिता के ग़ुस्से का शिकार बना सकता है। करिअर के लिए योजना बनाना उतना ही आवश्यक है, जितना कि खेलना-कूदना। इसलिए माता-पिता को ख़ुश करने के लिए दोनों में संतुलन बनाना ज़रूरी है। जो अपने प्रिय के साथ छुट्टियाँ बिता रहे हैं, ये उनकी ज़िन्दगी के सबसे यादगार लम्हों में से होंगे। खुदरा और थोक व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। जिन लोगों के घर वाले शिकायत करते हैं कि वो घरवालों को पर्याप्त समय नहीं देते वो आज घरवालों को समय देने के बारे में सोच सकते हैं लेकिन ऐन वक्त पर किसी काम के आने की वजह से ऐसा नहीं हो पाएगा। आपको और आपके जीवनसाथी को कोई बहुत सुखद ख़बर सुनने को मिल सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

28 फरवरी :

निराशावादी रवैये से बचें क्योंकि न सिर्फ़ यह आपकी संभावनाओं को कम कर देगा, बल्कि शरीर के आंतरिक संतुलन को भी बिगाड़ देगा। आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है। अगर आपने किसी शख्स को पैसा उधार दिया था तो आज आपको वो पैसा वापस मिलने की उम्मीद है। आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा। आप साथ में कहीं घूमने-फिरने जाकर अपने प्रेम-जीवन में नयी ऊर्जा का संचार कर सकते हैं। संतोषजनक परिणाम पाने के लिए काम को योजनाबद्ध तरीक़े से करें, दफ़्तर की परेशानियों को हल करने में आपको मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। यह दिन बेहतरीन दिनों में से एक हो सकता है। आज दिन में आप कई अच्छे प्लान भविष्य के लिए बना सकते हैं लेकिन शाम के वक्त किसी दूर के रिश्तेदार के घर में आ जाने के कारण आपके सारे प्लान धरे के धरे रह सकते हैं। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है। आपको प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

28 : फरवरी

किसी दोस्त के साथ ग़लतफ़हमी अप्रिय हालात खड़े कर सकती है, किसी भी फ़ैसले पर पहुँचने से पहले संतुलित नज़रिए से दोनों पक्षों को जाँचें। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। आज हर कोई आपसे दोस्ती करना चाहता है और आप उनकी ये इच्छा पूरी करने में ख़ुशी महसूस करेंगे। आज के दिन रोमांस के नज़रिए से कोई ख़ास आशा नहीं की जा सकती है। आज आपका कोई छुपा विरोधी आपको ग़लत साबित करने की पुरज़ोर कोशिश करेगा। मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा। आपके और आपके जीवनसाथी के दरमियान कोई अजनबी नोंकझोंक की वजह बन सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959

पंचांग 28 फरवरी 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 28 फरवरी 2024

नोटः आज श्री गणेश चतुर्थी व्रत है, गणेश जी के मंत्रों का जप करते हुए आरती करें। लड्डू का भोग लगाएं। इस प्रकार पूजा करने के बाद गणेश जी के सामने व्रत करने का संकल्प लें। इस व्रत में दिनभर निराहार रहते हैं और शाम को चंद्र दर्शन के बाद व्रत खोला जाता है।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः फाल्गुन, 

पक्षः कृष्ण, 

तिथिः चतुर्थी रात्रि कालः 04.19 तक है, 

वारः बुधवार। 

नोटः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः हस्त (की वृद्धि है जो कि बुध वार को प्रातः काल 07.33 तक है।), 

योगः अतिगण्ड सांय काल 05.17 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः कुम्भ, चन्द्र राशिः कन्या,

 राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.52, सूर्यास्तः 06.16 बजे।

हिमाचल राज्यसभा चुनाव में बीजेपी ने कर दिया खेला!

राज्यसभा चुनाव को लेकर सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस के विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है। इसे लेकर सीएम सुक्खू ने कहा कि “हमारे 40 विधायक हैं, अगर कोई बिका नहीं होगा तो निश्चित तौर पर हमें पूरे 40 वोट मिलेंगे। मेरा मानना है कि कांग्रेस की विचारधारा पर जो लोग चुन कर आए हैं उन्होंने पार्टी के समर्थन में वोट डाला होगा।” वहीं, भाजपा नेता और नेता विपक्ष पूर्व सीएम जय राम ठाकुर ने दावा किया कि सरकार अल्पमत में है। उन्होंने कहा कि सीएम को इस्तीफा देना चाहिए. वहीं, भाजपा प्रत्याशी हर्ष महाजन ने भी दावा किया कि कांग्रेस के विधायक सरकार से नाराज हैं और क्रॉस वोटिंग हुई है।

हिमाचल में बीजेपी की जीत पक्की!
  • हिमाचल राज्यसभा चुनाव में बीजेपी ने कर दिया खेला!
  • सूत्रो का कहना है कि कांग्रेस को पहले ही आशंका थी इस कारण सोनिया गांधी को हिमाचल नहीं रजस्थान से राज्य सभा चुनाव लड्वाया गया
  • कांग्रेस के 9 विधायकों के क्रॉस वोटिंग की आशंका
  • कांग्रेस को पहले से ही सता रहा था क्रॉस वोटिंग का डर

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 27फरवरी     :

राज्यसभा की 15 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है। सुबह 9 बजे से जारी वोटिंग 4 बजे खत्म हो गई थी। 3 राज्यों उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में मतदान हुआ था। देर शाम तक नतीजे आने की उम्मीद है।

 हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा की एकमात्र सीट पर चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान समाप्त हो गया है। मतदान सुबह नौ बजे शुरू हुआ था। सबसे आखिर में चिंतपूर्णी से कांग्रेस विधायक सुदर्शन बबलू ने वोट डाला. सभी 68 विधायकों ने मतदान किया है। कांग्रेस के पास 68 में से 40 विधायक हैं। यह भी सूचना थी कि पार्टी को तीन निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन है, जिससे पार्टी को स्पष्ट बहुमत है और कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी आसानी से जीत हासिल कर लेंगे।

राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस से अभिषेक मनु सिंघवी और बीजेपी से हर्ष महाजन के बीच सीधा मुकाबला है. दरअसल, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से नाराज चल रहे विधायकों के धड़े से बीजेपी को समर्थन की उम्मीद है. इसी के चलते बीजेपी ने कम नंबर होने के बावजूद हर्ष महाजन को उतारा. वोटिंग के दौरान जिस तरह से कांग्रेस विधायकों के क्रॉस वोटिंग की खबरें आ रही हैं, उसके चलते अगर 9 विधायक बीजेपी के पक्ष में वोटिंग करते हैं तो फिर सिंघवी के जीतने की उम्मीदों पर पानी फिर सकता है. कांग्रेस सूबे की सत्ता में होने के बाद भी अगर राज्यसभा चुनाव हार जाती है तो फिर सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के लिए भी सियासी संकट गहरा सकता है.

आपको बता दें कि 15 राज्यों की 56 सीटों के लिए राज्यसभा चुनाव जारी है। जहां 50 सदस्य 2 अप्रैल को रिटायर होंगे, वहीं छह सदस्य 3 अप्रैल को रिटायर होंगे। उत्तर प्रदेश की 10, कर्नाटक की चार और हिमाचल प्रदेश की एक सीट के लिए मतदान जारी है, जो शाम 4 बजे समाप्त होगा। शाम 5 बजे से मतगणना होगी। बीजेपी ने सबसे अधिक 20 सीटें जीतीं, उसके बाद कांग्रेस (6), तृणमूल कांग्रेस (4), वाईएसआर कांग्रेस (3), राजद (2), बीजेडी (2) और एनसीपी, शिव सेना, बीआरएस और जेडी (यू) रहीं। ) प्रत्येक में एक। चूंकि इन 41 सीटों पर कोई अन्य उम्मीदवार मैदान में नहीं थे, इसलिए संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों ने नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख पर उन्हें विजेता घोषित कर दिया।

भारत में सतत विकास पर हुआ एसडी कॉलेज में हुआ इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन

सेमिनार की आयोजन सचिव डॉ. रुचि शर्मा ने टिकाऊ रणनीतियों की आवश्यकता पर दिया बल

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 27 फरवरी    :

गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज, चंडीगढ़ में मंगलवार को भारत में सतत विकास पर इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। आईसीएसएसआर द्वारा प्रायोजित इस कार्यक्रम में भारत में सतत विकास की तत्काल जरूरत को संबोधित करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों के विद्वानों, विशेषज्ञों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार रखे। सेमिनार की शुरूआत औपचारिक दीप प्रज्वलन के साथ हुई। डॉ. प्रीति वोहरा ने उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए सेमिनार के उद्देश्यों को रेखांकित किया। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने सभी अतिथियों व वक्ताओं का स्वागत किया।

 महर्षि अग्रसेन यूनिवर्सिटी, बद्दी के वाइस-चांसलर प्रो.आरके गुप्ता, पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ के डीन कॉलेज डेवलपमेंट कौंसिल प्रो.संजय कौशिक, पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पटियाला के वाइस चेयरमैन प्रो. आदर्श विग विशिष्ट अतिथियों में शामिल थे। मुख्य वक्ता व्रोकला यूनिवर्सिटी ऑफ बिजनेस एंड इकोनॉमिक्स, पोलैंड से प्रोफेसर बारबरा मरोज-गोर्गन और ब्रिटिश कोलंबिया के फ्रेजर वैली यूनिवर्सिटी से प्रोफेसर जियाकोमो मेंगुची ने बहुमूल्य अंतर्दृष्टि प्रदान की। जीजीडीएसडी कॉलेज सोसाइटी के महासचिव प्रो. अनिरुद्ध जोशी ने सेमिनार के विषय पर जोर देते हुए ‘वृक्ष सुरक्षा’ के बैनर तले वृक्षारोपण जैसी स्थायी प्रथाओं का आग्रह किया। आयोजन सचिव डॉ. रुचि शर्मा ने टिकाऊ रणनीतियों की आवश्यकता पर बल देते हुए अपने 169 लक्ष्यों को प्राप्त करने में भारत की चुनौतियों पर प्रकाश डाला।

प्रो. संजय कौशिक की वैश्विक स्थिरता स्थितियों की तुलना ने 17 सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को प्राप्त करने के लिए, विशेष रूप से युवाओं को शामिल करते हुए, सामूहिक प्रयासों के महत्व को रेखांकित किया। प्रो. आदर्श विग ने पर्यावरणीय चुनौतियों से निपटने के लिए आत्म-निरीक्षण पर जोर दिया और युवाओं से सकारात्मक बदलाव के लिए प्रतिबद्धता का आग्रह किया। मुख्य वक्ता प्रोफेसर बारबरा ने ‘इस्तेमाल करो और फेंक दो की संस्कृति’ के हानिकारक प्रभावों पर जोर देते हुए ब्रांडिंग के पर्यावरणीय प्रभाव के बारे में बताया। प्रो. जियाकोमो मेंगुची ने एसडीजी रिपोर्ट से अंतर्दृष्टि साझा की, जिससे उपस्थित लोगों को स्थायी कार्यों के लिए प्रेरित किया गया। प्रो. आरके गुप्ता ने स्थिरता में ‘पंचतत्व’ के महत्व पर प्रकाश डाला, ‘बायोडिग्रेडेबल बरियल पॉड’ की अवधारणा प्रस्तुत की जो मृतक को एक पेड़ में बदल देती है।

पहले तकनीकी सत्र  में एक पैनल चर्चा का आयोजन हुआ जिसमें प्रोफेसर दीपांकर शर्मा, डॉ. दिव्या महाजन, डॉ. नितिन अरोड़ा और डॉ. मनदीप महेंद्रू शामिल थे। उन्होंने अपनी बातचीत में सतत विकास के लिए बुनियादी भारतीय ज्ञान प्रणालियों की वापसी की वकालत करते हुए विविध पहलुओं को शामिल किया। दूसरे तकनीकी सत्र की अध्यक्षता डॉ.स्मिता शर्मा ने की। सत्र में 25 रिसर्च स्कॉलर्स ने सौंदर्य प्रसाधन, म्यूचुअल फंड, ग्रीन जॉब्स और लैंगिक समानता सहित विभिन्न क्षेत्रों में स्थिरता पर अंतर्दृष्टि प्रदान करते हुए शोध पत्र प्रस्तुत किए। “पर्यावरण और स्थिरता” पर तीसरे सत्र की अध्यक्षता प्रोफेसर दीपांकर शर्मा ने की। सत्र में पर्यावरणीय चुनौतियों से निपटने के लिए सामूहिक कार्रवाई की आवश्यकता पर जोर दिया गया। डॉ. नितिन अरोड़ा की अध्यक्षता में “सामाजिक कल्याण और स्थिरता” पर चौथा सत्र आयोजित हुआ। पंजाब यूनिवर्सिटी के इक्ऩॉमिक्स विभाग की अध्यक्ष डॉ. अमृता शेरगिल ने समापन भाषण दिया और राष्ट्र के सतत विकास की बड़ी चुनौतियों से लड़ने के लिए व्यक्तिगत स्तर पर सतर्कता की आवश्यकता पर सबका ध्यान आकर्षित किया। पूरे सेमिनार में 100 से अधिक शोध पत्र प्रस्तुत किए गए और विचारों पर चर्चा की गई।

देश भगत विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने शेफ प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार जीता

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 27 फरवरी    :

देश भगत विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ होटल मैनेजमेंट और पर्यटन के छात्रों ने एवरेस्ट कुलिनरी चैलेंज सीज़न-5 में पंजाब क्षेत्र के लिए चण्डीगढ़ ग्रुप आफ कॉलेजेज में आयोजित बेकरी शेफ प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार जीता। कड़ी प्रतियोगिता में प्रतिस्पर्धा करते हुए देश भगत विश्वविद्यालय की चार टीमों ने अपनी पाक-कला का प्रदर्शन किया। टीमों में काजल और कसक, लक्ष्मी कुमारी और अदिति, जसप्रीत और अर्सप्रीत, और खसुदीप और मानसी गर्ग शामिल थीं। काजल और कसक साथ ही लक्ष्मी कुमारी और अदिति ने रसोई खाने के सेगमेंट में भाग लिया, जबकि जसप्रीत और अर्सप्रीत के साथ ही खसुदीप और मानसी गर्ग ने बेकरी के इवेंट में अपनी कलाओं का प्रतिनिधित्व किया।

खसुदीप कौर और मानसी गर्ग की जोड़ी ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन  से पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने अपनी माहिरी का प्रदर्शन करते हुए जजों और सह-प्रतियोगियों को एक बेहतरीन केक तैयार करके दिखाया। अब इस सीज़न 5 का बड़ा अंतिम दौरा मार्च में मुंबई में होने जा रहा है, जिसमें सभी क्षेत्रों के विजेता टाइटल खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।

विजेताओं को चांसलर डॉ. जोरा सिंह और चांसलर के सलाहकार डॉ. विरिंदर सिंह द्वारा एक सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। डॉ. जोरा सिंह ने विजेता विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी और उन्हें भविष्य की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों के साथ रहे शेफ रिंकु सिंह का मार्गदर्शन इनकी जीत में अहम योगदान रहा।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बजट में सभी वर्गों का विशेष ध्यान रखा : घनश्याम दास अरोड़ा 

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर -27 फरवरी :

यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने हरियाणा विधानसभा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा पेश किया बजट का समर्थन करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार ने 189876 करोड रुपए का बजट पेश किया है जो कि पिछले साल के मुकाबले काफी अधिक है, इसमें शिक्षा के क्षेत्र के बजट में भी काफी वृद्धि की गई है, हरियाणा सरकार मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल के अंतर्गत 14 फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद कर रही है और भावांतर भरपाई योजना के तहत किसानों को करोड़ों रुपए की भरपाई कर रही है, सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत वृद्धावस्था सम्मान पेंशन योजना पेंशन ₹3000 मासिक करके हरियाणा के वृद्ध जनों को नायब तोहफा दिया गया है, किसानों के जन कल्याण के लिए वर्तमान मुख्यमंत्री मनोहर लाल पूरी तरह से कृत संकल्पित है, विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बजट में सभी वर्गों का विशेष ख्याल रखा है। भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास के पथ पर आगे बढ़ रही है। अंग्रेजों के समय से जो आबियाना कर किसान दे रहे थे, वह मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक ही झटके में खत्म कर दिया है।प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बजट में ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। बजट में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा में फसली ऋण पर ब्याज और जुर्माना माफ करने का फैसला लिया है। इससे 5 लाख 47 हजार किसानों को 1700 करोड़ रुपये का लाभ होगा। इसी कड़ी में 4299 गांवों का किसानों का आबियाना माफ हुआ है, इससे 140 करोड़ रुपये का एक मुश्त लाभ हुआ है। शहीद परिवारों के लिए भी 50 लाख रुपये बढ़ाकर एक करोड़ रुपये कर दिए। अंत्योदय के तहत जिसकी आय एक लाख रुपये तक है, उसको एक हजार किलोमीटर तक रोडवेज में फ्री सफर मिलेगा। इससे 84 लाख लोगों को लाभ होगा। विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने बजट का समर्थन करते हुए कहा कि ग्रामीणों की सहुलियत के लिए आठ राजकीय पशु अस्पताल, 18 औषद्यालय खोले जाएंगे। इतिहास में पहली बार बिना किसी प्रकार का बोझ डाले एक लाख 89 हजार 876 करोड़ का बजट पेश किया है, विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि हरियाणा भाजपा सरकार पूरी तरह से सबका ख्याल रखने वाली है। सभी के हित मुख्यमंत्री मनोहरलाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में निहित हैं, विधायक घनश्याम दास रोड ने कहा यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र में टापू माजरी तथा घोड़ों पीपली में ट्यूबवेल बिजली के कनेक्शन जारी किए जाएं ,यमुनानगर में मेडिकल कॉलेज के पास मार्ग को चार मार्गीय किया जाए यमुनानगर में कंटेनर डिपो व ट्रांसपोर्ट नगर का जल्द निर्माण हो, घनी आबादी वाले क्षेत्र से बिजली की तारों को हटाया जाए, यमुनानगर जगाधरी में इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू की गई जिससे गलोकल निवासियों को अत्यधिक लाभ हो रहा है, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा में आठ स्थानों पर हेलीपैड तथा तीन स्थानों पर हवाई पट्टी विकसित करने का निर्णय लिया है जिसमें से एक हवाई पट्टी जिला यमुनानगर में प्रस्तावित है वह  इसका स्वागत करते हैं, विधायक घनश्याम दास सरोना ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद करते हुए का हरियाणा के निवासियों के लिए यह एक मनोहर बजट है जिसकी ज्यादा से ज्यादा प्रशंसा की जानी चाहिए।

चंडीगढ़ डिज़ाइन स्कूल के संस्थापक ने वर्ल्डस्किल्स स्किल मैनेजमेंट टीम के लिए विशेषज्ञ नेतृत्व का चयन किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 27 फरवरी    :

भारतीय आईडीटी विशेषज्ञ विनीत राज कपूर को वर्ल्डस्किल्स स्किल मैनेजमेंट टीम के लिए विशेषज्ञ लीड का चयन किया गया।
चंडीगढ़ डिजाइन स्कूल के संस्थापक और एसएक्सआईएल के सह-संस्थापक विनीत राज कपूर औद्योगिक डिजाइन प्रौद्योगिकी के लिए भारत के विश्व कौशल विशेषज्ञ हैं। विनीत राज कपूर को 2022 में भारत के विशेषज्ञ के रूप में चुना गया था और उन्होंने वर्ल्डस्किल्स 2023 के लिए भारत के प्रतियोगियों का चयन और प्रशिक्षण किया था। ये प्रतियोगी एनआईडी अहमदाबाद, एमआईटी पुणे और भारत के अन्य कॉलेजों से आए थे।
वह डिजाइन और परीक्षण आयोजित करने के साथ-साथ छात्रों को प्रशिक्षित करने में मदद करके इंडियास्किल्स को आईडीटी में भारत की सर्वश्रेष्ठ डिजाइन प्रतिभाओं को खोजने में मदद करना जारी रखता है।
उन्हें आईडीटी के लिए वॉर्लस्किल्स स्किल मैनेजमेंट टीम का हिस्सा बनने के लिए चुना गया है। कौशल प्रबंधन टीम विभिन्न देशों के चुनिंदा विशेषज्ञों से बनी है, और वे एक सफल वर्ल्डस्किल्स प्रतियोगिता आयोजित करने की दिशा में काम करने के लिए सहयोग करते हैं। वे कौशल प्रतियोगिता के संचालन के विभिन्न पहलुओं में शामिल हैं। वर्ल्डस्किल्स आईडीटी में वर्तमान कौशल प्रबंधन टीम में चीन, ताइवान, कोरिया और भारत के विशेषज्ञ शामिल हैं।
उनकी उपलब्धि की सराहना करते हुए एसएक्सआईएल संस्थापक नीलू कपूर ने कहा, “छात्रों के साथ काम करने के लिए विनीत का उत्साह अपराजेय है। वह उनके स्तर तक पहुंचने और चीजों को सरल बनाने में सक्षम है। उनके द्वारा प्रशिक्षित उम्मीदवारों ने भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में असाधारण प्रदर्शन किया। मुझे विश्वास है कि वह फ्रांस में वर्ल्डस्किल्स 2024 में भारत को पोडियम पर पहुंचने में मदद करेंगे।
“चाहे मैं अपने छात्रों के साथ काम करूं या सरकार द्वारा नामित भारत के शीर्ष छात्रों के साथ, मेरी प्रशिक्षण पद्धति वही रहती है। छात्रों को यह समझने में सहायता करें कि उनका मूल्यांकन कैसे किया जाएगा और वे निर्णय के प्रत्येक मानदंड के प्रत्येक पहलू पर अधिकतम प्रतिक्रिया देने के लिए उन्हें विकसित करते हैं। अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में एक भी अंक खोने की कोई गुंजाइश नहीं है, क्योंकि वे प्रक्रिया के बारे में हैं, और जो छात्र बुनियादी बातों पर टिके रहते हैं वे शीर्ष पर उभरते हैं। प्रतियोगिता की तैयारी के बारे में पूछे जाने पर विनीत राज कपूर ने कहा। “फिलहाल हम भारत की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को तलाशने में व्यस्त हैं।”

दर्शना देवी ने दुबई में शॉट पुट में कांस्य पदक जीता

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 27 फरवरी :

पंजाब की दर्शना देवी ने दुबई में आयोजित फाजा इंटरनेशनल पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में शॉट पुट में कांस्य पदक जीता

पंजाब पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों जसप्रीत सिंह धालीवाल,शमिंदर सिंह ढिल्लों और प्रमोद धीर ने  प्रेस को बताया कि दुबई में आयोजित फाजा इंटरनेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पंजाब की दर्शना देवी ने एफ 57  वर्ग में खेलकर गोला फेंक में कांस्य पदक जीतकर भारत व पंजाब का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। इस चैंपियनशिप में पूरे भारत से 12 खिलाड़ियों ने भाग लिया और भारत के तीन खिलाड़ियों ने पदक जीते। एक उत्तराखंड के खिलाड़ी हेम चंद्र ने एफ 57 वर्ग में भाला फेंक में कांस्य पदक और तमिल नायडू के खिलाड़ी संजय खाने ने एफ 43 वर्ग में डिस्कस थ्रो में कांस्य पदक जीता। दर्शना देवी पत्नी रवि कुमार निवासी भाऊवाल जिला रूपनगर ने विकलांग होने के बावजूद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर पंजाब का नाम रोशन किया है। यह खिलाड़ी इससे पहले गोवा में नेशनल चैंपियनशिप में भी मेडल जीत चुकी है।इस जीत की खुशी में दर्शना रानी के मेडल जीतने के बाद पूर्व सांसद अविनाश रॉय खन्ना ,अशोक बेदी एडिशनल चेयरमैन पी.सी.आई.,ग्रामीण, पंचायत सदस्य, कोच, पंजाब के सभी पैरा खिलाड़ी और पंजाब पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के समूह पदाधिकारी डा.रमनदीप सिंह, दविंदर सिंह टफी बराड़, जगरूप सिंह सूबा,गुरप्रीत सिंह धालीवाल,अमनदीप सिंह जस‌इंदर सिंह,जसविंदर धालीवाल,मनप्रीत सेखों, यादविंदर कौर, गुरजीत सिंह, लवी शर्मा आदि ने दर्शना देवी का जोरदार स्वागत किया और बधाइयाँ दी गईं।