भाजपा ने  सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव में जीत का मनाया जश्न

चंडीगढ़ सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर  चुनाव में भाजपा की जीत मोदी की गारंटी तथा भाजपा की नीतियों की जीत, मेयर अल्पमत में नैतिकता के आधार पर दे इस्तीफा- जितेंद्र पाल मल्होत्रा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) :  भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पाल  मल्होत्रा ने चंडीगढ़ मे सीनियर डिप्टी मेयर तथा डिप्टी मेयर चुनाव में भाजपा के प्रत्याशीयो की जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटीयो, भाजपा की नीतियों तथा विचारधारा की जीत बताया है और साथ ही साथ  इसे इंडि गठबंधन  के पतन की शुरुआत बताई है।
 आज यहां प्रदेश कार्यालय कमलम में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए  जितेंद्र पाल मल्होत्रा ने कहा कि शहर के पार्षद शहर का विकास चाहते हैं तथा विकास केवल भाजपा द्वारा ही संभव है ।नगर निगम में  आम आदमी पार्टी के मेयर को कुर्सी पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है उन्हें नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा  दे देना चाहिए क्योंकि नगर निगम हाउस में अब वे अल्पमत में आ गए हैं।
  मल्होत्रा ने कहा कि आज से इंडी गठबंधन की हार की शुरुआत है। इंडी गठबंधन की सच्चाई सबके सामने आ गई है यह बेमेल का गठबंधन है जो टांय टांय फिस्स  हो रहा है । हर जगह से गठबंधन टूट रहा है और अब इसका कोई वजूद नहीं बचा है। इसी प्रकार लोकसभा चुनाव में भी यह ठगबंधन फेल होगा व भाजपा की जीत होगी।
मल्होत्रा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल व भगवंत सिंह मान  बार-बार नैतिकता की बात करते हैं कोई उनसे पूछे कि अब नैतिकता कहां है ? क्या उन्हे केवल 10 से पार्षदों के साथ  मेयर पद पर रहने का अधिकार है,  अगर इनमें कहीं भी नैतिकता है तो मेयर पद से  तुरंत इस्तीफा दिलवा  देना चाहिए।  उन्होंने यह भी कहा कि केवल फ्री में सुविधा देने से विकास नहीं होता विकास के लिए योजना व इच्छा शक्ति होना जरूरी है।
मल्होत्रा ने पवन कुमार बंसल पर हमला बोलते हुए कहा कि पवन कुमार बंसल ने अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा तथा अपनी राजनीतिक लालच के लिए पार्टी और पार्टी के नेताओं की बलि दे दी है।
इस बीच नवनिर्वाचित सीनियर डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह संधू, डिप्टी मेयर राजेंद्र शर्मा भाजपा कार्यालय पहुंचे जहां सभी पदाधिकारीयो तथा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। ढोल नगाड़े बजाकर व एक दूसरे का मुंह मीठा करवा कर  जीत की खुशियां मनाई ।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा के अलावा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण सूद,  प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश चंद जैन, जगतार सिंह जग्गा, प्रदेश महामंत्री हुकम चंद, अमित जिंदल, प्रदेश सचिव संजीव राणा, कार्यालय सचिव संजय पुरी, मनीष शर्मा, सभी पार्षद, जिला अध्यक्ष-महामंत्री, मोर्चा अध्यक्ष-महामंत्री सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

भाजपा पंचकूला ओबीसी मोर्चा ने जारी की नए ज़िला पदाधिकारियों और मंडल अध्यक्षों की सूची

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 04 मार्च    :

लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा पंचकूला ओबीसी मोर्चा ने जारी की नए ज़िला पदाधिकारियों और मंडल अध्यक्षों की सूची। भाजपा ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनील धीमान ने सोमवार को मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री करण देव कंबोज, प्रदेश नेतृत्व व भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा से विचार विमर्श कर अपनी नई जिला टीम की घोषणा कर दी। नई सूची में पुराने चेहरों के साथ कुछ नए चेहरे शामिल किए गए हैं।

मीडिया प्रमुख नवीन गर्ग ने बताया कि ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष ने अपनी जिला टीम में सुनील चौधरी, कश्मीरा सिंह, गुरचरण कश्यप, रोहित सैनी एवं भूपेंद्र बैरागी को जिला उपाध्यक्ष गुरमीत चौधरी और प्रवीण सैनी को महामंत्री की जिम्मेवारी दी है। इस निमित्त श्रीमती बलवीर कौर, दर्शन प्रजापति, सतपाल धीमान, मदनपाल एवं श्रीपाल सैनी को जिला सचिव बनाया गया है। दीपक सिंह बेलदार को कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार को मीडिया और चंद्रभान सैनी को सोशल मीडिया का प्रमुख नियुक्त किया गया है।

श्री गर्ग ने बताया कि  ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनील धीमान ने पंचकूला जिला के सभी आठों मंडलों के मोर्चा अध्यक्षों की भी नियुक्ति कर दी है। जिसमे गुरदयाल चौधरी को कालका मंडल अध्यक्ष, गजेंद्र शर्मा को पिंजौर मंडल, दीपक शर्मा को मोरनी मंडल , नरेश चौधरी को रायपुर रानी मंडल, नरेश कुमार को बरवाला मंडल, शेखर चौरसिया को नाड्डा मंडल, महेंद्र धीमान को चंडी मंडल और सुनील धीमान को मनसा मंडल के अध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गई है।

 ਪਵਨ ਬਾਂਸਲ ਰੈਸਟੋਰੈਂਟ ਅਤੇ ਕਲੱਬ ਮਾਲਕਾਂ ਦੇ ਸਮਰਥਨ ‘ਚ ਅੱਗੇ ਆਏ

ਸੈਕਟਰ 7 ਅਤੇ 26 ਦੇ ਸ਼ੋਅਰੂਮਾਂ ‘ਤੇ ਲਟਕਦੀ ਸੀਲ ਅਤੇ ਨੋਟਿਸ ਦੀ ਤਲਵਾਰ, 5 ਮਾਰਚ ਦੀ ਸੁਣਵਾਈ ‘ਤੇ ਅੱਖਾਂ 

ਡੈਮੋਕਰੇਟਿਕ ਫਰੰਟ, ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ, 04 ਮਾਰਚ:

 ਸੈਕਟਰ 7 ਅਤੇ 26 ਦੇ ਕਲੱਬਾਂ ਅਤੇ ਰੈਸਟੋਰੈਂਟਾਂ ਦੇ ਮਾਲਕ, ਜਿਨ੍ਹਾਂ ਨੇ ਕਲਚਰ ਦੀ ਸ਼ੁਰੂਆਤ ਕੀਤੀ ਹੈ। ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਦੇ ਨਾਈਟ ਕਲੱਬ ਅਤੇ ਉਥੇ ਕੰਮ ਕਰਦੇ ਹਜ਼ਾਰਾਂ ਕਰਮਚਾਰੀ ਸਦਮੇ ਵਿਚ ਹਨ ਕਿਉਂਕਿ ਪੰਜਾਬ-ਹਰਿਆਣਾ ਹਾਈਕੋਰਟ ਵਿਚ 1 ਮਾਰਚ ਨੂੰ ਹੋਈ ਸੁਣਵਾਈ ਦੌਰਾਨ ਹੈਰੀਟੇਜ ਕਮੇਟੀ ਨੇ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਦੇ ਇਕ ਮਸ਼ਹੂਰ ਕਲੱਬ ਦੀ ਛੱਤ ‘ਤੇ ਲੱਗੀ ਸਟੇਅ ਨੂੰ ਖਾਲੀ ਕਰਨ ਦੀ ਸਿਫਾਰਿਸ਼ ਕਰਦਿਆਂ ਸੀਲ ਕਰਨ ਦੀ ਸਿਫਾਰਿਸ਼ ਕੀਤੀ ਹੈ। ਅਤੇ ਇਸ ਕਲੱਬ ‘ਤੇ ਨੋਟਿਸ ਜਾਰੀ ਕਰਨ ਦੀ ਤਲਵਾਰ ਲਟਕ ਗਈ ਹੈ ਅਤੇ ਹੋਰ ਰੈਸਟੋਰੈਂਟ ਅਤੇ ਕਲੱਬ ਵੀ ਖਤਰੇ ‘ਚ ਹਨ।ਸ਼ਹਿਰ ਦੇ ਸਾਬਕਾ ਸੰਸਦ ਮੈਂਬਰ ਅਤੇ ਸੀਨੀਅਰ ਕਾਂਗਰਸੀ ਆਗੂ ਪਵਨ ਬਾਂਸਲ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਹੈਰੀਟੇਜ ਕਮੇਟੀ ਅਤੇ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਪ੍ਰਸ਼ਾਸਨ ਨੂੰ ਸਮੇਂ ਦੇ ਨਾਲ ਬਦਲਣਾ ਚਾਹੀਦਾ ਹੈ। ਸੈਕਟਰ 26 ਅਤੇ ਸੈਕਟਰ 7 ਦੇ ਸ਼ੋਅਰੂਮ ਸਟੋਰੇਜ ਲਈ ਬਣਾਏ ਗਏ ਸਨ ਪਰ ਹੁਣ ਸਮਾਂ ਬਦਲ ਗਿਆ ਹੈ, ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਇੱਕ ਵਿਕਸਤ ਸ਼ਹਿਰ ਬਣ ਗਿਆ ਹੈ ਅਤੇ ਇਸ ਸਭ ਦੇ ਮੱਦੇਨਜ਼ਰ ਨਿਯਮਾਂ ਵਿੱਚ ਬਦਲਾਅ ਸਮੇਂ ਦੀ ਲੋੜ ਹੈ ਪਰ ਭਾਜਪਾ ਵਪਾਰ ਵਿਰੋਧੀ ਹੈ ਅਤੇ ਕਾਰੋਬਾਰੀ, ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੇ ਪ੍ਰਸ਼ਾਸਨ ਵਿੱਚ ਹਜ਼ਾਰਾਂ ਪਰਿਵਾਰਾਂ ਦੀ ਰੋਜ਼ੀ-ਰੋਟੀ ਦਾਅ ‘ਤੇ ਲੱਗੀ ਹੋਈ ਹੈ। ਰੁਜ਼ਗਾਰ ਦੇਣ ਦੇ ਮਾਮਲੇ ਵਿੱਚ ਭਾਜਪਾ ਪਹਿਲਾਂ ਹੀ ਕੌਮੀ ਪੱਧਰ ’ਤੇ ਫੇਲ੍ਹ ਹੋ ਚੁੱਕੀ ਹੈ ਅਤੇ ਜਿਨ੍ਹਾਂ ਕੋਲ ਕੁਝ ਰੁਜ਼ਗਾਰ ਹੈ, ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੀਆਂ ਨੌਕਰੀਆਂ ਵੀ ਖੋਹੀਆਂ ਜਾ ਰਹੀਆਂ ਹਨ। ਪਰ ਜੇਕਰ ਕਾਂਗਰਸ ਸੱਤਾ ਵਿੱਚ ਆਉਂਦੀ ਹੈ ਤਾਂ ਜਿਸ ਤਰ੍ਹਾਂ ਪਹਿਲਾਂ ਕਾਂਗਰਸ ਨੇ ਨਿਯਮਾਂ ਵਿੱਚ ਬਦਲਾਅ ਕਰਕੇ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਰਾਹਤ ਦਿੱਤੀ ਸੀ, ਉਸੇ ਤਰ੍ਹਾਂ ਭਵਿੱਖ ਵਿੱਚ ਵੀ ਸਮੇਂ ਦੀਆਂ ਲੋੜਾਂ ਨੂੰ ਸਮਝਦੇ ਹੋਏ ਨਵੇਂ ਨਿਯਮ ਬਣਾਏ ਜਾਣਗੇ ਅਤੇ ਸ਼ਹਿਰ ਦੇ ਵਪਾਰੀਆਂ ਦੇ ਹਿੱਤਾਂ ਦੀ ਰਾਖੀ ਕੀਤੀ ਜਾਵੇਗੀ।

 बीरबल स्वामी जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के महामंत्री बने 

हिसार/पवन सैनी


जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रधान गोल्डी सैनी ने जिला कार्यकारणी की घोषणा करते हुए बीरबल स्वामी को ओबीसी मोर्चा का जिला महामंत्री नियुक्त किया है। अपनी नियुक्ति पर बीरबल स्वामी ने शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी है, उस पर वे खरा उतरेंगे। पार्टी के लिए जी-जान से कार्य करते हुए संगठन को और मजबूत करने का काम करेंगे।
मोर्चा के नवनियुक्त बीरबल स्वामी ने बताया कि जिलाध्यक्ष गोल्डी सैनी की अध्यक्षता में प्रवास के तहत पांच मंडलों में प्रवास किया गया। अर्बन मंडल हिसार, सातरोड मंडल, आजाद नगर मंडल, स्याहड़वा नगर मंडल व आर्य नगर मंडल में कार्यकर्ताओ की बैठकों को संबोधित करते हुए गोल्डी सैनी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है और केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश नित नए आयाम स्थापित कर रहा है। देश को समर्पित प्रधानमंत्री मिले हैं। ऐसे प्रधानमंत्री दुनिया में पहली बार बने हैं और ऐसी सरकार ना कभी पहले केंद्र में आई है और न ही आएगी। इस दौरान कार्यकर्ताओं को एक बार फिर मोदी सरकार बनाने का संकल्प दिलवाया। इस दौरान जिला महामंत्री बीरबल स्वामी व देशराज वर्मा सहित सभी मंडलों की कार्यकारिणी सदस्य भी उपस्थिति रहे।
पासपोर्ट फ़ोटो संलग्न : बीरबल स्वामी

दयानन्द चिंतन में मनुर्भव

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 04 मार्च    :

दयानन्द सरस्वती की जन्म जयन्ती के उपलक्ष्य में एक वर्ष से चल रहे सांवत्सरिक  आर्षविद्याप्रभास  के क्रम में संस्कृत विभाग पंजाब विश्वविद्यालय के द्वारा दयानंद चिंतन में मनुर्भव विषय को लेकर के एकदिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें सारस्वत अतिथि के रूप में प्रोफेसर राम सिंह चौहान जयपुर विश्वविद्यालय तथा मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफेसर बलवीर आचार्य महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक उपस्थित रहे। विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर  अलंकार जी ने पुष्पगुच्छ से आए हुए अतिथि महानुभावों का स्वागत किया ,तत्पश्चात् सारस्वत अतिथि प्रोफेसर चौहान ने कहा कि दयानंद सरस्वती प्रमुख शिक्षाविद् ,समाज सुधारक एवं उन्होंने सत्य सनातन वैदिक धर्म की विशुद्ध स्थापना की । उन्होंने अपने वक्तव्य में दयानंद सरस्वती के प्रमुख सिद्धांत जैसे त्रैतवाद, एक ईश्वरवाद, अपौरुषेय , कर्म फल विषयक ,पुनर्जन्म तथा मोक्ष विषयक विशेष सिद्धांतों को संक्षिप्त रूप  में प्रस्तुत किया। इसी क्रम में कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रोफेसर आचार्य  ने आर्ष शब्द की व्याख्या करते हुए योग,ध्यान, शिवसंकल्पसूक्त, सत्यार्थ प्रकाश इत्यादि विषय पर प्रकाश डाला। इस  संगोष्ठी में विभाग के शोध छात्रों ने शोध पत्र प्रस्तुत किए जिनमें संदीप कुमार, अंशुल चौधरी, अपूर्व, शालिनी, रितु  इत्यादि रहे । इस कार्यक्रम का कुशल संचालन विभाग के अध्यापक विजय भारद्वाज जी ने  किया। कार्यक्रम के अंत में प्रो वी. के. अलंकार ने सभी का धन्यवाद देते हुए गायत्री मंत्र का  महत्व तथा ईश्वर की उपासना और योग से व्यक्ति की चेतना जागृत होती है तभी व्यक्ति मनुष्य बनता है । इस  कार्यक्रम में कालिदास प्रोफेसर अशोक  जी ने भी अपने विचार रखें और होशियारपुर से आयी हुई प्रोफेसर ऋतुबाला ने भी दयानन्द  सरस्वती को लेकर  अपने विचारों को प्रकट किया इस अवसर पर विभाग के सभी अध्यापक शोध छात्र तथा  हिन्दी विभाग के भी  छात्र उपस्थित रहे।

सखी फाउंडेशन द्वारा महिला दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर -04 मार्च :

मुनानगर सखी फाउंडेशन के द्वारा महिला दिवस के उपलक्ष्य में मॉडल टाउन नेहरू पार्क में वुमन रिफ्रेशिंग कैंप का आयोजन किया इस कैम्प में मुख्य रूप से सखी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व चेयरपर्सन मलिक रोज़ी आनंद उपस्थित रही। कैम्प में सैंकड़ों महिलाओं ने हिस्सा लिया इस कैम्प में महिलाओं के लिए स्किप्पिंग , स्टापू , टग ऑफ वॉर , पोषण पा जैसी विभिन्न खेलों का आयोजन किया ओर इन खेलों को खेलते हुए महिलाएं अपने बचपन को याद करते नजर आई इस कार्यक्रम में महिलाएं अपनी सखियों के संग नाच गा कर झूमते हुए भी दिखी ओर सभी ने साथ मिलकर सह भोज भी किया इस कार्यक्रम के उपरांत मलिक रोज़ी आनंद ने बताया कि सखी सभी बहनों के लिए मायके का काम करता है उन्हें उनके बचपन की तरफ ले जाता है उनको रोज की दिनचर्या से अलग कर उन्हें तरो ताजा करने का काम करती है और हमारे इस कार्यक्रम की एक थीम भी थी राइड टू चाइल्ड हुड की हमारी महिला शक्ति अपने बचपन में पहुंच खूब मस्ती करे क्योंकि मेरा मानना ये है कि हम अपनी दिनचर्या से थोड़ा अलग होकर जियें तो हम अपनी जिंदगी को अच्छी तरह से जी सकते है हमारी सखी पिछले कई वर्षों से महिलाओं के उत्थान के लिए व उन्हें सक्षम बनाने के लिए उन्हें सलाई मशीने व ब्यूटी कीटस देती है उनकी सुरक्षा के लिए अनेक कैम्प का आयोजन करती है उन्होंने कहा कि मुझे भगवान ने महिला बनाकर इस धरती पर भेजा तो मुझे लगा कि मुझे मेरी महिला जगत के लिए कुछ करना चाहिए तो मैं अपनी तरफ से कोई भी कमी नही छोड़ती अपनी महिला शक्ति को आगे बढ़ाने के लिए ओर मुझे भी हर कसौटी को पार करने में मुश्किल नजर नही आती क्योंकि मेरी महिला शक्ति भी मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर कसौटी में साथ खड़ी होती है और मेरा मनोबल भी इनकी वजह से ही बढ़ता है मुझे भी लगता है ना कि मेरे साथ कितने ही परिवारों का आशीर्वाद और स्नेह है ओर मुझे विश्वास है कि आगे ये प्यार की कड़ी कम तो नही होगी दुगनी ओर तिगनी जरूर हो जाएगी सखी की जिला अध्यक्ष गीता कपुर ने भी कैम्प में पहुंची सभी महिलाओं का धन्यवाद किया इस कार्यक्रम में जिला अध्य्क्ष गीता कपूर , नम्रता नागी , सावित्री छेत्री , पूजा मोंगा , सरोज शर्मा , निशा शर्मा , सुमन कोहली , मीनाक्षी अरोड़ा , दिव्या अग्रवाल , मोना गुप्ता , सीमा खन्ना , रितु कश्यप , सोनिया , उमा ठकराल , सिंपल शर्मा , कुसुम , तलविंदर आदि सैंकड़ों महिलाएं मौजूद रही।

डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का किया शुभारंभ

पल्स पोलियो अभियान के प्रथम दिन 1 लाख 10 हजार 566 बच्चों को पिलाई गई पोलियो की दवाई
हिसार/पवन सैनी
पल्स पोलियो अभियान के प्रथम दिन जिले में 1 लाख 10 हजार 566 बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई गई। पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने नगोरी गेट स्थित जैन औषधालय में बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाकर किया।
पल्स पोलियो अभियान के तहत आर्यनगर ब्लाक में 11 हजार 557, बरवाला ब्लाक में 14 हजार 532, मंगाली ब्लाक में 10 हजार 225, नारनौंद ब्लॉक में 1 हजार 172, मिर्चपुर ब्लाक में 6 हजार 847, खांडा खेड़ी ब्लाक में 6 हजार 562, सिसाए ब्लाक में 7 हजार 345, सोरखी ब्लाक में 7 हजार 289, सीसवाल ब्लाक में 9 हजार 838, उकलाना ब्लॉक में 9 हजार 069, आदमपुर ब्लाक में 1 हजार 786, हांसी ब्लाक में 5 हजार 342 व अर्बन हिसार में 19 हजार 2 बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई गई।
कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ सपना गहलावत ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि भारतवर्ष से पोलियो के उन्मूलन में सभी जिलावासी आगामी दो दिनों के अन्दर 5 वर्ष से छोटे बच्चों को पोलियो की दवाई पिलवायें व आपके घरों में आने वाली स्वास्थ्य विभाग की टीमों के साथ सहयोग करें। इस अवसर पर पीएमओ डॉ रत्ना भारती व उप सिविल सर्जन डॉ तरुण सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

सुरक्षा मानकों पर ध्यान देना जरूरी : गुप्ता 

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली – 04 मार्च    :

दीन बंधु छोटूराम थर्मल पावर स्टेशन पर ( 4 मार्च से 10 मार्च) के दौरान  सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। 

इस मौके पर (4 से 7 मार्च) को डीसीआरटीपीपी के प्रांगण में चिकित्सा शिविर व सुरक्षा औधोगिक प्रशिक्षण का शुभारंभ मुख्य अभियंता इंजीनियर राजीव गुप्ता एवं सभी थर्मल पावर के अधिकारियों के द्वारा सुरक्षा शपथ से किया गया।

मुख्य अभियंता इंजीनियर राजीव गुप्ता ने इस मौके पर बताया कि हम सभी का सुरक्षा मानकों पर पूरा ध्यान देना जरूरी है और इसका पालन भी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्थानीय अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा शिविर लगा कर आज चिकित्सा जांच की जा रही है। जिसमें थर्मल के सभी अधिकारियों के साथ-साथ ठेकेदारों के कर्मियों के स्वास्थ्य की भी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह जांच शिविर सात मार्च तक चलाया जाएगा और आठ मार्च को सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह आयोजित किया जाएगा।

इस मौके पर अधीक्षक अभियंता एम के सिंह, अजय कुमार अधिशासी अभियंता, इंजीनियर जगदीश चंद सहायक अधिशासी अभियंता, इंजीनियर कमल किशोर सहायक अधिशासी अभियंता सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें।

मोदी मनोहर की गारंटी पर जनता विश्वास कर रही है : घनश्याम दास अरोड़ा 

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार –  04 मार्च    :

यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उन्होंने यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र के गांव बलाचौर व चनेटी में भाजपा शक्ति केंद्र प्रमुखों के साथ बैठक की और गांव में होने वाले विकास कार्यो के बारे में चर्चा की, बैठक में भाजपा त्रिदेव व पुराने कार्यकर्ताओं से भी चर्चा हुई व बैठक में पहुंचे लोगों की समस्याएँ सुन कर समाधान किया, यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को अब दुगुनी मेहनत से कार्य करना होगा, केन्द्र में लगातार तीसरी बार मोदी सरकार बनने जा रही है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हर क्षेत्र में विकास करवाया है, हर जाति हर वर्ग तरक्की कर रहा है इसलिए अबकी बार लोकसभा चुनावों में भाजपा एनडीए 400 पार की बात जनता ही कर रही है, विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता आम जनता के साथ सक्रिय रूप से संपर्क करें और उनके जरूरी कार्य करवाने में मदद करें, आम जनता का विश्वास मोदी मनोहर के साथ है। इस दौरान बुड़िया मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार,गौरव,अशोक चनेहटी, कमलदीप, नितीश दुआ, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग सहित बहुत से कार्यकर्ता साथ रहे।

50 drivers and conductors donated blood

  • 50 drivers and conductors donated blood in ISBT Sector-43, Chandigarh.

Demokratic Front, Chandigarh, 04 March   :

Under the guidance of Director Transport CTU Praduman Singh HCS and with the support of General Manager Satyendra Dahiya, SS Sukhjinder Singh, Vishvas Foundation Panchkula, all CTU staff and Indian Red Cross Society UT Chandigarh, for the purpose of shortage completing the blood supply, Blood donation camp was organized in ISBT Sector-43 Chandigarh.

Vishwas Foundation President Sadhvi Neelima Vishwas said that 67 donors registered to donate blood in the camp, 17 were refused to donate blood due to health-related problems. The team sent from Blood Bank GMCH Sector-32 Chandigarh under the guidance of Dr. Ravneet Kaur collected 50 units of blood. The cooperation of Raj Kumar Sharma, Jaswant Singh Jassa, Kulwinder Cheema, Ajit Kumar, Hardev Singh, Jagdish Singh Sarao, Narinder Singh Jawaharpur, Surinder Singh in making the camp successful was highly commendable.

Raj Kumar Sharma and Jaswant Singh Jassa said that people have this misconception that donating blood causes weakness in the body. Donating blood does not cause any weakness, rather everyone must donate blood once in 90 days. This helps the needy and also keeps the body healthy. Blood donation is a great donation and there is no substitute for blood nor can it be made artificially. A noble act like donating blood is of greatest service.

Kulwinder Cheema said that in the past there were many types of misconceptions like blood donation causing weakness in the body and illness, but today these misconceptions have been dispelled and our youth are donating blood in large numbers. It is a matter of happiness that today our daughters are also not lagging behind the boys in the matter of blood donation and are themselves coming forward and donating blood. Precious lives can be saved by timely availability of blood. If we can save someone’s life through blood donation, then there can be no greater favor than this.

Sadhvi Neelima Biswas told that at the end of the camp, all the blood donors were honored by giving appreciation letters and gifts. On this occasion, Rishi Saral Vishvas, Ramesh Suman, Varinder Kumar, Madhu Khanna, Harkamal Sharma, Gopika Manocha, Janak Munjal Vikas Kumar and other distinguished guests from Vishwas Foundation were also present.