Saturday, December 28

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 27        दिसंबर :

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डाॅ. मनमोहन सिंह के निधन से गहरा दुख व्यक्त किया है।उन्होंने कहा कि डाॅ. मनमोहन सिंह ने दुनिया भर में पंजाबियों और खासकर सिख पगड़ी की पहचान को बढ़ाया और दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत के प्रधानमंत्री रहते हुए कई महत्वपूर्ण कार्य किए।शिरोमणि कमेटी अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे व्यक्ति का निधन न केवल परिवार और देश के लिए बड़ी क्षति है, बल्कि पूरे विश्व के एक कुशल और उज्ज्वल दिमाग का अंत है। एडवोकेट  धामी ने कहा कि डाॅ.मनमोहन सिंह राजनीति में रहते हुए विनम्रता, त्याग, दृढ़ संकल्प, संयम और सादगी जैसे गुणों के प्रति सदैव समर्पित रहे और ये गुण उनकी अंतिम सांस तक पहचाने रहे। उन्होंने उन्होंने डा.मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए विधाता से प्रार्थना की कि वह दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और उनके परिवार तथा समर्थकों को शक्ति प्रदान करें।