Saturday, December 28

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 27        दिसंबर :

 जिले में आज अलसुबह से दोपहर तक कभी तेज बारिश तो कभी हल्की बूंदाबांदी ने जहां धरतीपुत्रों के चेहरों पर रौनक ला दी है, वहीं ओले पड़ने की संभावनाओं ने चिंता भी बढ़ाई हुई है।

हिसार में आज 15.2 एमएम बारिश हुई। बारिश से शहर के कई निचले क्षेत्रों की सड़कों व गलियोें में जलभराव भी हो गया जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ी। बारिश से शहर के कई निचले क्षेत्रों की सड़कों पर पानी व कीचड़ जमा हो गया। मिल गेट के कप्तान स्कूल रोड, मिर्जापुर रोड पर जलभराव के चलते लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी हुई। वहीं कप्तान स्कूल रोड के दुकानदारोें का कहना है कि थोड़ी सी बारिश में यह रोड पानी से लबालब हो जाता है।

 अलसुबह बारिश शुरू होने स्कूल बच्चों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वैसे हरियाणा सरकार की ओर से एक जनवरी से स्कूलों में सर्दी के अवकाश की घोषणा की जा चुकी है।  मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी 22 जिलों में 3 घंटे के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया हुआ है। कुछ एक स्थानों पर ओले गिरने की भी संभावना है।

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने के अनुसार कल भी प्रदेश में मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील रहेगा। उत्तरी और दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्रों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी की भी संभावना है, लेकिन 29 दिसंबर से मौसम शुष्क रहेगा। आईएमडी के अनुसार हिसार जिले का आज का सुबह के तापमान ने 3.1 डिग्री सेल्सियस का उछाल लगाया। आज का न्यूनतम पारा 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं प्रदेश में कई दिनों से ठंडा चल रहा हिसार के बालसमंद के न्यूनतम पारे में 7.3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

आज सुबह बालसमंद का तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस तरह न्यूनतम तापमान बढ़ने से जिले में आज अन्य दिनों की अपेक्षा ठंड कुछ कम रही।  कुछ किसानों का मानना है यह बारिश गेहूं की फसल के लिए काफी लाभदायक है। बारिश होने से गेहूं की फसलों में बढ़वार होगी। गेहूं की फसल में सिंचाई की आवश्यकता होती है जिसे बारिश पूरा कर देगी। वहीं साथ ही किसानों को यह डर भी सता रहा है कि यदि ओले और तेज हवा चली तो फसलों व सब्जियों को नुकसान होने की संभावना है।