• नारा रेस्ट हाउस में “प्रकृति का महत्व एवं संरक्षण” विषय पर शिविर का आयोजन किया गया
तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 26 दिसंबर :
हाइक एंड ट्रेक क्लब होशियारपुर ने अपनी 8वीं वर्षगांठ के कार्यक्रम को यादगार और सार्थक बनाने के लिए एक अनूठी पहल करते हुए वन विभाग के नारा रेस्ट हाउस में “प्रकृति के महत्व और संरक्षण” पर एक शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में क्लब के सदस्यों ने अपने परिवार सहित भाग लिया, इसके अलावा पंजाब की विश्व स्तरीय लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर से एनएसएस टीम के 150 छात्रों और स्टाफ सदस्यों ने शिविर में भाग लिया। इस कार्यक्रम के तहत सबसे पहले नारा बांध एवं आसपास के सभी क्षेत्रों को सामूहिक भागीदारी से साफ किया गया तथा इस प्रक्रिया के माध्यम से समाज को यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि यदि हमारा पर्यावरण स्वच्छ रहेगा एवं पर्यावरण स्वच्छ रहेगा तो हम स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन जी सकेंगे। स्वच्छता अभियान में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह और खुशी के साथ इस अभियान में भाग लिया और भविष्य में प्रकृति के संरक्षण का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम के अगले चरण में वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सीएफओ संजीव कुमार तिवारी के सहयोग से एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें प्रकृति के संरक्षण एवं प्रदूषण मुक्त वातावरण के निर्माण के संबंध में विचार-विमर्श किया गया. इस कार्यक्रम में लवली यूनिवर्सिटी से श्रीमती जगदीश कौर, श्रीमती आशिमा बोहरा और श्री योगेश जी ने भाग लिया, इसके अलावा हाइक एंड ट्रेक क्लब के सदस्य मलकीत सिंह मरवाहा, चंद्र प्रकाश, गुरचरण सिंह, रमेश कुमार बग्गा, ऋषव बग्गा, जितिंदर सैनी , वरिंदर वर्मा, रविंदर कुमार, अभिषेक कुमार और रशपाल सिंह ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथियों को पुरस्कार वितरित किये गये तथा शिविर में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र दिये गये तथा भविष्य में भी ऐसे शिविर व कार्यक्रम जारी रखने का निर्णय लिया गया।