Thursday, December 12

महाराजा अग्रसेन कॉलेज में फिट इंडिया मिशन के तहत हुई विभिन्न गतिविधियां

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 09        दिसंबर :

भारत सरकार की मुहिम व विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशानुसार फिट इंडिया वीक मनाने का आदेश प्राप्त हुआ, जिस पर महाराजा अग्रसेन कॉलेज जगाधरी की प्राचार्या डॉक्टर करुणा ने तुरंत प्रभाव से विषय की गंभीरता को देखते हुए कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर हेमराज कौशिश को नोडल ऑफिसर नियुक्त किया तथा फिट इंडिया वीक का शेड्यूल जारी किया। नोडल ऑफिसर प्रोफेसर हेमराज कौशिश ने बताया कि कॉलेज में फिट इंडिया वीक 06-12-2024 से 12-12-2024 तक मनाया जाएगा तथा इसके अंतर्गत विभिन्न  गतिविधियां कराई जाएगी जिसमें स्वास्थ्य के प्रति शपथ, योगाभ्यास, ध्यान, मनोरंजन खेल, नृत्य प्रतियोगिता, रोप जंपिंग, फिटनेस के महत्व पर निबंध लेखन प्रतियोगिता व मेंटल फिटनेस के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। इसके लिए  डॉक्टर वीरेंद्र सिंह ढिल्लों, डॉ अनिल, मैडम वीरा, प्रोफेसर रणदीप व डॉ उषा को अलग-अलग गतिविधियों की जिम्मेदारी दी गई।

इसी कड़ी में आज योगाभ्यास, ध्यान, मनोरंजन खेल की विभिन्न गतिविधियों का व प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम फिट इंडिया मिशन के नोडल ऑफिसर प्रोफेसर हेमराज कौशिश के नेतृत्व में किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर करुणा ने की तथा इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री गुरुदयाल जी, सब इंस्पेक्टर, बुढ़िया चौक जगाधरी रहे। मुख्य अतिथि का स्वागत कॉलेज प्राचार्या डॉ करूणा ने पुष्प कुछ देकर किया तथा कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को योगासन, प्राणायाम, ध्यान की क्रियाएं तथा मनोरंजन खेलों से संबंधित प्रतियोगिताएं कराई गई जिसमें तग ऑफ वार, हिट द बॉल, टच द टेल इत्यादि खेल कराए गए। 

नोडल ऑफिसर प्रोफेसर हेमराज कौशिश ने सभी का कार्यक्रम में स्वागत किया तथा कार्यक्रम के उद्देश्यों की जानकारी दी तथा स्वास्थ्य और फिटनेस के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बीमारियों से बचने के लिए तथा दवाइयां से छुटकारा दिलवाने के लिए स्वास्थ्य और फिटनेस से संबंधित प्रतिदिन हर व्यक्ति को एक घंटा जरुर निकालना चाहिए जिसके अंतर्गत उसे रनिंग,वॉकिंग व योगाभ्यास जरूर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति यदि फिट रहेगा तो हमेशा हिट रहेगा, वह अपने कार्यों को बड़ी सफलता पूर्वक कर सकता है।

कॉलेज की प्राचार्या डॉ करूणा ने ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह कार्यक्रम युवाओं को स्वास्थ्य तथा फिटनेस के प्रति जागरूक करता है तथा उन्हें व्यायाम के साथ-साथ खाने-पीने का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए जंक फूड के सेवन से बचना चाहिए, घर में बनी चीजों का ही अधिक से अधिक सेवन करना चाहिए, पौष्टिक भोजन का सेवन करना चाहिए। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री गुरुदयाल जी ने युवा छात्र-छात्राओं को प्रेरक उद्बोधन में अपने अनुभव साझा किया तथा उन्होंने नशे के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक किया उन्होंने कहा कि नशे के कारण युवा भटक रहे हैं, अपना मानसिक संतुलन खो रहे हैं परिवारों में झगड़े बढ़ते जा रहे हैं तथा नशा युवा पीढ़ी को पूरी तरह से खत्म करता जा रहा है, जिससे हमारे देश की प्रगति पर भी इसका प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। 

अंत में मुख्य अतिथि ने प्राचार्या व प्राध्यापकों के साथ मिलकर विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र दिए। इस कार्यक्रम  को सफल बनाने में डॉ सीमा गुप्ता, डॉ मदनलाल सिंगला, श्री लखपत सिंह, मैडम डॉ उषा, श्री विशाल, श्री गौरव गुप्ता व श्री शंकर का विशेष योगदान रहा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नोडल ऑफिसर हेमराज कौशिश ने कार्यक्रम में आए हुए मुख्य अतिथि श्री गुरुदयाल जी, कॉलेज प्राचार्या डॉक्टर करुणा सभी प्राध्यापकों व विधार्थियों का हार्दिक धन्यवाद किया।