Wednesday, January 22

उकलाना नगर पालिका को हो रहा राजस्व का नुकसान, कार्रवाई में ढील पर कई चर्चाएं *——*

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 06        दिसंबर :

नगर पालिका क्षेत्र में बिना नक्शे के निर्माण निर्बाध चल रहे हैं और उनको संरक्षण देने का आरोप नगर पालिका प्रशासन पर लग रहा है। ऐसा पहली बार नहीं, बल्कि वर्षों से चल रहा है। नगर पालिका अधिकार क्षेत्र में बनाए जाने वाले भवन के लिए नक्शे की मंजूरी होना बहुत जरूरी है लेकिन नियमों की पालना नहीं हो रही है, जिन जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई के अधिकार हैं वे नोटिस जारी करने तक सीमित हैं। नपा प्रशासन के अधिकारी कारवाई करने के नाम पर सुस्ती दिखा रहे हैं।

इस संबंध में अगस्त माह में समाचार भी प्रकाशित किया गया था। समाचार के अनुसार नगर पालिका प्रशासन की ओर से कई निर्माणाधीन भवन मालिकों को लंबे अरसे से नोटिस  दिए जा  रहे हैं लेकिन नोटिस उपरांत कार्रवाई शून्य है। कार्रवाई क्यों नहीं होती, इसे लेकर कई तरह की सुगबुगाहट है? भवन बनाने वाले खुलकर के यह बात नहीं कह रहे है कि उनके भवन बिना नक्शा पास कराए या फिर नक्शे के अनुरूप नहीं होकर बनाए जा चुके है। अगस्त माह में छपी खबर के बाद नगर पालिका सचिव ने नगर पालिका अभियंता को कार्रवाई के लिए पत्र लिख दिया। लेकिन यह कार्रवाई भी महज खानापूर्ति रही। 

नगर पालिका अभियंता ने अपने अधिकारी के लिखित आदेशों की पालना नहीं की और नगर पालिका अधिकार क्षेत्र में भवनों का निर्माण जारी है।

 जमीनी हकीकत की बात करें तो बिना नक्शे की मंजूरी के जो भवन का निर्माण हो रहा है उससे नगर पालिका को करोड़ों रुपये का राजस्व नुकसान हुआ है

नगर पालिका को जो करोड़ों रुपये का राजस्व के नुकसान हुआ है उसके लिए जिम्मेवार कौन है और इस घाटे की पूर्ति कौन करेगा क्या उच्च अधिकारी इस पर कार्रवाई करेंगे? यह बात जनता के मन में भी चल रही है। नक्शे अनुसार भावनाओं का निर्माण होता तो आर्किटेक्ट को भी रोजगार मिलता   इतना ही नहीं भवन का नक्शा बनवाने से बैंक भी आसानी से लोन दे देता है। जहां अनेक प्रकार के मालिक को नुकसान होते हैं तो वहीं फायदे भी होते हैं।

—–

*नपा सचिव से बात करें : अमित*

जब इस बारे में नगर पालिका अभियंता अमित कुमार से बात की तो उनका कहना था कि अवैध निर्माण पर कार्रवाई बारे नपा सचिव ही ओवरऑल इंचार्ज है

———

*कार्रवाई की अनुशंसा करेंगे : गर्ग*

नपा सचिव संदीप गर्ग ने कहा कि अवैध निर्माण पर कार्रवाई के लिए नगर पालिका अभियंता की ड्यूटी है। कार्रवाई के लिए उनको लिखा जा चुका है कार्रवाई के लिए जो आदेशों की अवहेलना हुई है उस पर विभागीय कार्रवाई के लिए अनुशंसा की जाएगी।