सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 04 दिसंबर :
बुधवार को ग्राम पंचायत दामला में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग वासो की जिला सलाहकार रजनी गोयल ने ग्राम सभा में ग्रामीणों को जल संरक्षण एवं पानी से संबंधित अन्य मुद्दों पर ग्रामीणों को जागरूक किया।
सरपंच गुरबक्शी देवी की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला सलाहकार रजनी गोयल ने जल के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि जैसा कि आप सभी जानते हैं कि जल के बिना हम जीवित नहीं रह सकते अतः जल का प्रयोग हमें समझदारी से करना होगा और दूध की तरह जल का इस्तेमाल करना होगा। उन्होंने कहा कि जिस घर में पानी व्यर्थ बहता है वहां पर लक्ष्मी जी का भी स्थाई निवास नहीं होता। लगातार भूजल दोहन एवं ग्लोबल वार्मिंग के कारण भू -जलस्तर बहुत नीचे जा रहा है इसलिए सभी को अपनी भावी पीढ़ी के लिए जल बचाना होगा।
इस अवसर पर व्यर्थ पानी बहाने वालों पर जुर्माना लगाने का प्रस्ताव जिला सलाहकार रजनी गोयल ने रखा, जिस पर ₹1000 जुर्माना का निर्णय भी लिया गया, जिसे ग्राम सभा में उपस्थित सभी जनों ने समर्थन किया और प्रस्ताव पास किया गया।उपस्थित ग्राम सचिव नरेश शर्मा ने भी बताया कि समय-समय पर ग्रामीणों को जल बचाने बारे मुनियादी भी कराई जाती है उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति निरर्थक पानी बहाएगा उस पर ग्राम जल एवं सीवरेज समिति एक हजार रुपए का जुर्माना लगाएगी। गोयल ने बताया कि जल एवं सिवरेज समिति में 16 सदस्य होते है होते हैं जिनमें से 8 सदस्य महिलाएं होती है।
उन्होंने बताया कि पानी से संबंधित सभी कार्य महिलायें ही करती है। इसलिए इस कमेटी में 50% यानी कि आठ महिलाओं की हिस्सेदारी रखी गई है। जिनमें से ग्राम पंचायत का सरपंच अध्यक्ष, इस समिति के सदस्यों के रूप में पंचों में से तीन सदस्य जिनमें से दो महिलाएं होती है जिनमें एक अनुसूचित वर्ग से और एक सामान्य वर्ग से सदस्य होगी जिसे ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा नामित किया जाएगा। ग्राम सचिव संयोजक होते हैं।
पंच और सरपंच के अलावा चुने जाने वाले चार सदस्य जिनमें से न्यूनतम तीन महिलाएं आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर, नेहरू युवा केंद्र के सदस्य, महिला मंडल प्रधान, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सदस्य सदस्य, ग्राम पंचायत से कोई सक्रिय सदस्य, शिक्षक,ग्राम चौकीदार, पंप ऑपरेटर, इलेक्ट्रीशियन/प्लंबर/ हेल्पर, विकास एवं पंचायत विभाग से जूनियर इंजीनियर, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से जूनियर इंजीनियर आदि होते है। इस अवसर पर विभाग के टोल फ्री नंबर 1800-180- 5678 के बारे में भी बताया गया।