नहाय खाय के साथ शुरु हुआ छठ महापर्व

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 05       नवंबर :

 पूर्वांचल जन कल्याण संगठन समिति के तत्वाधान में आज नहाय-खाय के साथ  चार दिवसीय छठ महापर्व की शुरुआत हो गई। समिति के महासचिव आचार्य मुरलीधर पाण्डेय व कोषाघ्यक्ष आचार्य शिवपूजन शास्त्री ने बताया कि प्रात: बड़ी संख्या में पूर्वांचल समाज के लोगों ने लोक आस्था के महापर्व के उपलक्ष्य में सरोवरों व नदियों में स्नान किया व सूर्य को अर्घ्य दिया। अनुष्ठान के दूसरे दिन 6 नवम्बर को खरना करेंगे। 7 नवम्बर को छठ महापर्व के मुख्य दिन जिंदल पार्क, मिल गेट स्थित जिंदल सरोवर में अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को त्रिवेणी के जल से अर्घ्य दिया जाएगा। 8 नवम्बर को प्रात: उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर महापर्व सम्पन्न हो जाएगा। छठ महापर्व के दिन 7 नवम्बर को सायं 4 बजे हरियाणा की पूर्व मंत्री एवं विधायक सावित्री जिंदल मुख्यातिथि के रूप में भाग लेंगी। समिति के संरक्षक डॉ. राधेश्याम शुक्ल एवं प्रधान विनोद साहनी ने बताया कि सूर्य भगवान की 11 लाख ज्योतों द्वारा महाआरती की जाएगी। छठ पर्व के आयोजन में प्रधान विनोद साहनी, आचार्य मुरलीधर पांडेय, अर्चना पांडेय, आचार्य शिवपूजन मिश्र, रविन्द्र सिंह, हरीश चंद्र तिवारी, अनूप पाण्डेय, तारकेश्वर मिश्र, दिनेश पाण्डेय, अनिल उपाध्याय, मुख्तयार गिरी, मुखलाल, भिखी आदि पिछले एक सप्ताह से तैयारियों में लगे हुए हैं।  
आज बनाया अरवा चावल, चने की दाल एवं कद्दू की सब्जी
आचार्य शिवपूजन मिश्र ने बताया कि छठ महापर्व में नहाय-खाय का विशेष महत्व है। इस दिन व्रती अपने शरीर, वस्त्र एवं घर की शुद्धता का विशेष ध्यान रखते हैं। प्रात: से ही व्रतियों के गंगातट या सरोवर पर नहाने का सिलसिला शुरू हो जाता है। भोजन में अरवा चावल, चने की दाल एवं कद्दू की सब्जी बनाई गई। व्रतियों के प्रसाद ग्रहण करने के बाद ही परिवार के अन्य लोगों ने भोजन ग्रहण किया। 6 नवम्बर बुधवार को दिनभर उपवास रहकर सायंकाल सूर्य भगवान को पूजा करके खीर और पूरी का भोग लगाकर अपने घरों में हवन करेंगे। 7 नवम्बर वीरवार को सुबह से लेकर दिन भर अन्न-जल ग्रहण नहीं करेंगे और सांयकालीन अस्ताचलगामी सूर्य को तालाब या नदी में अध्र्य देंगे। अर्घ्य में प्रसाद के रुप में ठेंकूवा, ईख, गुना, मौसमी फल, सीताफल, मूली, हल्दी, अदरक, सोने-चांदी, पीतल एवं बांस (छाज-सूप) में रखकर अर्घ्य देंगे।
कल व्रती करेंगे खरना
6 नवम्बर बुधवार को व्रती गंगा एवं अन्य जलाशयों में स्नान करने के बाद भगवान सूर्य को जल अर्पित करेंगे। सायंकाल के समय घरों में हवन एवं पूजा-पाठ करेंगे। खरना का प्रसाद मिट्टी के चूल्हे पर आम की लकड़ी से साठी-चावल दूध और गुड़ से तैयार किया जाएगा। प्रसाद को सूर्य देव को भोग लगाकर ग्रहण किया जाएगा।

नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के प्रत्याशियों ने मांगे वोट

नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के प्रत्याशियों ने मांगे वोट

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 05       नवंबर :

आगामी पांच और छह दिसंबर 2024 को रेलवे यूनियन की मान्यता को लेकर होने वाले चुनाव के सम्बन्ध में नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन अंबाला के मण्डल सचिव कामरेड निर्मल सिंह, मण्डल प्रधान कामरेड हरनाम सिंह , शाखा सचिव कामरेड हरि भजन लूना ने  उकलाना, बरवाला , लहरा गागा , छाजली, संगरूर इत्यादि स्टेशनों पर रेलवे कर्मचारियों से मुलाकात की और चुनाव के बारे में कर्मचारियों को जागरूक किया तथा एन आर एम यू के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए आग्रह किया l इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों की समस्याओं को भी सुना और उन्हें जल्दी ही हल करवाने का आश्वासन दिया l 

कामरेड निर्मल सिंह ने बताया कि एन आर एम यू एक सौ साल पुरानी यूनियन है और हमेशा कर्मचारियों के हितों के लिए संघर्ष किया है और सरकार से लड़कर मांगे मनवाई है l 

नई पेंशन स्कीम यू पी एस में जो कमियां है उन्हें दूर करवाया जायेगा , आठवें वेतन आयोग का गठन करवाया जाएगा और रेलवे आवासों में सुधार करवाया जाएगा , कर्मचारियों के कार्यस्थलों को बेहतर बनाना और रेलवे आवासों में सुधार करवाना हमारी प्राथमिकता रहेगी l इस अवसर पर मंडल सचिव  कामरेड निर्मल सिंह, मंडल प्रधान कामरेड हरनाम सिंह , शाखा सचिव कामरेड हरिभजन लूना , राजीव शर्मा , सुधीर त्यागी , विकास चौधरी , परमजीत सिंह , संदीप कुमार इत्यादि सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित थे।

जी एन जी कॉलेज की डांस की टीम ने किया हरियाणा दिवस पर शानदार  प्रदर्शन 

जी एन जी कॉलेज की हरियाणवी ग्रुप डांस की टीम ने किया हरियाणा दिवस पर शानदार  प्रदर्शन 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 05       नवंबर :

हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में राजभवन में 4 नवम्बर 2024 को हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन में विभिन्न राज्यों की टीमों ने अपनी प्रस्तुति दी  जिसमे  पाँच टीमों में पंजाब,हिमाचल प्रदेश , राज्यस्थान तथा हरियाणा की दो टीमें  थी । गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर की हरियाणवी ग्रुप डांस की प्रस्तुति ने सब का मन मोह लिया । इस टीम ने  अभी हाल में आयोजित राज्य स्तरीय रतनावली कुरूक्षेत्र में हुए कार्यक्रम में प्रथम स्थान तथा ज़ोनल यूथ फेस्टिवल  में भी प्रथम स्थान हासिल किया है

इस अवसर पर हरियाणा के राज्यपाल  श्री बंडारू  दत्तात्रेय ,माननीय  मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी तथा अन्य कैबिनेट मंत्री उपस्थित थे। कॉलेज डायरेक्टर डॉ वीरेंद्र गांधी ने बताया कि कॉलेज के लिए  बड़े गर्व की बात है कि पूरे हरियाणा से गुरु नानक गर्ल्स  कॉलेज की टीम को इस अवसर पर प्रस्तुति के लिए आमंत्रित किया गया।कॉलेज प्रिंसिपल डॉ हरविंदर  कौर ने छात्राओं को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

मनदीप जांगड़ा ने रचा इतिहास

मनदीप जांगड़ा ने रचा इतिहास, पहली बार भारतीय बॉक्सर ने जीता वर्ल्ड टाइटल
-जांगड़ा ने सुपर फेदरवेट कैटेगरी में हासिल किया खिताब, कोनर मैकनतोश को एकतरफा अंदाज में दी शिकस्त


डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  05  नवंबर:

भारतीय मुक्केबाज मनदीप जांगड़ा ने प्रो-बॉक्सिंग में इतिहास रच दिया है। उन्होंने यूएसए में डब्ल्यूबीएफ सुपर फेदरवेट टाइटल जीता। किसी भी कैटेगरी में वर्ल्ड चैम्पियन बनने वाले वे पहले भारतीय हैं। केमैन आइलैंड्स में हुई फाइट में मनदीप ने ब्रिटिश मुक्केबाज कोनर मैकनतोश को शिकस्त दी। 
डब्ल्यूबीएफ वर्ल्ड टाइटल के लिए खेली गई फाइट में मनदीप के पंच का जवाब ब्रिटिश बॉक्सर के पास नहीं था। उन्होंने शुरुआत से ही दमदार पंच लगाए और उनका स्टैमिना अंत तक बना रहा। कोनर ने वापसी करने का प्रयास किया, लेकिन अधिकतर राउंड में मनदीप जांगड़ा का ही पलड़ा भारी रहा। मनदीप ने कहा कि ये मेरे करियर की बड़ी जीत में से एक है। मैं अपने स्पॉन्सर नाश बिल्ट कंस्ट्रक्शन के साथ चीफ कोच रॉय जोन्स, असिस्टेंट कोच असा बेयर्ड व एंजल का शुक्रगुजार हूं। अगर वो न होते तो मैं देश के लिए शायद ये खिताब नहीं जीत पाता।
भारतीय बॉक्सर मनदीप ने कहा कि मुझे खुशी है कि वर्ल्ड टाइटल जीतने वाला मैं पहला भारतीय हूं। इसे हासिल करने के लिए मैंने सालों मेहनत की है। ये मेरे लिए गर्व की बात है कि मैं देश का नाम रौशन कर सका। मुझे लगता है कि ये खिताब देश के अन्य मुक्केबाजों के लिए रास्ता खोलेगा और वो भी प्रोफेशनल बॉक्सिंग में करियर बनाने का इरादा बनाएंगे। हमारे मुक्केबाज अच्छे हैं और उनमें टैलेंट की कमी नहीं है। उन्हें अच्छा प्रमोटर और मैनेजर मिलेे, ताे वे भी वर्ल्ड चैम्पियन बन सकते हैं।

सरकार किसान विरोधी होने का परमाण : विशाल गुर्जर 

डीएपी खाद की कमी, सरकार किसान विरोधी होने का परमाण : विशाल गुर्जर 

डीएपी खाद की कमी, सरकार किसान विरोधी होने का परमाण :विशाल गुर्जर 

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली, 05 नवंबर :

बहुजन समाज पार्टी के हरियाणा प्रदेश प्रभारी विशाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा सरकार किसान हितैषी होने का नाटक करती है लेकिन सच्चाई यह है कि भाजपा हमेशा से किसान विरोधी रही है। बड़े दुर्भाग्य की बात है की किसान को अपनी फसल एसपी से कम दाम में बेचनी पड़ रही है और खाद बीज और दवाइयां ब्लैक में खरीदनी पड़ रही है। रबी सीजन शुरू होते ही डीएपी उर्वरक की कमी किसानों को सताने के लिए जानबूझकर की जा रही है। 

उन्होंने बताया कि भाजपा किसानों को प्रताड़ित करने की नियत से लाइनों में खड़ा रखने कार्य करती है। किसानों के फसलों के नुकसान के मुआवजे पर भी यह सरकार किसानों के साथ मजाक करती है। सारी फसल बर्बाद होने पर किसानों को पांच सात सौ रुपये मुआवजे के तौर पर दिए जाते हैं। उस मुआवजे को लेकर दर्जनों चक्कर बैंकों के लगाने पड़ते हैं। सरकार कि हमेशा यही नियति रही है कि किसान अपने खेत में ना जा सके और कैसे किसानों को आर्थिक नुकसान पहुंचा सके। किसानों को नुकसान पहुंचाने के  हर संभव प्रयास करती है। सरकारी संरक्षण में लोग डीएपी का बैग ब्लैक में बेच रहे हैं और सरकार के द्वारा बयान दिए जा रहे हैं कि डीएपी खाद की उपलब्धता में कोई कमी नहीं है। आज हालात यह है कि डीएपी खाद ब्लैक में  खरीदनी पड़ रही है। प्रदेश में डीएपी खाद की कमी सरकार के किसान विरोधी होने का परिणाम है। इसके साथ सरकार ने खाद के बैग का वजन घटाकर कीमतों मे बढ़ोतरी कर दी है। किसान खेत का काम छोड़ खाद लेने के लिए दर दर भटक रहा है। उसके बावजूद भी किसान को खाद नहीं मिल रहा है।

राशिफल, 05 नवंबर 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 05 नवंबर 2024

05  नवंबर :

aries
मेष/Aries

अच्छी सेहत के लिए दूर तक पैदल घूमें। अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें। कोई आपको नुक़सान पहुँचाने की कोशिश कर सकता है। कई मज़बूत ताक़तें आपके ख़िलाफ़ काम कर रही हैं। आपको ऐसे क़दम उठाने से बचना चाहिए, जिसके चलते उनका और आपका आमना-सामना हो। अगर आप हिसाब बराबर करना चाहें, तो ऐसा सलीके से ही किया जाना चाहिए। आपको आज ही अपने प्रिय को दिल की बात बताने की ज़रूरत है, क्योंकि कल बहुत देर हो जाएगी। नयी योजनाओं को शुरू करने के लिए बढ़िया दिन है। मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा। आज आपको अपने जीवनसाथी का दैवीय पक्ष देखने को मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

05  नवंबर :

बचपन की यादें आपके मन पर छायी रहेंगी। लेकिन इस काम में आप ख़ुद को मानसिक तनाव दे सकते हैं। आपके तनाव और परेशानी की एक बड़ी वजह बचपन की मासूमियत को जीने की चाह है, इसलिए खुलकर जिएँ। इस राशि केे कुछ लोगों को आज संतान पक्ष से आर्थिक लाभ होने की उम्मीद है। आज आपको अपनी संतान पर गर्व महसूस होगा। घरेलू ज़िन्दगी में कुछ तनाव का सामना करना पड़ सकता है। आज के दिन अपने प्रिय की भावनाओं को समझें। नौकरी-पेशे के लिहाज़ से की गयी यात्रा सकारात्मक फल देगी। आपको इंटरव्यू के दौरान दिमाग़ ठण्डा रखने और ख़ुद को अभिव्यक्त करने की ज़रूरत है। घर के छोटे सदस्यों को साथ लेकर आज आप किसी पार्क या शॉपिंग मॉल में जा सकते हैं। आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

05  नवंबर :

मिथुन/Gemini

अच्छी चीज़ों को ग्रहण करने के लिए आपका दिमाग़ खुला रहेगा। जीवन के बुरे दौर में पैसा आपके काम आएगा इसलिए आज से ही अपने पैसे की बचत करने के बारे में विचार करें नहीं तो आपको दिक्कतें हो सकती हैं। किसी धार्मिक स्थल या संबंधी के यहाँ जाने की संभावना है। जब आप अपने प्रिय के साथ बाहर जाएँ तो अपने पहनावे और बरताव में नयापन रखें। पर्यटन क्षेत्र आपको बढ़िया करिअर दे सकता है। यह समय अपनी महत्वाकांक्षा को समझने और उसे पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करने का है। सफलता आपका बेताबी से इंतज़ार कर रही है। आज के दिन में आप बहुत व्यस्त रहेंगे लेकिन शाम के वक्त अपने मनपसंद कामों को करने के लिए भी आपके पास पर्याप्त समय होगा। वैवाहिक जीवन का आनन्द लेने के पर्याप्त मौक़े हैं आज आपके पास।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

05  नवंबर :

सेहत बढ़िया रहेगी। जो लोग अब तक पैैसे को बिना सोचे विचारे उड़ा रहे थे उन्हें आज पैसे की बहुत आवश्यकता पड़ सकती है और आज आपको समझ में आ सकता है कि पैसे की जीवन में क्या अहमियत है। परिवार की किसी महिला सदस्य की सेहत चिंता की वजह बन सकती है। आपका रुमानी संबंध आज थोड़ी परेशानी में पड़ सकता है। लेखक और मीडियाकर्मी बड़ी ख्याति प्राप्त कर सकते हैं। प्रेमी को वक्त देने की कोशिश करेंगे लेकिन किसी जरुरी काम के आ जाने के कारण आप उनको समय दे पाने में कामयाब नहीं हो पाएंगे। ख़ुद तनावग्रस्त होने की झल्लाहट आप बेवजह अपने जीवनसाथी पर निकाल सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

05  नवंबर :

नर्वस ब्रेकडाउन आपकी सोचने की ताक़त और शरीर के प्रतिरक्षा तंत्र को कमज़ोर बना सकता है। सकारात्मक सोच के ज़रिए इस समस्या से निजात पाएँ। पैसा अचानक आपके पास अएगा, जो अपके ख़र्चों और बिल आदि को सम्हाल लेगा। दोस्तों की परेशानियों और तनाव के चलते आप अच्छा महसूस नहीं करेंगे। आपका महबूब आज आपको बड़ी ख़ूबसूरती से कुछ ख़ास करके चौंका सकता है। अगर आप कार्यक्षेत्र में बेहतर करना चाहते हैं तो अपने काम में आधुनिकता लाने की कोशिश करें। इसके साथ ही नई तकनीक से अपडेटेड रहें। दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी। लगता है कि आपका जीवनसाथी आज बहुत ख़ुश है। आपको सिर्फ़ वैवाहिक जीवन से जुड़ी उसकी योजनाओं में मदद करने की ज़रूरत है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

05  नवंबर :

झगड़ालू स्वभाव को क़ाबू में रखें, नहीं तो रिश्तों में कभी न मिटने वाली खटास पैदा हो सकती है। इससे बचने के लिए अपने नज़रिए में खुलापन अपनाएँ और पूर्वाग्रहों को छोड़ें। आप पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप अपनी जमा-पूंजी पारम्परिक तौर पर निवेश करें। अपनी पत्नी/पति के साथ पिकनिक पर जाने का बेहतरीन दिन है। यह न केवल आपका मन हल्का करेगा, बल्कि आप दोनों के बीच मतभेद दूर करने में भी मदद करेगा। आज आप महसूस करेंगे कि प्यार दुनिया में हर मर्ज़ की दवा है। जो लोग अब तक बेरोजगार हैं उन्हें अच्छी जॉब पाने के लिए आज और अधिक मेहनत करने की जरुरत है। मेहनत करके ही आप सही परिणाम पा पाएंगे। खाली वक्त का सही इस्तेमाल करना आपको सीखना ही होगा नहीं तो जीवन में आप कई लोगों से पीछे रह जाएंगे। आपके और आपके जीवन साथी के बीच विश्वास की कमी रह सकती है। जिससे आज वैवाहिक जीवन में तनाव हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

05  नवंबर:

जिस तरह मिर्च खाने को लज़ीज़ बनाती है, उसी तरह थोड़ा-सा दुःख भी जीवन में ज़रूरी है और तभी सुख की असली क़ीमत पता लगती है। धन का आगमन आज आपको कई आर्थिक परेशानियों से दूर कर सकता है। जितना आपने सोचा था, आपका भाई उससे ज़्यादा मददगार साबित होगा। रोमांस के लिहाज़ से रोमांचक दिन है। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और जितना हो सके, इसे उतना रुमानी बनाने की कोशिश करें। अपनी बौद्धिक क्षमताओं का इस्तेमाल अपने हित में करें। इसकी मदद से आप पेशेवर योजनाओं और नए विचारों को पूरा कर सकते हैं। भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है। आपको प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

05  नवंबर :

आशावादी बनें और उजले पक्ष को देखें। आपका विश्वास और उम्मीद आपकी इच्छाओं व आशाओं के लिए नए दरवाज़े खोलेंगी। हालाँकि आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा, लेकिन पैसे का लगातार पानी की तरह बहते जाना आपकी योजनाओं में रुकावट पैदा कर सकता है। अपने परिवार के सदस्यों की भावनाओं को आहत करने से बचने के लिए अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रखिए। ज़िन्दगी की हक़ीक़त का सामना करने के लिए आपको अपने प्रिय को कम-से-कम कुछ वक़्त के लिए भूलना पड़ेगा। काम में आपको पेशेवर उपलब्धियाँ और फ़ायदा मिलेगा। चीज़ों और लोगों को तेज़ी-से परखने की क्षमता आपको दूसरों से आगे बनाए रखेगी। बिन बुलाए किसी मेहमान की वजह से आपकी योजनाएँ तो गड़बड़ा सकती हैं, लेकिन आपका दिन ख़ुशनुमा हो जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

05  नवंबर:

धनु/Sagittarius

आज आपके पास अपनी सेहत और लुक्स से जुड़ी चीज़ों को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आपके मामा या नाना आपकी आर्थिक मदद करें। रिश्तेदारों के साथ अपने संबंधों को फिर तरोताज़ा करने का दिन है। मुहब्बत और रोमांस आपको ख़ुशमिज़ाज रखेगे। आपमें बहुत-कुछ हासिल करने की क्षमता है- इसलिए अपने रास्ते में आने वाले सभी मौक़ों को झट-से दबोच लें। आज टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देखने में आप इतना व्यस्त हो सकते हैं कि आप जरुरी कामों को करना भी भूल जाएंगे। काफ़ी वक़्त बाद आप और आपका जीवनसाथी एक शान्त दिन साथ बिता सकते हैं, जब कोई लड़ाई-झगड़ा न हो – सिर्फ़ प्यार हो।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

05  नवंबर:

मकर/Capricorn

बच्चे आपके मुताबिक़ नहीं चलेंगे, जो आपके झुंझलाहट की वजह बन सकता है। आपको ख़ुद पर नियंत्रण रखना चाहिए, क्योंकि नाराज़गी सभी के लिए नुक़सानदेह है और यह सोचने-समझने की ताक़त को ख़त्म कर देती है। इससे सिर्फ़ मुश्किल बढ़ती है। आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आपके मामा या नाना आपकी आर्थिक मदद करें। आज के दिन आपको जो खाली समय मिलने वाला है, उसका भरपूर लाभ लें और अपने परिवार के साथ कुछ प्यार भरे पल गुज़ारें। आज प्यार की मदहोशी में हक़ीक़त और फ़साना मिलकर एक होते मालूम होंगे। इसे महसूस करें। दफ़्तर में जिसके साथ आपकी सबसे कम बनती है, उससे अच्छी बातचीत हो सकती है। छात्र-छात्राओं को आज अपने काम को कल पर नहीं टालना चाहिए, आपको जब भी खाली समय मिले अपने काम को पूरा कर लें। ऐसा करना आपके लिए हितकारी है। जब आप अपने जीवनसाथी से भावनात्मक तौर पर जुड़ते हैं, तो नज़दीकी अपने आप महसूस की जा सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

05  नवंबर:

कुम्भ/Aquarius

कोई आपका मूड ख़राब कर सकता है, लेकिन ऐसी चीज़ों को ख़ुद को क़ाबू न करने दें। व्यर्थ की चिंताएँ और परेशानियाँ आपके शरीर पर नकारात्मक असर डाल सकती हैं और त्वचा से जु‌ड़ी समस्याएँ पैदा कर सकती हैं। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। बच्चे कोई दिल ख़ुश करने वाली ख़बर ला सकते हैं। प्रेम हमेशा आत्मीय होता है और यही बात आप आज अनुभव करेंगे। यह दूसरे देशों में व्यावसायिक सम्पर्क बनाने का बेहतरीन समय है। आज आप फुर्सत के क्षणों में कोई नया काम करने का सोचेंगे लेकिन इस काम में आप इतना उलझ सकते हैं कि आपके जरुरी काम भी छूट जाएंगे । ज़िन्दगी बहुत ख़ूबसूरत नज़र आएगी, क्योंकि आपके जीवनसाथी ने आपके लिए कुछ ख़ास योजना बनाई है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

05  नवंबर :

मीन/Pisces

जब आप कोई फ़ैसला लें, तो दूसरों की भावनाओं का ख़ास ख़याल रखें। आपका कोई भी ग़लत निर्णय न केवल उनपर ख़राब असर डालेगा, बल्कि आपको भी मानसिक तनाव देगा। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। उस रिश्तेदार को देखने जाएँ, जिसकी तबियत काफ़ी समय से ख़राब है। किसी तीसरे इंसान का दखल आपके और आपके प्रिय के बीच गतिरोध पैदा करेगा। आज आपके बॉस का बढ़िया मिज़ाज पूरे कार्यालय के माहौल को अच्छा बना देगा। अपने समय की कीमत समझें, उन लोगों के बीच रहना जिनकी बातें आपके समझ में नहीं आती हैं गलत है। ऐसा करना भविष्य में आपको परेशानियों के अलावा कुछ नहीं देगा। आपके जीवनसाथी की बेरुख़ी दिन भर आपको उदास रख सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 05 नवंबर 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 05  नवंबर 2024

नोटः आज गण्ड़मूल विचार

छठ व्रत : इस साल 05 नवंबर 2024 से नहाय-खाय के साथ छठ पूजा की शुरुआत होगी और 08 नवंबर को उगते हुए सूर्य को जल अर्घ्य देने के बाद व्रत का पारण किया जाएगा। चार दिवसीय छठ महापर्व में छठी मैया और सूर्यदेव की पूजा-आराधना की जाती है।

गण्डमूल विचार/गण्डमूल का प्रभाव ज्योतिष में नक्षत्र सताईस होते है उनमे से यह छह ज्येष्ठा, आश्लेषा, रेवती,मूल, मघा और अश्विनी नक्षत्र की गणना मूल नक्षत्र में की जाती है। राशि और नक्षत्र की समाप्ति जब एक ही स्थान पर होती हैं तब यह स्थिति गण्ड या मूल नक्षत्र कहलाती है

विक्रमी संवत्ः 2081, 

शक संवत्ः 1946, 

मासः कार्तिक़ 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः चतुर्थी रात्रि काल 12.17 तक है, 

वारः मंगलवार। 

नोटः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

नक्षत्रः ज्येष्ठा प्रातः काल 09.45 तक है, 

योग अतिगण्ड़ प्रातः काल 11.27 तक है, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः तुला, चन्द्र राशिः वृश्चिक, 

राहू कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक,

सूर्योदयः 06.40, सूर्यास्तः 05.29 बजे।

नोटः आज दूर्वा गणपति व्रत एवं पूजन तथा गण्ड़मूल विचार

नोटः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

पंचकूला में आयोजित तीसरे पुस्तक मेले के उदृघाटन

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 04       नवंबर :

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज पंचकूला में आयोजित तीसरे पुस्तक मेले के उदृघाटन अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण की जीवनी पर आधारित पुस्तक ‘कर्मयोगी कृष्ण’ का विमोचन किया। इस पुस्तक का लेखन सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग हरियाणा में कार्यरत जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी कृष्ण कुमार आर्य ने किया है।

मुख्यमंत्री ने इस कार्य के लिए लेखक को बधाई और ऐसी कृति की रचना के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने मेले में सभी पुस्तक स्टॉलों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि पुस्तकें हमारी मार्गदर्शक होती है और अच्छी पुस्तकें तो हमारे जीवन की धारा को भी बदल देती है। इसलिए सभी को पुस्तकों का स्वाध्याय नियमित तौर पर करना चाहिए। उनके साथ पुस्तक मेले के आयोजक एसईआईएए के चेयरमैन श्री पी के दास, कालका की विधायक श्रीमती शक्ति रानी शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजद थे।

लेखक कृष्ण कुमार आर्य ने पुस्तक के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि इस पुस्तक मंे श्रीकृष्ण की पूरी जीवनी को लिखा गया है। भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है कि जीवन का आधार कर्म है और कर्म की सिद्घि केवल कर्तव्य पालन के मार्ग से होकर ही गुजरती है। कर्महीन और कर्त्तव्य विमुख व्यक्ति कभी धर्मात्मा नहीं हो सकता है। उनके इसी उपदेश को श्रीकृष्ण के जीवन पर आधारित नव संकलित पुस्तक ‘कर्मयोगी कृष्ण’ में सहेजा गया है। भगवान श्रीकृष्ण ने गीता में कहा है कि
’’न मे पार्थास्ति कर्तव्यं त्रिषु लोकेषु किश्चन।
नान वाप्तम वाप्तव्यं वर्त एव च कर्मणि’’

भगवान श्रीकृष्ण गीता में कहते हैं कि तीनों लोकों में मेरे लिए कोई भी कर्म नियत नही है अर्थात् करने योग्य नही है, न मुझे किसी वस्तु का अभाव है और न ही आवश्यकता है, फिर भी निष्फल भाव से कर्म करता हूँ। इसी को आधार बनाकर लेखक ने इस पुस्तक की रचना की है।

आर्य ने बताया कि पुस्तक में श्रीकृष्ण की जीवनशैली को प्रदर्शित करने के लिए विषय-वस्तु को 244 पृष्ठों पर ग्यारह अध्यायों में विभक्त किया गया है। इसमें लगभग 130 मंत्र, श्लोक एवं सूक्तियां तथा पुस्तक को समझने में सहायक आठ आलेख दिए हैं। पुस्तक का पहला अध्याय ‘श्रीकृष्ण की वशांवली’, दूसरे व तीसरे अध्याय में उनके बाल्यकाल की प्रमुख घटनाएं तथा अध्याय चार में गोपी प्रकरण व कंस वध का विवरण दिया है। पुस्तक के पाँचवें अध्याय में श्रीकृष्ण द्वारा महर्षि सांदीपनी एवं अन्य ऋषि आश्रमों में ग्रहण की गई ‘शिक्षाओं तथा वैज्ञानिक उपलब्धियों’ का वर्णन किया गया है। यह अध्याय अनेक दिव्य अस्त्र-शस्त्रों के ज्ञान तथा सुदर्शन चक्र, सौमधुक, मौनधुक, सौकिक यान एवं सोमतीति रेखा का अन्वेषण श्रीकृष्ण की महानता का परिचय देता हैं।

उन्होंने बताया कि इसके छठे अध्याय में ‘द्वारका की अवधारणा’ तथा श्रीकृष्ण की दिनचर्या को प्रदर्शित करने वाला सातवां अध्याय ‘दैनंदिनी विमर्श’ दिया है। पुस्तक के आठवें अध्याय में महाराज युधिष्ठिर के ‘राजसूय में कृष्णनीति’ तथा नौवें अध्याय में ‘श्रीकृष्ण का तात्त्विक संप्रेषण’ पर विस्तार से उल्लेख है। जैसा कि माना जाता है कि भगवान श्रीकृष्ण एक उत्कृष्ट एवं प्रभावी वाक्चार्तुय एवं वाक्माधुर्य से धनी थे, जिसका प्रत्यक्ष दर्शन पुस्तक में होगा। इसके साथ ही दसवें अध्याय में ‘जय में श्रीकृष्ण नीति’ तथा अन्तिम ग्यारहवें अध्याय में ‘महां-भारत में श्रीकृष्ण के महां-प्रस्थान’ का वर्णन किया है। पुस्तक में श्रीकृष्ण के यौगिक बल, दिव्य उपलब्धियां, उत्कृष्ट वैज्ञानिकता, महान तत्त्ववेत्ता, जनार्दन एवं ब्रह्मवेत्ता के तौर पर परिचय करवाया गया हैं। इसके साथ ही अकल्पनीय श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़े अनेक ऐसे तथ्यों को प्रस्तुत किया गया है, जिनको पढक़र विशेषकर नई पीढ़ी में विशेष आभा का संचार होगा। श्रीकृष्ण के महानिर्वाण की घटना का प्रस्तुतिकरण पाठक को शुन्य की अवस्था में ले जाने वाला है कि किस प्रकार श्रीकृष्ण के सामने ही यदुवंश और उनके पुत्र-पौत्रों की हत्या की गई। परन्तु वे लेशमात्र भी अपने धर्म एवं कर्म से विमुख नही हुए।

उनका कहना है कि पुस्तक को पूर्ण करने में लगभग 40 माह का समय लगा। पुस्तक में महाभारत, गर्ग संहिता, वैदिक साहित्य, उपनिषद्, श्रीमद्भगवत गीता तथा जैन साहित्य सहित लगभग दो दर्जन पुस्तकों के संदर्भ सम्मिलित किए गए हैं। पुस्तक सतलुज प्रकाशन द्वारा पंचकूला से प्रकाशित की है। उन्होंने बताया कि पुस्तक का पाँचवा एवं सातवाँ अध्याय अद्भूत है, जो श्रीकृष्ण को भगवान एवं योगेश्वर श्रीकृष्ण होने का परिचय देते हैं तथा इसके बाद के अध्याय श्रीकृष्ण की महानता के दिव्य दर्शन करवाते हैं।

पंचकूला पहुंचे भाजपा नेता ओम प्रकाश धनखड़

पंचकूला पहुंचे भाजपा नेता ओम प्रकाश धनखड़।

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 04       नवंबर :

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा रणदीप सुरजेवाला पर विवादित टिप्पणी पर पंचकूला में ओम प्रकाश धनखड़ का बयान।

हमारे यहां बहुत सारे शब्द जाति सूचक भी हैं और कार्य सूचक भी है मैंने वह वीडियो देखा है वह मंच के नीचे से किसी और ने कहा है मुख्यमंत्री ने सिर्फ उसका उच्चारण किया है।

जिस प्रकार से सुरजेवाला बहुत सारे कार्यों में कांग्रेस का बचाव करने की कोशिश करते हैं उनके कार्य के हिसाब से उनको यह कहा गया है। इसको जाति सूचक शब्दों की तरह ले जाना नहीं चाहिए सुरजेवाला को। इसको सिर्फ कार्य सूचक शब्द के रूप में बोला गया है कांग्रेस जो इसे अलग ढंग में कोशिश कर रही है वह गलत है।

संकल्प पत्र पर बोलते हैं उन्होंने कहा कि मैं पहले भी कहता रहा हूं कि कांग्रेस कभी भी अपना संकल्प पत्र बजट के अनुरूप नहीं बनाती।

यह उनकी हार का मुख्य कारण होता है।

मैंने हिमाचल और कर्नाटक का उदाहरण भी दिया है कल खड़गे जी ने भी यह बात मान मिली है।

बापूधाम कॉलोनी में श्री शिव शक्ति खेड़ा मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा

  • बापूधाम कॉलोनी में श्री शिव शक्ति खेड़ा मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा में श्री गणेशानंद मिश्रा जी महाराज होंगे कथा व्यास 
  • आज निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  04  नवंबर:

बापू धाम कॉलोनी, सेक्टर 26 में श्री शिव शक्ति खेड़ा मंदिर के प्रांगण में श्रीमद् भगवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जो 10 नवम्बर तक चलेगी। नेहा कीर्तन मंडली की प्रधान नेहा पुरी ने बताया कि कथा व्यास श्री गणेशानंद मिश्रा जी महाराज कथा प्रवचन करेंगे। कथा के आज प्रथम दिन एक भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई जिसमें रेसिडेंट्स  वेलफेयर एसोसिएशन, बापूधाम कॉलोनी के प्रधान कृष्ण लाल, कपिल बहल, जय माता मंदिर किन्नर समाज की संचालक कमली माता जी, मंदिर के मुख्य पुजारी राजमणि मिश्रा, अक्षत पुरी, सरबजीत सिंह, मनोज कुमार, पवन कुमार और सैंकड़ों की संख्या में महिलाएं मौजूद थी।