Friday, January 3

गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर की प्राचार्या डॉ हरविंद्र कौर सेवानिवृत्त हुए

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 30        नवंबर :

गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर की प्राचार्या डॉ हरविंद्र कौर आज सेवानिवृत हुए। उन्होंने 26 जुलाई 1986 से 31 अक्तूबर 2022  तक कॉमर्स विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में  36 वर्ष कॉलेज को अपनी सेवाएँ दीं । 1  नवम्बर 2022 से 30 नवंबर 2024 तक बतौर प्रिंसिपल  किया और कुल 38 वर्षों के सेवाओं के बाद अपना कार्यकाल संपन्न किया । उन्होंने बहुत ही ईमानदारी और निष्ठा से अपना कार्य करते हुए कॉलेज को बुलंदियों तक पहुंचाया । कॉलेज महा-सचिव स.मनोरंजन सिंह साहनी तथा कॉलेज निदेशिका डॉ वरिंदर गांधी ने उनके सफ़लतापूर्वक कार्यकाल पूरा होने उन्हें बधाई दी तथा अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित की । इस अवसर पर कॉलेज के टीचिंग तथा नॉन-टीचिंग स्टाफ ने भी उन्हें बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएँ दी।डॉ हरविन्द्र कौर ने अपने सकरात्मक व्यवहार से टीम के रूप में अपना कार्यकाल पूर्ण किया।