Wednesday, January 22

 जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 28        नवंबर :

सहकारी समितियां के निरीक्षक सतीश कुमार ने कंप्रिहेंसिव मल्टीपरपज पैक्स सोसाइटी  बनाने के लिए   जागरूक किया उन्होंने बताया कि सरकार की  योजना है कि हर युवा को रोजगार मिले जिसमें पैक्स के माध्यम से जो कार्य करवाए जाते हैं उसी प्रकार से इन सोसाइटियों के माध्यम से भी  कार्य करवाए जाएंगे उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले समय में जिन लोगों के पास यह समिति होगी उनको सरकार अनुदान  देकर काम शुरू करवाने का प्रयास करेगी जिससे आम जनता को भी रोजगार मिले। इन सोसाइटियों के तहत विभिन्न प्रकार के कार्य करवाए जा सकेंगे तभी इनका नाम मल्टीपरपज रखा गया है मल्टीपर्पज का अर्थ बहुउद्देशीय होता है ताकि किसी भी उद्देश्य से इसकी पूर्ति की जा सके ।इस मौके पर सहकारी समितियां के उप निरीक्षक नवलीन भाटिया सुखविंदर ढिल्लों साहिल श्योकंद आदि मौजूद रहे।