जाम की स्थिति से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस जारी किए जरूरी दिशा निर्देश
- जिला के सभी थाना क्षेत्रों में राइडर तैनात, गश्त ड्यूटी बढ़ाई, नियम तोड़ने वाले पर होगी सख्त कार्रवाई
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 19 नवंबर :
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त अपराध एवं यातायात विरेन्द्र सिंह व एसीपी ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस पंचकूला ने शहर में ट्रैफिक जाम की स्थिति से निपटने के लिए विशेष प्लान तैयार किया है साथ ही आमजन से वाहन चलाते समय जरूरी हिदायतों की पालना की भी अपील की है। जाम की स्थिति में वाहनों के टकराने की आशंका बनी रहती है। ऐसे में ने इसके लिए अलग से टीम बनाई हैं। हाईवे व शहर में तैनात डायल-112, राइडर और पीसीआर की ड्यूटी लगाई गई है कि वह लगातार दिन-रात अपने क्षेत्र में गश्त करते रहे। हाईवे पर किसी वाहन को पार्किंग नहीं करने दी जाएगी। इसके साथ ही वाहन खराब होने की स्थिति में उसके रिफ्लेक्टर टेप के साथ रिफ्लेक्टर लगे प्लास्टिक के तिकुने संकेतक उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि अन्य वाहन चालकों को दूर से पता लग सके। खराब वाहन को तुरंत हाईवे से हटवाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। पीसीआर और डायल-112 की टीम लगातार गश्त करेगी। इसके साथ ही हादसे रोकने के लिए उनके कारणों की तह तक जाएगा।
नियम तोड़ने वालों पर होगी अधिक सख्ती
ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन बिल्कुल तैयार है और सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से खड़ी गाड़ियों को हटाया जा रहा है। यदि कोई सड़क किनारे बेतरतीब गाड़ी खड़ी करता है तो उसकी गाड़ी क्रेन से उठा ली जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस सभी नाको-बैरियर पर भी तैनात रहेगी जो गाड़ियों की चेकिंग करेगी और पार्किंग के बारे में भी जानकारी देगी। इसके अलावा यातायात नियम तोड़ने वालों पर अब और अधिक सख्ती की जाएगी। शहर में जहां पर भी कैमरे लगे हैं वे सिग्नल तोड़ने वालों को के चालान बनाकर तुरंत मोबाइल पर नोटिस भेजेंगे। चालान नहीं भरा तो यह कोर्ट जाएगा।
टैफिक जाम की स्थिति से निपटने हेतु जरूरी हिदायतों की पालना की अपील
सुरक्षित दूरी बनाए रखें
अपने आगे चल रहे वाहन से सुरक्षित दूरी बनाए रखने को प्राथमिकता दें। सुरक्षित दूरी बनाए रखने से आपको अचानक ब्रेक लगाने की स्थिति में प्रतिक्रिया करने के लिए पर्याप्त समय मिलता है। आम तौर पर, सुरक्षित दूरी लगभग 3 सेकंड के बराबर होती है। सुनिश्चित करें कि आपकी कार के पास पिछले वाहन से लगभग 3 सेकंड का अंतर हो, जिससे आपको उसकी हरकतों से तालमेल बिठाने के लिए पर्याप्त समय मिल सके।
जाम की स्थिति में धैर्य और संयम बनाएं रखे
ड्राइविंग करते समय भावनात्मक नियंत्रण बहुत ज़रूरी है, ख़ास तौर पर ट्रैफ़िक में। भीड़भाड़ तनावपूर्ण हो सकती है और ड्राइवरों में भावनात्मक प्रतिक्रियाएँ पैदा कर सकती है। हालाँकि, यह याद रखना ज़रूरी है कि भावनात्मक रूप से आवेशित होकर गाड़ी चलाने से स्पष्ट सोच प्रभावित होती है और दुर्घटनाओं का जोखिम बढ़ जाता है। गाड़ी चलाते समय भावनात्मक संतुलन बनाए रखना एक ज़रूरी अभ्यास है।
सुरक्षित सफर के लिए महिलाएं ले ट्रिप मॉनिटरिंग सुविधा का लाभ: पुलिस कमिश्नर
- व्हाट्सअप के माध्यम से भी महिलाएं ले सकेंगी ट्रिप मॉनिटरिंग सुविधा का लाभ
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 19 नवंबर :
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने महिलाओं के सुरक्षित सफर को लेकर चलाई गई ट्रिप मॉनिटरिंग प्रणाली के बारे में अधिक जानकारी सांझा करते हुए बताया कि पुलिस महिलाओं की सुरक्षा के लिए काफी एक्टिव है।
महिलाओं के सुरक्षित सफर के लिए पुलिस ने ट्रिप मॉनिटरिंग की सुविधा शुरू की है। रात में कैब, ऑटो में सफर करने वाली महिलाएं अब 112 पर फोन कर ट्रिप मॉनिटरिंग की सुविधा ले सकती है।
उन्होंने कहा कि सुविधा लेने के लिए महिला को सबसे पहले 112 पर फोन करना होगा और वेब-आधारित फॉर्म के माध्यम से अपनी यात्रा का पंजीकरण करवाए। सभी जानकारी देने के बाद महिला का ट्रिप शुरू होगा। पुलिस के जवान जीपीएस से महिला के ट्रिप को मॉनिटर करेंगे। हर आधे और एक घंटे में कंट्रोल रूम से फोन कर महिला की कुशलक्षेम भी पूछी जाएगी।
उन्होंने का कि कैब या ऑटो बीच में रुकता है या फिर रूट में बदलाव होता है, तभी पुलिस महिला को फोन कर जानकारी हासिल करेगी। कुछ भी गलत होने पर सबसे पास स्थित पुलिस के एमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल को भेजा जाएगा। इसके अलावा यात्री द्वारा सांझा किए गए आपातकालीन नंबर पर भी संपर्क किया जाएगा।
इसके अलावा महिलाएं इस सुविधा का लाभ व्हाट्सअप के माध्यम से 112 पर लाइव लॉकेशन, फोटो व विडियों आदि भेज कर यात्रा संबंधी जानकारी सांझा कर सकेगी जिससे किसी भी विपरीत परिस्थिति में पुलिस द्वारा तुरंत सहायता प्रदान की जा सकेगी।
उन्होंने का कि महिला का सफर सुरक्षित पूरा होने के बाद पुलिस फोन कर जानकारी लेगी। इस सुविधा से महिला के परिजनों को भी परेशान नहीं होना पड़ेगा और महिला भी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित नहीं होगी। महिलाओं को ट्रिप मॉनिटरिंग की सुविधा के बारे में पुलिस में तैनात महिला पुलिसकर्मी जगह-जगह जाकर महिलाओं को जागरूक कर रही है।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि डायल 112 पर फोन कर एप के माध्यम से मदद प्राप्त की जा सकती है। आपातकालीन स्थिति में अपने मोबाइल फोन के पॉवर बटन को लगातार तीन बार दबाने से या पॉवर बटन को लगातार दबाए रखने से डायल 112 से मदद प्राप्त की जा सकती है। आपातकालीन स्थिति में डायल 112 पर कॉल की जाती है। तब आपके नजदीकी पुलिस ईआरवी को सहायता के लिए भेजा जाता है।
सार्वजनिक स्थानो पर शराब पीने व परोसने वालें अड्डो को चिन्हित कर करें कार्रवाई, पुलिस कमिश्नर ने दिए सख्त निर्देश
- रेस्टोरेंट के बाहर चोपहिया वाहनों में बैठकर शराब पीने वाले भी कार्रवाई के लिए रहे तैयार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 19 नवंबर :
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य के आदेशानुसार जिला में खुले में शराब सेवन करने वाले असामाजिक तत्वों व बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई हेतु लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने की लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए पुलिस कमिश्नर ने जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारियों को सार्वजनिक स्थानों में खुलेआम शराब का सेवन करने एवं अवैध शराब पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए हैं। खुले में शराब के सेवन व उपद्रव मचाने वाले असामाजिक तत्वों से रिहायशी इलाकों में रहने वाले आमजनों को परेशानी का सामना करना पड़ता है और नशे में होने के कारणा ऐसे लोग गाली गलौच भी करते है अब ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस कमिश्नर ने सार्वजनिक स्थानों, विशेषकर खुदरा दुकानों के परिसरों के आसपास शराब पीने पर रोक लगाने के लिए अभियान शुरू किया है।
जिले में अब सार्वजनिक स्थानों जैसे सेक्टर मॉर्किट, शिक्षण संस्थान, स्टेडियम या सड़क किनारे बने होटल के बाहर या चोपहिया वाहनों में लोगों को शराब का सेवन करना महंगा पड़ सकता है। ऐसे स्थानों में शराब पीते हुए पकड़े जाने पर लोगों को जेल की भी हवा खानी पड़ सकती है।
जानकारी के मुताबिक ऐसे लोग खुला स्थान दिखाई या जहां ज्यादा लोगों का आना जाना ना होता हो उस स्थान पर अपनी महफिल जमा कर शराब का सेवन करना शुरू कर देते हैं। शराब पीने के बाद इन युवकों के द्वारा शोर गुल और अभद्र भाषा का प्रयोग करने से उस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है अब ऐसे स्थानों पर गश्त के माध्मय से निगरानी रख सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा पुलिस कमिश्नर ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अगर उनके पास सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन व बेचने के ठिकाने की कोई सूचना है तो तुरंत पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर सूचना दे। शिकायतकर्ता की पहचान गुप्त रखी जाएगी।