एआईबीओसी ट्राईसिटी यूनिट – अंतर बैंक क्रिकेट टूर्नामेंट
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 18 नवंबर:
एआईबीओसी ट्राईसिटी यूनिट- चंडीगढ़ ने पहली बार अंतर बैंक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया। श्री संजय शर्मा महासचिव एसबीआई ऑफिसर्स एसोसिएशन ने 15 नवंबर को टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। टूर्नामेंट में विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की छह टीमों ने भाग लिया। आज, एआईबीओसी कप का सेमीफाइनल और फाइनल मैच सेंट स्टीफन स्कूल सेक्टर 45 चंडीगढ़ में खेला गया। कामरेड प्रियव्रत अध्यक्ष एसबीआई ऑफिसर्स एसोसिएशन ने इस अवसर प्रतिभागियों को सम्मानित किया और एआईबीओसी ट्राईसिटी की पहल की सराहना की।
पहला सेमीफाइनल केनरा बैंक और बैंक ऑफ इंडिया के बीच खेला गया। केनरा बैंक ने 92 रनों से जीत दर्ज की। दूसरा सेमीफाइनल इंडियन बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के बीच खेला गया। इंडियन बैंक ने 13 रनों से जीत दर्ज की। फाइनल मैच इंडियन बैंक और केनरा बैंक के बीच खेला गया। इंडियन बैंक ने 177/3 रन बनाए। केनरा बैंक छह विकेट के नुकसान पर केवल 140 रन ही बना सका। इंडियन बैंक ने 37 रनों से फाइनल जीता। इंडियन बैंक के श्री निखिल को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। एआईबीओसी के सहयोगी संगठनों के महासचिवों और एसबीआईओए के डीजीएस तथा उनके पदाधिकारियों ने टूर्नामेंट के सुचारू संचालन के लिए सक्रिय रूप से भाग लिया। श्री पंकज शर्मा स्टेट सेक्रेटरी और श्री. सचिन कटियार प्रेजिडेंट ने सभी का टूनामेंट सफल बनाने का धन्यवाद किया और ये भी बताया की इस तरह के टूनामेंट हर साल आयोजित किये जायेगे