गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज, यमुनानगर में होम साइंस विभाग द्वारा उच्चतर शिक्षा निदेशालय, पंचकुला द्वारा अनुमोदित ‘इनोवेशन एण्ड सॉल्यूशन फाॅर ग्लोबल सिसटेनबिलिटी : ब्रेकिंग द बैरियर्स इन होम साइंस एण्ड एम्पावरनिक द चेंज विजन 2030 विषय पर आधारित एकदिवसीय बहुविषयक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का आयोजन महाविद्यालय की निदेशिका डॉ वरिंद्र गांधी व प्राचार्या डॉ हरविंदर कौर के मार्गदर्शन में किया गया।
कार्यक्रम में बीज वक्ता के रूप में प्रो. तरविंदर जीत कौर, चेयरपर्सन गृह विज्ञान विभाग,कुरुक्षेत्र,विश्वविद्यालय,कुरुक्षेत्र,मुख्य वक्ता के रूप में डाॅ. सरोज यादव ,एसोसिएट प्रोफेसर ,वस्त्र एवं परिधान विभाग,आई. सी. काॅलेज ऑफ होम साइंस,चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी , हिसार व तकनीकि सत्र में डाॅ. दीपिका विज,प्रोफेसर एवं पूर्व विभागाध्यक्ष, डिपार्टमेंट ऑफ ह्यूमन डेवलपमेंट एण्ड फैमिली स्टडीज, पंजाब कृषि विश्वविद्यालय, लुधियाना ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सेमिनार में आनलाइन/आफलाइन 90 शोधपत्र प्रस्तुत किए गए। जिनका प्रकाशन इनोवेशन फाॅर ग्लोबल सिस्टेनबिलिटी इन होम साइंस पुस्तक में किया गया ।मौके पर ही जिसका विमोचन किया गया ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241113-WA0012.jpg9601280adminhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngadmin2024-11-13 11:50:132024-11-13 11:50:16जीएनजी कॉलेज में बहुविषयक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन हुआ
सुप्रसिद्घ ऐतिहासिक व धार्मिक स्थल तीर्थराज कपाल मोचन विभिन्न वर्गों, धर्मों और जातियों की एकता का प्रतीक है। कपाल मोचन यमुनानगर से लगभग 25 किलोमीटर दूर सिन्धुवन में बिलासपुर के पास स्थित है। श्री कपाल मोचन-श्री आदिबद्री मेला 15 नवम्बर तक चलने वाले इस मेले में देश के विभिन्न प्रांतों से लाखों की संख्या में हिन्दू, मुस्लिम व सिख श्रद्घालु प्रत्येक वर्ष कार्तिक मास की पूर्णिमा के मौके पर यहां आते हैं और मोक्ष की कामना से पवित्र सरोवरों क्रमश: कपाल मोचन सरोवर, ऋण मोचन सरोवर व सूरजकुंड सरोवर में स्नान करते हैं। इसके बाद श्रद्घालु एवं यात्री आदि बद्री क्षेत्र में विभिन्न धार्मिक मंदिरों तथा श्री माता मंत्रा देवी के दर्शनों के लिए भी जाते हैं। आदि बद्री क्षेत्र में सरस्वती उदगम स्थल के नजदीक सरस्वती स्नान सरोवर में भी भारी संख्या में श्रद्घालु स्नान के लिए जाते है।
पुराणों के अनुसार तीर्थ राज कपाल मोचन तीनों लोकों में पाप से मुक्ति दिलाने वाला पावन तीर्थ स्थल है। मेले में आने वाले यात्रियों की सुख-सुविधा को देखते हुए श्री कपाल मोचन, श्री बद्री नारायण, श्री माता मंत्रा देवी व श्री केदारनाथ मंदिर धार्मिक एवं पूजा स्थल बोर्ड व जिला एवं मेला प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए हैं, जिसमेें यात्रियों के लिए स्वच्छ पेयजल, सफाई व्यवस्था, आग से बचाव, चिकित्सा सहायता, अस्थाई सुलभ शौचालय आदि व मेला क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का विशेष प्रबंध किया गया है। सभी सरोवरों के महिला घाटों पर महिला पुलिस का भी विशेष प्रबंध है। आदि बद्री क्षेत्र में भी यात्रियों एवं श्रद्घालुओं की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।
उपायुक्त एवं श्री कपाल मोचन, श्री बद्री नारायण, श्री माता मंत्रा देवी व श्री केदारनाथ मंदिर धार्मिक एवं पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि मेले में आए यात्रियों की सुविधा हेतू मेले में पूछताछ एवं सूचना प्रसारण केन्द्र की स्थापना, मेले में स्वच्छ एवं रोग रहित वातावरण, जनाना घाटों पर विशेष सुरक्षा प्रबंध, तीर्थ यात्रियों के लिए मुफ्त दवाईयों का प्रबंध, अस्थायी शौचालयों का निर्माण, बिजली की व्यवस्था,सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था, मेले में वाहन पार्किंग की व्यवस्था के अलावा पवित्र सरोवरों में स्नान के लिए उचित प्रबंध किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि मेले में यदि किसी का कोई सगा-संबंधी या साथी या बच्चा बिछड़ जाए तो सूचना प्रसारण करवाने हेतू सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग के सूचना प्रसारण केन्द्र जो कि ऋण मोचन सरोवर के किनारे पर स्थित है, से सम्पर्क कर अपनी सूचना का प्रसारण करवा सकते हैं। यहीं पर इसी ईमारत में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मेले में अपनों से बिछुड़े हुए बच्चों को संभालने के लिए अपने विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों जिसमें महिला सुपरवाईजरों, महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व महिला आंगनवाड़ी सहायकों की दिन-रात डयूटी लगाई गई है।
उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने आगे बताया कि श्री कपाल मोचन-श्री आदि बद्री मेला की कमान बिलासपुर के उपमण्डलाधीश एवं मेला प्रशासक जसपाल सिंह गिल संभाल रहे हैं और उनकी सहायता के लिए मेला अधिकारी एवं बीडीपीओ कार्तिक चौहान अन्य सभी विभागों के अधिकारी संभाले हुए हैं। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था की कमान पुलिस अधीक्षक राजीव देसवाल के मार्ग दर्शन में पुलिस के जवान संभाले हुए हैं। पूरे मेला क्षेत्र की सीसीटीवी कैमरों के द्वारा निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि मेला के दूसरे दिन मेला क्षेत्र में श्रद्धालु की संख्या में श्रद्घालु एवं यात्री पहुंच चुके हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/11/1001073896-scaled.jpg25602560adminhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngadmin2024-11-13 11:45:542024-11-13 11:45:57सुप्रसिद्घ ऐतिहासिक व धार्मिक स्थल तीर्थराज कपाल मोचन विभिन्न वर्गों, धर्मो की एकता का प्रतीक
अदा शर्मा अपनी हाल ही में रिलीज़ हुई श्रृंखला रीता सान्याल की सफलता का आनंद ले रही हैं। यह श्रृंखला पिछले 2 हफ्तों में ओटीटी पर सबसे अधिक देखी जाने वाली काल्पनिक सामग्री रही है। केरल की कहानी के अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली महिला फिल्म होने के बाद अदा एक रोल पर है और इसके बाद बस्तर और सूरजमुखी सीजन 2 में इसके विपरीत प्रदर्शन होंगे। अभिनेत्री का अगला शो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रीता सान्याल है। वह शो में विभिन्न भेषों में दिखाई देती हैं और हरियाणवी चरित्र के रूप में उनका एक भेष सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अदा कहती हैं, “मैं रीता सान्याल के प्रति दर्शकों की प्रतिक्रियाओं से बहुत उत्साहित हूं। मुझे शो में कई लहजे में बोलने का मौका मिला। हरियाणवी लहजा मेरा पसंदीदा लहजा है। हमने एक कोच रखा और जब मैं घर पर था तब भी बोलने का अभ्यास करता था। मैं शूटिंग से वापस आती थी और रात में बार-बार अपने कमरे में जोर से बात करती थी। मेरी माँ ने सोचा कि मैं पागल हूँ। लेकिन ज़ोर से बोलना ही उच्चारण के साथ आत्मविश्वास हासिल करने का एकमात्र तरीका था।
अदा अगली बार एक अंतरराष्ट्रीय फिल्म में एक सुपरहीरो की भूमिका में दिखाई देंगी। वह एक बहुत बड़ी फ्रेंचाइजी के सीक्वल में भी दिखाई देंगी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241112-WA0052.jpg12801020adminhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngadmin2024-11-13 11:40:122024-11-13 11:40:14अदा शर्मा ने दिखाया अपना हरियाणवी रूप
भारतीय बुनकरों द्वारा बनाई गई साड़ियों से है तनिषा मुखर्जी को प्यार
अनिल बेदाग, डेमोक्रेटिक फ्रंट, मुंबई, 13 नवंबर :
एक कलाकार के रूप में तनिषा मुखर्जी हमेशा खुद को सीमाओं से परे ले जाने के लिए तत्पर रहती हैं। वह हमेशा ऑन-स्क्रीन प्रदर्शन के मामले में खुद को ऊपर उठाने और ऊपर उठाने में विश्वास करती हैं और यह तथ्य कि उन्हें मात्रा से पहले गुणवत्तापूर्ण परियोजनाएं करने के लिए चुना गया है, निश्चित रूप से उनके लिए काम किया है। पर्दे पर अपने अभिनय के अलावा, तनिषा को उनके फैशन और फैशन विकल्पों के लिए भी बहुत पसंद किया जाता है। उनके बारे में सबसे अच्छा गुण यह है कि वह स्थानीय प्रतिभाओं का समर्थन करने में विश्वास करती हैं। एक सामाजिक रूप से जिम्मेदार और पर्यावरण के अनुकूल नागरिक होने के नाते, जो अपने देश से पूरे दिल से प्यार करती है, वह न केवल स्थायी फैशन में विश्वास करती है, बल्कि स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहित और बढ़ावा देने में भी विश्वास करती है। यही कारण है कि, तनिषा ने पिछले कुछ वर्षों में केवल भारतीय बुनकरों द्वारा विशेष रूप से हस्तनिर्मित साड़ियों को पहनने का निर्णय लिया है। इस तथ्य को देखते हुए कि स्थिरता वास्तव में समय की आवश्यकता है, जब तनिषा मुखर्जी जैसी हस्तियां और सार्वजनिक हस्तियां सामने से नेतृत्व करती हैं, तो यह निश्चित रूप से पूरे मनोरंजन उद्योग के लिए एक उदाहरण स्थापित करती है। फैशन की स्थायी शैली और स्थानीय भारतीय बुनकरों द्वारा बनाई गई साड़ियों के लिए उनके प्यार के बारे में पूछे जाने पर, तनिषा ने कहा,” स्थिरता एक ऐसी चीज है जिस पर मैंने हमेशा विश्वास किया है और अपने जीवन में इसका पालन किया है। जहां तक ‘वोकल फॉर लोकल’ का सवाल है, ये अद्भुत स्थानीय बुनकर, वे हर साल बंगाल से आते हैं और हमें इन अविश्वसनीय हाथ से बुनी साड़ियों को बेचते हैं। मैं किसी और से पहले ऐसी प्रतिभाओं का समर्थन करने में विश्वास करती हूं और इसलिए, मैं स्थानीय बुनकरों द्वारा तैयार किए गए कपड़े पहनती हूं। मुझे लगता है कि वास्तविक बुनाई और वास्तविक गुणवत्ता तब महसूस होती है जब इसे हाथ से बुना जाता है। इसमें विभिन्न तकनीकें और तंत्र शामिल हैं और जो प्यार आप हाथ से बुने हुए कपड़ों को पहनकर महसूस करते हैं, आप मशीनों से तैयार कपड़ों के साथ वही भावना प्राप्त नहीं कर सकते हैं। उनके काम और हस्तशिल्प के लिए प्यार और जुनून तब महसूस होता है जब इसे हस्तशिल्प किया जाता है। हाल ही में मैंने जो लाल साड़ी पहनी थी, उनमें से एक हाथ से बुनी हुई साड़ी और बैंगनी साड़ी है, जो मैंने ‘भाई फोटा’ के अवसर पर पहनी थी, यह वास्तव में मेरी मां की साड़ी है। दुर्गा पूजा के दौरान भी, मैंने जो साड़ियां पहनी थीं, वे ‘शांति बनारस’ की थीं, जो हमारे स्थानीय बुनकरों द्वारा तैयार की गई प्रामाणिक बनारसी साड़ियां हैं। मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि साड़ी सबसे स्टाइलिश पोशाक है जिसे वास्तव में किसी भी अवसर पर पहना जा सकता है और मैं साड़ी पहनने में बहुत सहज महसूस करती हूं। इसके अलावा मेरे लिए, जब साड़ी की बात आती है, तो ड्रेपिंग के प्रयोग महत्वपूर्ण हैं। मुझे अपनी जड़ों से जुड़ा रहना पसंद है और इसलिए, जहां तक ड्रेपिंग का सवाल है, मुझे अपनी साड़ियों को पारंपरिक बंगाली शैली में पहनना पसंद है।
भारत में साड़ी पहनने की कई खूबसूरत शैलियाँ हैं और वे सभी महिलाओं पर अद्भुत लगती हैं। हमारे देश की सबसे अच्छी बात विविधता है। मुझे अपने फैशन के साथ उस विविधता का दोहन करना पसंद है। मेरी माँ की अलमारी में कुछ अद्भुत साड़ियां हैं और इसलिए, मैंने उन्हें स्थिरता की दिशा में एक सचेत प्रयास के रूप में फिर से पहनना शुरू कर दिया है। तनिषा मुखर्जी वर्तमान में ‘मुरारबाजी’ में अपनी मुख्य भूमिका के लिए चर्चाओं में है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/11/1731410948607.jpg16001198adminhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngadmin2024-11-13 11:37:382024-11-13 11:37:40भारतीय बुनकरों द्वारा बनाई गई साड़ियों से है तनिषा मुखर्जी को प्यार
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
सेहत के नज़रिए से यह वक़्त थोड़ा ठीक नहीं है, इसलिए जो आप खाएँ उसके प्रति सावधान रहें। लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे। परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों को तरजीह दें। उनके सुख-दुःख के भागीदार बनें, ताकि उन्हें महसूस हो कि आप वाक़ई उनका ख़याल रखते हैं। सैर-सपाटे पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है, जो आपकी ऊर्जा और उत्साह को तरोताज़ा कर देगा। भागीदार आपकी योजनाओं और व्यावसायिक ख़यालों के प्रति उत्साही होंगे। आपका खाली वक्त आज किसी गैरजरुरी काम में खराब हो सकता है। आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
13 नवंबर:
किसी भी तरह के द्वन्द्व या विरोध से बचें, क्योंकि आपकी सेहत पर इसका बुरा असर होगा। आज आपके माता-पिता में से कोई आपको धन की बचत करने को लेकर लेक्चर दे सकता है, आपको उनकी बातोें को बहुत गौर से सुनने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में परेशानी आपको ही उठानी पड़ेगी। आपके परिवार वाले किसी छोटी-सी बात को लेकर राई का पहाड़ बना सकते हैं। जब आप अपने प्रिय के साथ बाहर जाएँ तो अपने पहनावे और बरताव में नयापन रखें। आज के दिन आप सबके ध्यान का केंद्र होंगे और सफलता आपकी पहुँच में होगी। अपने जरुरी कामों को निपटाकर आज आप अपने लिए समय तो अवश्य निकालेंगे लेकिन इस समय का उपयोग आप अपने हिसाब से नहीं कर पाएंगे। घरेलू मोर्चे पर बढ़िया खाने और गहरी नीन्द का पूरा लुत्फ़ आप ले पाएंगे।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
13 नवंबर:
कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। हिम्मत न हारें और इच्छित फल पाने के लिए कड़ी मेहनत करें। इन नाकामियों को तरक़्क़ी का आधार बनाएँ। मुश्किल घड़ी में रिश्तेदार भी काम आएंगे। दीर्घावधि निवेश से बचिए और अपने दोस्तों के साथ बाहर जाकर कुछ ख़ुशी के पल बिताएँ। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। भावनात्मक उथल-पुथल आपको परेशान कर सकती है। लगता है कि आपके विरष्ठ आज देवदूतों जैसा व्यवहार करने वाले हैं। साफ़गोई से अपने मन की बात कहने में घबराएँ नहीं। मुश्किल हालात से उबरने में आपके जीवनसाथी की तरफ़ से ज़्यादा सहयोग नहीं हासिल होगा।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
13 नवंबर:
अपने जीवन को चिर-स्थायी न मानें और जीवन के प्रति सजगता को अपनाएँ। अगर आप यात्रा पर जाने वाले हैं तो अपने कीमती सामान का ध्यान रखें उसके चोरी होने की संभावना है। खासकर अपने पर्स को आज बहुत संभालकर रखें। मेहमानों के साथ का आनंद लेने के लिए बढ़िया दिन है। अपने रिश्तेदारों के साथ कुछ ख़ास करने की योजना बनाएँ। इसके लिए वे आपकी तारीफ़ करेंगे। अपने प्रिय के बिना समय बिताने में दिक़्क़त महसूस करेंगे। व्यवसायियों के लिए अच्छा दिन है, क्योंकि उन्हें अचानक बड़ा फ़ायदा हो सकता है। खाली वक्त आज व्यर्थ की बहसों में खराब हो सकता है जिससे दिन के अंत में आपको खिन्नता होगी। असजता की वजह से आप वैवाहिक जीवन में ख़ुद को फँसा हुआ अनुभव कर सकते हैं। आपको ज़रूरत है तो जीवनसाथी के साथ आत्मीय बातचीत की।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
13 नवंबर:
नियमित व्यायाम के माध्यम से वज़न को नियन्त्रित रखें। अगर आप सूझ-बूझ से काम लें, तो आज अतिरिक्त धन कमा सकते हैं। घर से जुड़ी योजनाओं पर विचार करने की ज़रूरत है। आज अचानक किसी से रोमांटिक मुलाक़ात हो सकती है। आप लम्बे समय से दफ़्तर में किसी से बात करना चाह रहे थे। आज ऐसा होना मुमकिन है। मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा। जीवन साथी की किसी बात को गंभीरता से न लेने की स्थिति में विवाद हो सकता है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
13 नवंबर:
अगर आप पर्याप्त आराम नहीं कर रहें है तो आप बहुत ज़्यादा थकान महसूस करेंगे और आपको अतिरिक्त आराम की ज़रूरत होगी। वे निवेश-योजनाएँ जो आपको आकर्षित कर रहीं हैं, उनके बारे में गहराई से जानने की कोशिश करें- कोई भी क़दम उठाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ज़रूर ले लें। आज काम तनावभरा और थकाऊ होगा, लेकिन दोस्तों का साथ आपको ख़ुशमिज़ाज और ज़िंदादिल बनाए रखेगा। अगर आप अपने प्रेमी के साथ कहीं बाहर घूमने जा रहे हैं तो कपड़े सोच-समझकर पहनें। अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपका प्रेमी आपसे नाराज हो सकता है। यह वह दिन है जब आपको अपनी अहम योजनाओं पर रोशनी डालने के लिए ख़ास और बड़े लोगों से मिलना चाहिए। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं। संभव है कि शुरुआत में जीवनसाथी की ओर से आपको कम ध्यान मिले; लेकिन दिन के अन्त तक आपको महसूस होगा कि वह आपके लिए ही कुछ-कुछ करने में व्यस्त था।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327