Tuesday, December 24

सड़क सुरक्षा क्विज प्रतियोगिता, 46619 विधार्थियो नें लिया भाग

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 12      नवंबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री हरदीप सिंह दून के नेतृत्व में राज्य़भर में सड़क सुरक्षा क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है ।

जिस सबंध में आज पुलिस कमिश्रर पंचकूला श्री राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त यातायात एंव अपराध विरेन्द्र सांगवान के नेतृत्व में जिला में वर्ष 2024-25 के सत्र में सभी सरकारी व गैर सरकारी 445 स्कूल, 8 कालेज में सड़क सुरक्षा क्विज प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई जिसमें 46619 विधार्थियो नें भाग लिया ।

एसीपी ट्रैफिक शुकरपाल नें बताया कि यह परिक्षा आज ब्लाक स्तर पर जिला के सभी स्कूलों मे आयोजित करवाई गई है और आगे 5 चरणो में जिला स्तर, रेंज स्तर, राज्यस्तर पर आयोजित करवाई जायेगी । एसीपी ट्रैफिक नें बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों में शुरुआत से ही यातायात के नियमों के प्रति जागरूकता लाना एवं यातायात नियमों के प्रति छात्रों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करना है जिससे कि प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकेगी । उन्होंने छात्रों से अपील करते हुए कहा कि वह ज्यादा से ज्यादा इस प्रतियोगिता में हिस्सा लें । साथ ही जिले के वाहन चालक से भी वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है ।

एसीपी ट्रैफिक ने बताया कि दो पहिया वाहन चलाते समय नाबालिक बच्चो को वाहन चलानें के लिए ना दें, तीन सवारी ना बिठाए, बिना नंबर प्लेट लगी वाहन न चलानें, नशे की हालत में गाडी न चलानें, वाहन को ओवर स्पीड में ना चलाएं, नशे इत्यादि के हालत में गाडी ना चलाएं । इसके अलावा आजकल ज्यादातर सडक दुर्घटना जल्दबाजी में मोबाइल फोन के इस्तेमाल से होती है इसलिए कोई भी वाहन चलाते समय मोबाइल फोन इत्यादि का प्रयोग करनें से बचें ।  

*नौकरी तलाशनें वालों के लिए चेतावनी, लाओस/थाईलैंड में फर्जी नौकरी के प्रस्तावों से सावधान रहनें हेतु एडवाईजरी*

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 12      नवंबर :

पुलिस कमिश्रर पंचकूला राकेश कुमार आर्य

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर पंचकूला राकेश कुमार आर्य के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक साइबर हरियाणा राज्यभर में लाओस में नकली नौकरी का ऑफर देकर धोखाधडी नकली सस्थांओं व र अपराधियो से बचनें हेतु एक एडवाईजरी जारी की गई है ।

जिस सबंध में नोडल अधिकारी श्री मनप्रीत सिंह सूदन नें बताया कि हाल में ही भारतीय नागरिको को थाईलैंड के माध्यम से लाओ पीपुल्स डेमोक्रेटिक रिपब्लिक का झांसा देकर भारतीय नागरिको का शोषण किया जा रहा है ।

जिस से बचनें हेतु एसीपी मन्प्रीत सिंह सूदन नें बताया कि लाओस के नाम से गोल्डन ट्राइगेल इंकोनोमिक जोन में कॉल सेंटर घोटाले ओर क्रिप्टो करेंसी धोखाधड़ी में शामिल संदिग्ध कंपनियों द्वारा ‘डिजिटल सेल्स एंड मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव या ‘ग्राहक सहायता सेवा’ जैसे पदों के लिए हैं इन सस्थाओं से जुड़े दुबई, बैंकॉक, सिंगापुर और भारत जैसे स्थानों के एजेंट एक साधारण साक्षात्कार और टाइपिंग टेस्ट लेकर भारतीय नागरिकों की भर्ती कर रहे हैं और उन्हें उच्च वेतन, होटल बुकिंग के साथ-साथ वापसी के हवाई टिकट और वीजा सुविधा की पेशकश कर रहे हैं पीड़ितों को अवैध रूप से थाईलैंड से लाओस में सीमा पार ले जाया जाता है और कठोर और प्रतिबंधात्मक परिस्थितियों में लाओस में गोल्डन ट्रायंगल विशेष आर्थिक क्षेत्र में काम करने के लिए बंदी बना लिया जाता है औऱ कई बार उन्हे अवैध गतिविधियोम में लिप्त आपराधिक सिंडिकेट द्वारा बंधक बना लिया जाता है और लगातार शारीरिक और मानसिक यातना के तहत कठिन परिस्थितियों में काम करने के लिए मजबूर किया जाता है ।

जो कुछ मामलों में भारतीय श्रमिकों को लाओस के अन्य क्षेत्रों में खनन, लकड़ी के कारखाने आदि जैसे कम लागत वाले कामों में काम करने के लिए लाया गया है अधिकांश मामलों में, उनके एजेंट या संचालक उनका शोषण करते हैं और उन्हें अवैध काम में खतरे में डालते हैं बहुत से भारतीयों को बहुत कठिन परिस्थितियों में बचाया गया है ।

 इस सबंध में आप सभी आमजन को जागरुक किया जाता है कि थाईलैंड या लाओस में आगमन पर वीजा रोजगार की अनुमति नहीं देता है ओर लाओस के अधिकारी ऐसे वीजा पर लाओस आने वाले भारतीय नागरिकों को वर्क परमिट जारी नहीं करते हैं और पर्यटक वीजा का उपयोग केवल पर्यटन के उद्देश्य से किया जाना है ।

इसके अलावा आपको जागरुक किया जाता है कि मानव तस्करी के अपराधों के दोषी लोगो को लाओस में18 साल तक की जेल की सजा सुनाई गई है

इस सबंध में आप सभी भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे इस तरह के धोखाधड़ी या शोषणकारी नौकरी के प्रस्तावों में न फंसें और उनसे अनुरोध किया जाता है कि वे लाओस में किसी भी नौकरी की पेशकश को स्वीकार करने से पहले अत्यधिक सावधानी बरतें और भर्ती एजेंटों के साथ-साथ किसी भी कंपनी के पिछले रिकॉर्ड को सत्यापित करें । लाओ पीडीआर में नौकरी के प्रस्तावों पर किसी भी सहायता या । स्पष्टीकरण के लिए, कृपया भारतीय दूतावास से आपातकालीन संपर्क नंबर +856-2055536568 पर संपर्क करें या ईमेल करें cons.vientianne@mea.gov.in.

ज्वैलर्स शाप से चोरी की वारदात में महिला आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 12      नवंबर :

 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर राकेश कुमार आर्य के निर्देशानुसार में पुलिस उपायुक्त अपराध एंव यातायात विरेन्द्र सांगवान के नेतृत्व में इन्सपेक्टर दलीप सिंह क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला के द्वारा ज्वैलर्स की दुकान से सोनें के गहनें चोरी की वारदात में एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार की गई महिला आरोपी की पहचान निर्मला देवी पत्नी हीरा लाल वासी गांव एंव डाकखाना राहिका जिला अररिया बिहार के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक 09.11.2024 को पीडित शिकायतकर्ता पप्पू ज्वैलर्स बरवाला जिला पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि 01.11.2024 को उसकी दुकान पर ग्राहक सोनें के गहनें खरीदनें के लिए आये हुए थे ।  तभी एक महिला दुकान में आई और सोनें की छोटी नथली दिखानें के लिए कहा कि औऱ वहा पर पहले से सोनें के टापस इत्यादि के बाक्श रखे हुए था तभी वहा से 5 ग्राम के टापस गायब हो गए । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर भारतीय न्याय सहिता 2023 की धारा 305 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामेलें में आगामी कार्रवाई क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला में आगामी कार्रवाई करते हुए मामलें में सीसीसीटीवी इत्यादि की मदद से महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया । महिला आरोपी को माननीय पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया औऱ महिला आरोपी चोरी की हुई वस्तु को बरामद किया गया ।