काव्य संध्या में गजलों, गीतों व कविताओं ने खूब रंग जमाया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  12  नवंबर:

हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के उर्दू प्रकोष्ठ और हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लि. के संयुक्त तत्वाधान में इंद्रधनुष पंचकूला के सभागार में काव्य संध्या का आयोजन हुआ। इसकी अध्यक्षता प्रख्यात लेखक व शायर अनीस आजमी एवं डा. चंद्र त्रिखा ने की। इस संध्या में शायरों व कवियों ने गजलों, गीतों और कविताओं से खूब वाहवाही लूटी। कार्यक्रम का संचालन चर्चित शायर डा. जतिन्दर परवाज ने बखूबी से निभाया। इस संध्या में 16 कवियों ने भाग लिया।

शायर चमन शर्मा चमन ने गजल पेश करते हुए कहा कि- फूलों की तरह तू कभी खुलकर खिला तो कर। प्रेम विज ने यू फरमाया- चेहरों का रंग देख के पहचानता हूं मैं/अपना है कौन गैर है इस की शनास है। डा. जतिन्दर परवाज ने कहा- उदासियों के तमाम मंजर लिबास अपना बदल रहे हैं/ वो जब से आए हैं, इस चमन में ये खार फूलों में ढल रहे हैं। शायर अशोक नादिर ने गजल में कहा- ये मेल शंख और अजान सलामत रहे/ए खुदा मेरे वतन की ये शान सलामत रहे। इनके अलावा शम्स तबरेजी, मनमोहन दानिश, राजीव रंजन, नवीन नीर, प्रेम विज, डा. जतिन्दर परवाज, मुसविर फिरोजपुरी, राजबीर राज, पवन मुंतजिर, अशोक नादिर, आरती प्रिय, शहनाज भारती, सविता गर्ग और संगीता बेनीवाल ने भी रचनाएं पेश कीं।

Police Files, Jalandhar

Police Files, Panchkula – 12 November, 2024

सड़क सुरक्षा क्विज प्रतियोगिता, 46619 विधार्थियो नें लिया भाग

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 12      नवंबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री हरदीप सिंह दून के नेतृत्व में राज्य़भर में सड़क सुरक्षा क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है ।

जिस सबंध में आज पुलिस कमिश्रर पंचकूला श्री राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त यातायात एंव अपराध विरेन्द्र सांगवान के नेतृत्व में जिला में वर्ष 2024-25 के सत्र में सभी सरकारी व गैर सरकारी 445 स्कूल, 8 कालेज में सड़क सुरक्षा क्विज प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई जिसमें 46619 विधार्थियो नें भाग लिया ।

एसीपी ट्रैफिक शुकरपाल नें बताया कि यह परिक्षा आज ब्लाक स्तर पर जिला के सभी स्कूलों मे आयोजित करवाई गई है और आगे 5 चरणो में जिला स्तर, रेंज स्तर, राज्यस्तर पर आयोजित करवाई जायेगी । एसीपी ट्रैफिक नें बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों में शुरुआत से ही यातायात के नियमों के प्रति जागरूकता लाना एवं यातायात नियमों के प्रति छात्रों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करना है जिससे कि प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकेगी । उन्होंने छात्रों से अपील करते हुए कहा कि वह ज्यादा से ज्यादा इस प्रतियोगिता में हिस्सा लें । साथ ही जिले के वाहन चालक से भी वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है ।

एसीपी ट्रैफिक ने बताया कि दो पहिया वाहन चलाते समय नाबालिक बच्चो को वाहन चलानें के लिए ना दें, तीन सवारी ना बिठाए, बिना नंबर प्लेट लगी वाहन न चलानें, नशे की हालत में गाडी न चलानें, वाहन को ओवर स्पीड में ना चलाएं, नशे इत्यादि के हालत में गाडी ना चलाएं । इसके अलावा आजकल ज्यादातर सडक दुर्घटना जल्दबाजी में मोबाइल फोन के इस्तेमाल से होती है इसलिए कोई भी वाहन चलाते समय मोबाइल फोन इत्यादि का प्रयोग करनें से बचें ।  

*नौकरी तलाशनें वालों के लिए चेतावनी, लाओस/थाईलैंड में फर्जी नौकरी के प्रस्तावों से सावधान रहनें हेतु एडवाईजरी*

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 12      नवंबर :

पुलिस कमिश्रर पंचकूला राकेश कुमार आर्य

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर पंचकूला राकेश कुमार आर्य के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक साइबर हरियाणा राज्यभर में लाओस में नकली नौकरी का ऑफर देकर धोखाधडी नकली सस्थांओं व र अपराधियो से बचनें हेतु एक एडवाईजरी जारी की गई है ।

जिस सबंध में नोडल अधिकारी श्री मनप्रीत सिंह सूदन नें बताया कि हाल में ही भारतीय नागरिको को थाईलैंड के माध्यम से लाओ पीपुल्स डेमोक्रेटिक रिपब्लिक का झांसा देकर भारतीय नागरिको का शोषण किया जा रहा है ।

जिस से बचनें हेतु एसीपी मन्प्रीत सिंह सूदन नें बताया कि लाओस के नाम से गोल्डन ट्राइगेल इंकोनोमिक जोन में कॉल सेंटर घोटाले ओर क्रिप्टो करेंसी धोखाधड़ी में शामिल संदिग्ध कंपनियों द्वारा ‘डिजिटल सेल्स एंड मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव या ‘ग्राहक सहायता सेवा’ जैसे पदों के लिए हैं इन सस्थाओं से जुड़े दुबई, बैंकॉक, सिंगापुर और भारत जैसे स्थानों के एजेंट एक साधारण साक्षात्कार और टाइपिंग टेस्ट लेकर भारतीय नागरिकों की भर्ती कर रहे हैं और उन्हें उच्च वेतन, होटल बुकिंग के साथ-साथ वापसी के हवाई टिकट और वीजा सुविधा की पेशकश कर रहे हैं पीड़ितों को अवैध रूप से थाईलैंड से लाओस में सीमा पार ले जाया जाता है और कठोर और प्रतिबंधात्मक परिस्थितियों में लाओस में गोल्डन ट्रायंगल विशेष आर्थिक क्षेत्र में काम करने के लिए बंदी बना लिया जाता है औऱ कई बार उन्हे अवैध गतिविधियोम में लिप्त आपराधिक सिंडिकेट द्वारा बंधक बना लिया जाता है और लगातार शारीरिक और मानसिक यातना के तहत कठिन परिस्थितियों में काम करने के लिए मजबूर किया जाता है ।

जो कुछ मामलों में भारतीय श्रमिकों को लाओस के अन्य क्षेत्रों में खनन, लकड़ी के कारखाने आदि जैसे कम लागत वाले कामों में काम करने के लिए लाया गया है अधिकांश मामलों में, उनके एजेंट या संचालक उनका शोषण करते हैं और उन्हें अवैध काम में खतरे में डालते हैं बहुत से भारतीयों को बहुत कठिन परिस्थितियों में बचाया गया है ।

 इस सबंध में आप सभी आमजन को जागरुक किया जाता है कि थाईलैंड या लाओस में आगमन पर वीजा रोजगार की अनुमति नहीं देता है ओर लाओस के अधिकारी ऐसे वीजा पर लाओस आने वाले भारतीय नागरिकों को वर्क परमिट जारी नहीं करते हैं और पर्यटक वीजा का उपयोग केवल पर्यटन के उद्देश्य से किया जाना है ।

इसके अलावा आपको जागरुक किया जाता है कि मानव तस्करी के अपराधों के दोषी लोगो को लाओस में18 साल तक की जेल की सजा सुनाई गई है

इस सबंध में आप सभी भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे इस तरह के धोखाधड़ी या शोषणकारी नौकरी के प्रस्तावों में न फंसें और उनसे अनुरोध किया जाता है कि वे लाओस में किसी भी नौकरी की पेशकश को स्वीकार करने से पहले अत्यधिक सावधानी बरतें और भर्ती एजेंटों के साथ-साथ किसी भी कंपनी के पिछले रिकॉर्ड को सत्यापित करें । लाओ पीडीआर में नौकरी के प्रस्तावों पर किसी भी सहायता या । स्पष्टीकरण के लिए, कृपया भारतीय दूतावास से आपातकालीन संपर्क नंबर +856-2055536568 पर संपर्क करें या ईमेल करें cons.vientianne@mea.gov.in.

ज्वैलर्स शाप से चोरी की वारदात में महिला आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 12      नवंबर :

 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर राकेश कुमार आर्य के निर्देशानुसार में पुलिस उपायुक्त अपराध एंव यातायात विरेन्द्र सांगवान के नेतृत्व में इन्सपेक्टर दलीप सिंह क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला के द्वारा ज्वैलर्स की दुकान से सोनें के गहनें चोरी की वारदात में एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार की गई महिला आरोपी की पहचान निर्मला देवी पत्नी हीरा लाल वासी गांव एंव डाकखाना राहिका जिला अररिया बिहार के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक 09.11.2024 को पीडित शिकायतकर्ता पप्पू ज्वैलर्स बरवाला जिला पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि 01.11.2024 को उसकी दुकान पर ग्राहक सोनें के गहनें खरीदनें के लिए आये हुए थे ।  तभी एक महिला दुकान में आई और सोनें की छोटी नथली दिखानें के लिए कहा कि औऱ वहा पर पहले से सोनें के टापस इत्यादि के बाक्श रखे हुए था तभी वहा से 5 ग्राम के टापस गायब हो गए । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर भारतीय न्याय सहिता 2023 की धारा 305 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामेलें में आगामी कार्रवाई क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला में आगामी कार्रवाई करते हुए मामलें में सीसीसीटीवी इत्यादि की मदद से महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया । महिला आरोपी को माननीय पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया औऱ महिला आरोपी चोरी की हुई वस्तु को बरामद किया गया ।

‘इक्लैट 24’ में स्वच्छमेव जयते

  • ‘इक्लैट 24’ में स्वच्छमेव जयते के जरिए मानव मंगल के स्टूडेंट्स ने दिया स्वच्छता का संदेश
  • मानव मंगल हाई स्कूल, सेक्टर-21 का वार्षिक सांस्कृतिक स्टेज शो आयोजित, छात्रों ने मंच पर दिखाई काबलियत


डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  12  नवंबर:

मानव मंगल हाई स्कूल, सेक्टर-21 के वार्षिक सांस्कृतिक स्टेज शो ‘इक्लैट 24’ में एक तरफ जहां स्टूडेंट्स ने स्वच्छता का संदेश देती प्रस्तुति दी, वहीं दूसरी तरफ योग करने का लाभ बताती प्रस्तुति दी। मानव मंगल स्मार्ट स्कूल के सभागार में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्टूडेंट्स की हर प्रस्तुति पसंद की गई तथा दर्शकों ने तालियां बजाकर उनकी खूब सराहना भी की। रंग बिरंगी रोशनी के बीच पेश की गई स्टूडेंट्स की हर प्रस्तुति ने सबका दिल जीत लिया।
समारोह की शुरुआत स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट की प्रस्तुति से हुई जिसमें साल भर की उपलब्धियों के बारे में बताया गया। रंगारंग समारोह की शुरुआत प्रेयर डांस शिव शक्ति से हुई। इस प्रस्तुति ने दर्शकों को भक्ति के रस में डुबो दिया। छात्रों ने ‘स्वच्छमेव जयते’ के माध्यम से भारत सरकार के स्वच्छता अभियान को अनोखे ढंग से पेश किया और सभी को अपने आसपास साफ सफाई रखने का संदेश दिया। स्टूडेंट्स की ओर से योग करने का लाभ बताती प्रस्तुति सभी को पसंद आई।
इसके बाद छात्र-छात्राओं ने ‘बॉन्ड ऑफ फ्रेंडशिप’ प्रस्तुति के जरिए यह बताया कि सच्चे दोस्त कभी अलग नहीं होते। उनके बीच दूरी तो हो सकती है, पर दिल दूर नहीं होते। डांस के जरिए जिस तरह से छात्र-छात्राओं ने दोस्ती के बंधन को प्रस्तुत किया उसने दर्शकों का दिल जीत लिया।  इसके बाद छात्र-छात्राओं ने एक सुंदर नृत्य नाटिका ‘रामायण’ प्रस्तुत की। युवा मानवाइट्स ने ऊर्जावान और शक्ति से भरी प्रस्तुति ‘द अनस्टॉपेबल्स’ में यह बताया कि डांस की भाषा सांस्कृतिक बाधाओं को पार करती है और शब्दों के उपयोग के बिना एकता की भावना प्रदान करते हुए संचार का एक तरीका प्रदान करती है। इसके अलावा स्टूडेंट्स की एक अनोखी और प्रेरणादायक प्रस्तुति ‘रिदमिक हैंड्स’ भी सराहनीय रही।
समारोह का मुख्य आकर्षण स्टूडेंट्स द्वारा पेश ‘रंग पंजाब दे’ रहा जिसने पंजाब की संस्कृति से दर्शकों को रूबरू करवाया और उन्हें थिरकने पर मजबूर कर दिया। मंगल मंगल हाई स्कूल के नन्हे गबरूओं और मुटियारों ने अपने जोरदार भांगड़ा मूव्स और जीवंत पंजाबी वेशभूषा, ऊर्जा और शान से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अंत में छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति के रस में डुबोती प्रस्तुति भी दी जिसे देखकर दर्शकों की आंखें नम हो गईं। इस प्रस्तुति के माध्यम से उन्होंने बताया कि हमें अपने देश को सफलता और विकास के सर्वोच्च शिखर पर ले जाना होगा। समारोह का समापन प्रशंसा प्रस्तुति और उसके बाद स्कूल गीत के साथ हुआ। मानव मंगल ग्रुप ऑफ स्कूल्स के डॉयरेक्टर संजय सरदाना ने कहा कि इस उम्र में मंच पर प्रस्तुति से बच्चों का डर दूर हो जाता है तथा उनका आत्मविश्वास बढ़ता है। उन्होंने इस प्रोग्राम के लिए स्टूडेंट्स और फैकल्टी की कड़ी मेहनत की सराहना भी की।

सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल में सड़क एव यातायात सुरक्षा सम्बन्धी लिखित योग्यता परीक्षा का आयोजन

सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल में सड़क एव यातायात सुरक्षा सम्बन्धी लिखित योग्यता परीक्षा का आयोजन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 12       नवंबर :

सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल में पुलिस अधीक्षक, यमुनानगर के निर्देशानुसार स्कूल की चेयरपर्सन डा रजनी सहगल के दिशा निर्देशन में स्कूल स्तर पर सड़क एव यातायात सुरक्षा सम्बन्धी लिखित योग्यता परीक्षा (एमसीक्यू टेस्ट) का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन तीन स्तर पर किया गया। पहले स्तर पर कक्षा तीसरी से पाचंवी, द्वितीय स्तर पर कक्षा छठी से आंठवी, तृतीय स्तर पर कक्षा नौवीं व् बाहरवीं के विद्यार्थियों ने लिखित परीक्षा में सहभागिता की ।

चेयरपर्सन डा रजनी सहगल ने अपने सम्बोधन में बताया कि जिला यमुनानगर के नागरिको को नए नए कानूनों से जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम चलाये जा रहे है उन्ही में से सड़क एव यातायात सुरक्षा अधिनियम भी एक है जिसके माध्यम से लोगो को तत्संबंधी नियमो की जानकारी दी जाती है और लोगो को यातायात के सम्बन्ध में जागरूक बनाया जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के अनुसार हस्पतालो में मरीजों के ज्यादा भर्ती होने के मामले और मृत्यु की मुख्य वजह सड़क दुर्घटना ही है। गाड़ी चलते समय लोगो की गलतियों के कारण सड़क दुर्घटनाओं और सड़क किनारे लगी चोट के खतरे को कम करने के लिए सड़क सुरक्षा अधिनियमों की जानकारी एक सुरक्षात्मक कदम है । उन्होंने सरकार द्वारा स्कूल स्तर पर यातायात सुरक्षा संबंधी लिखित प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजन को सराहनीय बताया।

स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर विख्यात शिक्षाविद डा एम् के सहगल ने विद्यार्थियों को अपने सन्देश में बताया कि हमें हमेशा अधिक व्यस्त सड़को और रोड जंक्शन पर चलते समय अधिक सावधानी बरतनी चाहिए । दुपहिया  वाहन चालकों पर अच्छी गुणवत्ता वाले हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए । ड्राइवर्स को गाड़ी की गति विशेष रूप से स्कूल, हॉस्पिटल और कॉलोनी आदि क्षेत्रों में धीमी रखनी चाहिए। इसके साथ ही साथ सड़को पर बने निशान और नियमो को अच्छी तरह समझना चाहिए । गाड़ी चलाते समय मोबाइल फ़ोन तो कदापि प्रयोग में नहीं लाना चाहिए क्योंकि सावधानी हटी और दुर्घटना घटी वाली कहावत सिद्ध होने में देर नहीं लगती।स्कूल स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में

(कक्षा तीसरी से पाचंवी) पर अभिनव चौहान, कीरत कौर व् अर्णव गोयात, स्तर 2  (कक्षा छठी से आंठवी) पर हर्षिता, गुरबख्श सिंह, मन्नत चौहान, स्तर 3  (कक्षा नौवीं व् बाहरवीं) पर वंश, सुखप्रीत सिंह, गुरलीन कौर ने लिखित परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी शिक्षकों का योगदान रहा । इस अवसर पर सभी शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

लड़कियों के लिए सेल्फ डिफेंस शिविरों का शुभारंभ किया

महिलाओं को सुरक्षित माहौल देने के लिए नायब सरकार प्रतिबद्ध-ज्ञानचंद गुप्ता

लड़कियों के लिए सेल्फ डिफेंस शिविरों का शुभारंभ किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  12       नवंबर :

संर्वधिनी न्यास की ओर से लड़कियों को सेल्फ डिफेंस सिखाने के उद्देश्य से जिला के कालेज एवं स्कूलों में विशेष शिविर लगाने के अभियान का पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञानचंद गुप्ता ने शुभारंभ किया। संर्वधिनी न्यास की उत्तरी क्षेत्र की संयोजिका डा. प्रतिभा सिंह ने ज्ञानचंद गुप्ता का स्वागत करते हुए बताया कि लोक माता अहिल्याबाई जी के 300वीं जन्म वर्ष शताब्दी के अवसर सेक्टर 14 गलर्स कालेज यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसमें शास्त्रांग की मार्शल आर्ट्स शिक्षिका सुष्मिता द्वारा छात्राओं को ट्रेनिंग दी जा रही है।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि हरियाणा में महिलाओं को एक सुरक्षित माहौल प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी प्रतिबद्ध हैं। महिलाओं की सुरक्षा के प्रति लोगों को संवेदनशील बनाने के लिए व्यापक अभियान चल रहा हैराज्य सरकार का मुख्य ध्यान महिलाओं की सुरक्षा और उनके सशक्तिकरण पर है।

उन्होंने कहा  महिलाओं के खिलाफ अपराध की एक भी घटना खतरनाक है और इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सरकार के साथ-साथ लोगों को भी समाज में जागरूकता उत्पन्न करने के लिए आगे आना चाहिए। ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि राज्य के सभी जिलों में महिला शिकायतकर्ताओं के लिए विशेष रूप से ‘महिला पुलिस थाने’ खोले गए हैं। प्रत्येक पुलिस स्टेशन में परामर्श केंद्र, महिला हेल्पलाइन, महिला पीसीआर और एंटी ईव टीजिंग और दुर्गा शक्ति रैपिड एक्शन फोर्स (डीएसआरएएफ) के कर्मचारियों और जिला संरक्षण अधिकारी की सुविधा उपलब्ध है। हर पुलिस स्टेशन में बलात्कार और अन्य अपराधों से पीडि़त महिलाओं और बच्चों को कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए वकील की व्यवस्था की गई है। राज्य के सभी जिलों में महिला हेल्प लाइन नंबर 1091 चालू है। गुप्ता ने कहा कि हरियाणा ने सुकन्या समृद्धि खाता योजना को भी सफलतापूर्वक लागू किया है, जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री ने पानीपत में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के साथ ही की थी।

 इस योजना के तहत बच्चियों के जन्म से लेकर 10 वर्ष की आयु तक एक हजार रुपये से खाता खोला जा सकता है और डेढ़ लाख रुपये तक इस खाते में जमा कराए जा सकते हैं। डा. प्रतिभा सिंह ने बताया कि छात्राओं को सेल्फ डिफेंस के 50 गुर सिखाएंगे। इस अवसर पर जिला संघचालक ब्रिगेडियर बेअंत सिंह परमार, कालेज प्रधानाचार्य रीता सेतिया, कालेज महिला सेल की प्रमुख डा. संगीता, मंजू चंदेल, निर्मला, सविता गुप्ता उपस्थित रहे।

 महिलाओं के खिलाफ अपराध की एक भी घटना खतरनाक है और इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सरकार के साथ-साथ लोगों को भी समाज में जागरूकता उत्पन्न करने के लिए आगे आना चाहिए। ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि राज्य के सभी जिलों में महिला शिकायतकर्ताओं के लिए विशेष रूप से ‘महिला पुलिस थाने’ खोले गए हैं। प्रत्येक पुलिस स्टेशन में परामर्श केंद्र, महिला हेल्पलाइन, महिला पीसीआर और एंटी ईव टीजिंग और दुर्गा शक्ति रैपिड एक्शन फोर्स (डीएसआरएएफ) के कर्मचारियों और जिला संरक्षण अधिकारी की सुविधा उपलब्ध है। हर पुलिस स्टेशन में बलात्कार और अन्य अपराधों से पीडि़त महिलाओं और बच्चों को कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए वकील की व्यवस्था की गई है। राज्य के सभी जिलों में महिला हेल्प लाइन नंबर 1091 चालू है। गुप्ता ने कहा कि हरियाणा ने सुकन्या समृद्धि खाता योजना को भी सफलतापूर्वक लागू किया है, जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री ने पानीपत में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के साथ ही की थी। इस योजना के तहत बच्चियों के जन्म से लेकर 10 वर्ष की आयु तक एक हजार रुपये से खाता खोला जा सकता है और डेढ़ लाख रुपये तक इस खाते में जमा कराए जा सकते हैं। डा. प्रतिभा सिंह ने बताया कि छात्राओं को सेल्फ डिफेंस के 50 गुर सिखाएंगे। इस अवसर पर जिला संघचालक ब्रिगेडियर बेअंत सिंह परमार, कालेज प्रधानाचार्य रीता सेतिया, कालेज महिला सेल की प्रमुख डा. संगीता, मंजू चंदेल, निर्मला, सविता गुप्ता उपस्थित रहे।

हरियाणा में भारत के विकास को गति देने की जबरदस्त क्षमता है

 हरियाणा में भारत के विकास को गति देने की जबरदस्त क्षमता है-प्रो. नरसीराम बिश्नोई

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 12       नवंबर :

गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (गुजविप्रौवि), हिसार में हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस (एचएचबी) के सौजन्य से एचएसबी बिजनेस कॉन्क्लेव 2024 का आयोजन किया। ग्रेटर हिसार चौंबर ऑफ कॉमर्स (जीएचसीसी) के सहयोग से आयोजित किए गए इस एक दिवसीय कॉन्क्लेव का विषय “विकसित भारत / 2047 के लिए हरियाणा का कॉर्पोरेट आउटलुक” था। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसीराम उद्घाटन समारोह के मुख्यातिथि रहे। विशिष्ट अतिथि कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर थे। मुख्य वक्ता कि रूप में जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और इकाई प्रमुख विजय कुमार बिंदलिश उपस्थित रहे। अध्यक्षता एचएसबी के निदेशक प्रो. विनोद बिश्नोई ने की। एसएसबी के अधिष्ठाता प्रो. करमपाल नरवाल तथा ग्रेटर हिसार चौंबर ऑफ कॉमर्स के संस्थापक सदस्य मनीष गोयल भी मंच पर उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय के सीआरएस सभागार में हुए इस कन्क्लेव में उद्योग प्रतिनिधियों, व्यापार बिरादरी के सदस्यों, संकाय सदस्यों और कई संस्थानों के लगभग1500 प्रतिभागी शामिल हुए।

उद्घाटन समारोह के मुख्यातिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने अपने संबोधन में कहा कि हरियाणा में कृषि, विनिर्माण और सेवाओं जैसे क्षेत्रों में भारत के विकास को गति देने की जबरदस्त क्षमता है। उन्होंने कहा कि एचएसबी बिजनेस कॉन्क्लेव जैसी पहल शिक्षा और उद्योग के बीच की खाई को पाटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इससेे विद्यार्थियों को उद्योग की अंतर्दृष्टि से सीधा संपर्क प्राप्त करने और भविष्य की नेतृत्व भूमिकाओं के लिए तैयार होने में मदद मिलती है। प्रो. बिश्नोई ने यह भी उल्लेख किया कि उद्यमिता की भूमिका को कम करके नहीं आंका जा सकता है। सही मार्गदर्शन, समर्थन और बुनियादी ढांचे के साथ, विश्वविद्यालयों में युवा दिमागों को अभिनव विचारों को सफल व्यवसायों में बदलने के लिए सशक्त बनाया जा सकता है। जिससे न केवल उनके लिए रोजगार पैदा होगा बल्कि बड़े पैमाने पर अर्थव्यवस्था में भी योगदान होगा। हमें उद्यमिता के लिए ऐसे रास्ते बनाने जारी रखने चाहिए जो जोखिम लेने, रचनात्मकता और मापनीयता को प्रोत्साहित करें।

मुख्य वक्ता जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और इकाई प्रमुख विजय कुमार बिंदलिश ने उद्योग में नवाचार, उत्पादकता और प्रतिस्पर्धात्मकता के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि राष्ट्र की प्रगति को आगे बढ़ाने के लिए उद्योगों में तकनीकी प्रगति और नवाचार को बढ़ावा देना जरूरी है। हरियाणा के कॉर्पोरेट क्षेत्र के बढ़ने के साथ, हम आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को आज के प्रतिस्पर्धी माहौल में कौशल विकसित करने की सलाह दी और उनसे नवाचार, नेतृत्व और टीम वर्क को अपनाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि छात्रों को यह समझना चाहिए कि शिक्षा केवल नौकरी हासिल करने के लिए नहीं है, बल्कि समाज और उद्योग में सकारात्मक योगदान देने के लिए भी है।
विशिष्ट अतिथि कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने शैक्षिक और औद्योगिक क्षेत्रों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने में सम्मेलन के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, ऐसी पहल छात्रों को उद्योग जगत के नेताओं से सीधे जुड़ने, उनकी समझ को समृद्ध करने और उनके करियर के दृष्टिकोण का विस्तार करने के लिए एक अमूल्य मंच प्रदान करती है। प्रो. छोकर ने उम्मीद जताई कि छात्र सम्मेलन के दौरान सांझा किए गए ज्ञान का उपयोग हरियाणा के आर्थिक विकास में सार्थक योगदान देने के लिए करेंगे।
हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस के निदेशक प्रो. विनोद कुमार बिश्नोई ने शैक्षणिक संस्थानों में इस तरह की पहल की आवश्यकता पर विस्तार से बताया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि युवा भारत का भविष्य हैं और उन्हें सही अवसर और उद्योग का अनुभव प्रदान करना राष्ट्र के विकास के लिए आवश्यक है। प्रो. विनोद ने कहा, यह सम्मेलन एक पुल का काम करता है जो हमारे छात्रों को उद्योग जगत के नेताओं से जोड़ता है। यह उनके लिए पेशेवरों के साथ बातचीत करने, नवीनतम रुझानों को समझने और प्रतिस्पर्धी कारोबारी माहौल में उनसे क्या अपेक्षा की जाती है, यह जानने का एक अमूल्य अवसर है।
हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस के डीन प्रोफेसर करम पाल नरवाल ने कहा कि एक सफल बिजनेस कॉन्क्लेव उद्योगों, निवेशकों, उद्यमियों, शोधकर्ताओं और अन्य हितधारकों को एक साथ ला सकता है। यह कॅन्क्लेव आर्थिक नेटवर्किंग और ज्ञान सांझा करने के लिए अनुकूल माहौल तैयार करने के साथ-साथ विकास का ढ़ाचा विकसित करने में भी प्रभावी होगा। इससे उद्योगों में नवाचार और विकास को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने इस अवसर पर विश्वविद्यालय की गौरवपूर्ण उपलब्धियों को जिक्र भी किया।
ग्रेटर हिसार चौंबर ऑफ कॉमर्स के संस्थापक सदस्य मनीष गोयल ने बताया कि हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस के साथ साझेदारी में यह कार्यक्रम हमारी साझा यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। 2027 तक विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए, प्रत्येक राज्य को आगे आना चाहिए। हरियाणा के मुख्य क्षेत्रों- कृषि, विनिर्माण और सेवाओं के माध्यम् से इस विकसित भारत के विजन को आगे बढ़ाया जा सकता है। हम सबको एक उज्ज्वल कल के लिए भूमिका निभानी है।
एचएसबी बिजनेस कॉन्क्लेव 2024 के उद्घाटन सत्र के समापन पर, आयोजन सचिव डॉ. मणि श्रेष्ठ ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। उन्होंने विशेष रूप से प्रबंधन छात्रों की मजबूत टीम के प्रयासों की सराहना की, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

“शारीरिक शिक्षा विभाग “ द्वारा “मूल्य-वर्धित पाठ्यक्रम” शुरू किया गया

राजकीय महिला महाविद्यालय में “शारीरिक शिक्षा विभाग “ द्वारा “मूल्य-वर्धित पाठ्यक्रम” शुरू किया गया ।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  12       नवंबर :

आज दिनांक   12/11/2024 को राजकीय महिला महाविद्यालय में प्राचार्या डॉ ऋचा सेतिया जी की अध्यक्षता में “शारीरिक शिक्षा विभाग “ द्वारा 30 दिन का “मूल्य-वर्धित पाठ्यक्रम” शुरू किया गया ।इस कार्यक्रम में पूर्व स्पीकर विधानसभा श्री ज्ञानचंद गुप्ता जी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की । कार्यक्रम में ब्रिगेडियर श्री बेंअन्त सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश में अनेक ऐसी वीरांगनाए जैसे अहिल्या बाई, गार्गी ऋषि इत्यादि जिनके जीवन से हम सभी प्रेरणा ग्रहण कर सकते है । श्री ज्ञान चंद जी ने छात्राओ को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेना चाहिए इससे आप के ज्ञान में वृद्धि ,योग्यता कौशल, तकनीकी ज्ञान, सोचने और नवाचार करने की क्षमता  बढ़ती है। इस 30 दिवसीय मूल्य-वर्धित पाठ्यक्रम की जानकारी डॉ संगीता राठी शारीरिक शिक्षा विभाग अध्यक्ष  के द्वारा दी गई इस कार्यक्रम के दौरान आत्म रक्षा,फेंसिंग,योग एवं मैडिटेशन और एरोबिक्स की   क्रियाएं करवायी जाएगी ।इस अवसर पर समस्त कॉलेज काउंसिल, डॉ प्रतिभा सिंह उत्तर क्षेत्र संयोजिका संवर्धिनी न्यास मंजू चंदेल जी  निर्मला जी, सविता गुप्ता जी  उपस्थित रहे।कुमारी सुष्मिता ब्लैक बेल्ट मार्शल आर्ट द्वारा छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए। फेंसिंग और आत्म रक्षा की  क्रियाएं सवर्धिनी न्यास संस्था द्वारा  निशुल्क करवाई जाएगी ।कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीयगान हुआ इस कार्यक्रम में लगभग 80 छात्राओं ने भाग लिया

मार्केट सेक्टर 6 पंचकूला में किया 51 युवाओं ने रक्तदान

मार्केट सेक्टर 6 पंचकूला में किया 51 युवाओं ने रक्तदान

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  12       नवंबर :

डेंगू के कारण अस्पतालों में आई रक्त की कमी को पूरा करने के लिए गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से विश्वास फाउंडेशन पंचकूला, एचडीएफसी बैंक, सिटी मेडिकोस, लॉइन्स क्लब पंचकूला द्वारा संयुक्त रूप से मिलकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मार्केट सेक्टर 6 पंचकूला में सिटी मेडिकोस के सामने पार्किंग एरिया में लगाया गया। कैम्प सुबह 10 बजे शुरू होकर दोपहर बाद 3.30 बजे तक चला। कैम्प में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा पंचकूला ने एहम भूमिका निभाई।

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि यह ब्लड डोनेशन कैम्प नर्सींग ऑफिसर वीना रानी ने अपनी 6 साल की बेटी चेतना अंगुराल के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर लगवाया। शिविर में ब्लड बैंक सिविल अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला की टीम ने डॉक्टर अमित सम्मी की देखरेख में 51 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। कैम्प में 56 डोनर्स ने रक्तदान करने के लिए पंजीकृत करवाया 5 को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के वजह से रक्तदान करने के लिए मना कर दिया गया।

सिटी मेडिकोस से संजीव गोयल ने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है।

वीना रानी ने बताया की कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरतमंद की मदद हो सकेगी।

इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से श्याम सुन्दर साहनी, सविता साहनी, सत्य भूषण खुराना व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

भाजपा ने पंजाब के लोगों के साथ हमेशा सौतेली मां वाला सलूक किया

  • भाजपा ने पंजाब के लोगों के साथ हमेशा सौतेली मां वाला सलूक कियाः बेगमपुरा टाईगर फोर्स
  • हरियाणा भूंगा से अनिल कुमार बंटी प्रधान तथा राहुल कलोता उप-प्रधान नियुक्त

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 12       नवंबर :

बेगमपुरा टाईगर फोर्स के राष्ट्रीय चेयरमैन तरसेम दीवाना तथा राष्ट्रीय प्रधान धर्मपाल साहनेवाल के दिशा निर्देशानुसार बेगमपुरा टाईगर फोर्स की एक मीटिंग फोर्स के जि़ला सीनियर उप-प्रधान सतीश कुमार शेरगढ़ की अध्यक्षता में नज़दीकी गांव बस्सी बाहद में हुई। मीटिंग में फोर्स के पंजाब प्रधान बीरपाल ठरोली तथा जि़ला प्रधान हैप्पी फतेहगढ़ ने विशेष तौर पर शिरकत कीं मीटिंग को सम्बोधन करते हुये नेताओं ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार ने पंजाब के साथ हमेशा सौतेली मां वाला व्यवहार किया है इसमें चाहे किसानों की मांगे हो चाहे प्रदेश के विकास की बात हो या ज़रूरतमंद परिवारों की दी जाने वाली सुविधाओं की बात हो।

उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले भाजपा की केन्द्र सरकार के होते हुए दिल्ली की सीमाओं  पर अपनी मांगे मनवाने के लिये संघर्ष करते सैंकड़ो किसान अपनी जानें गंवा बैठे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने शुभकरण जैसे नौजवान गोली के साथ मार दिये। उन्होंने कहा कि धरती पर भाईचारक सांझ के समर्थक लोगों के साथ अपनी गलतियों के लिये भाजपा के किसी भी लीडर ने माफी का एक भी लफज़ मुंह में से नहीं निकाला। इस अवसर पर बेगमपुरा टाईगर फोर्स के परिवार में बढ़ौतरी करते हुये हरियाणा भूंगा में फोर्स का यूनिट लगाया गया जिसमें अनिल कुमार बंटी हरियाणा भूंगा से प्रधान, राहुल कलोता उप-प्रधान, कुलदीप, तजिन्दर सिंह, सतीश कुमार को सचिव तथा मनप्रीत सिंह तथा अमरीक सिंह को सलाहकार नियुक्त किया गया।

बठिंडा में किसानों पर लाठीचार्ज की भाजपा द्वारा निंदा

नव-नियुक्त पदाधिकारियों ने प्रण किया कि फोर्स की ओर से दी गई जि़म्मेवारी को वे पूरी तनदेही के साथ निभायेंगे। उन्होंने अंत में कहा कि बेगमपुरा टाईगर फोर्स एक रजिस्टर्ड जत्थेबंदी है तथा फोर्स में कुछ निकाले हुये लोग अभी भी शासन-प्रशासन को बेगमपुरा टाईगर फोर्स के नाम पर धमका रहे हैं तथा फोर्स का नाम लेकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने शासन तथा  प्रशासन को अपील की कि ऐसे शरारती तत्वों पर तुरंत बनती कारवाई की जाये तांकि ऐसे शरारती तत्व आगे से ऐसी घटिया हरकतें करने से बाज आयें। उन्होंने कहा कि फोर्स में से निकाले गये शरारती तत्वों का बेगमपुरा टाईगर फोर्स के साथ दूर तक कोई वास्ता नही है। उन्होंने बताया कि फोर्स में से निकाले गये इन शरारती लोगों पर माननीय अदालत में केस भी किये हुये हैं।

गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में मनाया गया श्री गुरु रामदास जी का गुरुपर्व 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 12       नवंबर :

संतपुरा स्थित गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में श्री गुरु रामदास जी का गुरुपर्व बड़ी श्रद्धा से मनाया गया। कॉलेज के संस्थापक संत पंडित निश्चल सिंह जी महाराज के जन्मदिन पर कॉलेज स्टाफ ने 18 अप्रैल 2024 को सहज पाठ शुरू किया, जिसका समापन  12 नवंबर को गुरु रामदास जी के गुरुपर्व पर हुआ। इस अवसर पर कॉलेज के अध्यक्ष महंत करमजीत सिंह, महासचिव सरदार एम.एस. साहनी  ने शिरकत की। भाई मोहकम सिंह जी  पौंटा साहिब  वाले और भाई ओंकार सिंह जी , हजूरी रागी श्री दरबार साहिब वालों ने शबद कीर्तन, गुरु इतिहास के माध्यम से संगत को निहाल किया। संगत ने कीर्तन  का भरपूर आनंद लिया। विद्यार्थियों ने गुरु रामदास जी के जीवन पर अपने विचार प्रस्तुत किये तथा कीर्तन किया।

कॉलेज के अध्यक्ष महंत करमजीत सिंह जी ने छात्रों को गुरु रामदास जी के जीवन के बारे में जानकारी दी और कार्यक्रम में आए हुए   अतिथियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया  ।कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की डायरेक्टर डॉ . वरिंदर गांधी और प्रिंसिपल डॉ. हरविंदर कौर ने सभी को गुरुपर्व की बधाई दी और कार्यक्रम में पहुंचने के लिए धन्यवाद दिया ।कार्यक्रम में श्री गुरु नानक गर्ल्स स्कूल तथा संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के  स्टाफ व विद्यार्थियों के साथ साथ  शहर के अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी कीर्तन से अपने को निहाल किया और लंगर छका।