Thursday, January 23

भारतीय संस्कारों का प्रदर्शन करती दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की चित्रकला कार्यशाला का शुभारंभ

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  09       नवंबर :

आज स्थानीय स्कूल, सेक्टर 21, पंचकूला के प्रांगण में दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की चित्रकला कार्यशाला प्रारंभ हुई। इसमें विभिन्न प्रदेशों जैसे जम्मू, पंजाब, हरियाणा, व अपने ट्राई सिटी से आए प्रतिष्ठित एवं उभरते हुए कलाकार अपनी चित्रकला के माध्यम से भारतीय संस्कृति के विषयों पर सर्जनात्मक चित्रों द्वारा अपनी प्रतिभा व विचारों का प्रदर्शन कर रहे हैं ।

कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलित कर की गई। जिसके बाद स्काई वर्ल्ड स्कूल के बच्चों ने गणेश वंदना व अन्य गीतों के माध्यम से वातावरण को संस्कार मय कर दिया ।
सभी अतिथियों व कलाकारों को संस्कार भारती व स्काईवर्ल्ड स्कूल के अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया।
आज के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि श्री राजन दत्त जी कमिश्नर (इंडियन रिवेन्यू सर्विसेज) ने इस कार्यशाला के माध्यम से किये जा रहे संस्कार भारती के अद्भुत प्रयासों का व मुख्य उद्देश्य के बारे में बताते हुए इस बात पर जोर दिया कि “हमें युवा पीढ़ी व कलाकारों को अपनी प्रतिभा के माध्यम से समाज में अपने भारतीय संस्कारों को प्रदर्शित करना तथा अपने भारतीय संस्कारों पर गर्व करना चाहिए। हमें भारतीय कलाकृतियां व धरोहर जैसे एलोरा, भीमबेटका, इत्यादि का भ्रमण भी करना चाहिए।”
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री रविंद्र कुमार शर्मा जी (एमिनेंट आर्टिस्ट) ने संस्कार भारती द्वारा, आने वाले पीढ़ी के लिए किए जा रहे अथक सांस्कृतिक प्रयासों की विशेष सराहना की।
कार्यशाला के दौरान प्रदेश के विभिन्न चित्रकारों से क्षेत्र के विभिन्न बच्चों ने अपने अंदर छिपी प्रतिभा के बारे मे कलाकारों से सीधे तौर पर बातचीत की व सीखने का अवसर भी मिला।
सभी चित्रकार संगीतमयी वातावरण में अपने सांस्कृतिक व आध्यात्मिक विचारों को रंगों के माध्यम से चित्रित करते नजर आए।
समाज के विभिन्न वर्गों में कला के द्वारा राष्ट्रभक्ति एवं योग्य संस्कार जगाने, विभिन्न कलाओं का प्रशिक्षण व नवोदित कलाकारों को प्रोत्साहन देकर इनके माध्यम से सांस्कृतिक प्रदूषण रोकने के उद्देश्य से संस्कार भारती कार्य कर रही है। इसी दिशा में यह कार्यक्रम चित्रकला विद्या के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है।
यह कार्यशाला 10 नवंबर रविवार सायं 5:00 बजे तक रहेगी। कलाकारों से मिलने व उनकी चित्रकारी देखने के लिए किसी भी समय आ सकते हैं।

कलाएं हमारी संस्कृति और गौरवपूर्ण इतिहास की सुंदरतम संवाहक हैं। आज के इस कार्यक्रम में इसके दर्शन भी हुए हैं। हम सब अपनी भारतीय संस्कृति को अपने अंदर जीवित रखें, यही कामना है।
यह कार्यशाला संस्कार भारती, पंचकूला इकाई द्वारा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा व स्काईवर्ल्ड स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है।

दर्शकों ने सम्पूर्ण कार्यक्रम की जम कर सराहना की।